रुद्रपुर तो केदारनाथ की दूरी:-कार,बस,रेल,कैसे पहुचे

रुद्रपुर तो केदारनाथ की दूरी, यात्रा का कुल समय , यात्रा का मार्ग , यात्रा के साधन  | Rudrapur (Uttarakhand)  To KedarNath Distance, Travel Time, Best Route , Best Mode Of Travel.

 रुद्रपुर तो केदारनाथ की दूरी, सड़क मार्ग से लगभग 410 किलोमीटर है|  रुद्रपुर  से सोनप्रयाग तक  यात्रा में लगने वाला समय अपनी गाड़ी से 10-11 घंटे है वही बस से 12 घंटे का समय लगता है |  रुद्रपुर  से केदारनाथ की दूरी  आप शेयर टैक्सी , बस या अपनी गाड़ी से पूरी कर सकते है |

अगर आप इस साल श्री बाबा केदार की दर्शन की योजना बना रहे है ओर यह जानना चाहते है की केदारधाम के लिए  रुद्रपुर  से कैसे पहुंच तो  रुद्रपुर  से केदारनाथ पहुंचने का रास्ता हम आगे आपको बताएंगे| आगे हम यह भी चर्चा करेंगे कि  रुद्रपुर  से केदारनाथ की दूरी कितनी है और  रुद्रपुर  से केदारनाथ पहुंचने का सबसे बढ़िया मार्ग कौन सा है |

रुद्रपुर तो केदारनाथ की दूरी


रुद्रपुर  से केदारनाथ कैसे जाएं | How To Reach Kedarnath From Rudrapur (Uttarakhand)  

 रुद्रपुर  से केदारनाथ की दूरी लगभग 410 किलोमीटर है | भागवान भोले नाथ का केदारनाथ प्रसिद  मंदिर समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है | यह केदारनाथ मंदिर मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है | वर्तमान में  रुद्रपुर  से सोनप्रयाग तक की सड़क मार्ग से जाने के लिए बस की सुविधा उपलब्ध है उसके पश्चात गौरीकुंड से 18 किलोमीटर का पैदल ट्रैक करके आप बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच सकते हैं |

 रुद्रपुर  से सोनप्रयाग तक पहुंचने में बस के माध्यम से लगभग 11 से 12 घंटे लगते हैं और अगर  अगर सुबह के समय आप अपनी गाड़ी  से  रुद्रपुर  से सोनप्रयाग के लिए यात्रा आरंभ करते हैं तो 10 से 12 घंटे में पहुंच सकते हैं|


 रुद्रपुर  से केदारनाथ रूट मैप –  Rudrapur (Uttarakhand)  To Kedarnath Rout Map


रुद्रपुर से केदारनाथ जाने के दो प्रमुख मार्ग है :-

Route- 1 Via NH- 109- Total Distance 362 KM Total Time 11:23 hrs

रुद्रपुर से केदारनाथ जाने का पहला मार्ग है NH-109 अर्थात रुद्रपुर से हल्द्वानी, नैनीताल, रानीखेत, करणप्रयाग, रुद्रप्रयाग होते हुए सोनप्रयाग पहुंचना| यदि आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं और आपको कुमाऊं क्षेत्र के रास्तों का अच्छी तरह से ज्ञान है तो आप इस मार्ग से केदारनाथ के लिए यात्रा कर सकते हैं |

इस मार्ग से रुद्रपुर से रुद्रपुर से केदारनाथ की कुल दूरी लगभग 362 किलोमीटर गूगल मैप के अनुसार है ओर अपनी गाड़ी से आपको पहुंचने में 11 से 12 घंटे लग सकते हैं | मगर यह मार्ग उतना विकसित नहीं है जितना की चार धाम वाला मार्ग है इसीलिए इस मार्ग से आप केवल तभी जाएं जब आपको कुमाऊं क्षेत्र के मार्गों का अच्छी तरह से ज्ञान और पूरी तरह से गूगल मैप पर निर्भर ना रहे | इस मार्ग पर जाने के लिए आपकी गाड़ी की स्थिति अच्छी होनी चाहिए |

