वाराणसी से अयोध्या की दूरी:- यह है बेस्ट तरीका अयोध्या जाने का

How to Reach Varanasi to Ayodhya by Bus,Train,Flight,Bus,Road

वाराणसी अर्थात बनारस से अयोध्या कैसे पंहुचा जाए, इससे पहले हम जानते है  इन दोनों शहरों के बीच की दूरी |  वाराणसी  से अयोध्या की दूरी ( varanasi se ayodhya ki duri)  सड़क मार्ग से लगभग 219 किलोमीटर है जिसको 4 से 5 घंटे में पूरा किया जा सकता है |

आगे हम बात करेंगे की आप किस प्रकार वाराणसी से अयोध्या सड़क मार्ग से ( Varanasi to yodhya>Distance,Car,Road,Train,Flight,Bus) अपनी गाड़ी या बस या टैक्सी से, रेल मार्ग से या हवाई जहाज से आसानी से पहुंच सकते हैं |

इन साधनों से पहुंचने में कितना समय लगेगा और हर एक साधन का है कितना किराया लगेगा , इन सब के बारे में हम विस्तार से आपको बताएंगे ताकि आप अपने लिए एक सर्वोच्च सर्वोत्तम साधन का चयन कर सके |

वाराणसी से अयोध्या की दूरी



वाराणसी   और अयोध्या के बीच सड़क की दूरी:  Varanasi to ayodhya distance


बनारस और अयोध्या ( banaras se ayodhya ki duri) के बीच सड़क की दूरी लगभग 219 किमी है। यह दूरी कार द्वारा लगभग 4-5 घंटे में आराम से तय की जा सकती है, जो सुविधा और रोमांच का मिश्रण चाहते है उनके लिये सड़क यात्रा का यह विकल्प अच्छा है । इस मार्ग से आप अपनी गाड़ी से या उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस से या फिर टैक्सी करके आसानी से वाराणसी से अयोध्या पहुंच सकते हैं |


वाराणसी   और अयोध्या के बीच हवाई दूरी ( varanasi to ayodhya distance by flight):

वाराणसी   और अयोध्या बीच हवाई दूरी लगभग 180 किमी है, हालाँकि अभी इन दोनों शहरो के बीच कोई सीधी सेवा नहीं है |


वाराणसी  और अयोध्या के बीच ट्रेन की दूरी :- Varanasi to Ayodhya distance by train


ट्रेन द्वारा वाराणसी   से अयोध्या तक की दूरी 189 कि.मी. है ओर वाराणसी  से अयोध्या तक ट्रेन द्वारा लिया गया न्यूनतम समय  3 घंटे 06 मिनट है। बनारस से अयोध्या के लिए ट्रेन कुल 16 ट्रेन चलती है |

वाराणसी  और अयोध्या के बीच यात्रा की तैयारी | Planning the Journey from Varanasi to Ayodhya

वाराणसी  से भगवान श्री राम की अयोध्या नगरी में आपकी यात्रा सुखपूर्वक और मंगलमय हो इसके लिए यह बहुत जरूरी है कि आप जल्दी से जल्दी और आरामदायक तरीके से वाराणसी  अर्थात बनारस से अयोध्या पहुंच सके| वाराणसी  से अयोध्या पहुंचने के लिए कहीं साधन है इनमें से प्रमुख है – हवाई जहाज , रेल मार्ग, बस से, अपनी गाड़ी या कब के द्वारा ,आप आसानी से इन साधनों से अपनी सुविधा बजट ओर आराम के अनुसार अयोध्या पहुंच सकते हैं|


आपको यह निर्णय करना है कि आप वाराणसी तो अयोध्या डिस्टन्स से किस प्रकार जल्दी से जल्दी अयोध्या पहुंचे | वाराणसी  और अयोध्या के बीच यात्रा आपके द्वारा चुने गए साधन पर निर्भर करेगी, हम यहां पर आपको बताएंगे कि वाराणसी  से अयोध्या पहुंचने के लिए आपके पास क्या-क्या मुख्य साधन है और हम इन सभी साधनों के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आप अपने बजट समय और सुविधा के अनुसार सर्वोत्तम साधन का चुनाव कर सके |


वाराणसी   से अयोध्या कैसे जाएं| Choosing the Right Mode of Transportation from Varanasi to Ayodhya

वाराणसी  से अयोध्या पहुंचने के लिए निम्नलिखित साधन:-

  • हवाई मार्ग से- यह साधन थोड़ा महंगा और अधिक समय लगने वाला है
  • ट्रेन के माध्यम से– इस माध्ययम तेज एव सुरक्षितता ओर सस्ता है
  • बस के माध्यम से- सबसे सस्ता माध्यम बस ही है
  • अपनी कर के माध्यम से– आप अपनीकार के माध्यम से भी आप आसानी से वाराणसी  और अयोध्या पहुच सकते हैं
  • कब या टैक्सी के माध्यम से- कैब या टैक्सी का आरामदायक साधन है

