uksssc की तैयारी कैसे करे-पूरी गाइड

uksssc ki taiyari kaise kare

दोस्तों जैसा आप जानते हैं uksssc द्वारा उत्तराखंड के समूह ग ( ग्रुप सी) के एग्जाम कराए जाते हैं, यदि आप भी UKSSSC एग्जाम में सफल होना चाहते हैं, तो हम यहां पर आपको uksssc की तैयारी कैसे करे इस बारे में पूरी जानकारी देंगे, ताकि आप uksssc की तैयारी करके एग्जाम में सफल हो सकें|

uksssc द्वारा उत्तराखंड में ग्रुप सी की परीक्षा ली जाती हैं, और इस एग्जाम में सफल होने के लिए आपको एक अलग ही रणनीति बनानी होगी ताकि आप इस एग्जाम में आसानी से पास हो सके :-

  • दृष्टिकोण
  • सिलेबस और एग्जाम का पैटर्न
  • पिछले साल के पेपर्स
  • महत्वपूर्ण किताबें और सही स्टडी मैटेरियल
  • समय का सही प्रबंधन- टाइम मैनेजमेंट
  • स्मार्ट रणनीति
  • मोटिवेशन और निरंतर प्रयास

तो अब हम आगे इन सभी के बारे में विस्तार से आपको बताएंगे ओर uksssc में सफल होने में आपकी सहायता करेंगे|


1. दृष्टिकोण:

उत्तराखंड में सरकारी नौकरियों में भर्ती करने के लिए मुख्य तौर पर दो संस्थाएं हैं पहले है यूकेपीएससी और दूसरी है यूकेएसएसएससी|

सामान्यतः यूके पीएससी द्वारा ग्रुप बी और ग्रुप ए की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है तो वही यूके एसएससी द्वारा ग्रुप सी की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है| कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों संस्थाओं द्वारा उत्तराखंड में सरकारी विभागों में नौकरियों के लिए कुछ महत्वपूर्ण परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है उनमें से कुछ इस प्रकार से हैं:-

  • UKPSC-Group-B and A
  • RO/ARO
  • FRO
  • Group-C
  • AE/JE- Technical
  • LT etc.

ऊपर गए बताई गई ग्रुप सी की परीक्षाओं को छोड़कर बाकी सभी परीक्षाओं का एग्जाम विस्तृत तरीके से होता है अर्थात प्रीलिम एक्जाम, मैंन एग्जाम और कुछ में इंटरव्यू भी होता है|

ग्रुप सी एग्जाम के लिए सामान्यतया शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास होती है और परीक्षा एक बारी में ही होती है जो की 100 नंबर की होती है और उसी के आधार पर मेरिट से चयन होता है|

तो सबसे पहले आपको अपना दृष्टिकोण तय करना है की आपको ग्रुप सी की तैयारी कर वनडे परीक्षा में शामिल होना है या आपको लंबी तैयारी कर ग्रुप ए, ग्रुप बी या फिर टेक्निकल नॉन, टेक्निकल, जैसे भी आपका अपना +2 में बैकग्राउंड है उसे हिसाब से परीक्षा की तैयारी करनी है|

यहां हम मुख्य तौर पर आपको ग्रुप सी की तैयारी के बारे में बताएंगे क्योंकि अधिकतर युवा उत्तराखंड में इसी परीक्षा की तैयारी करते हैं और अधिकतर भर्ती भी इस परीक्षा से होती है|

इसके अलावा आपके मन में इस बात का भी विश्वास होना चाहिए कि आप इस परीक्षा को पास कर सकते हैं क्योंकि कोई भी कार्य असंभव नहीं है, और यह परीक्षा वैसे भी बहुत आसान है क्योंकि इसमें मैथ और इंग्लिश को कोई ज्यादा रोल नहीं होता है|

तो आप आसानी से थोड़ी मेहनत करके उत्तराखंड की ग्रुप सी की परीक्षा की तैयारी कर UKSSSC की परीक्षा पास कर सकते हैं|

uksssc की तैयारी कैसे करे-पूरी गाइड


2. यूके एसएसएससी का सिलेबस:-

उत्तराखंड ग्रुप सी की परीक्षा की तैयारी करने से पहले आपको उत्तराखंड एसएसएससी परीक्षा का सिलेबस पता होना चाहिए, ताकि सिलेबस के आधार पर आप इस एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सको| तो उत्तराखंड एसएसएससी परीक्षा का सिलेबस इस प्रकार से है:-