रुद्रपुर से केदारनाथ के जाने वाले मार्ग के प्रमुख इस प्रकार से हैं:-


Route- 2 Via NH- 07- Total Distance 431 KM Total Time 11:36 hrs

रुद्रपुर  से केदारनाथ कैसे जाएं का गूगल मैप

रुद्रपुर से केदारनाथ जाने का सबसे पॉपुलर और बढ़िया मार्ग है NH-07 अर्थात चार धाम यात्रा मार्ग या जो वेदर रोड के मार्ग से | इस मार्ग में आप रुद्रपुर से काशीपुर नजीबाबाद हरिद्वार ऋषिकेश रुद्रप्रयाग अगस्त मुनि और अंत में सोनप्रयाग आसानी से पहुंच सकते हैं | वैसे तो यह मार्ग पहले बताए गए मार्ग से लगभग 70 से 80 किलोमीटर लंबा पड़ता है लेकिन अगर आप अपनी गाड़ी या बस से जा रहे हैं तो यह मार्ग काफी आरामदायक और सुविधाजनक है क्योंकि मार्ग में सड़क काफी चौड़ी हैं रास्ते में खाने पीने के लिए बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं इसके अलावा ठहरने के लिए भी आपको कई सारे होटल मिल जाएंगे | इस मार्ग पर रास्ते में हरिद्वार ऋषिकेश , देवप्रयाग रुद्रप्रयाग में नदियों का संगम भी आपको मिल जाएगा |

रुद्रपुर  से केदारनाथ के बीच  यात्रा के दौरान आने वाले प्रमुख स्थान | Major Destinations Between Rudrapur (Uttarakhand)  To Kedarnath Route/Journey:-


रुद्रपुर  से केदारनाथ तक कैसे पहुचे | How to Reach Kedarnath From Rudrapur (Uttarakhand)


रुद्रपुर से केदारनाथ पहुंचने के लिए एकमात्र मार्ग सड़क मार्ग स है| हमने आपको रुद्रपुर से केदारनाथ पहुंचने के लिए 2 सड़क मार्ग बताएं इसमें से पहले वाला मार्ग थोड़ा छोटा है मगर दूसरा मार्ग आसन और सरल है |

आप रुद्रपुर से केदारनाथ या तो बस से या फिर कब या टैक्सी बुक करके या अपनी गाड़ी से जा सकते हैं | फिलहाल रुद्रपुर से से केदारनाथ के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन की सेवा या हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है |

अब हम आपको बताएंगे कि आप किन-किन साधनों से कैसे रुद्रपुर से केदारनाथ आसानी से पहुंच सकते हैं तथा इन साधना से आपको कितना समय लगेगा और कुल कितना खर्चा आएगा |

 रुद्रपुर  से केदारनाथ की ओर यात्रा के साधन,कुल समय ओर ओर खर्चें :-

 रुद्रपुर  से केदारनाथ की यात्रा के लिए सबसे प्रसिद्ध रूट  ऊपर मानचित्र के माध्यम से बताया गया है | रुद्रपुर  से केदारनाथ की ओर यात्रा एक आध्यात्मिक अनुभव है जो यात्री को गंगा किनारे और पर्वतीय दृश्यों के बीच ले जाता है।  रुद्रपुर  से केदारनाथ जाने के लिए निम्नलिखित साधन उपलब्ध है:- 

  •    रुद्रपुर  से केदारनाथ जाने  के लिए सबसे सस्ता साधन बस की सेवा है |
  •    रुद्रपुर  से केदारनाथ पहुंचने के लिए दूसरा साधन टैक्सी या शेयरिंग टैक्सी |
  •    रुद्रपुर  से केदार पहुंच केदारनाथ पहुंचने के लिए तीसरा साधन अपनी गाड़ी है |
  •    रुद्रपुर  से केदारनाथ जाने के लिए फिलहाल कोई हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है हालांकि आप देहरादून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंच सकते हैं |
  •  रुद्रपुर  से केदारनाथ के लिये अभी कोई रेल सेवा नहीं है मगर आप रुद्रपुर से हरिद्वार रेल मार्ग से जा सकते है ओर फिर आगे हरिद्वार से केदारनाथे सड़क मार्ग से | ऋषिकेश से केदारधाम का रेल मार्ग का कार्य प्रगतिशील है , शीघ्र  रुद्रपुर  से केदारनाथ के बीच रेल सेवा शुरू होगी |