आगे हम इन सभी साधनों के बारे में बात करेंगे कि किस साधन से  वाराणसी  से अयोध्या की दूरी तय करने पर आपको कितना समय लगेगा, कितना खर्चा आएगा और अंत में आपके लिए इन पांचो में से वाराणसी   से अयोध्या  पहुचने का  सबसे  सस्ता, आरामदायक और बढ़िया साधन कौन सा हो सकता है|


वाराणसी  से अयोध्या हवाई जहाज से | How to Reach Ayodhya from Varanasi by Air

वाराणसी  से अयोध्या कि अभी सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है | फिर भी आप अयोध्या अगर हवाई जहाज से जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको पहले दिल्ली आना होगा और फिर दिल्ली से आप सीधा अयोध्या हवाई जहाज से जा सकते हैं जिसमें समय और पैसा दोनों ही अधिक लगेगा लेकिन इससे आपको अयोध्या पहुंचने में आसानी रहेगी |


वाराणसी  से अयोध्या के लिए ट्रेन  | Varanasi to Ayodhya by Train

वाराणसी   से अयोध्या की यात्रा के लिए ट्रेन एक सुरक्षित और सुविधाजनक साधन है। वाराणसी  से अयोध्या की यात्रा के लिए ट्रेन सेवाएं उपलब्ध हैं जो यात्रा को सुखद बना देती हैं। वाराणसी   से अयोध्या के बीच 15 से अधिक ट्रेनें उपलब्ध है जो की कम से कम 3-4 घंटे में आपको वाराणसी   से अयोध्या आराम से पहुंचा देगी |

वाराणसी  से अयोध्या के लिए ट्रेन

यहां लगभग सभी वाराणसी  से अयोध्या जाने वाली ट्रेनों का विवरण दे रहे हैं जिन में से आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी वाराणसी  से अयोध्या जाने वाली ट्रेन का भी चयन कर सकते हैं हालांकि हमारी सलाह यही रहेगी कि आप इनमें से जिस भी ट्रेन का चुनाव करें उसकी टिकट पहले ही एडवांस में बुक करा कर रख ले और वाराणसी   पहुंचने की अपनी यात्रा उसी के अनुसार प्लान करें ताकि आप यहां से ट्रेन के माध्यम से आसानी से अयोध्या समय पर पहुंच सके|

अयोध्या नगरी में राम  लला  के दर्शनों के लिए तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने अयोध्या के लिए  कुछ अतिरिक्त  यात्रा  ट्रेन (Astha Special Trains) भी चलाई   है जिनके माध्यम से आप आसानी से वाराणसी  से अयोध्या पहुंच सकते हैं|

यहां हम वाराणसी  रेलवे स्टेशन जिसका शोर्ट कोड BSB की बात कर रहे हैं जिसका अर्थ है वाराणसी  जंक्शन ( Varanasi Junction- BSB) | वाराणसी से अयोध्या के बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन है  15636 GHY OKHA EXP जो सुबह 10:10 बजे वाराणसी से चलती है ओर अयोध्या  13:16 बजे पहुचती है | यह ट्रेन कुल 3 घटे 6 मिनट में आपको वाराणसी   से अयोध्या पहुंचा देगी |

वाराणसी   से अयोध्या के लिए ट्रेन सभी ट्रेन | All Trains from Varanasi to Ayodhya :-

वाराणसी से अयोध्या के बीच कुल कितनी ट्रेनें चलती हैं इन ट्रेनों का नंबर और नाम क्या है यह किस समय पर वाराणसी से चलती है और अयोध्या कब पहुंचती हैं और हफ्ते में कितने ट्रेन चलती हैं इन सब का विवरण हम नीचे दे रहे हैं हालांकि समय-समय पर सरकार द्वारा ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया जाता है इसलिए आप हमेशा बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी साइट पर जाकर अपडेट जरूर ले ले|

वाराणसी   से अयोध्या का ट्रेन नंबर क्या है?| Train number from Varanasi to Ayodhya

वाराणसी  अर्थात बनारस से अयोध्या के बीच 15 से अधिक ट्रेनें चलती हैं  | यहाँ हम इन ट्रेन का  नंबर,  ट्रेन का नाम, किस स्टेशन से चलती हैं, चलने का समय ,अयोध्या पहुंचने का समय और  यात्रा का समय ,सप्ताह में किन-किन दिन चलती है इसका  का विवरण इस प्रकार  है:-