Uttarakhand Samuh G Exam Pattern/ sllyabus

  • सामान्य हिन्दी – 20 अंक
  • सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन (सामान्य बुद्धि परीक्षण और मानसिक योग्यता, इतिहास, भूगोल, राजनितिक विज्ञान, अर्थशास्त्र, राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व की समसामयिक घटनाएं, कम्प्यूटर की मूलभत जानकारी) – 40 अंक
  • उत्तराखण्ड से संबंधित विविध जानकारियां – 40 अंक

कुल प्रश्न – 100 बहुविकल्पीय प्रश्न (100 अंक)।

अधिकतर ग्रुप सी का एग्जाम पेपर 2 घंटे का होता है और इसमें नेगेटिव मार्किंग भी होती है|


3. यूके एसएसएससी पिछले साल के पेपर:

किसी भी एग्जाम में आगे बढ़ने से पहले आपको यह देखना होता है कि पिछले साल उसे परीक्षा से संबंधित पेपर्स का क्या पैटर्न रहा है, परीक्षा में सिलेबस में किस भाग से कितने प्रश्न आए हैं कौन सा भाग महत्वपूर्ण है| परीक्षा में प्रश्नों का स्तर किस प्रकार का है ताकि आपको आगे की तैयारी करने में आसानी हो सके|

आपको कम से कम पिछले 4 साल से 5 साल की परीक्षा के प्रश्न पत्रों को ध्यान से देखना चाहिए|, ताकि आप आगे की परीक्षा की रणनीति उसे हिसाब से बना सकें|

जिस भी परीक्षा के लिए आप तैयारी कर रहे हो उससे संबंधित पिछले साल के पेपर आपको आसानी से मिल जाएंगे, उनको फिर ध्यान से पढ़िए|


4. परीक्षा से संबंधित किताबें और सही स्टडी मैटेरियल

तैयारी का अगला भाग है यूके एसएसएससी ग्रुप सी (uksssc) के लिए सही किताबों का और सही स्टडी मैटेरियल का चयन करना| मुख्य तौर पर आपको तीन तरह की किताबें और स्टडी मटेरियल की आवश्यकता पड़ेगी:

  • उत्तराखंड सामान्य ज्ञान की किताबें- अधिकतम अंक 40
  • सामान्य हिंदी- अधिकतम अंक 20
  • सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन -अधिकतम अंक 40

इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको कम से कम 75 नंबर या उससे अधिक का लक्ष्य लेकर चलना चाहिए, और आपको अब निर्णय करना है कि आपको यह 75 नंबर किस विषय से प्राप्त करने हैं तो हमारे हिसाब से आपको सबसे अधिक उम्मीद जो हो सकती है वह उत्तराखंड के सामान्य ज्ञान से हो सकती है जहां से आप 30 से 35 नंबर ला सकते हैं क्योंकि अब उत्तराखंड के मूल निवासी हैं वहां की भौगोलिक स्थिति के बारे में आपको अधिक जानकारी होगी और होनी भी चाहिए उसके लिए आपको कुछ अच्छी किताबें का अध्ययन करना होगा जैसे की :-

उत्तराखंड सामान्य ज्ञान की किताबें

सामान्य हिंदी:-

  • Lucent’s Samanya Hindi 
  • Arihant सामान्य हिंदी
  • NCERT हिंदी व्याकरण

सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन:-

ऊपर केवल कुछ बेसिक किताबों की लिस्ट दी गई है जिससे आपको शुरुआत करनी है और इनके आधार पर आपको नोट्स बनाने हैं, इसके अलावा आप उत्तराखंड से संबंधित कुछ प्रमुख यूट्यूब चैनल को भी देख सकते हैं|

इन किताबों को पढ़ने के लिए आपको कम से कम 6 महीने का समय देना है यानी कि आपको उत्तराखंड एसएसएससी की वेबसाइट (uksssc) पर जाकर एग्जाम का कलैंडर चेक करना है और परीक्षा की तिथि से 6 से 7 महीने पहले आपको तैयारी शुरू कर देनी है|


5. समय का सही प्रबंधन- टाइम मैनेजमेंट

अगली रणनीति जो UKSSC ग्रुप सी की परीक्षा को पास करने के लिए आपको बनानी है वह है सही टाइम मैनेजमेंट | मोटे तौर पर आपको दिन के 6 घंटे काम से कम पढ़ाई के लिए रखते हैं चाहे 3 घंटे सुबह और 3 घंटे शाम हो, या आप अपनी सुविधा अनुसार समय को घटाया बाद भी सकते हैं|

  • उत्तराखंड सामान्य ज्ञान की किताबें- कम से कम 2 घंटे प्रतिदिन
  • सामान्य हिंदी- अधिकतम अंक- कम से कम 1 घंटा प्रतिदिन
  • सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययन -कम से कम 3 घंटे प्रतिदिन