सड़क मार्ग द्वारा  रुद्रपुर  से केदारनाथ कैसे जाएँ | How To Reach Kedarnath From Rudrapur (Uttarakhand)  By Road

रुद्रपुर  से केदारनाथ पहुंचने के लिए सड़क का मार्ग सबसे बढ़िया साधन है | हाल ही में भारत सरकार द्वारा चार धाम यात्रा मार्ग का चौड़ीकरण किया गया जिसके कारण केदारनाथ धाम की सड़कें अब काफी चौड़ी  और आरामदायक हैं| हालांकि कुछ जगह पर बरसात  के दौरान यात्रा में  कुछ परेशानियां आ सकती हैं |

अत: सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आपको  रुद्रपुर  से बस, टैक्सी और शेयर टैक्सी सहित  कई सारे साधन उपलब्ध हैं जो की सबसे पहले आपको हरिद्वार तक पंहुचा देंगे , उसके बाद हरिद्वार से केदारधाम जाने के लिए काफी साधन उपलब्ध है | इसके अलावा अगर आप पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाने में आरामदायक हैं तो ही केवल  आप अपनी गाड़ी के माध्यम से भी  रुद्रपुर  से सोनप्रयाग तक जा सकते हैं | 

बरसात के समय अपनी गाड़ी के माध्यम से जानें से बचें | केदारनाथ  रुद्रपुर  से लगभग 410 किमी दूरी पर स्थित है |  रुद्रपुर  से सड़क मार्ग से सोनप्रयाग तक जाया जा सकता है| सोनप्रयाग में वाहनों की पार्किंग की अच्छी सुविधा उपलब्ध है |फिर आप स्थानीय टैक्सी की मदद से 5-6 किमी की दूरी पर गौरीकुंड पहुंच सकते हैं। केदारनाथ की यात्रा 18 किलोमीटर लम्बीं यात्रा  गौरीकुंण से शुरू होती है।

अत रुद्रपुर से केदारनाथ जाने का सड़क मार्ग सबसे बढ़िया साधन हालांकि बरसात के समय में सड़क मार्ग से केदारनाथ जाने में आपको बचना चाहिए |

 रुद्रपुर  से केदारनाथ की बस किराया ओर समय  | Rudrapur (Uttarakhand)  to Kedarnath Bus Fare/Ticket Price & Bus Timings.  

 रुद्रपुर  से केदारनाथ (सोनप्रयाग) पहुंचने के लिए पहला ओर उत्तम साधन बस के माध्यम से हैं | रुद्रपुर  से केदारनाथ (सोनप्रयाग) तक कोई डायरेक्ट बस सेवा नहीं है आपको रुद्रपुर से हरिद्वार तक बस पकड़ के आना होगा इसमें 4 से 5 घंटे लग जाते हैं उसके पश्चात हरिद्वार से आपको सोनप्रयाग के लिए आसानी से बस मिल जाएगी जो की 10 से 12 घंटे में आपको सोनप्रयाग पहुंचा देगी अगर आप सुबह 4:00 बजे की बस पकड़ कर हरिद्वार आते हैं तो आप 8 या 9:00 बजे तक हरिद्वार पहुंच जाते हैं उसके बाद आप बस पकड़ कर शाम को 7:30 बजे तक सोनप्रयाग आराम से पहुंच जाएंगे |

रुद्रपुर  से केदारनाथ की बस किराया ओर समय  वाया हरिद्वार
Source -Red Bus

रुद्रपुर से हरिद्वार तक का बस का किराया बस का किराया ₹500 तक है ओर  रुद्रपुर  बस स्टैंड पर आपको सुबह के समय उत्तराखंड परिवहन निगम, विजय टूर एंड ट्र्वल ओर लोकल बस मिल जाएँगी जो की 5 घंटे में आपको हरिद्वार पंहुचा देगी ओर फिर वहा से आप सुबह के समय उत्तराखंड परिवहन निगम,हिमगिरी ट्रेवल्स , Tehri Garhwali Motor Owners Corporation Pvt Ltd.(TGMOC), GMOU और अन्य निजी बसें आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं, जिनका किराया इस प्रकार है :-  

