दिल्ली से केदारनाथ की दूरी-यह है बेस्ट तरीका केदरनाथ जाने का

केदारनाथ धाम हिंदुओं के चार धामों में से एक प्रसिद्ध धाम है जो की उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है| यदि इस साल आप भी केदारनाथ धाम की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको यह जानना जरूरी है कि दिल्ली से केदारनाथ की दूरी कितनी है और दिल्ली से केदारनाथ जाने का बेस्ट तरीका क्या है|

यहां हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार से आसानी से दिल्ली से केदारनाथ पहुंच सकते हैं, इस यात्रा में आपका कितना खर्चा आएगा और यह यात्रा दिल्ली से केदारनाथ कितने दिन में पूरी करेंगे, यात्रा के कौन-कौन से पड़ाव होंगे और इस यात्रा के दौरान आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है|

केदारनाथ मंदिर समुद्र तल से 3500 मीटर की ऊंचाई पर उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है, यह मंदिर भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है| हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु केदार धाम की यात्रा करते हैं, वहीं पिछले साल 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने केदार धाम की यात्रा की|

दिल्ली से केदारनाथ की दूरी| delhi to kedarnath distance

दिल्ली से केदारनाथ (delhi to kedarnath distance) की दूरी 466 किलोमीटर है जिसमे की गौरीकुंड से 18 किलोमीटर का पैदल मार्ग भी शामिल है| दिल्ली से गौरीकुंड सड़क मार्ग से पहुंचने में 10 से 12 घंटे का समय लगता है, और उसके पश्चात गौरीकुंड से केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा में भी आपको 10 से 12 घंटे लगते हैं| आप दिल्ली से गौरीकुंड के लिए सबसे पहले हरिद्वार या ऋषिकेश पहुंचते हैं और फिर उसके पश्चात हरिद्वार ऋषिकेश से आप बस या टैक्सी से आसानी से गौरीकुंड पहुंच सकते हैं| दिल्ली से हरिद्वार की दूरी लगभग 230 किलोमीटर है|

delhi to kedarnath rout and toll tax
Tollguru


केदारनाथ दूरी चार्ट | Kedarnath Distance chart from Major Cities

शहरकेदारधामदूरी
भैरव मंदिर, केदारनाथकेदानाथ0.8
त्रियुगीनारायण मंदिरकेदानाथ15
गौरीकुंडकेदानाथ18
सोनप्रयागकेदानाथ23
फाटा, केदारनाथकेदानाथ31
गुप्तकाशीकेदानाथ45
देवप्रयागकेदानाथ71
उखीमठकेदानाथ75
चोपताकेदानाथ84
तुंगनाथकेदानाथ87
रुद्रप्रयागकेदानाथ90
अगस्त्यमुनिकेदानाथ95
मदमहेश्वरकेदानाथ96
श्रीनगर गढ़वालकेदानाथ120
कर्णप्रयागकेदानाथ120
चमोलीकेदानाथ133
गोपेश्वरकेदानाथ140
रुद्रनाथकेदानाथ165
कल्पेश्वरकेदानाथ190
औलीकेदानाथ190
जोशीमठकेदानाथ201
गोविंदघाटकेदानाथ203
वैली ऑफ फ्लावर्सकेदानाथ215
हेमकुंड साहिबकेदानाथ220
ऋषिकेशकेदानाथ232
ऋषिकेशकेदानाथ233
कोटद्वारकेदानाथ240
जॉली ग्रांट देहरादून हवाई अड्डाकेदानाथ242
बद्रीनाथकेदानाथ243
बद्रीनाथकेदानाथ245
हरिद्वारकेदानाथ247
हरिद्वारकेदानाथ250
हनुमानचट्टीकेदानाथ265
देहरादूनकेदानाथ268
देहरादूनकेदानाथ271
खरसालीकेदानाथ274
यमुनोत्रीकेदानाथ275
रुड़कीकेदानाथ280
अल्मोड़ाकेदानाथ281
मसूरीकेदानाथ295
नैनीतालकेदानाथ305
हर्षिलकेदानाथ309
मुरादाबादकेदानाथ316
गंगोत्रीकेदानाथ331
हल्द्वानीकेदानाथ335
पिथौरागढ़केदानाथ345
मेरठकेदानाथ402
चंडीगढ़केदानाथ432
गाजियाबादकेदानाथ436
नोएडाकेदानाथ459
दिल्लीकेदानाथ466
बरेलीकेदानाथ489
गुड़गांवकेदानाथ491
शिमलाकेदानाथ493
आगराकेदानाथ656
जयपुरकेदानाथ730
लखनऊकेदानाथ754
कानपुरकेदानाथ936
अहमदाबादकेदानाथ1406

