केदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग-2025 पूरी जानकारी

केदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग कब चालू होगी -2025

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग सेवा की ऑनलाइन सुविधा 08 अप्रैल -2025 से शुरू होगी इसकी घोषणा सरकार द्वारा कर दी है और आप https://www.heliyatra.irctc.co.in/ अधिकृत वेबसाइट से ही केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं| यह बुकिंग 2 मई से 31 मई 2025 की यात्रा के लिए करा सकते है |

kedarnath helicopter booking 2025


चार धाम खुलने की तारीखें-2025

चारधाम हिमालय के ऊंचे क्षेत्रों में स्थित चार पवित्र तीर्थस्थलों का समूह है। ये मंदिर हर साल अप्रैल-मई में गर्मियों की शुरुआत के साथ खुलते हैं और अक्टूबर-नवंबर में सर्दियों के आगमन के साथ बंद हो जाते हैं। इनमें केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री सभी शामिल हैं। अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर तक इन मंदिरों में यात्रियों के दर्शन की अनुमति होती है। सर्दियों के दौरान सभी मंदिर बंद हो जाते हैं और पूजा उनके शीतकालीन मठों में की जाती है।


Chardham Temple Opening Date: 2025

चारधाम मंदिरचारधाम के कपाट खुलने की तिथि हेलीकॉप्टर बुकिंग
Yamunotri30-April-2025 ——
Gangotri30-April-2025—–
Kedarnath02-May-202508 April- 2025
Badrinath04 May 2025 —-

केदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग हेतु अधिकृत हेली कम्पनियाँ | Authorized Heli Companies for Kedarnath Yatra

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं 2 मई 2025 से शुरू होनी है | इस साल, सरकार द्वारा ने तीन हेलीपैडों – सिरसी, फाटा और गुप्तकाशी से केदारनाथ यात्रा हेतु हेली सेवाओं के संचालन के लिए नौ विमानन कंपनियों को अनुमति दी थी।


केदारनाथ के लिए कौन सी हेलीकॉप्टर कंपनियां अधिकृत हैं और हेलीपैड्स जहा से यह कंपनी हलिकोप्टर का संचालन करती है , इस प्रकार है :-

हेलीपैडकेदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग-अधिकृत हेलिकॉप्टर कंपनियां
गुप्तकाशी-हेलीपैडTrans Bharat Aviation, Aryan Aviation
फाटा-हेलीपैडPawan Hans, Trans Bharat Aviation, Thumby Aviation, Global Vectra Helicorp
सिरसी-हेलीपैडArrow Aircrafts, Himalayan Heli Services, Kestral Aviation


केदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग: सेवाएं और किराया (2025) | kedarnath helicopter booking price 2025

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर का किराया ( kedarnath helicopter booking price) अलग-अलग ऑपरेटर ओर हैलीपेड से केदारधाम तक दूरी के हिसाब अलग-अलग है जो की रु 6060 से लेकर रु 8532 तक तक है | नीचे दिए गए किराया पिछले साल के हेलीकॉप्टर का किराया से थोडा बहुत ही बड़ा है :-


क्र.संख्या हेलीकॉप्टर ऑपरेटर राउंड ट्रिप किराया (एक व्यक्ति के लिए) *
1 गुप्तकाशी से श्री केदारनाथ धाम
आर्यन एविएशन( Aryan Aviation) ₹8532
ट्रांस भारत एविएशन(Trans Bharat Aviations)
2 फाटा से श्री केदारनाथ धाम
पवन हंस ₹6062
थम्बी एविएशन
ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प & ट्रांस भारत एविएशन
3 सिरसी से श्री केदारनाथ धाम
हिमालयन हेली सर्विसेज ₹6060
केस्ट्रेल एविएशन
एरो एयरक्राफ्ट
केदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग

केदारनाथ के लिए हेलीकाप्टर ऑनलाइन बुकिंग | Helicopter online booking for Kedarnath

केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सरकार द्वारा केवल आईआरसीटीसी को ही अधिकृत किया गया है इसके अलावा अन्य कोई भी संस्था या वेबसाइट केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए अधिकृत नहीं है इसलिए केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर ऑनलाइन बुकिंग करने के लिए आईआरसीटीसी की ऑथराइज्ड वेबसाइट-

https://www.heliyatra.irctc.co.in/ पर ही जाकर बुकिंग करें इसके लिए आप निम्न चरणों का पालन करें:-

