यदि आप भी गुलाबी नगरी जयपुर से केदारनाथ जाने की तैयारी में है तो हम यहां पर आपको विस्तार से बताएंगे कि जयपुर से केदारनाथ कैसे जाए, जयपुर से केदारनाथ के लिए कौन सी बस, ट्रेन या टैक्सी सेवा है ओर जयपुर से केदारनाथ जाने में कितना समय लगेगा और जयपुर केदारनाथ जाने में आपका कुल कितना खर्च हो सकता है|
जयपुर से केदारनाथ की दूरी कितनी ( jaipur to kedarnath Distance)
इससे पहले कि हम जाने की जयपुर से केदारनाथ कैसे जाएं, हम जान लेते हैं कि जयपुर से केदारनाथ की दूरी कितनी ( jaipur to kedarnath Distance) है:-
- हवाई मार्ग: जयपुर से केदारनाथ के बीच की हवाई दूरी लगभग 240 किलोमीटर है | जयपुर से केदारनाथ के लिए कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है हालांकि आप जयपुर से देहरादून जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर आ सकते हैं और फिर आगे की 230 किमी दूरी आप सड़क मार्ग से तय कर सकते हैं |
- रेल मार्ग: जयपुर से केदारनाथ के लिए को सीधी ट्रेन सेवा नहीं है , हालांकि केदारनाथ के नजदीक रेलवे स्टेशन हरिद्वार और ऋषिकेश है | आप जयपुर से आप हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए ट्रेन ले सकते हैं, उसके बाद केदारनाथ के लिए सड़क यात्रा कर सकते है | जयपुर से हरिद्वार के बीच ट्रेन से दूरी (jaipur to kedarnath distance by train) 540 KM ओर इस जयपुर से हरिद्वार की ट्रेन से पूरी यात्रा का ओसत समय लगभग 10 घंटे से से अधिक होता है|
- सड़क मार्ग: जयपुर से केदारनाथ की सड़क की दूरी लगभग 752 किलोमीटर है, इस सड़क दूरी को आप अपनी गाड़ी से कई शहरों से होकर पूरी कर सकते है | एक ओर सड़क मार्ग से यात्रा करना काफी सुविधाजनक रहता है वहीं दूसरी ओर यह जयपुर से केदानाथ का सफ़र एक लंबा और महंगा साधन भी हो सकता है जिसमे 16 से 18 घंटे का समय लगता है |
जयपुर से केदारनाथ कैसे जाए ?
जयपुर से केदारनाथ पहुंचने के कहीं साधन है ( how to go to kedarnath from jaipur ) जिनको आप अपनी बजट ओर सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं, हालांकि जयपुर से केदारनाथ पहुंचने के लिए कोई भी साधन इनमें से सीधा /डायरेक्ट नहीं है सिवाय अपनी गाड़ी से और आपको जयपुर से केदानाथ पहुचने के लिए इनमें से एक से अधिक साधनों का प्रयोग करना होगा| जयपुर से केदारनाथ पहुंचने के प्रमुख साधन इस प्रकार से हैं:-
- हवाई मार्ग से:- जयपुर से केदारनाथ पहुंचने का यह सबसे तेज साधन है मगर यह थोड़ा महंगा साधन भी है|
- ट्रेन के माध्यम से:- जयपुर से केदारनाथ के नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार/ ऋषिकेश तक पहुंचने का यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय सस्ता और सुविधाजनक साधन है| ऋषिकेश से आगे की यात्रा आपको सड़क मार्ग से पूरी करनी होगी |
- बस के माध्यम से:– जयपुर से केदारनाथ के बीच की 752 किलोमीटर की दूरी है जिसको कि आप बस के माध्यम से भी पूरा कर सकते हैं हालांकि जयपुर से केदारनाथ के लिए कोई सी भी बस सेवा नहीं है|
- जयपुर से कार के माध्यम से केदारनाथ :– यदि आपका बजट इसके अनुमति देता है और आपके पास समय भी है तो जयपुर से अपनी गाड़ी या कार के द्वारा आप दिल्ली एनसीआर हरिद्वार होते हुए केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं| जयपुर से केदारनाथ की दूरी कार के माध्यम से लगभग 732 (jaipur to kedarnath distance by car) किलोमीटर है , जिसको आप 2 से 3 दिन में पूरा कर सकते है |