यात्रा माध्यम यात्रा प्रारम्भ स्थानगंतव्य स्थानयात्रा का समयअनुमानित किराया
सरकारी बस – UTC हरिद्वार सोनप्रयाग केदारनाथ 8-9 घंटे485-700
लोकल बस – हिमगिरी/ देवभूमि हरिद्वार सोनप्रयाग केदारनाथ 9-10 घंटे500-600
अन्य बस सेवा -Red Bus हरिद्वार सोनप्रयाग केदारनाथ 9-10 घंटे 800-1000


 रुद्रपुर  से केदारनाथ वाया हरिद्वार की  ऑनलाइन बस बुकिंग  सुविधा  | Rudrapur (Uttarakhand)  to Kedarnath  Online Bus Booking 

रुद्रपुर  से केदारनाथ(सोनप्रयाग) वाया हरिद्वार  के लिए आप उत्तराखंड परिवहन निगम के पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से बस भी बुक कर सकते हैं | इसके अलावा रेडबस– Red Bus online  booking for Kedarnath या अन्य माध्यम से भी आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं |


रुद्रपुर  से केदारनाथ ऑनलाइन बस बुकिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि बुकिंग केवल अधिकृत या सरकारी वेबसाइट के माध्यम से ही करें | सामान्य यहाँ यात्रा सीजन के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बस की सुविधा उपलब्ध नहीं रहती है , अतः आप किसी केस पहुंचकर भी बस बुक कर सकते हैं|

यात्रा सीजन में उत्तराखंड परिवहन निगम पोर्टल में ऑनलाइन बस बुकिंग की सुविधा पर जाती है आते हैं आप जब भी रुद्रपुर से बस में केदारनाथ के लिए चल पड़ते हैं तो हरिद्वार से सोनप्रयाग की बस ऑनलाइन पहले से बुक करके रख सकते हैं मगर इस बात का ध्यान रखें कि हरिद्वार पहुंचने के बाद कम से कम 2 से 3 घंटे का समय आपको मिलना चाहिए ताकि किसी कारणवश आपकी रुद्रपुर की बस लेट हो जाए तो आपको हरिद्वार से बस पकड़ने के लिए पर्याप्त समय मिल जाए|

 रुद्रपुर  से केदारनाथ डेली बस सर्विस | Rudrapur (Uttarakhand)  to Kedarnath Daily Bus Service



रुद्रपुर से हरिद्वार के लिए डेली बस सर्विस उपलब्ध है कैसे हमने पहले पर बताया है उसके पश्चात आप हरिद्वार पहुंचकर वहां से आसानी से सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं रुद्रपुर से से केदारनाथ के लिए वाया हरिद्वार उत्तराखंड परिवहन निगम की डेली बस सर्विस उपलब्ध रहती है|

रुद्रपुर तो केदारनाथ दूरी कार से | Rudrapur to Kedarnath distance by car

रुद्रपुर तो केदारनाथ दूरी कार से | Rudrapur to Kedarnath distance by car


यदिआप पहाड़ों में गाड़ी चलने के अनुभवों से वाकिफ है तो, केदारनाथ-सोनप्रयाग तक मार्ग पूरी तरह से सड़क मार्ग जुड़ा हुआ है। NH-7 चार धाम की सड़के अब पहले से चौड़ी ओर अच्छी है | आपके पास दो विकल्प हैं – आप या तो हमारे द्वारा बताए गए किसी भी एक मार्ग से केदारनाथ तक खुद ड्राइव कर सकते हैं या फिर आप रुद्रपुर या हरिद्वार/ ऋषिकेश  से केदारनाथ पहुंचने के लिए कैब या टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। बरसात के समय अपनी गाड़ी से यात्रा उचित नहीं है |