केदारनाथ के लिए हेलीकाप्टर ऑनलाइन बुकिंग के चरण
https://www.heliyatra.irctc.co.in/

केदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग चरण-दर-चरण मार्गदर्शिका | IRCTC Kedarnath Helicopter Booking: A Step-By-Step Guide

स्टेप-1 सबसे पहले आपको उत्तराखंड टूरिज्म की साइट पर जाकर चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा ओर जैसे ही चार धाम खुलने की घोषणा हो जाती है उत्तराखंड की वेबसाइट पर चार धाम का यात्रा रजिस्ट्रेशन का पोर्टल भी चालू हो जाता है |

स्टेप-2 उत्तराखंड टूरिज्म की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपनी पंजीकरण आईडी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर अपना खाता बनाएं और लॉगिन करें| एक रजिस्ट्रेशन या ग्रुप ID से अधिकतम 12 व्यक्तियों की टिकेट बुक की जा सकती है |

खाता बनाने Account Creation के लिए आपको अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर ताकि व्हाट्सएप से आपको टिकट प्राप्त हो सके, अपना स्टेट/राज्य का नाम, सेलेक्ट करना होगा, अपनी ईमेल एड्रेस देनी होगी और पासवर्ड क्रिएट करना होगा और पासवर्ड को आपको याद भी रखना होगा, उसके बाद आपके मोबाइल ईमेल पर ओटीपी आएगा और ओटीपी डालने के बाद आप का अकाउंट create हो जाएगा |

Kedarnath helicopter booking process at IRCTC site
https://www.heliyatra.irctc.co.in/


स्टेप-3 https://www.heliyatra.irctc.co.in/ portal लोगिन करने के पश्चात, सिस्टम ऑटोमेटेकली आपको उपलब्ध सीट दिखाएगा जिस दिनों के लिए आपने यात्रा का रजिस्ट्रेशन कराया है | यदि इन तारीख के दौरान हेलीकॉप्टर बुकिंग की स्लॉट उपलब्ध है तो आप अपनी सुविधा के अनुसार ऑपरेटर, टाइम स्लॉट सेलेक्ट कर आगे बढ़ सकते हैं | आप यात्रा से 3 दिन पहले ओर 2 बाद की टिकट बुक करा सकते है |

इसके बाद सिस्टम आपको उन यात्रियों की लिस्ट दिखा देगा जिनके लिए आपने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर रखा है और फिर आपको उन्हीं लोगों में से हेलीकॉप्टर के लिए बुकिंग करनी है |

इसके बाद आपको अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालना है और दिखाएंगे गए किराए के साथ कन्वेंस फ़ीस (Convenience Fee) भी का भी भुगतान करना है (एक टिकट पर लगभग 350 रुपए कन्वेंस फीस) और ऑनलाइन भुगतान किस प्रकार करना है इनका चयन करने का बाद अपनी बुकिंग की प्रक्रिया को पूरी करें |

समानताय -ऑनलाइन बुकिंग 2 से 5 मिनट में ख़त्म हो जाती है अत केदारनाथ हलिकोप्टर बुकिंग टिप्स (Kedarnath Helicopter Booking Tips) अवश्य देखे https://mydevbhoomi.com, ताकि पोर्टल खुलने पर आपकी टिकट बुक हो सके |

केदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग के लिए समय ओर कीमत



स्टेप-4 भुगतान करने के बाद आपकी टिकट पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएगी अब अपनी यात्रा के अनुसार इस टिकट को लेकर निश्चित स्थान पर पहुंचिए वहां पर आप अपनी टिकट दिखाकर आसानी से यात्रा कर सकते हैं|


केदारनाथ तक आसान पहुँच: हेलीकॉप्टर सेवाएं बुजुर्गों के लिए वरदान

चुनौतीपूर्ण लंबी पैदल यात्रा करने में सक्षम न होने वाले कई बुजुर्ग तीर्थयात्रियों के लिए, केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवाएं एक वरदान साबित हुई हैं। अब kedarnath helicopter service उन सभी श्रद्धालुओं के लिए पसंदीदा बन गई हैं, जो सड़क मार्ग से यात्रा नहीं करना चाहते हैं। हर साल हजारों तीर्थयात्री और पर्यटक इस हवाई मार्ग से केदारनाथ की यात्रा करते हैं।


केदारनाथ हेलीकाप्टर बुकिंग- हेलीकॉप्टर कंपनियां का चयन कैसे होता है?