ट्रेनट्रेन का नामसेप्रस्था.तकआगम.यात्रासोमंबुगुशु
13151जम्मू तवी एक्सप्रेसBSB2.5AY6.213.31YYYYYYY
13307गंगा सत्लज एक्सप्रेसBSB5.3AY9.434.13YYYYYYY
13009दून एक्सप्रेसBSB10.3AY13.533.23YYYYYYY
13483फरक्का एक्स्प्रेसBSB11.2AY15.063.51YxYYxYx
14213वाराणसी गोंडा इंटरसिटी एक्स्प्रेसBSB14AY17.53.5YYYYYYY
19322इंदौर एक्स्प्रेसBSB16AYC19.053.05Yxxxxxx
14853मरुधर एक्सप्रेसBSB17.2AY20.263.11YxYxxYx
15053छपरा लखनऊ एक्सप्रेसBSB23.5AY3.113.21YYYYYYY
18103जलियावाला बाग़ एक्सप्रेसBSB8.1AYC11.43.3xYxYxxx
15636द्वारका एक्स्प्रेसBSB10.1AYC13.163.06xYxxxxx
19168साबरमती एक्स्प्रेसBSB14.3AY18.113.41xYxYYxY
13237पटना कोटा एक्सप्रेसBSB16.4AY19.423.07xYxxxYY
15933डिब्रूगढ़ अमृतसर एक्सप्रेसBSB22.3AYC2.033.33xxYxxxx
15668कामाख्या गाँधीधाम एक्स्प्रेसBSB10.1AYC13.163.06xxxYxxx
14017सदभावना एक्स्प्रेसBSB11.5AY15.063.21xxxxYxx
15624कामख्या भगत की कोठी एक्सप्रेसBSB19.1AYC22.153.05xxxxxYx
 BRS- Varansi Junction AYC-Ayodhya CantAY-Ayodhya Dham  


वाराणसी   से अयोध्या के लिए लगभग सभी ट्रेनें हैं जिनका नाम और नंबर इस प्रकार से है | All Train Number from Varanasi to Ayodhya

All Trains Between Vavaransi and Ayodhya
https://indiarailinfo.com

वाराणसी   से अयोध्या ट्रेन का किराया कितना है | Varanasi to Ayodhya train ticket price

वाराणसी   से अयोध्या तक  15636 GHY OKHA EXP  ट्रेन का 2 (s) स्लीपर क्लास का किराया सबसे कम  है। यहाँ स्लीपर का किराया 95 रुपए है , इसके अलावा बाकि सभी ट्रेनों का किराया एक नजर में इस प्रकार है :-

                                                                                         

                       वाराणसी  से अयोध्य का ट्रेन का अनुमानित किराया -Varanasi to Ayodhya train ticket price
class                  fare
Excutive class- 1AC11001200
2AC700750
3AC500600
Sleeper Class

CC
175

335
180

350

वाराणसी   से अयोध्या पहुँचने के लिए कौन सी ट्रेन सबसे कम समय लेती है?

वाराणसी जंक्शन और अयोध्या के बीच चलने वाली ट्रैन  इंदौर एक्स्प्रेस ( Indor Express- 19322) जो सबसे कम समय लेती है  जिसका चलने का समय है 16.00 और अयोध्या पहुचने का समय 19:05बजे जो कुले 03.05 घंटे का समय लेती है |

वाराणसी   से अयोध्या कितने घंटे का रास्ता है?

वाराणसी   से अयोध्या तक अपनी गाड़ी से लगभग 5-6 घंटे   का समय लगता है वही ट्रेन के माध्यम से वाराणसी   से अयोध्या  3-5 घंटे का  समय लगता है|

वाराणसी   से अयोध्या जाने वाली ट्रेन कितने बजे की है?

वाराणसी   से अयोध्या के बीच चलने वाली सबसे पहली ट्रेन है जम्मू तवी एक्सप्रेस (13151) जो की वाराणसी   स्टेशन से सुबह 2:50 मिनट पर चलती है और आपको सुबह 6:21  बजे  अयोध्या पहुंचा देगी | यह ट्रेन वाराणसी   से अयोध्या पहुंचने में 3 घंटे 31 मिनट का समय लेती है|

वहीं दूसरी और वाराणसी   से अयोध्या के बीच चलने वाली आखिरी ट्रेन   छपरा लखनऊ एक्सप्रेस (15053) है जो कि वाराणसी   स्टेशन से रात को 23: 50 मिनट पर चलती है और अगले दिन आपको सुबह 03:11 मिनट अयोध्या पहुंचा देगी | यह ट्रेन अयोध्या पहुंचने में आपको 3 घंटे 21 मिनट का समय लेती है |