दिल्ली से केदारनाथ कैसे जाएं | How to reach Kedarnath from Delhi

दिल्ली से केदारनाथ जाने की कई सारे साधन है | आप दिल्ली से सीधी बस के माध्यम से भी केदारनाथ जा सकते हैं , इसके अलावा आप दिल्ली से टैक्सी बुक करके भी सीधा केदारनाथ जा सकते है | ट्रेन के माध्यम से आप दिल्ली से हरिद्वार तक और फिर हरिद्वार से टैक्सी है बस के माध्यम से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|

इसके अलावा हवाई मार्ग से केदारनाथ जाने का साधन के रूप में आप दिल्ली से देहरादून और फिर देहरादून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ आसानी से पहुच सकते है| आगे हम आपको इन सभी माध्यमों के बारे में विस्तार से बात बतायेंग और जानेंगे कि साधन में कितना समय और कितना खर्चा लगेगा|

  • पहले साधन है ट्रेन के माध्यम से- दिल्ली से हरिद्वार और फिर बस से केदारनाथ, यह एक अच्छा साधन हो सकता है|
  • दूसरा साधन है सड़क मार्ग से– जिसमें बस, टैक्सी, अपनी कार , और मोटरसाइकिल शामिल है, सबसे सस्ता साधन है मगर अधिक समय लगता है|
  • तीसरा साधन है हवाई मार्ग से- जिसमें देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से, सबसे तेज साधन मगर सबसे महंगा|
दिल्ली से केदारनाथ की दूरी- अलग अलग साधनों की तस्वीर



दिल्ली से ट्रेन से केदारनाथ कैसे जाए? | How to reach Kedarnath distance from Delhi by train

दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है, मगर अभी इससे आगे ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है| अभी दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है, हालांकि ऋषिकेश करणप्रयाग रेल सेवा का कार्य प्रगति पर है और अगले साल तक हम ट्रेन के माध्यम से केदारनाथ धाम के नजदीकी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के माध्यम से पहुंच जाएंगे|

अभी आप केदारनाथ ट्रेन से जाने के लिए दिल्ली से हरिद्वार पहुच सकते हैं और फिर उसके पश्चात बस या टैक्सी से आसानी से केदारनाथ जा सकते हैं|

दिल्ली के विभिन्न स्टेशनों से चलने वाली ट्रेन, उनका समय नीचे दिया गया है | आप अपनी सुविधा अनुसार इनमें से किसी भी ट्रेन से अपने बजट ओर सुविधा के अनुसार आसानी से हरिद्वार पहुंच सकते हैं|

यदि आप एक दिन हरिद्वार में विश्राम ओर स्नान कर फिर अपनी यात्रा शुरू करना चाहते हैं तो उसी के अनुसार ट्रेन से हरिद्वार पहुचे अन्यथा यह सुनिश्चित करे की हरिद्वार से केदारनाथ के लिए आपको बस सुबह 9:00 से पहले पहले ही मिलती है इसलिए आप ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार कम से कम दो-तीन घंटे पहले पहुंच जाए|

यदि संभव हो तो रात्रि में हरिद्वार पहुंच जाए और फिर सुबह-सुबह हरिद्वार रेलवे स्टेशन से हरिद्वार बस स्टेशन पर जाकर आप बस या शेयरिंग टैक्सी से आगे सोनप्रयाग जा सकते हैं|

दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलने वाली प्रमुख ट्रेनें और उनका समय:-