हर साल, उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूसीएडीए) चार धाम यात्रा मार्गों पर हेलीकॉप्टर सेवाएं देने में रुचि रखने वाली कंपनियों के लिए निविदा (Tenders) जारी करता है। यूसीडीए (UDCA) अपनी वेबसाइट पर निविदा (Bids) जानकारी जारी करता है। बोलियों (Bids Selection) में चयनित कंपनियों को एक निश्चित क्षेत्र में एक निश्चित अवधि के लिए हेलीकॉप्टर सेवाएं देने के लिए अधिकृत किया जाता है।

हलिकोप्टर से केदारनाथ ( Halicopter to Kedarnath) जाने के लिए समानताय 3- Mains Helipads का इस्तेमाल किया जाता जिनका विवरण हम नीचे दे रहे हैं ताकि यह जानने के बाद आप यह निश्चित कर सके कि आपको केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर किस हेलीपैड से बुक करनी चाहिए |

इसमें से गुप्तकाशी हेलीपैड थोड़ा दूर है जिसकी वजह से उसकी टिकट थोड़ी अधिक है लेकिन टिकट बुक करते समय आपको दूर और पास का बिल्कुल भी ध्यान नहीं रखना है और इस चीज का ध्यान रखना है कि किस हेलीकॉप्टर कंपनी के पास सबसे अधिक टिकट उपलब्ध है ताकि टिकट बुक करते समय आपका टिकट बुक होने की संभावना अधिक से अधिक हो |


1. केदारनाथ की यात्रा के लिए फाटा हेलीपैड: एक सुविधाजनक विकल्प

फाटा हेलीपैड केदारनाथ यात्रा ( Phata to Kedarnath Helicopter Booking) के लिए एक लोकप्रिय और सुविधाजनक विकल्प है। यह गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच में स्थित है, जो गुप्तकाशी से लगभग 14.4 किलोमीटर की दूरी पर है।


फाटा हेलीपैड के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य:

  • स्थान: गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच, गुप्तकाशी से 14 किमी दूर
  • केदारनाथ से दूरी: 31 किमी
  • केदारनाथ के लिए उड़ान का समय: 9 मिनट तक
  • केदारनाथ टिकट मूल्य:
    • एक तरफ का रास्ता – ₹3031/-
    • दोनों तरफ का रास्ता – ₹6062/-
  • पहली उड़ान का समय: सुबह 06:00 बजे से-सुबह 09:00 के बीच
  • ऊंचाई: 4921 फीट
  • प्रमुख ओपेरटर फाटा से : पवन हंस , थम्बी एविएशन, ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प ,ट्रांस भारत एविएशन
  • आवास: फाटा में कई बजट और डीलक्स होटल उपलब्ध हैं |

फाटा हेलीपैड के लाभ:

  • केदारनाथ पहुंचने का सबसे तेज़ तरीका
  • बुजुर्गों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए उपयुक्त
  • सुंदर हिमालय के दृश्यों का आनंद लें
  • कई हेलीकॉप्टर कंपनियों के बीच चयन करें

2. केदारनाथ की यात्रा के लिए सिरसी हेलीपैड: तेज़ और सुलभ विकल्प

सिरसी हेलीपैड केदारनाथ की यात्रा के लिए एक तेज़ और आसान विकल्प है। यह गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच, सिरसी गांव में स्थित है। गुप्तकाशी से 21 किमी और फाटा से 7 किमी दूर होने के कारण यह काफी सुविधाजनक है।


सिरसी हेलीपैड के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य:

  • स्थान:  सिरसी हैलीपैड गुप्तकाशी और सोनप्रयाग के बीच दूसरा प्रमुख हैलिपड है जो की  गुप्तकाशी से 21 किमी दूर, फाटा से 7 किमी दूर
  • केदारनाथ से दूरी लगभग : 23 किमी
  • केदारनाथ धाम के लिए उड़ान का समय: 11 मिनट
  • केदारनाथ टिकट मूल्य:
    • एक तरफ का रास्ता – ₹3030/-
    • दोनों तरफ का रास्ता – ₹6060/-
  • पहली उड़ान का समय: सुबह 06:00 बजे से-सुबह 09:00 के बीच
  • ऊंचाई: 6500 फीट
  • प्रमुख ओपेरटर सिरसी से :- हिमालयन हेली सर्विसेज केस्ट्रेल एविएशन, एरो एयरक्राफ्ट
  • आवास: सिरसी, फाटा, सोनप्रयाग और गुप्तकाशी में बजट और डीलक्स होटल उपलब्ध हैं |