Varanasi to ayodhya bus |वाराणसी   से अयोध्या बस सर्विस | How to reach Ayodhya by bus from Varanasi

वाराणसी   से अयोध्या बस से: बजट अनुकूल और सुलभ

वाराणसी   से अयोध्या जाने का एक और सस्ता अनुकूल और सुलभ साधन बस के माध्यम से भी है आप वाराणसी   से अयोध्या बस के माध्यम से आसानी से पहुंच सकते हैं सामान्यतः वाराणसी   कैंट बस अड्डे  से बस पकड़ कर आप आराम से अयोध्या जा सकते हैं

किफायती विकल्प: बजट के प्रति जागरूक यात्रियों के लिए, बसें वाराणसी   से अयोध्या की दूरी तय करने का एक किफायती विकल्प है | वाराणसी   से अयोध्या तक यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) द्वारा 100 अधिक बसों का संचालन किया जा रहा है जिसमें स्लीपर या सेमी-स्लीपर, नॉन-एसी डीलक्स बसें, एसी डीलक्स बसें शामिल हैं |

जिनका किराया सामान्यतः ₹352 से लेकर 554 रुपए तक है | यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) की बुकिंग ऑनलाइन के माध्यम से भी कर सकते हैं | इसके अलावा कई सारे प्राइवेट ऑपरेटर भी वाराणसी   से अयोध्या के लिए विभिन्न प्रकार की बसे चला रहे हैं जिनमें लक्ष्मी होलीडे और अन्य फेमस ऑपरेटर शामिल है जिनकी बुकिंग आप रेड बस ऐप से भी कर सकते हैं |

वाराणसी   से अयोध्या का रोडवेज का किराया कितना है?

वाराणसी   से अयोध्या बस सेवा का उत्तर प्रदेश रोडवेज का न्यूनतम किराया 315 रुपए है वह अधिकतम किराया   वॉल्वो बस का  रु 850 जन्रथ का रु 500 ओर रु 354 रुपए वहीं दूसरी और प्राइवेट बस ऑपरेटर का वाराणसी   से अयोध्या का किराया रु 300 से लेकर हजार रुपए तक है|


वाराणसी   से अयोध्या बस दूरी कितनी है ?

वाराणसी से अयोध्या 219 किलोमीटर है |


वाराणसी   से अयोध्या  के बीच पहली ओर आखरी   बस कब है  ?

वाराणसी   से अयोध्या की पहली सबसे प्रारंभिक बस: 00:25 बजे

वाराणसी   से अयोध्या की आखिरी बस: 22:00 बजे

वाराणसी   से अयोध्या बस का सबसे सस्ता टिकट किराया क्या है?

वाराणसी   से अयोध्या के लिए सबसे सस्ता बस टिकट किराया 352 रुपये है जो की यूपीएसआरटीसी (उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम) की बसों का है|


वाराणसी   से अयोध्या के लिए पहली बस के प्रस्थान का समय क्या है?

वाराणसी   से अयोध्या के लिए पहली बस के प्रस्थान का समय सुबह 00:25 मिनट है ।

वाराणसी   से अयोध्या के लिए आखिरी बस का प्रस्थान समय क्या है?

वाराणसी   से अयोध्या के लिए आखिरी बस का प्रस्थान समय रात्रि का 20:30 बजे है। वही निजी बसे 22:00 तक मिलती है |

वाराणसी   से अयोध्या के लिये कौन कौन सी बस के प्रकार उपलब्ध है :-

आप अपनी सुरक्षा और आराम सुनिश्चित करते हुए वाराणसी   से अयोध्या तक बसों की विभिन क्लास का चयन कर सकते है | यात्री की सेवा करने वाली विभिन्न प्रकार की कुछ बस सेवाएँ हैं:

साधारण

  • शताब्दी एसी (2+2)
  • ए/सी सीटर (2+3)
  • स्कैनिया ए/सी सीटर (2+2)
  • वोल्वो मल्टी-एक्सल ए/सी (2+2)
  • वोल्वो (2+2)
  • ए/सी सीटर/स्लीपर (2+2)
  • ए/सी स्लीपर (2+1)
  • ए/सी सीटर/स्लीपर (2+1)

वाराणसी   से अयोध्या बस के लिए वाराणसी   में के कौन से बोर्डिंग पॉइंट हैं?