ट्रेन नंबरट्रेन का नामदिल्ली स्टेशनप्रस्था.तकआगम.यात्रा का समय
22457वन्दे भारत एक्सप्रेस- बुधवार को छोड़ करANVT17.5हरिद्वार21.113.21
12401नंदा देवी एक्सप्रेसNZM23.5हरिद्वार3.574.07
12055देहरादून जनशताब्दीNDLS15.2हरिद्वार19.334.13
12017देहरादून शताब्दी एक्स्प्रेसNDLS6.45हरिद्वार11.334.48
19019देहरादून एक्सप्रेसNZM2.5हरिद्वार7.454.55
19609उदयपुर सिटी हरिद्वार एक्सप्रेसDLI3.15हरिद्वार8.35.15
14303पुरानी दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेसDLI17.45हरिद्वार23.15.25
19565उत्तरांचल एक्स्प्रेसNDLS10.4हरिद्वार16.15.3
12171लोकमान्य तिलक हरिद्वार एक्सप्रेसNZM6.55हरिद्वार12.255.3
12911वलसाड हरिद्वार एक्सप्रेसNZM8.5हरिद्वार14.35.4
22917बांद्रा हरिद्वार एक्सप्रेसNZM8.5हरिद्वार14.45.5
19031हरिद्वार मेलDLI5.05हरिद्वार11.186.13
14317इंदौर देहरादून एक्सप्रेसNZM9.5हरिद्वार16.16.2
14309उज्जैनी एक्स्प्रेसNZM9.5हरिद्वार16.16.2
22659कोचुवेली देहरादून एक्सप्रेसNZM6हरिद्वार12.256.25
18477उत्कल एक्सप्रेसNZM13.2हरिद्वार20.086.48
14305पुरानी दिल्ली हरिद्वार एक्सप्रेसDLI10.2हरिद्वार17.47.2
14041मसूरी एक्सप्रेसDLI22.25हरिद्वार5.57.25


केदारनाथ जाने के लिए ट्रेन कौन सी है?

दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है हालांकि आप नई दिल्ली से हरिद्वार तक ट्रेन से जा सकते है ओर फिर वहां से बस या टैक्सी से केदारनाथ आसानी से जा सकते हैं , दिल्ली से हरिद्वार जाने की कौन-कौन सी ट्रेन है उनके बारे में हमने विवरण आपको ऊपर दे दिया है, हालांकि दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलने वाली ट्रेनों के बारे में कुछ जानकारी इस प्रकार है :-

केदारनाथ जाने के लिए ट्रेन कौन सी है?


नई दिल्ली और हरिद्वार जंक्शन/केदारनाथ के बीच ट्रेन जानकारी:

दिल्ली से हरिद्वार जंक्शन की बीच कुल 18 ट्रेने चलती हैं, दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलने वाली पहली ट्रेन देहरादून एक्सप्रेस (19019) है जो सुबह 2:50 पर रोजाना चलती है |

वही दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलने वाली आखिरी ट्रेन नंदा देवी एक्सप्रेस (12401) है जो की रात को 23:50 चलती है और सुबह 4:00 के आसपास हरिद्वार पहुंचा देती है यह ट्रेन रोज चलती है|

दिल्ली से हरिद्वार की बीच चलने वाली सबसे तेज ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस- 22457 VANDE BHARAT EXP जिसका प्रस्थान समय: 17:50 और यात्रा का समय: 3 घंटे 21 मिनट , यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन चलती है|

दिल्ली से हरिद्वार के बीच ट्रेन की दूरी लगभग 250 किलोमीटर है दिल्ली से हरिद्वार के बीच ट्रेन द्वारा लिया जाने वाला अनुमानित समय 4 से 5 घंटे है, तो वहीं दूसरी ओर दिल्ली से हरिद्वार के बीच ट्रेन का किराया ट्रेन की श्रेणी पर निर्भर करता है जो की ₹100 से लेकर ₹1500 के बीच है|

दिल्ली से हरिद्वार/ केदारनाथ के बीच ट्रेन का किराया:-

Class/ ट्रेन सीट              Fare/किराया
Executive class- 1ACRs 1765- Vande Bharat, Rs 1275- DD Stabadi
Executive class- 1ACRs.1175
2ACRs.710
3ACRs.505
Sleeper ClassRs.190-250
CCRs 975- Vande Bharat, Rs, 813- DD Stabadi