मार्ग -1 कार से रुद्रपुर से केदारनाथ वाया नैनीताल का यात्रा मैप

रुद्रपुर से केदारनाथ वाया  नैनीताल का यात्रा मैप
https://tollguru.com/

जैसे कि हमने पहले बताया है रुद्रपुर से केदारनाथ पहुंचने का पहले रास्ता रुद्रपुर से नैनीताल , करणप्रयाग के माध्यम से है इस मार्ग से अपनी गाड़ी से आपको लगभग 11 से 12 घंटे का समय लग सकता है इस मार्ग पर बहुत कम टोल है और अपनी गाड़ी से पेट्रोल का खर्चा लगभग आपका ₹3000 के आसपास आ सकता है मगर यह रास्ता उतना सुगम नहीं है | अगर आपको कुमाऊं क्षेत्र में गाड़ी चलाने का अनुभव है तभी इस रास्ते से आपको जाना चाहिए |

मार्ग -2 कार से रुद्रपुर से केदारनाथ वाया हरिद्वार का यात्रा मैप

कार से रुद्रपुर से केदारनाथ वाया  हरिद्वार  का यात्रा मैप
https://tollguru.com/


रुद्रपुर से कार के माध्यम से केदारनाथ पहुंचने का एक लंबा मगर तेज मार्ग NH-07 के माध्यम से है | रुद्रपुर से हरिद्वार ऋषिकेश और रुद्रप्रयाग होकर आप लगभग 10 घंटे में आराम से अपनी गाड़ी से सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं |

इस मार्ग पर आपको टोल मिल सकता है तो ₹200 टोल और ₹3000 का पेट्रोल का खर्चा मिलकर आप ₹3500 में अपनी गाड़ी के माध्यम से आराम से रुद्रपुर से केदारनाथ पहुंच सकते हैं यह मार्ग थोड़ा लंबा है लेकिन इस मार्ग पर सड़क चौड़ी और बढ़िया है इसीलिए आप इस मार्ग से जल्दी केदारनाथ पहुंच जाएंगे|


ओर इस बात का विशेष ध्यान रखें की आगे मार्ग में पेट्रोल पंपों की संख्या सीमित हो सकती है | अपनी गाड़ी से  रुद्रपुर  से सोनप्रयाग तक आपका पेट्रोल का कुल खर्च ₹3500 तक आ सकता है यदि हम पेट्रोल की कीमत 104 रुपए प्रति लीटर मानकर चलते हैं और गाड़ी की एवरेज पहाड़ों में 15 से 16 किलोमीटर पर लीटर मानते हैं|

 रुद्रपुर  से केदारनाथ टैक्सी सेवा | Rudrapur (Uttarakhand)  to Kedarnath sharing taxi/ Cab service/charges

रुद्रपुर  से केदारनाथ जाने के लिए आप टैक्सी का प्रयोग भी कर सकते हैं , सामान्य तौर पर  रुद्रपुर  से केदारनाथ के लिए टैक्सी का किराया रु 5000 -रु 8000 तक हो सकता है |  अगर आप 4 या 6 यात्री हैं तो रुद्रपुर से सोनप्रयाग तक जाने में आपको फुल बुकिंग की टैक्सी ही सुविधाजनक रहेगी, जिसका किराया रु 6000 से रु 9000 के बीच हो सकती है | फुल टैक्सी बुक करते समय इस बात का ध्यान रखें कि हो सके तो वापसी की यात्रा भी हो सके तो उसी टैक्सी के माध्यम से बुकिंग करा लें |

सामान्यतः  रुद्रपुर  से केदारनाथ की यात्रा के लिए यात्रियों द्वारा फुल बुक फुल टैक्सी की बुकिंग 3 से 4 दिन के लिए की जाती है जिसका 4 दिन का कुल अनुमा नित किराया 16000 से 20000 तक हो सकता है | 


टैक्सी बुकिंग करते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि जिस ऑपरेटर के माध्यम से आप टैक्सी बुक कर रहे हैं उसका रिकॉर्ड एक बारी ऑनलाइन अवश्य चेक कर ले| आप  रुद्रपुर  से केदारनाथ के लिए ऑनलाइन कैब या टैक्सी बुक कर सकते है जिनमे goibibo, makemytrip जैसे बड़ी साइटें का ही प्रयोग करे |