वाराणसी   और अयोध्या के लिए सामान्य बोर्डिंग पॉइंट है :- वाराणसी   कैंट बस अड्डा | वही निजी बसों के निम्नलिखित बोर्डिंग पॉइंट है :-

  • भोजूबीर चौराहा
  • कैंट
  • लोहता रोड पर एस्सार पेट्रोल पंप
  • लहर तारा चौराहा
  • विधान टूर एंड ट्रैवल्स के पास लहरतारा चौराहा
  • लेहरतारा चौराहा
  • लेहरतारा (विधान ट्रैवल्स)
  • वाराणसी बस स्टैंड

वाराणसी  से अयोध्या का किराया कितना है |Varanasi to Ayodhya bus ticket price

वाराणसी  से अयोध्या का बस का किराया  रु 315 है |

distance between varanasi to ayodhya by road

वाराणसी   से अयोध्या पहुंचने का एक और तरीका है और वह है रोड के माध्यम से यात्रा करना | आप वाराणसी   से अयोध्या के लिए रोड के माध्यम से अपनी कर से या कैब बुक करके आराम से पहुंच सकते हैं |वाराणसी   से अयोध्या की सड़क की दूरी लगभग 219 किलोमीटर है और सड़क यात्रा से वाराणसी   से अयोध्या पहुंचने में 5-6 घंटे तक का समय लग सकता है |

रोड के माध्यम से वाराणसी   से अयोध्या पहुंचना एक आरामदायक और सुविधाजनक साधन हो सकता है मगर इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो आपको गाड़ी चलाने का अच्छा अनुभव होना चाहिए |अब हम यहां पर बात करेंगे कि यदि आप अपनी गाड़ी या कर से वाराणसी   से अयोध्या जा रहे हैं तो आपको कौन सा मार्ग चुनना चाहिए और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए |

वाराणसी से अयोध्या रोड मैप:-Varanasi to Ayodhya Road Map

Varanasi to Ayodhya Road Map


मार्ग 1: NH -731 और NH-330 के माध्यम से वाराणसी से अयोध्या (banaras se ayodhya ki duri) की दूरी और समय

अपनी कार के माध्यम से बनारस  से अयोध्या पहुंचने के लिए जो पहला और सबसे फेमस रूट है वह NH -731 और NH-330 के माध्यम से है | इस रूट से वाराणसी   से अयोध्या की दूरी   219 किलोमीटर है | जिसको आप लगभग 5 घंटे में आसानी से पूरा कर सकते हैं |

इस रास्ते में आपको कई प्रकार के मनोहर दृश्य ,खाने पीने की सुविधा आराम से मिल जाएंगे | यह एक छोटा मार्ग है और सबसे उपयुक्त मार्ग है इस मार्ग में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कुछ जगह यह मार्ग सिंगल लाइन का हो जाता है अतः वहां पर आपको गाड़ी बड़े ध्यान से चलानी है |

हमारी सलाह यह रहती है कि अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो आप वाराणसी  से हमेशा बिल्कुल सुबह चले ताकि वाराणसी   के शहर की भीड़ से आप आराम से निकल सके | इसके अलावा रास्ते के लिए वाराणसी   के स्वादिष्ट भोजन भी आप पैक कर सकते हैं ताकि आपको रास्ते में खाने की कोई परेशानी ना हो | इस बात का भी विशेष ध्यान रखें जब वाराणसी   से जा रहे हो तो आपकी गाड़ी का पेट्रोल वाराणसी   में ही फुल कर लें ताकि रास्ते में किसी प्रकार की आपको परेशानी का सामना न करना पड़े |

वाराणसी  से अयोध्या की सड़क यात्रा के दौरान रास्ते में आने वाले प्रमुख शहरों :-

वाराणसी से अयोध्या के मार्गे के कुछ प्रमुख स्थान :-

साही पुल, जौनपुर:

  • गोमती नदी पर ऐतिहासिक पुल
  • भव्य और जटिल डिजाइन
  • मनोरम दृश्य
  • सूर्यास्त के समय दर्शनीय

शिव मंदिर, बदलापुर:

  • आध्यात्मिक आश्रय स्थल
  • शांत वातावरण
  • स्थापत्य महत्व
  • प्रार्थना और शांति के लिए स्थान
  • प्राकृतिक सुंदरता से घिरा

विक्टोरिया मंजिल, सुल्तानपुर:

  • ऐतिहासिक संरचना
  • बीते युग की झलक
  • समृद्ध ऐतिहासिक और सांस्कृतिक टेपेस्ट्री
  • जटिल विवरण और वास्तुकला
  • औपनिवेशिक प्रभाव
  • अतीत की कहानियों से गूंजते कमरे

मार्ग 2: वाराणसी से अयोध्या तक पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से यात्रा एक अन्य विकल्प