दिल्ली से केदारनाथ ( हरिद्वार ) के लिए सबसे सस्ती ट्रेन में 19019 BDTS HW EXP जो की नई दिल्ली से सुबह 2:50 पर चलती है और 4 घंटे 55 मिनट में आपको हरिद्वार पहुंचा देगी इस ट्रेन का सबसे सस्ता किराया ₹80 है, वहीं दूसरी और दिल्ली से हरिद्वार के बीच अन्य सस्ती ट्रेन 12017 DDN SHTBDI EXP: ₹101 (सोमवार, बुधवार, शुक्रवार) ,12055 देहरादून जनशताब्दी : ₹101. (रोज़),14041 मसूरी एक्सप्रेस: ₹101 (रोज़) है |


हवाई मार्ग द्वारा दिल्ली से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath from Delhi by air


दिल्ली से केदारनाथ जाने का सबसे तेज़ साधन हवाई मार्ग है। हालाँकि हवाई मार्ग से दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए अभी कोई सीधी सेवा नहीं है | केदारनाथ हवाई मार्ग से जाने के लिए निकटतम हवाई अड्डा देहरादून के जॉली ग्रांट में है | आप दिल्ली से या अपने शहर से हवाई मार्ग से जॉली ग्रांट पहुंच सकते हैं | देहरादून जौली ग्रांट से केदारनाथ की दूरी लगभग 240 किलोमीटर है इस दूरी को आप सड़क मार्ग से बस या टैक्सी से पूरी कर सकते हैं|


दिल्ली से देहरादून हवाई जहाज का किराया कितना है?

दिल्ली से देहरादून का हवाई जहाज का किराया लगभग ₹4000 है जो की 50 मिनट में आपको देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचा देगी| जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से फिर आप आगे बस या टैक्सी से आसानी से सड़क मार्ग से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|

Delhi to Dehradun flight and ticket price



इसके अलावा अगर आप चाहे तो दो धाम या चार धाम का यात्रा पैकेज बुक करके भी हेलीकाप्टर से देहरादून से केदारनाथ जा सकते हैं| उत्तराखंड से सरकार द्वारा शुरू की गई उड़ान सेवा के तहत भी आप देहरादून से गोचर या फिर श्रीनगर तक छोटे जहाज से जा सकते हैं और फिर उससे आगे आप बस या टैक्सी से आसानी से केदारनाथ पहुंच सकते हैं| उड़ान सेवा के तहत देहरादून से गोचर का किराया लगभग ₹4000 है जो कि हेलीकॉप्टर से काफी सस्ता है, और फिर आप गोचर से टैक्सी या बस बुक करके 5 से 6 घंटे में केदारनाथ पहुंच सकते हैं|


हेलीकाप्टर द्वारा दिल्ली से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath from Delhi by Helicopter


दिल्ली से केदारनाथ जाने का एक और साधन है हेलीकॉप्टर के माध्यम से है| आप देहरादून से दो धाम या चार धाम का हेलीकॉप्टर का यात्रा पैकेज लेकर केदारनाथ हेलीकॉप्टर से जा सकते हैं| देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर 1 घंटे में आपको केदारनाथ पहुंचा देगा| | देहरादून से केदारनाथ के लिए एक व्यक्ति का हेलीकॉप्टर से आने और जाने का किराया लगभग 1 लाख रुपए तक रहता है, वही आप एक दिन में दो धाम यात्रा अर्थात केदारनाथ और बद्रीनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से भी कर सकते हैं|

हेलीकाप्टर द्वारा दिल्ली से केदारनाथ


सड़क मार्ग द्वारा दिल्ली से केदारनाथ कैसे जाएँ

दिल्ली से केदारनाथ सड़क मार्ग से जाने के मुख्यतः तीन चार साधन है जो इस प्रकार से है:-

  • दिल्ली से केदारनाथ बस के माध्यम से
  • दिल्ली से केदारनाथ कैब या टैक्सी के माध्यम से
  • दिल्ली से केदारनाथ अपनी गाड़ी या कार से
  • दिल्ली से केदारनाथ मोटरसाइकिल या स्कूटी से