सिरसी हेलीपैड के लाभ:

  • केदारनाथ पहुंचने का दूसरा सबसे तेज़ तरीका (फाटा के बाद)
  • बुजुर्गों और शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए उपयुक्त
  • मनोरम हिमालय के नज़ारों का आनंद लें
  • कई हेलीकॉप्टर कंपनियों के बीच चयन करें

3.केदारनाथ यात्रा के लिए गुप्तकाशी हेलीपैड: प्रारंभिक बिंदु और सुविधाजनक ठहरने का विकल्प

गुप्तकाशी हेलीपैड केदारनाथ यात्रा के लिए पहला और अधिक सुविधाजनक विकल्प है। सड़क और सार्वजनिक परिवहन द्वारा गुप्तकाशी अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है, जिससे यहां पहुंचना आसान है। कई तीर्थयात्री गुप्तकाशी हेलीपैड को प्राथमिकता देते हैं क्योंकि:

  • यह यात्रा मार्ग पर पहला हेलीपैड है।
  • आसपास कई बजट और डीलक्स होटल उपलब्ध हैं।
  • चिकित्सा आदि जैसी अन्य सुविधाएँ भी आसानी से मिल जाती हैं।
  • मगर टिकट थोड़ी यहां से महंगी है और पहुंचने में थोड़ा समय अधिक लगता है लेकिन फिर भी यह यात्रा का पहले हेलीपैड है |
  • यहां पर ठहरने की अच्छी सुविधाएं हैं इसलिए अगर आपको यहां से भी टिकट के Slots उपलब्ध हैं तो आप यहां से भी केदारनाथ के लिए टिकट बुक कर सकते हैं|

गुप्तकाशी हेलीपैड के बारे में महत्वपूर्ण तथ्य:

  • स्थान: नारायणकोटी , गुप्तकाशी से 4 किमी दूर, 
  • केदारनाथ से दूरी: 46 किमी
  • केदारनाथ धाम के लिए उड़ान का समय: 15 मिनट
  • केदारनाथ टिकट मूल्य: Guptkashi to Kedarnath Helicopter Price
    • एक तरफ का रास्ता – ₹4266/-
    • दोनों तरफ का रास्ता – ₹8532/-
  • पहली उड़ान का समय: सुबह 06:30 बजे
  • ऊंचाई: 4800 फीट
  • आवास: गुप्तकाशी में कई बजट और डीलक्स होटल उपलब्ध हैं |

गुप्तकाशी हेलीपैड का उपयोग करने वाली प्रमुख केदारनाथ हेली कंपनियां:

  • आर्य एविएशन
  • ट्रांस भारत

4. देहरादून से केदारनाथ हेलीकाप्टर | Dehradun to Kedarnath Helicopter

  • दूरी: केदारनाथ से 265 किमी.
  • हलिकोप्टर द्वारा केदारनाथ पहुंचने का समय: लगभग 1 घंटा जो की पैकेज के ठहरावों के आधार पर भिन्न हो सकता है। समानताय कोई सरकारी अधिकृत हलिकोप्टर सेवा देहरादून से केदारनाथ के लिए अभी नहीं है , हालाँकि private ओपेरटर देहरादून से सिरसी ओर फिर सिरसी से केदारनाथ तक की सेवा देते है |
  • टिकट मूल्य: निजी ओपेरटर ओर पैकेज के अनुसार 65000 से 100000 तक एक व्यक्ति आना ओर जाना दोनों तरफ का किराया
  • पहली उड़ान का समय: सुबह 6:30 बजे।
  • स्थान: कुल्हन सहस्त्रधारा रोड , देहरादून।
  • ऊंचाई: 2175 फीट।
  • देहरादून कैसे पहुचे :- देहरादून ट्रेन बस या जोलिग्रांत हवाईअड्डे से |
  • आवास: देहरादून में ही बजट, डीलक्स और लक्जरी कमरों की सुविधा उपलब्ध है।

देहरादून से केदारनाथ के लिए कोई भी सीधी हवाई या हेलीकॉप्टर सेवा नहीं है ना ही सरकार द्वारा कोई एजेंसी अभी इस सेवा के लिए अधिकृत की गई है हालांकि कुछ प्राइवेट ऑपरेटर देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा की सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन यह काफी महंगी है|

देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि जिस भी ऑपरेटर के माध्यम से आप यह यात्रा बुक कर रहे हो उसका पिछला रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए इसीलिए देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुक करते समय विशेष सावधानी रखनी चाहिए |

सामान्यतः देहरादून से हेलीकॉप्टर तीन से चार लोगों को लेकर सिरसी फटा या गुप्तकाशी तीनों में से किसी भी एक हेलीपैड पर आपको उतार देगा और फिर वहां से दोबारा आपको केदारनाथ धाम के लिए उड़ान भरनी होगी और केदारनाथ धाम में आपको VIP दर्शन की सुविधा भी इसी पैकेज में मिल जाएगी और शाम तक वह आपको वापस छोड़ देंगे

Dehradun to Kedarnath Helicopter Ticket Price:-


सामान्यतः देहरादून से केदारनाथ हलिकोप्टर से यात्रा में एक से डेढ़ घंटे का समय से लगता है ओर एक से चार लोगो का पैकेज का किराया रु 400,000 लाख तक हो सकता है जिसमे आना जाना , खाना शामिल हो सकता है |


देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट की कीमत | Dehradun to Kedarnath Helicopter tickets price

  • देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर लागत (5-6 व्यक्ति): ₹4,00,000/- प्रति व्यक्ति लागत: ₹70,000/-तक + जीएसटी यह एक अनुमानित पैकेज है |
  • इस पैकेज में एक पूरा चार्टर ही बुक किया जा सकता है।
  • देहरादून सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा और वापसी का किराया शामिल है |
  • देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर टूर पैकेज के लिए एक दिन की अवधि का है |
  • इस टूर पैकेज में श्री केदारधाम में विशेष वीआईपी दर्शन और पूजा पास का प्रावधान शामिल रहता है
  • यह पैकेज प्रति व्यक्ति आधारित नहीं है बल्कि पूरे चार्टर (5-6 व्यक्तियों के लिए) के लिए होता है |
  • मूल्य में हेलीकॉप्टर यात्रा, वीआईपी दर्शन और पूजा पास शामिल हैं। अन्य खर्च जैसे भोजन, आवास, बीमा आदि अलग से होंगे।
  • पैकेज बुकिंग से पहले कृपया ऑपरेटर से विस्तृत जानकारी और शर्तें जान लें ओर केवल अधिकृत ट्रेवल्स कम्पनी से ही पैकेज बुक करे |

1. अनिवार्य पंजीकरण (Mandatory Registration for Chardham Yatra at portal):

  • ऑनलाइन हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के लिए उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर चार धाम यात्रा पंजीकरण अनिवार्य है।
  • यदि आप पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो कृपया इस लिंक को खोलें: https://registrationandtouristcare.uk.gov.in

2. खाता बनाएँ (Create a Account of Kedarnath Halicoptor Booking at heliyatra.irctc.co.in) :

  • heliyatra.irctc.co.in पर जाएं और अपना ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर सत्यापित करके खाता बनाएं।
  • उपयोगकर्ता आईडी/बुकिंग आईडी आपका पंजीकृत मोबाइल नंबर होगा(User ID/Booker ID will be your registered Mobile No.) और आपको अपना पासवर्ड बनाना होगा।
  • इसके बाद आप ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए heliyatra.irctc.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

3. समूह बुकिंग(Group Booking through Group id or Unique Registration Id):

  • कई तीर्थयात्रियों के लिए टिकट बुक करने के लिए समूह आईडी ( Group ID ) दर्ज करें या एक व्यक्ति के लिए हेलीकॉप्टर सेवा बुक करने के लिए यूनिक पंजीकरण संख्या दर्ज करें।

4. बुकिंग सीमाएं (Limitation for Kedarnath Halicoptor online booking mode):

  • Single User ID/बुकिंग आईडी के द्व्रारा केवल अधिकतम 02 (दो) हेलीकॉप्टर टिकट बुक किए जा सकते हैं, जिसमें प्रति टिकट अधिकतम छह यात्री (06 संख्या) की टिकट बुक की जा सकती हैं।
  • Single User ID/बुकिंग आईडी एक ही Single User ID/बुकिंग आईडी के साथ 2 टिकटों पर अधिकतम 12 यात्रियों के समूह के लिए बुकिंग कर सकता है।