वाराणसी से अयोध्या पहुंचने का एक और वैकल्पपीय मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे भी यदि आप पहले बताएंगे मार्क से मार्ग से जा चुके हैं तो अब आप इस मार्ग को भी अपना सकते हैं पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से वाराणसी से अयोध्या जाने की निम्नलिखित बातें का ध्यान रखें:-

  • दूरी: 236 किलोमीटर
  • समय: लगभग 5 घंटे 30 मिनट
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे: यह एक 6 लेन एक्सप्रेसवे है जो वाराणसी और अयोध्या को जोड़ता है। यह एक्सप्रेसवे 2022 में बनकर तैयार हुआ था और यह भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेसवे में से एक है।
  • एक्सप्रेसवे पर सुविधाएं:
  • टोल प्लाजा
  • पेट्रोल पंप
  • रेस्टोरेंट
  • शौचालय
  • एम्बुलेंस सेवा
  • पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर यात्रा करने के लिए आपको टोल शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • एक्सप्रेसवे पर गति सीमा 100 किलोमीटर प्रति घंटा है।
  • एक्सप्रेसवे पर भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है।
varanasi to ayodhya road rout map
  • पर्यटन स्थल: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के साथ कई पर्यटन स्थल हैं, जैसे कि :-
  • जौनपुर – शाही पुल: ऐतिहासिक, मनोरम, वास्तुकला
  • जौनपुर –जामा मस्जिद: आश्चर्यजनक, जटिल, ऐतिहासिक
  • शाहगंज –दरगाह शरीफ: प्रतिष्ठित, शांत, सांस्कृतिक
  • दोस्तपुर वन्यजीव अभयारण्य: प्राकृतिक, वनस्पतियां, जीव, पक्षी
  • कूरेभर बांध: जल, सुंदर, शांत, आराम, पिकनिक

वाराणसी  से अयोध्या की सड़क यात्रा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे दौरान रास्ते में आने वाले प्रमुख शहरों :

वाराणसी → जौनपुर → शाहगंज → दोस्तपुर → कूरेभार → अयोध्या


वाराणसी  से अयोध्या की सड़क यात्रा एक विवरण :-

वाराणसी  से अयोध्या ( banaras se ayodhya ki duri) तक सड़क दूरी219 कि.मी
वाराणसी से अयोध्या की सड़क से यात्रा का समय4-5घंटे लगभग
ट्रेन से वाराणसी से अयोध्या तक यात्रा का समय3- 5 घंटे लगभग
वाराणसी  से अयोध्या की सड़क से यात्रा से सर्वोत्तम मार्गवाराणसी  से अयोध्या वाया NH -731 और NH-330
वैकल्पिक मार्ग पूर्वांचल एक्सप्रेस वे –
वाराणसी से अयोध्या की सड़क से यात्रा का सबसे अच्छा समयजनवरी और सितंबर


वाराणसी से अयोध्या की सड़क से यात्रा का कुल खर्च अपनी गाडी से :-

  • कुल दूरी लगभग – वाराणसी से अयोध्या 208 किलोमीटर दूर है |
  • पट्रोल लिटर – रु 104
  • कुल पट्रोल खर्चा – रु 1307
  • टोल टैक्स – रु 250
  • समय लगभग – 3 घंटे 40 मिनट

वाराणसी से अयोध्या की सड़क से यात्रा में टोल टैक्स :-

Toll LocationOne way
Hauj Fee Plaza Exit: NH-31125
Bainti khurd plaza Exit: Varanasi-Lucknow Rd125


वाराणसी   से अयोध्या कैब के द्वारा यात्रा | Varanasi to Ayodhya by cab :-

वाराणसी   से अयोध्या जाने का एक और सुलभ साधन कैब बुकिंग करके जाना है | वाराणसी   से अयोध्या के लिए एक दिन की यात्रा के लिए उपलब्ध होती है, यदि आप हवाई जहाज से या ट्रेन से वाराणसी   पहुंच गए हैं तो अब आप अयोध्या पहुंचने के लिए क्या बुक कर सकते हैं |

यदि आप तीन या चार लोग हैं तो कैब का साधन अयोध्या पहुंचने के लिए आपके लिए सर्वोत्तम रहेगा | यहां पर अब हम बात करेंगे की वाराणसी   एयरपोर्ट या वाराणसी   रेलवे स्टेशन से और वाराणसी   बस अड्डे से कब के द्वारा कैसे आसानी से अयोध्या पहुंच सकते हैं|


वाराणसी   हवाई अडडे से अयोध्या कैब के द्वारा यात्रा | Varanasi Airport to Ayodhya by Cab  fare :-