दिल्ली से केदारनाथ सड़क मार्ग से आपको किस साधन से जाना चाहिए यह आपके बजट, समय और सुविधा पर निर्भर करता है| आगे हम इन सभी साधनों के बारे में विस्तार से बताएंगे और जानेंगे कि कौन सा साधन आपके लिए उत्तम है और प्रत्येक साधन में कितना खर्चा आएगा|


दिल्ली से केदारनाथ रोड मैप | Delhi to Kedarnath road distance map

दिल्ली से केदारनाथ सड़क मार्ग से जाने से पहले हम दिल्ली से केदारनाथ का रोड मैप समझेंगे ताकि आप इस रोड मैप के सहायता से अपने लिए सर्वोत्तम साधन का चयन कर सकें| सड़क मार्ग से केदारनाथ जाने के लिए आप मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग पहुंच जाएंगे| सड़क मार्ग से दिल्ली से केदारनाथ की दूरी लगभग 466 किलोमीटर है |

दिल्ली से केदारनाथ रोड मैप | Delhi to Kedarnath road distance map


दिल्ली से केदारनाथ की बस | Delhi to Kedarnath distance and bus services booking

दिल्ली से केदारनाथ की दूरी बस के माध्यम 443 किलोमीटर है फिर 5 किलोमीटर गौरीकुंड शेयरिंग टैक्सी ओर 18 किलोमीटर पैदल यात्रा | दिल्ली से केदारनाथ जाने का एक और सबसे सस्ता और बढ़िया तरीका बस के माध्यम से है| आप दिल्ली की कश्मीरी गेट आईएसबीटी से गुप्त काशी के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पकड़ सकते हैं जो की रात्रि को 9:00 बजे चलती है और सुबह 5:00 बजे आपको गुप्तकाशी पहुंचा देगी| दिल्ली से केदारनाथ तक जाने के लिए बस का किराया गुप्त काशी तक 835 रुपए है|

दिल्ली से केदानाथ बस टिकेट

दिल्ली से केदारनाथ की दूरी तय करने के लिए आप हमेशा उत्तराखंड रोडवेज की बस को ही पकड़े क्योंकि प्राइवेट बसें रास्ते में कहीं जगह सवारियां लेती हैं और गुप्तकाशी पहुंचने में काफी समय लेती हैं, इसके अलावा यदि कश्मीरी गेट बस अड्डे से आपको सीधी बस गुप्तकाशी के लिए नहीं मिलती तो, आप हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए बस पकड़ कर फिर वहां से आगे आसानी से बस या शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|

दिल्ली से बस आपको ऋषिकेश हरिद्वार में सुबह 3:00 से 4:00 बजे पहुंचा देगी और फिर वहां से उत्तराखंड परिवहन निगम की, देवभूमि ट्रैवल, गढ़वाल विकास मंडल, की बस आसानी से मिल जाएगी|

इस प्रकार दिल्ली से केदारनाथ की दूरी बस माध्यम से तय करने में आपको लगभग ₹1000 खर्च होगा|



दिल्ली से केदारनाथ की टैक्सी | Delhi to Kedarnath distance and taxi services booking |

दिल्ली से केदारनाथ की दूरी तय करने का एक और साधन है टैक्सी के माध्यम से| आप या तो दिल्ली से सीधी सोनप्रयाग के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं या फिर हरिद्वार ऋषिकेश बस या ट्रेन से पहुंचकर वहां से आप टैक्सी या कैब बुक कर सकते हैं| दिल्ली से केदारनाथ (सोनप्रयाग) तक टैक्सी से पहुंचने में आपको 14 से 15 घंटे लग सकते हैं| दिल्ली से केदारनाथ की दूरी टैक्सी से लगभग 466 किलोमीटर है|

दिल्ली से केदारनाथ ( सोनप्रयाग) तक टैक्सी का किराया 7000 से लेकर ₹10000 तक है, जो की यात्रा सीजन में अधिक रहता है | दिल्ली से केदारनाथ या हरिद्वार ऋषिकेश से केदारनाथ के लिए टैक्सी बुक करते समय इस बात के विशेष ध्यान रखें कि आप केवल बड़ी और अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ही टैक्सी बुक करें|

