केदारनाथ हेलीकाप्टर यात्रा करते समय इन बातो के रखे ध्यान
जैसे कि हम आपको पहले ही बता चुके हैं कि आप किस प्रकार IRCTC साइट पर जाकर केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की यात्रा कर सकते हैं , यहाँ हम आपको केदारनाथ हेलीकाप्टर यात्रा के 21 टिप्स -2024 के बारे में बतायेंगे तक आप आसानी से केदारनाथ हलिकोप्टर यात्रा कर सको |
आप पहले हमारे बताये लेख पर जाकर पूरी तरह से केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा की प्रक्रिया को समझ ले | केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की यात्रा केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से कुछ समय समय पहले ही शुरू होती है |
आप केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा के लिए यात्रा IRCTC के साइटें किसी भी ऑपरेटर ओर हैलीपैड को सेलेक्ट कर सकते हैं, लेकिन इसमें समस्या यह रहती है कि केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा Slot खुलते ही कुछ समय में ही Full हो जाता है और फिर अगले लौट के लिए आपको Wait करना पड़ता है |
इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि अपने अपनी यात्रा के लिए जो रजिस्ट्रेशन किया है आप उस यात्रा तिथि से 3 दिन पहले और 2 दिन बाद तक के लिए हेलीकॉप्टर यात्रा कर सकते हैं और यदि इस दौरान slot उपलब्ध नहीं है या बुक हो चुके है तो फिर आपको पैदल यात्रा के लिए ही अन्य साधनों पर विचार करना पड़ेगा |
इसीलिए यह बहुत जरूरी है कि जैसे ही केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा (Kedarnath Helicopter ) IRCTC के पोर्टल पर शुरू होने वाला हो ,आप तुरंत नीचें बताएं गए केदारनाथ हेलीकाप्टर यात्रा के 21 टिप्स को ध्यान में रखकर आसानी से केदारनाथ हेलीकॉप्टर की यात्रा कर सकते हैं|
केदारनाथ हेलीकाप्टर यात्रा के 21 टिप्स
टिप्स नंबर 01- हमेशा समय-समय पर आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर चेक करते रहे कि अगला स्लॉट कब खुलेगा सामान्यतः स्टॉल यात्रा के दौरान रात को 12:00 बजे खुलता है|
टिप्स नंबर-02 केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए आपको पहले चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा यदि आपके पास चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन है तो ही आप केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की यात्रा कर सकते हैं इसीलिए आप आप उत्तराखंड की टूरिज्म विभाग की साइट पर जाकर चार धाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा लें
टिप्स नंबर-3 चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस रजिस्ट्रेशन के दौरान जो भी यात्री की Detail आप यहां डालेंगे वही डिटेल आपको हेलीकॉप्टर यात्रा के दौरान दिखाई देगी इसलिए चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के दौरान यात्री की डिटेल बिल्कुल ठीक से भरे|
टिप्स नंबर- 4 चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन करते समय इस बात का ध्यान रखें की एक रजिस्ट्रेशन ID के तहत 6 या 6 से कम लोगों को ही रखें ताकि इन छह लोगों की आपको एक ही ग्रुप आईडी मिले | एक ग्रुप आईडी से आप एक बार में छह व्यक्तियों की और (दूसरी बार) अधिकतम 12 व्यक्तियों की ही हेलीकॉप्टर की टिकट जारी कर सकते हैं|
टिप्स नंबर- 5 केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट जारी करने के लिए आपको आईआरसीटीसी के पोर्टल पर भी लॉगिन करके यूजर आईडी ( User ID ) बनाना होगा | आप अपने मोबाइल और ईमेल की सहायता से आईआरसीटीसी साइट पर अपनी यूजर आईडी पहले से ही बना कर रख ले इसके अलावा यदि आपने दो ग्रुप आईडी (Group ID ) बनाई है तो दूसरे ग्रुप वालों को भी किसी एक नंबर का रजिस्ट्रेशन ( IRCRTC वेबसाइट पर ) करके अपनी लॉगिन डिटेल बनाकर तैयार रखें|
टिप्स नंबर- 6 केदारनाथ हेलीकॉप्टर जारी करने के लिए हमेशा कोशिश करें कि यात्रा शुरू होने पर टिकट हमेशा कंप्यूटर के माध्यम से ही करें क्योंकि मोबाइल से टिकेट करने में आपको कुछ परेशानी हो सकती है कंप्यूटर या डेस्कटॉप के माध्यम से आप आसानी से केदारनाथ हेलीकॉप्टर की टिकेट कर सकते हैं|
टिप्स नंबर-7 :- केदारनाथ हेलीकॉप्टर की टिकेट कैसे करनी है इसके लिए आप यूट्यूब (Youtube ) पर जाकर पहले से ही वीडियो देख ले और जिस किसी अन्य मेंबर की आईडी से भी टिकेट होनी है उसको भी इस बारे में पहले से अच्छी तरह से बता दें|