5. बड़े समूहों के लिए बुकिंग:(Booking Process for larger group more than 12 persons)

  • यदि आप 12 से अधिक यात्रियों के समूह के लिए टिकट बुक करना चाहते हैं, तो बुकिंग आईडी को heliyatra.irctc.co.in पर किसी अन्य User ID/बुकिंग आईडी के साथ साइन अप करना होगा या 12 से अधिक यात्रियों के समूह के लिए टिकट बुक करने के लिए दूसरा User ID/बुकिंग आईडी बनाना होगा।

    Pro Tips:Always register a maximum of 6 persons per group for a single Yatra registration slip to easily book hali services.

6. टिकट उपलब्धता (Availibility of Kedarnath Halicoptor online Tickets):

  • हेलीकॉप्टर बुकिंग केवल चार धाम यात्रा पंजीकरण ( CharDham Yatra Registration slip) में बताये गए श्री केदारनाथ धाम की यात्रा तिथि से 3 दिन पहले और यात्रा तिथि 2 दिन बाद के आधार पर ही की अनुमति है।
  • उदाहरण के लिए, यदि आपने या आपके ग्रुप ने श्री केदारनाथ धाम के लिए 10 मई की यात्रा तिथि के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो केदारनाथ धाम के लिए आप हलिकोप्टर की , बुकिंग 07 मई से 12 मई = 06 दिनों के बीच ही बुकिंग करा सकते है ।

7. बच्चों का किराया: ( Fare for Childern during Kedarnath Halicopter booking)

  • 2 वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों को full seat booking होगी और उनसे पूरा किराया लिया जाएगा, जो बड़ो के समान है।
  • 2 वर्ष से कम उम्र के शिशुओं के लिए कोई किराया नहीं लिया जाएगा और उन्हें कोई सीट नहीं दी जाएगी।

8. बच्चों और शिशुओं की संख्या सीमा: (Limits of Childerns ,Infants during halicoptor Yatra)

  • केदारनाथ हलिकोप्टर यात्रा के दौरान , प्रति उड़ान अधिकतम 2 बाल यात्री (Childers) और 2 शिशुओं (infants ) को ही अनुमति है।
  • उदाहरण के लिए – एक उड़ान के दौरान अधिकतम 2 बच्चे + 2 शिशु + 4 वयस्क ( Adults) समायोजित कर सकती है |
  • शिशु ( Infants) का वजन साथ लाए यात्री के साथ जुड़ा होता है और 80 किलो से अधिक अतिरिक्त वजन के लिए अतिरिक्त शुल्क लागू होगा, अर्थात ₹150/- प्रति किलो 80 किलो (शिशु+साथ लाया यात्री) से ऊपर अतिरिक्त वजन के लिए।

9. पहचान पत्र अनिवार्य ( Mandatory Documents for Kedarnath Helicoptor booking and Yatra):

  • टिकट बुकिंग के समय जमा किए गए मूल आईडी प्रमाण (सभी यात्रियों के लिए यानी वयस्क/बच्चे/शिशुओं के लिए) (शिशुओं के लिए- जन्म प्रमाण पत्र/आधार) के साथ ही टिकट मान्य होंगे – Ticket is valid with original ID proof only । अपना आधार कार्ड का प्रयोग रजिस्ट्रेशन ओर बुकिंग में कर सकते है तक आपको सुविधा हो सकती है |
  • Any screenshot of printed ticket, half printed ticket आदि को फर्जी/अमान्य टिकट माना जाएगा। कोई भी टिकट फर्जी या डुप्लिकेट पाए जाने पर यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी।

10. हेलीपैड पहुंचने का समय:(Time to reach halipade for kedarnath yatra )

  • बुक किए गए स्लॉट समय से कम से कम एक घंटे पहले हेलीपैड पहुंचना अनिवार्य है। साथ ही, यात्रियों को सलाह दी जाती है कि आरामदायक चेक-इन और सुरक्षा जांच प्रक्रिया के लिए दो घंटे पहले बोर्डिंग पॉइंट अवश्य पर पहुंचें। हालाँकि बरसाती समय ओर ठण्ड के समय हैली पेड पर पहुचने से पहले मौसम की जानकारी ले ताकि हलिकोप्टर सेवा देरी होने पर अनावश्यक परेशानीयों से बचा जा सके |
  • उदाहरण के लिए- यदि बुकिंग स्लॉट 06:00 से 09:00 बजे तक है, तो टिकट पर बुक किए गए सभी यात्रियों को 05:00 बजे तक हेलीपैड बोर्डिंग प्वाइंट पर पहुंचना चाहिए।