  • दिल्ली से सोनप्रयाग तक 4 सीटर टैक्सी- किराया ₹9000 तक
  • दिल्ली से सोनप्रयाग तक 5 सीटर टैक्सी का किराया ₹10000 तक
  • दिल्ली से सोनप्रयाग तक 6 सीटर टैक्सी का किराया ₹12000 तक

दिल्ली से केदारनाथ के बीच प्रमुख स्थान | Major destinations between Delhi to Kedarnath with distance route

दिल्ली से केदारनाथ के बीच पड़ने वाले प्रमुख शहर इस प्रकार से हैं :

  • गाजियाबाद: 38 किलोमीटर, 45 मिनट
  • मेरठ: 78 किलोमीटर, 1 घंटा 30 मिनट
  • मुज़फ्फरनगर: 100 किलोमीटर, 2 घंटे
  • रुड़की: 102 किलोमीटर, 2 घंटे 15 मिनट
  • हरिद्वार: 33 किलोमीटर, 45 मिनट
  • ऋषिकेश: 25 किलोमीटर, 30 मिनट
  • तपोवन: 12 किलोमीटर, 20 मिनट
  • शिवपुरी: 6 किलोमीटर, 15 मिनट
  • तीन धारा: 8 किलोमीटर, 20 मिनट
  • देवप्रयाग: 23 किलोमीटर, 45 मिनट
  • श्रीनगर: 36 किलोमीटर, 1 घंटा
  • धारीदेवी मंदिर: 11 किलोमीटर, 25 मिनट
  • अगस्त्यमुनि: 17 किलोमीटर, 40 मिनट
  • कुंड: 12 किलोमीटर, 30 मिनट
  • गुप्तकाशी: 18 किलोमीटर, 45 मिनट
  • सोनप्रयाग: 18 किलोमीटर, 45 मिनट
  • गौरीकुंड: 9 किलोमीटर, 25 मिनट


दिल्ली से कार से केदारनाथ कैसे जाए?

दिल्ली से केदारनाथ की कार से दूरी लगभग 448 किलोमीटर है जिसको आप 15 से 16 घंटे में पूरी कर सकते हैं| आप दिल्ली से कार के माध्यम से केदारनाथ जा सकते हैं , अगर आप रात्रि 9:00 बजे दिल्ली से कार के माध्यम से अपनी यात्रा शुरू करते हैं तो आप रात्रि तीन से चार बजे तक ऋषिकेश पहुंच जाएंगे| फिर सुबह 5:00 बजे से 6:00 बजे ऋषिकेश से अपनी कार से यात्रा शुरू कर शाम को तीन चार बजे सोनप्रयाग पहुंच जाएंगे|

क्योंकि रात्रि में पहाड़ों में यात्रा करना सुरक्षित नहीं रहता इसलिए यात्रियों को ऋषिकेश से आगे सुबह 5:00 के बाद ही जाने दिया जाता है| आप ऋषिकेश में दो से तीन घंटे आराम करें और उसके पश्चात अपनी यात्रा शुरू करें |

आप शाम तक कार के माध्यम से सोनप्रयाग पहुंच जाएंगे| दिल्ली से कार के माध्यम से केदारनाथ जाने में निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

  • दिल्ली से कार के माध्यम से केदारनाथ जाने के लिए कम से कम दो व्यक्ति होने चाहिए जो बदल बदल गाड़ी चला सके|
  • दिल्ली से ऋषिकेश पहुंचने पर कम से कम 3 घंटे से 4 घंटे का आराम करें और आपकी नींद पूरी होने पर ही आगे की यात्रा शुरू करें |
  • दिल्ली से केदारनाथ कार से जाने के लिए आपको पहाड़ों में गाड़ी चलाने का अच्छा अनुभव होना चाहिए अन्यथा आप अपनी गाड़ी हरिद्वार या ऋषिकेश में कहीं भी किसी होटल या आश्रम में पार्क कर आगे की यात्रा बस, कैब या शेयरिंग टैक्सी से पूरी कर सकते हैं|
  • अगस्त मुनि के आगे आपको बहुत कम पेट्रोल पंप मिलेंगे इसलिए अपनी गाड़ी का पेट्रोल का टैंक फुल करके रखें|
  • दिल्ली से केदारनाथ जाने में आपको रास्ते में मेरठ एक्सप्रेसवे पर ₹500 से ₹600 तक का टोल टैक्स देना पड़ सकता है|
  • दिल्ली से केदारनाथ जाने में आपको कुल पेट्रोल का खर्चा एक तरफ का ₹3000 हजार रुपए तक आ सकता है|
  • यात्रा करते समय इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि पहाड़ों में कभी भी भूखलन हो सकता है या जाम लग सकता है इसलिए गाड़ी में खाने-पीने और अन्य जरूरी सामान पर्याप्त मात्रा में रखें|
  • सोनप्रयाग से पहले सीतापुर में कर पार्किंग की सुविधा रहती है हालांकि यात्रा के अपने चरम पड़ाव में यहां पर पार्किंग की बहुत बड़ी समस्या रहती है इसलिए अपनी गाड़ी जाने से केदारनाथ जाने से पहले इस बात का भी ध्यान रखें|