6. स्मार्ट रणनीति :- uksssc की तैयारी कैसे करे

UKSSSC की तैयारी ओर परीक्षाओं में सफलता के लिए स्मार्ट रणनीति महत्वपूर्ण है। आपका समय कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने में आपकी सहायता करने के लिए यहां एक विस्तृत समय सारणी और रणनीति केवल आपके मार्ग दर्शन के लिए है :-

  1. परीक्षा पैटर्न को समझें ( Get the exam patterns carefully):
  • परीक्षा के सेक्शन की संख्या, कुल अंक और समय अवधि सहित UKSSSC परीक्षा पैटर्न से खुद को परिचित कराएं।
  • प्रत्येक खंड के अंको के महत्व को समझें और उसी के अनुसार प्राथमिकता ओर समय दें।
  1. एक अध्ययन योजना बनाएं ( month, week, day-wise study plan and small targets):
  • पाठ्यक्रम को छोटे विषयों ओर विषय को आगे भागो में विभाजित करें और प्रत्येक के लिए विशिष्ट समय स्लॉट आवंटित करें।
  • अपनी अध्ययन योजना में नियमित संशोधन और अभ्यास सत्र शामिल करना सुनिश्चित करें।
  • अपनी प्रगति को प्रभावी ढंग से ट्रैक करने के लिए दैनिक, साप्ताहिक और मासिक लक्ष्य निर्धारित करें।
  1. समय का आवंटन ( Effective Time management and subject wise time allocations):
  • उन विषयों को अधिक समय आवंटित करें जो आपको कठिन लगते हैं, ओर परीक्षा के सभी विषयों/वर्गों को कवर करना सुनिश्चित करें।
  • अंतिम समय की परशानी बचने के लिए अपने अध्ययन समय को छोटे भागों में विभाजित करें, बीच में छोटे ब्रेक के साथ।
  • सैद्धांतिक अध्ययन जैस यू tube पर विडियो से पड़ना , अभ्यास और पुन अवलोकन के बीच संतुलन बनाए रखें।
  1. सुबह की दिनचर्या महत्वपूर्ण ( Moring habits) :
  • स्वस्थ नाश्ते और दिमाग और शरीर को तरोताजा करने के लिए कुछ हल्के व्यायाम के साथ अपना दिन जल्दी शुरू करें। कोशिश करे की अधिकतर् अध्यन सुबह के समय हो ताकि बाकि दिन ज्यादा बोझ ना रहे |
  • जब आपका दिमाग तरोताजा और सतर्क होता है तो सबसे कठिन विषय/विषय के साथ अपना अध्ययन सत्र शुरू करें।
  1. अध्ययन तकनीक का प्रयोग (Dynamic study plan) :
  • अवधारण को बढ़ाने के लिए विडियो देख कर सीखने, स्मरणीय युक्तियों, माइंड मैपिंग और सारांश जैसी प्रभावी अध्ययन तकनीकों का उपयोग करें।
  • परीक्षा पैटर्न को समझने और समय प्रबंधन कौशल को बेहतर बनाने के लिए नियमित रूप से पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों और मॉक टेस्टों का अभ्यास करें। हो सके तो ऑनलाइन मॉक टेस्टों की सीरीज खरीदकर अभ्यास करे | आजकल ऑनलाइन काफी सस्ती अभ्यास की सुविधा मिल जाती है |
  1. पुनरीक्षण रणनीति ( Effective Revisions technique):
  • अपने सीखने को सुदृढ़ करने और सुधार की आवश्यकता वाले क्षेत्रों की पहचान करने के लिए नियमित संशोधन सत्र निर्धारित करें।
  • मुख्य अवधारणाओं को जल्दी से संशोधित करने के लिए फ्लैशकार्ड, नोट्स और संशोधन चार्ट का उपयोग करें।
  • अपनी समग्र तैयारी को मजबूत करने के लिए संशोधन के दौरान कमजोर क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दें।
  1. परीक्षा के दौरान समय प्रबंधन ( Time allocation to each section during the examination):
  • बाद में किसी भी तरह के परेशानी से बचने के लिए परीक्षा शुरू करने से पहले निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • प्रत्येक खंड/प्रश्न के लिए विशिष्ट समय सीमा आवंटित करें और निर्धारित समय के भीतर पेपर पूरा करने के लिए उनका पालन करें।जैसे 2 घंटे यानि 120 मिनट में – सामान्य हिंदी -20 से 25 मिनिट , उत्तराखंड सामान्य ज्ञान – 40 से 50 मिनिट ओर सामान्य ज्ञान व सामान्य अध्ययनम- 60 से 70 मिनट |
  • कठिन प्रश्नों को शुरू में छोड़ दें और यदि समय अनुमति दे तो बाद में उनके पास वापस आएं।
  • संख्यात्मक और तर्कशक्ति के प्रश्नों को जल्दी से हल करने के लिए शॉर्टकट और समय बचाने वाली तकनीकों का उपयोग करें।
  • कम से कम एक महीने पहले 20-30 मॉक टेस्टों का अभ्यास करें |
7- टिप्स uksssc की तैयारी कैसे करे
  1. तनाव प्रबंधन ( stress management):
  • परीक्षा के दौरान शांत और focused रहने के लिए गहरी सांस लेने, ध्यान या योग जैसी विश्राम तकनीकों का अभ्यास करें।
  • आखिरी समय में रटना न करें और अपनी तैयारी पर भरोसा करें।
  • हमेशा अच्छी लेखकों की किताबो से अध्यन करे , आज के सुचना युग में you tube का अधिक से अधिक पर्योग करे , यदि हो सके तो एक अच्छा अखबार डेली पढ़ें |