कितना सामान ओर वजन ले जा सकते है केदारनाथ हलिकोप्टर सेवा में :-

12. वजन सीमा और अतिरिक्त शुल्क:( Weight and additional charges)

  • हेलिकॉप्टर ऑपरेटर द्वारा बोर्डिंग पास जारी करने से पहले यात्री वजन (वयस्क, बच्चे और शिशु) लिया जाएगा। शिशु का वजन साथ लाए यात्री के बजन में में जोड़ा जाएगा। 80 किलो से अधिक वजन वाले यात्री/यात्री या शिशु को अतिरिक्त वजन के लिए ₹150/किग्रा का अतिरिक्त भुगतान करना होगा।
  • वजन की गणना व्यक्तिगत रूप से की जाएगी और किसी अन्य यात्री या शिशु के साथ समायोजित नहीं की जाएगी।

Cancellation / Refunds for Helicopter Tickets booked online for Kedarnath Hali Yatra

केदारनाथ यात्रा के लिए ऑनलाइन बुक किए गए हेलीकॉप्टर यात्रा की टिकट कि कैंसलेशन पॉलिसी ( cancellation Policy ) को समझना भी बहुत आवश्यक है ताकि यदि किसी कारण से आप केदारनाथ यात्रा को हेलीकॉप्टर से नहीं कर सकते तो आपको पता होना चाहिए कि आपको केदारनाथ हलिकोप्टर की टिकट कैंसिल करने पर कितना रिफंड मिलेगा |

आपको कब रिफंड करना है ओर कितना रिफंड मिलेंगा https://www.heliyatra.irctc.co.in/ की वेबसाइट के अनुसार कैंसिलेशन और रिफंड की नियम इस प्रकार से हैं:-

A helicopter in fogyy weather due to   Cancellation / Refunds of Helicopter Tickets booked online for Kedarnath Hali Yatra


क्र.सं.बुकिंग स्लॉट से पहले रद्द करने का समयरिफंड राशि
1प्रस्थान के टाइमस्लॉट से 5 दिन से पहले तक टिकट बुकिंग राशि का 75%
2प्रस्थान के टाइमस्लॉट के 48 घंटे से लेकर 5 दिन पहले तक टिकट बुकिंग राशि का 50%
3प्रस्थान टाइमस्लॉट के 24 घंटे से लेकर 48 घंटे पहले तक टिकट बुकिंग राशि का 25%
4प्रस्थान टाइमस्लॉट से 24 घंटे से कम समय में कोई रिफंड नहीं
5नो शो (हेलीपैड पर प्रस्थान टाइमस्लॉट से 1 घंटे पहले रिपोर्ट न करना)कोई रिफंड नहीं

kedarnath helicopter price क्या है ?

केदारनाथ हेलीकॉप्टर की टिकट ₹5500 से लेकर ₹8000 तक है जो की यात्रा की अनुसार काम ज्यादा हो सकती है|


फटा -सिरसी- गुप्तकाशी हेलीपैड पर कैसे पहुंचे ?


आप दिल्ली से हरिद्वार या ऋषिकेश से बस कर या टैक्सी से आराम से गुप्तकाशी पहुंच सकते हैं जो की सबसे पहला हलीपेड है उसके पश्चात वहां से आप आसानी से फटा या सिरसी हलीपेड पहुंच सकते हैं | आप चाहे तो रात्रि में गुप्तकाशी में रुक सकते हैं और सुबह के समय में आसानी से फाटा या रिसरी हली पेड पहुंच सकते है |


यदि मैं अपने एलॉटेड स्टॉल ( schedule despatch time) के अनुसार हेलीपैड पर नहीं पहुंचा तो क्या होगा ?


यदि हेलीकॉप्टर की यात्रा शुरू होने से पहले आप समय पहले पर नहीं पहुंचे या आपको हॉलीवुड पहुंचने में कुछ देर हो सकती है तो आप इस बारे में पहले से ही हेलीकॉप्टर कंपनी से बात कर ले और उनसे अनुरोध करें कि वह अगले वाले शेड्यूल में आपको एडजस्ट कर सकते हैं|


Leave a Comment