दिल्ली से केदारनाथ बाइक पर यात्रा

दिल्ली से केदारनाथ की दूरी आप दिल्ली से अपनी बाइक अर्थात मोटरसाइकिल से भी पूरी कर सकते हैं| दिल्ली से केदारनाथ बाइक से यात्रा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखें जैसे की पहाड़ों में कम से कम 150 सीसी से अधिक की बाइक का प्रयोग करें| यात्रा पर जाने से पहले अपनी मोटरसाइकिल की अच्छी तरह से सर्विसिंग करा ले |

ऋषिकेश के बाद अपनी गाड़ी का पेट्रोल का टैंक फुल करवा ले| पहाड़ों में आपको मोटरसाइकिल या बाइक चलाने का अनुभव होना चाहिए| रात्रि के समय पहाड़ों में बिल्कुल बाइक/ मोटरसाइकिल ना चलाएं| दिल्ली से केदारनाथ की बाइक यात्रा पर आपका एक तरफ का पेट्रोल का खर्चा ₹2000 तक आ सकता है|

आप चाहे तो हरिद्वार ऋषिकेश से मोटरसाइकिल किराए पर भी ले सकते हैं, जिसका एक दिन का किराया 1500 से ₹2000 तक रहता है| दिल्ली से केदारनाथ बाइक से जाने पर अपने यात्रा का कार्यक्रम आप इस प्रकार बना सकते हैं:-

  • पहले दिन:- दिल्ली से हरिद्वार या ऋषिकेश
  • दूसरे दिन:- ऋषिकेश/ हरिद्वार से सोनप्रयाग
  • तीसरे दिन:- केदारनाथ यात्रा और केदार धाम के दर्शन
  • चौथे दिन:- केदार धाम से वापसी और रुद्रप्रयाग में विश्राम
  • पांचवें दिन:- रुद्रप्रयाग से दिल्ली


दिल्ली से केदारनाथ के लिए प्लान कैसे करें?

दिल्ली से केदारनाथ की दूरी तय करने के लिए आप अपनी यात्रा का प्लान इस प्रकार से बना सकते हैं:-

पहला दिन – दिल्ली से हरिद्धार (230 किमी) या 6 घंटे – दिल्ली से ट्रेन या बस या अपनी गाड़ी से हरिद्वार तक का सफ़र ओर फिर शाम को हर की पोड़ी में गंगा आरती |

दूसरे दिन – हरिद्वार से सोनप्रयाग (260 किमी) या 8 घंटे –सुबह गंगा स्नान के बाद सोनप्रयाग के लिए निकले ओर रास्ते में देवप्रयाग और रूद्रप्रयाग में नास्ता ओर लंच करे |

तीसरा दिन – सोनप्रयाग से केदारनाथ (23 किमी ) 5 किलोमीटर गाड़ी ओर 18 किमी ट्रेक – गौरीकुंड के लिए सुबह शेयरिंग टैक्सी ओर फिर गौरकुंड ट्रेक शुरू कर सकते हैं। शाम की आरती के लिए केदारनाथ धाम में और फिर यहीं पर नाइट स्टे करें।

चोथा दिन – केदारनाथ से रूद्रप्रयाग – (75 किमी) 8 घंटे – सुबह केदारनाथ जी के दर्शन करने के बाद वापसी पैदल गौरीकुंड की यात्रा करें। फिर रूद्रप्रयाग आये और होटल में नाइट स्टे करें।