टिप्स नंबर- 8 ग्रुप आईडी में केवल उतने ही लोगों का रजिस्ट्रेशन करें जिनको हेलीकॉप्टर की टिकेट करनी है वरना अगर आपने आठ लोगों की ग्रुप आईडी में रजिस्ट्रेशन करा है और केवल चार आदमी ही हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं तो टिकट के दौरान आपको उन आठ लोगों में से उन चार लोगों के नाम ढूंढने पढ़ेंगे जिसमें समय लग सकता है|
टिप्स नंबर- 9 यदि आपका ग्रुप काफी बड़ा है तो एक ग्रुप आईडी में केवल तीन से चार लोग रखिए और टिकट के लिए एक टीम बना लीजिए और हर एक टीम अपने-अपने टिकट अलग-अलग कंप्यूटर पर लॉगिन करके कर सकती है|
टिप्स नंबर- 10 केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट शुरू होते ही सर्वर काफी स्लो रहता है इसीलिए हमेशा इंटरनेट कनेक्शन का ध्यान रखें और ऐसे कंप्यूटर पर टिकट करें जिसकी स्पीड अच्छी हो और इंटरनेट कनेक्शन भी अच्छा हो|
टिप्स नंबर-11 केदारनाथ हेलीकॉप्टर की टिकट करते समय इस बात का ध्यान रखें की जिस ऑपरेटर के पास और जिस हेलीपैड से ज्यादा टिकट हो वहीं से ही बुक करने की कोशिश करें | लोकेशन या टिकट की कीमत के चक्कर में ज्यादा ना पड़े क्योंकि जब तक आप सोचेंगे तब तक कोई और हो सकता है कि टिकट को बुक भी कर दें |
टिप्स नंबर -12 एक ग्रुप आईडी में एक समय में केवल एक टिकट ही बुक हो सकती है इसीलिए हमेशा अगर आपका बड़ा ग्रुप है तो 2 से 3 ग्रुप आईडी बना लें ताकि केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट करने में आपको आसानी हो |
टिप्स नंबर- 13 यदि आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या आप केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट की टिकट नहीं कर सकते तो मोबाइल के भरोसे मत रहिए और साइबर कैफे या और कोई अन्य जानकर व्यक्ति जिसको इंटरनेट की अच्छी जानकारी हो उसके माध्यम से केदारनाथ हेलीकॉप्टर की टिकट बुक कराय |
टिप्स नंबर- 14 टिकट बुक करने के लिए समय से पहले ही अपनी सारी डिटेल तैयार रखिए क्योंकि ठीक 12:00 बजे टिकट ओपन हो जाती है और 12 बज कर कुछ मिनट पर ही टिकट फुल हो जाती है इसीलिए जहां पर आपको अधिक से अधिक टिकट दिखाई दे वहां पर क्लिक करिए और पेमेंट के लिए आगे बढ़ेंगे |
टिप्स नंबर-15 टिकट बुक करने पर पेमेंट के लिए आप कोशिश करें कि कर बारकोड स्कैन (Barcode Scan ) वाला ऑप्शन ही चुने क्योंकि अगर आप क्रेडिट कार्ड की डिटेल या डेबिट कार्ड की डिटेल डालने में ही टाइम लगा देंगे तो हो सकता है कि इतनी देर में कोई और टिकट बुक कर ले
टिप्स नंबर-16 केदारनाथ हेलीकॉप्टर की टिकट बुक होने के बाद आप अपने हेलीपैड के आसपास के होटल में ही रुके| टिकट की प्रिंटेड कॉपी अपने साथ रखें और हेलीपैड में कंपनी के सारे नियमों को आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर पहले से ही पूरी तरह से पढ़ लें | अपने साथ सामान उसी तरह लेकर चले |
21 Tips for Kedarnath Helicopter Booking
टिप्स नंबर-17 कभी-कभी मौसम खराब होने की वजह से हेलीकॉप्टर उडान में देरी हो जाती है या कैंसिल हो सकती है तो होटल से निकलने से पहले आप हेलीकॉप्टर कंपनी से इस बात की जानकारी अच्छी तरह से लें की हेलीकॉप्टर उड़ान की स्थिति क्या है|
टिप्स नंबर-18 कभी-कभी हेलीपैड पर खराब मौसम की वजह से उड़ान में काफी देर हो जाती है, इसीलिए अपने साथ आप गर्म कपड़े ,बरसात के कपड़े और खाने पीने का सामान अवश्य रखें | इसी प्रकार यदि वापसी में आप उसी दिन उड़ान नहीं भर सकते तो केदारनाथ में या तो रुकने का या फिर पैदल वापसी आने का भी प्लान बना सकते हैं |
टिप्स नंबर-19 केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट करने के लिए केवल सरकार द्वारा अधिकृत आईआरसीटीसी की साइट के द्वारा ही टिकट करें अन्य किसी भी माध्यम से या किसी भी एजेंट के माध्यम से जो कोई आपको बताया कि वह आपकी टिकट किसी और तरीके से बुक कर देगा उसकी बातों में ना आये |
टिप्स नंबर-20 हेलीकॉप्टर यात्रा टिकट करते समय सभी अवश्य दस्तावेज़ अपने साथ रखे |
टिप्स नंबर-21 आखरी टिप्स यही रहेगी कि यदि किसी कारण से आपकी केदारधाम की हलिकोप्टर की टिकट नहीं हो होती तो भी आप आसानी से पैदल , घोड़े से बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं | इस यात्रा का अपना ही एक अलग अनुभव और अनुभूति होती है क्योंकि यात्रा की अद्भुत दृश्य और भक्तों की श्रद्धा और जोश आपके अंदर एक अलग ही शक्ति भर देगा |
ऊपर बताए गए केदारनाथ हेलीकाप्टरयात्रा के 21 टिप्स में आपकी अवश्य सहायक होंगे इनके माध्यम से आप आसानी से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की टिकट कर सकते हैं|