Varanasi to Ayodhya by Cab

अगर आप हवाई जहाज से वाराणसी   हवाई अड्डे पर पहुंच गए हैं तो वाराणसी   हवाई अड्डे से अयोध्या राम मंदिर के लिए आप कब या टैक्सी आसानी से बुक कर सकते हैं, जिसका वन वे का किराया लगभग  रु 4000 से  रु 5000 के आसपास होता है |

आप ऑनलाइन टैक्सी वाराणसी   से अयोध्या राम मंदिर के लिए पहले से ही बुक करा कर रखें ताकि आपको एयरपोर्ट पर बुकिंग में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो | बहुत सारी ऑनलाइन कंपनियों वाराणसी   से अयोध्या राम जन्म भूमि के लिए अभी टैक्सी सर्विस प्रोवाइड करती हैं जो की वाराणसी   हवाईअड्डे से अयोध्या राम मंदिर तक पहुंचने में 5 से 6 घंटे का समय लेते हैं|


वाराणसी   रेलव स्टेशन या बस स्टैंड से अयोध्या के लिए कैब का किराया |  Varanasi to Ayodhya by Taxi fare

वाराणसी   से अयोध्या के लिए एक छोटी कैब या टैक्सी का एक तरफ का किराया सामान्यतः रु 2500- से रु 3500 तक होता है | इसके अलावा यदि आप 4 से अधिक सवारी है तो आप 7 सीटर गाड़ी बुक कर सकते है जिसका किराया ₹5000 तक हो सकता है |

वाराणसी   से अयोध्या कैब या टैक्सी द्वारा पहुंचने कितना समय लगता है ?

वाराणसी   से अयोध्या राम मंदिर तक कैब या टैक्सी द्वारा पहुंचने में समानताय 5 से 6 घंटे  का समय  लग सकता है  | आप चाहे तो वाराणसी   से अयोध्या के लिए पूरे दिन के लिए भी कैब बुक कर सकते हैं जो की सुबह वाराणसी   से आपको अयोध्या के कुछ प्रमुख स्थलों की यात्रा करके , शाम को आपको वापस वाराणसी   में छोड़ देगी |

इसमें भगवान श्री राम मंदिर के दर्शन भी शामिल हैं हालांकि यह अब निर्भर करता है कि आपको राम मंदिर में दर्शन में कितना समय लगता है | अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन के अलावा आप अन्य स्थानों पर भी दर्शन कर सकते हैं या घूम सकते हैं |

वाराणसी से अयोध्या दूरी की टैक्सी | Varanasi to Ayodhya distance taxi

वाराणसी से अयोध्या की दूरी टैक्सी से लगभग 230 किलोमीटर है जो की 5 से 6 घंटे में पूरी की जा सकती है|

वाराणसी   से अयोध्या के लिए एकतरफ़ा टैक्सी किराया | Varanasi to Ayodhya one side taxi fare


वाराणसी से अयोध्या के लिए एक तरफ का किराया लगभग ₹3000 के आसपास रहता है और एक छोटी गाड़ी में पर किलोमीटर रु 9 से ₹10 का किराया रहता है जिसमें मिनिमम आपको 250 किलोमीटर तक की दूरी शामिल रहती है|

Varanasi to Ayodhya Taxi Prices

Vehicle TypeModelCapacityPer Km Rate
HatchbackWagon-R, Indica or similar4 seaterRs. 9
SedanDzire, Etios or similar4 seaterRs. 9
SUVMarazzo, Ertiga or similar6 seaterRs. 12.5
Assured InnovaInnova, Innova Crysta6 seaterRs. 13.5

वाराणसी/बनारस से अयोध्या जाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है | Best Way to Reach Ayodhya from Varanasi

वाराणसी   से अयोध्या जाने के कौन से तरीके है यह तो अब आप जान चुके हैं | यदि आप परिवार के साथ जा रहे हैं तो अपने गाड़ी से वाराणसी   से अयोध्या पहुंचना सबसे अच्छा तरीका है यदि आप तीन या चार व्यक्ति हैं तो आप अयोध्या से वाराणसी   से अयोध्या के लिए कैब या टैक्सी किराए पर ले सकते हैं |

यदि आप केवल अकेले जा रहे हैं तो बस या ट्रेन जो की काफी किफायती है आपके लिए एक अच्छा साधन हो सकता है | अब आपको अपने बजट, समय और सुविधा के अनुसार कौन सा साधन सही है उसका चुनाव कर सकते है |