रुद्रपुर  से केदारनाथ सोन प्रयाग पहुंचने का एक अन्य माध्यम शेयरिंग टैक्सी भी है जिसमें की पर यात्री के हिसाब से आपको हजार से ₹2000 तक देने पड़ सकते हैं|

Taxi/Cab TypeApprox. Rent Per Day
सेडान (टाटा इटओस / स्विफ्ट डीज़ायर) कार आदिरु. 5000 से रु 6000
हैचबैक (टाटा इंडिका, स्विफ्ट, वैगन-आर,) कार आदिरु. 5000 से रु 7000
एसयूवी (एर्टिगा, ज़ाइलो, इनोवा) 7 सीट वाहन आदिरु. 8000 से 10,000


रेलवे मार्ग द्वारा  रुद्रपुर  से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath distance from Rudrapur (Uttarakhand)  by train |

वर्तमान में  रुद्रपुर  से केदारनाथ के लिए कोई भी रेल मार्ग उपलब्ध नहीं है| लेकिन  ऋषिकेश से कर्णप्रयाग रेल परियोजना अपने चरम पर है और कुछ  समय में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी | 

हालांकि आप रुद्रपुर से ट्रेन के माध्यम से आसानी से हरिद्वार पहुंच सकते हैं उसके पश्चात हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुंचना है उसके लिए हमने आपको पर पहले ही बता दिया है | रुद्रपुर से हरिद्वार के लिए मुख्य रूप से दो ट्रेन चलती हैं इनका विवरण इस प्रकार से है:-

rudrapur to  haridwar  train time schedule
Source- Red Bus

रुद्रपुर से हरिद्वार के लिए ट्रेनें नजर मे :-

सबसे तेज़ ट्रेन:

  • ट्रेन: 12092 NAINI DOON JAN
  • समय: 4 घंटे 19 मिनट
  • प्रस्थान: रुद्रपुर RUPC सुबह 6:46 बजे
  • आगमन: हरिद्वार HW सुबह 11:05 बजे
  • चलने वाले दिन: मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार

सबसे सस्ती ट्रेन:

  • ट्रेन: 12092 NAINI DOON JAN (यह वही ट्रेन है जो सबसे तेज़ भी है)

आखरी ट्रेन:

  • ट्रेन: 14119 KGM DDN EXP
  • समय: 5 घंटे 10 मिनट
  • प्रस्थान: रुद्रपुर RUPC रात 9:15 बजे
  • आगमन: हरिद्वार HW रात 2:30 बजे
  • चलने वाले दिन: सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार

पहली ट्रेन:

  • ट्रेन: 12092 NAINI DOON JAN

हवाई मार्ग द्वारा  रुद्रपुर  से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath  from Rudrapur (Uttarakhand)  by air 


हवाई मार्ग से केदारनाथ जाने के लिए  निकटतम हवाई अड्डे के रूप में  जॉलीग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून या पंतनगर हवाईअड्डे में स्थित है |  हवाई मार्ग से जॉलीग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून पहुच कर, यहाँ से आप या तो टैक्सी बुकिंग करकें सीधे सोनप्रयाग जा सकते है  या फिर  देहरादून हवाई अड्डे से  ऋषिकेश  तक जा सकते है ओर  आगे  सड़क से 216 किलोमीटर की दुरी तय कर  सोनप्रयाग पहुच सकते हैं |


सोनप्रयाग से 18 किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ तक जा  सकते हैं।  भारत से सभी मुख्य  शहरोँ से जॉ लीग्रांट हवाई अड्डे के लिये  घरेलू उड़ानें उपलब्ध हैं, हालाँकि पंतनगर के लिए कम ही सेवा उपलब्ध है |


हेलीकॉप्टर द्वारा  रुद्रपुर  से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath  from Rudrapur (Uttarakhand)  by Helicopter 