पांचवें दिन – रूद्रप्रयाग से दिल्ली – 390 किमी 12 घंटे – दिल्ली के लिए निकलें ओर रास्ते में ऋषिकेश में आराम कर शाम तक दिल्ली पहुच सकते है | आप चाहे तो रात्रि में हरिद्वार , मुज़फ्फरनगर में भी रूक सकते है , हो सके तो रात्रि यात्रा से बचे |


केदारनाथ जाने के लिए कितने पैसे लगेंगे – How much will it cost to go to Kedarnath

दिल्ली से केदारनाथ की दूरी तय करने में लगभग रु 8000 से रु 10000 तक खर्चा आता है , जिसका एक अनुमानित विवरण इस प्रकार है :-

दिल्ली से केदारनाथ आने ओर जाने का खर्चा

  • दिल्ली से हरिद्वार ( एक तरफ यात्रा ): प्रति व्यक्ति लगभग ₹600-1200 (स्लीपर क्लास ट्रेन या बस का किराया)।
  • हरिद्वार से गुप्तकाशी (एक तरफ यात्रा ): प्रति व्यक्ति लगभग ₹1500-2000 (साझा टैक्सी या बस का किराया)।
  • गुप्तकाशी से केदारनाथ (एक तरफ यात्रा ): प्रति व्यक्ति लगभग ₹100-200 (साझा जीप या ट्रेकिंग का किराया)।

यात्रा के दौरान रहने का खर्चा

  • हरिद्वार या गुप्तकाशी या सोनप्रयाग ओर केदानाथ धाम में एक सामान्य गेस्टहाउस या लॉज/ टेन्ट: प्रति रात लगभग ₹800-1500 से शुरू। दो से तीन रात्रि रुकना अनिवार्य |

दिल्ली से केदानाथ यात्रा में खाने का खर्चा

  • केदारनाथ यात्रा में भोजन का बजट: प्रतिदिन लगभग ₹300-500 (व्यक्तिगत पसंद के आधार पर)। कम से कम 5 दिन |

अन्य खर्च:

  • घोड़े, कुली, या व्यक्तिगत खर्च जैसे विविध खर्च: आपकी आवश्यकताओं के अनुसार अलग-अलग हो सकते है ।

इन अनुमानों को ध्यान में रखते हुए, एक सामान्य यात्री के लिए केदारनाथ यात्रा की लागत कहीं ₹8000 से ₹10,000 प्रति व्यक्ति के बीच हो सकती है।

दिल्ली से केदारनाथ बस का किराया कितना है?

दिल्ली से केदारनाथ का बस का किराया रु 850 है |

दिल्ली से बस से केदारनाथ कैसे पहुंचे?

दिल्ली से आप उत्तराखंड रोडवेज की बस से गुप्तकाशी तक जा सकते है ओर फिर वहा से शेयरिंग टैक्सी से सोनप्रयाग /गौरीकुंड पहुच सकते है | दिल्ली से केदारनाथ /गुप्तकाशी तक बस का किराया लगभग रु 850 है ओर आपको दिल्ली से बस से केदानाथ पहुचने में 12 घंटे लगते है |

दिल्ली से केदारनाथ कितने घंटे का रास्ता है?

दिल्ली से केदारनाथ का सफ़र गौरीकुंड तक गाडी से 15-18 घंटे का है ओर फिर गौरीकुंड से 18 किलोमीटर के ट्रैक में 10-12 घंटे लगेते है |

केदारनाथ की ट्रेन की टिकट कितने की है?

केदारनाथ के लिए सीधी ट्रेन सेवा अभी नहीं है हालाँकि केदारनाथ का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है , जिसका किराया दिल्ली से लगभग रु 200 से रु 1500 तक है |

केदारनाथ पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका क्या है?

केदारनाथ पहुचेने का सबसे तरीका आपके बजट, समय ओर सुविधा पर निर्भर करता है | केदारनाथ पहुचने का सबसे अच्छा तरीका सड़क मार्ग से है , हालाँकि केदारनाथ पहुचने का सबसे तेज तरीका हलिकोप्टर से है मगर यह काफी महंगा है |


Leave a Comment