दिल्ली से ट्रेन द्वारा अयोध्या कैसे पहुँचें |

हवाई जहाज से अयोध्या कैसे पहुंचे

अयोध्या में घूमने की 12 जगह

अयोध्या राम मंदिर में दर्शन का समय क्या है |


लखनऊ से अयोध्या कैसे जाएं

अयोध्या में कहां रुके, यह है बेस्ट जगह


अयोध्या से निकटवर्ती सड़क यात्राएँ:-

यात्रा का आरम्भिक स्थानअयोध्या तक दूरी अवधि
अयोध्या से प्रयागराज की दूरी167.8 कि.मी4 घंटा 8 मिनट
अयोध्या से मिर्ज़ापुर की दूरी245.2 कि.मी5 घंटे 7 मिनट 
अयोध्या से कौशांबी की दूरी217.1 कि.मी4 घंटे 53 मिनट 
अयोध्या से कानपुर की दूरी240 कि.मी4 घंटे 41 मिनट 
वाराणसी से अयोध्या की दूरी220 कि.मी4 घंटे 41 मिनट 
जौनपुर से अयोध्या की दूरी154.4 कि.मी3 घंटे 11 मिनट 
मथुरा से अयोध्या की दूरी531.3 कि.मी8 घंटे 12 मिनट 
दिल्ली से अयोध्या की दूरी688.8 कि.मी12 घंटे 35 मिनट 



अयोध्या और वाराणसी जंक्शन के बीच ट्रेनों की जानकारी | Trains bewtween Ayodhya to Varanasi junction

अयोध्या और वाराणसी जंक्शन के बीच ट्रेनें | Train between Ayodhya to Varanasi/Banaras

https://erail.in

अयोध्या से वाराणसी के लिए ट्रेनें:

प्रश्न: अयोध्या और वाराणसी जंक्शन के बीच कितनी ट्रेनें चलती हैं?

उत्तर: अयोध्या और वाराणसी जंक्शन के बीच कुल 16 ट्रेनें चलती हैं।

प्रश्न: अयोध्या वाराणसी के लिए पहली ट्रेन कब चलती है?

उत्तर: अयोध्या वाराणसी के लिए पहली ट्रेन, लखनऊ ने छपरा एक्सप्रेस (15054), प्रतिदिन सुबह 1:08 बजे अयोध्या से चलती है।

प्रश्न: अयोध्या वाराणसी के लिए आखिरी ट्रेन कब चलती है?

उत्तर: अयोध्या वाराणसी के लिए आखिरी ट्रेन, गांधीधाम जंक्शन कामख्या जंक्शन कामख्या एक्सप्रेस (15667), केवल रविवार को रात 11:55 बजे अयोध्या से चलती है।

प्रश्न: अयोध्या से वाराणसी जंक्शन के लिए सबसे तेज ट्रेन कौन सी है और उसका समय क्या है?

उत्तर: अयोध्या वाराणसी के लिए सबसे तेज ट्रेन, इंदौर जंक्शन बीजी राजेंद्रनगर टी एक्सप्रेस (19321), केवल रविवार को सुबह 7:47 बजे चलती है। यह ट्रेन 196 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 3 घंटे 48 मिनट में तय करती है।

अयोध्या से वाराणसी की दूरी (Ayodhya se varanasi/banaras ki duri) कितनी है ?

अयोध्या से वाराणसी की दूरी (Ayodhya se varanasi ki duri) 219 किलोमीटर है | जिसको आप अपनी गाड़ी से 4 घंटे में पूरी कर सकते है |

बनारस से अयोध्या की दूरी कितनी है( banaras se ayodhya kitne kilometre hai) ?

बनारस से अयोध्या की दूरी 219 किलोमीटर है , जिसको आप अपनी गाड़ी से 4 घंटे में पूरी कर सकते है |


अतिरिक्त जानकारी:

आप IRCTC वेबसाइट या ऐप पर ट्रेनों की उपलब्धता, समय और किराया देख सकते हैं।

आप IRCTC वेबसाइट या ऐप पर ट्रेनों के लिए टिकट बुक भी कर सकते हैं।

आप ixigo जैसे ऐप्स का उपयोग करके ट्रेनों की लाइव रनिंग स्थिति और पीएनआर स्थिति भी देख सकते हैं।


निष्कर्ष- Conclusion  :-

अंत में अब हम जान चुके हैं कि आप वाराणसी  से अयोध्या की दूरी किस प्रकार  तय कर अयोध्या जा सकते है | आशा करते हैं की ऊपर बताए गए सभी तरीकों को जानने के बाद आप अपने लिए सबसे सर्वोत्तम और आरामदायक साधन और मार्ग चुन सकेंगे | हम आगे इस यात्रा में आपकी मंगल और स्वास्थ्य की कामना करते हैं | इस बारे में आपकी किसी प्रकार की सुझाव है तो उनका स्वागत है |

Leave a Comment