9. OMR शीट भरने का अभ्यास करे :-

  • OMR शीट कर प्रिंट लेकर परीक्षा से 1 महीने पहले उसको भरने का अभ्यास करें| ध्यान रखें की वह अमर सीट पर सभी प्रकार से गोला बनाना है| कठिन प्रश्नों को छोड़कर आगे बढ़ाना है और वह OMR सीट में इस बात का ध्यान रखना है कि किन प्रश्नों को आपको बाद में अटेंप्ट करना है| यदि परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर के माध्यम से हो रही है तो उसके लिए सबसे बढ़िया तरीका मॉक टेस्ट की है|

10. अनुमान कम से कम लगाये :-

  • क्योंकि परीक्षा में गलत आंसर के लिए कुछ अंक काटे जाएंगे अर्थात नेगेटिव मार्किंग भी है, इसलिए जब तक आप प्रश्न के आंसर के बारे में पूरी तरह से और संतुष्ट नहीं है तो अनुमान न लगे| अगर आपके प्रश्न का उत्तर नहीं पता तो उसमें ज्यादा समय व्यस्त ना करें और यदि संभव हो तो उसे प्रश्न को छोड़ दें|
  • उत्तराखंड एसएसएससी, की परीक्षा की तैयारी एक आपका आधार है, 5 से 6 महीने में तैयारी के पश्चात आप न केवल उत्तराखंड की ग्रुप सी की परीक्षा देने के लिए तैयार हो जाएंगे बल्कि एसएससी द्वारा आयोजित की जाने वाली कई सारी परीक्षाओं को देने के लिए आपके अंदर से एक आत्मविश्वास आ जाएगा|
  • इसलिए हमेशा, अगर आप मैथ और इंग्लिश पर थोड़ी सी मेहनत करें तो एसएससी का एग्जाम भी कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है आप उसको आसानी से निकाल सकते हो बस जरूरत है निरंतर पढ़ाई करने की, पढ़ाई के लिए अच्छी तकनीक अपनाने की, समय प्रबंधन की, और आत्मविश्वास बनाए रखने की|
  • लंबे-लंबे विषय को छोटे-छोटे भागों में बांटे और याद करने के लिए बहुत सारी मेमोरी टेक्निक्स है उनमें से किसी का भी प्रयोग कर आप आसानी से चीजों को याद कर सकते हैं|

7. मोटिवेशन और निरंतर प्रयास

  • अंत में है मोटिवेशन और निरंतर प्रयास, कोई भी कार्य संभव नहीं है, जो कार्य कुछ सालों पहले आपके लिए असंभव था आज अगर आप उसे पर विचार करेंगे तो वह आपको बहुत आसान लगेगा, पर उसे समय अपने प्रयास ही नहीं किया था|
  • इसीलिए कोई भी एग्जाम मुश्किल नहीं होता है बस एक बार दिल से कोशिश करिए, और यह भी जरूरी नहीं की आपको सफलता पहले ही प्रयास से मिल जाएगी|
  • निरंतर प्रयास करिए अलग-अलग एग्जाम को ट्राई करिए| और हमेशा मोटिवेशन के साथ आगे बढ़िया| अगर आप थोड़ा बहुत हाथ पांव मारेंगे तो बिना किसी बड़ी कोचिंग के बिना भी आप इंटरनेट यूट्यूब के माध्यम से यूकेएसएसएससी की तैयारी आसानी से कर सकते हैं|
  • बस ऊपर बताए गए 6 तरीकों को मन में बिता लीजिए और दिल से उनका पालन करिए सफलता आपके कदम चूमेगी|


Leave a Comment