रुद्रपुर से केदारनाथ जाने के लिए सीधी हेलीकॉप्टर सेवा भी उपलब्ध नहीं है हालांकि आप रुद्रपुर से पहले देहरादून पहुंच सकते हैं और फिर देहरादून में स्थित शास्धारा हेलीपैड से केदारनाथ के निकटतम हेलीपैड पर  हेलीकॉप्टरों से आसानी से पहुंचा जा सकता है |

आप देश के किसी भी शहर से देहरादून में  हवाई मार्ग से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं | देहरादून से आप सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट जा सकते हैं जो नागल रोड, कुल्हान, देहरादून पर स्थित |


देहरादून से केदारनाथ के  लिय हेलीकॉप्टरों से 60 मिनट में पंहुचा जा सकता है |  हेलीकॉप्टर से  केदारनाथ जाने के लिए आपको  हेलीकॉप्टर की बुकिंग केवल केवल बड़े टूर ऑपरेटर और बड़ी वेबसाइट उसके माध्यम से ही करना चाहिए जैसे euttranchal आदि |


हालांकि अभी उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून से केदारनाथ के लिए सीधी हेलीकॉप्टर सेवा के लिए कोई एजेंसी अधिकृत नहीं की है लेकिन फिर भी आप समय-समय पर उत्तराखंड सरकार द्वारा अधिकृत आईआरसीटी की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं |


यदि फिर भी यदि बजट की समस्या नहीं है तो आप रुद्रपुर से देहरादून आकर ओर फिर देहरादून से सीधे केदारनाथ हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी बड़ी ट्रैवल एजेंसी से ऑनलाइन चार धाम यात्रा की हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग कर सकते हैं जिसके अनुमानित किराया एक से तीन लाख के बीच हो सकता है|


फिलहाल आईआरसीटीसी से बुकिंग की सुविधा इस मार्ग पर नहीं है |  हेलीकॉप्टर द्वारा  रुद्रपुर  से केदारनाथ जाने का दूसरा तरीका  फाटा  तक के लिए टैक्सी बुक करना है, जो  रुद्रपुर  से 203 किमी दूर है ओर फिर  फाटा से  हेलीकॉप्टर सेवाएं उपलब्ध हैं, |

रुद्रपुर तो केदारनाथ की दूरी ,जाने में समय, खर्चा ओर दुरी –

तो अब आप जान चुके हैं कि रुद्रपुर से केदारनाथ जाने का बेस्ट तरीका कौन सा है, हमारे हिसाब से तो रुद्रपुर से से केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा तरीका अपनी गाड़ी के माध्यम से है जिसमें आपका कुल खर्च गाड़ी का आने जाने का 8000 से लेकर ₹10000 तक आ सकता है | केदारनाथ में रहने और खाने का ₹10000 और लेकर चल सकते हैं दो व्यक्तियों का यह कुल खर्च है |

यदि आप बस से रुद्रपुर तो केदारनाथ की दूरी तय करना चाहते हैं तो आपका कुल बस का खर्च आने और जाने का ₹4000 हो सकता है | वही ट्रेन से जाने में आपको हरिद्वार तक हजार रुपए और उसके बाद केदारनाथ जाने में हजार रुपए और कुल आने-जाने में ₹5000 तक का खर्चा आ सकता है|

रुद्वरपुर से केदारनाथ की यात्रा के कुल दिन की बात करें तो इस यात्रा में आपको पहले दिन अगर आप बस से ट्रेन से जाते हैं तो सुबह रुद्रपुर से हरिद्वार और फिर हरिद्वार से शाम तक सोनप्रयाग पहुच सकते है | अगले दिन सोनप्रयाग से केदारनाथ यात्रा की चढ़ाई कर शाम को केदारनाथ आराम करके ,अगले दिन सुबह-सुबह भगवान भोलेनाथ के दर्शन करके उसी दिन वापस सोनप्रयाग में आकर रुकना और फिर अगले दिन सोनप्रयाग से वापसी रुद्रपुर तो इस प्रकार आप 5 से 6 दिन में रुद्रपुर से केदारनाथ की यात्रा पूरी कर सकते हैं

Leave a Comment