- जयपुर से केदारनाथ मोटरसाइकिल के माध्यम से:- मोटरसाइकिल के माध्यम से जयपुर से केदारनाथ जाने के लिए भी इस विकल्प को चुन सकते हैं| केदारनाथ मोटरसाइकिल के माध्यम से थोड़ा महंगा और समय लगने वाला है लेकिन सोलो ट्रैवलर के लिए एक अच्छा साधन रहता है |जयपुर से केदारनाथ की दूरी बाइक ( jaipur to kedarnath distance by bike) से लगभग 732 किलोमीटर की बीच है जिसको आप 14 से 16 घंटे में पूरी कर सकते है |
हम आगे चलकर इन सभी साधनों के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि प्रत्येक साधन से आप किस प्रकार जयपुर से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|
जयपुर से केदारनाथ पहुंचने में इन साधनों में आपको कितना समय और कितना खर्चा लगेगा और अंत में कौन सा साधन आपके लिए सबसे बढ़िया है ताकि आप एक जयपुर से केदानाथ यात्रा आसानी से पूरी कर सके |
जयपुर से केदारनाथ यात्रा रोड रुट मैप | Jaipur to Kedarnath rout map
हवाई मार्ग द्वारा जयपुर से केदारनाथ ( jaipur to Kedarnath by air) कैसे पहुंचे?
जयपुर से केदारनाथ के लिए अभी फिलहाल कोई सीधी हवाई सेवा नहीं है हालांकि केदारनाथ का सबसे पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में है :-
1. जयपुर से केदारनाथ के लिए फ्लाइट बुकिंग:-
- नजदीकी हवाई अड्डा: जयपुर से केदारनाथ के निकटतम हवाई अड्डे देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा (210 किमी दूर) और दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (460 किमी दूर) हैं।
- लोकप्रिय विमान :इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा और एयर इंडिया जैसी कई विमान सेवाएं जयपुर से देहरादून और दिल्ली के लिए नियमित उड़ानें प्रदान करती हैं।
- जयपुर से केदारनाथ का फ्लाइट का किराया और समय:– जयपुर से केदारनाथ का फ्लाइट ( का एक तरफ का किराया ( jaipur to kedarnath flight ticket price) लगभग ₹5000 है जो की यात्रा की पीक सीजन के दौरान घटता- बढ़ता रहता है| वही जयपुर से देहरादून के लिए सीधी फ्लाइट से लगने वाला समय 1 घंटा 20 मिनट है |
2.केदारनाथ की आगे की यात्रा:
- हवाई मार्ग से देहरादून से केदारनाथ की यात्रा:-हवाई मार्ग से जयपुर से देहरादून पहुंचने के बाद भी आपकी बजट और सुविधा है तो आप आगे की यात्रा भी केदारनाथ के लिए हवाई मार्ग से कर सकते हैं|
- देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से:- आप दो धाम ( केदानाथ ओर बद्रीनाथ ) का हेलीकॉप्टर पैकेज देहरादून ले सकते हैं जो की एक दिन या तीन दिन की यात्रा में बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा कर देगा | दो धाम की हलिकोप्टर पैकेज का किराया लगभग अस्सी हजार से सवा लाख तक रहता है |
- छोटे जहाज के माध्यम से:– देहरादून से केदारनाथ जाने का दूसरा सबसे तेज साधन है उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई उड़ान सेवा जिसके तहत आप देहरादून से छोटे जहाज के माध्यम से गोचर तक जा सकते हैं जिसका किराया एक तरफ का लगभग ₹4000 से ₹5000 तक रहता है|
छोटे जहाज से देहरादून से गोचर पहुंचने में हवाई मार्ग से आपको 40 से 50 मिनट लगेंगे| गोचर से आप गौरीकुंड तक आप तीन-चार घंटे में सड़क मार्ग से गौरीकुंड पहुंच सकते हैं| फिर गौरीकुंड से आप पैदल 18 किलोमीटर का ट्रैक कर सकते है या फिर सिरसी या गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर बुक करके फिर केदारनाथ धाम जा सकते हैं|
- देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से:- आप दो धाम ( केदानाथ ओर बद्रीनाथ ) का हेलीकॉप्टर पैकेज देहरादून ले सकते हैं जो की एक दिन या तीन दिन की यात्रा में बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा कर देगा | दो धाम की हलिकोप्टर पैकेज का किराया लगभग अस्सी हजार से सवा लाख तक रहता है |
- सड़क मार्ग से आगे की यात्रा :-देहरादून हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, आपको गौरीकुंड, केदारनाथ के लिए यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग तक जाने के लिए तैयारी करनी होगी । देहरादून हवाई अड्डे पर टैक्सी, शेयर कैब और यहां तक कि हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं। देहरादून से बस के माध्यम से सोनप्रयाग तक जाने में आपको 6 से 7 घंटे लगेंगे और उसका किराया लगभग 800 से 900 तक तक रहता है | देहरादून से शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से आपको 5 से 6 घंटे लगेंगे जिसका किराया 7000 से 8000 रुपए होगा|
- यात्रा का समय: हवाई मार्ग से देहरादून या दिल्ली पहुचने पर आगे गौरीकुंड तक की सड़क यात्रा में आपको 8 घंटे से 9 घंटे तक का समय लग सकता है |
3. केदानाथ मंदिर पहुंचना:
- पैदल यात्रा : हवाई मार्ग से देहरादून ओर फिर देहरादून से सड़क मार्ग से गौरीकुंड पहुंच कर आप रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर केदारधाम पह्चु सके है | गौरीकुंड से केदारनाथ के इस ट्रेक में 8 घंटे से 10 घंटे घंटे के बीच का समय लग सकता है। आप यहाँ से घोड़े से भी यात्रा कर सकते है |
- हेलीकॉप्टर सेवाएं: जयपुर से सोनप्रयाग पहुंचने के बाद केदारनाथ जाने का दूसरा सबसे तेज तरीका हेलीकॉप्टर के माध्यम से है आप चाहे तो सोनप्रयाग के नजदीक के हेलीपैड जैसे गुप्तकाशी, सिरसी या फाटा से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं जिसका किराया लगभग ₹5000 रहता है मगर यात्रा के पीक सीजन में हेलीकॉप्टर बुकिंग थोड़ी मुश्किल रहती है इसलिए आपको एडवांस में ही बुकिंग करनी चाहिए|
जयपुर से ट्रेन से केदारनाथ (Jaipur to kedarnath by Train)कैसे जाए?
जयपुर से केदारनाथ जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है हालांकि केदारनाथ का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश /हरिद्वार है जहां पर जयपुर से सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध है| आप चाहे तो जयपुर से ट्रेन के माध्यम से दिल्ली पहुंच सकते हैं और फिर दिल्ली से केदारनाथ पहुंचना बहुत ही आसान है|
1.जयपुर से केदारनाथ के लिए ट्रेन की टिकट बुकिंग ( jaipur to kedarnath train ticket):-
- जयपुर से केदारनाथ के लिए कोई सीधी ट्रेन सर्विस नहीं है, हालांकि आप हरिद्वार/ ऋषिकेश तक जयपुर से ट्रेन के माध्यम से आ सकते हैं | इसके अलावा आप चाहे तो जयपुर से दिल्ली तक ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं और उसके बाद दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से आसानी से हरिद्वार /ऋषिकेश होते हुए सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं|
- प्रमुख ट्रेन:-जयपुर से हरिद्वार के बीच चलने वाली 3 प्रमुख ट्रेन है : 19565 OKHA DDN EXP ,19031 YOGA EXPRESS,19609 UDZ YNRK EXP.
- जयपुर से हरिद्वार ट्रेन की टिकट और समय:- जयपुर से हरिद्वार के बीच लगभग तीन प्रमुख ट्रेन चलती हैं जो कि कम से कम 11 घंटे में आपको हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचा देगी| जयपुर से हरिद्वार तक की ट्रेन टिकट की कीमत यात्रा की तिथि, डिब्बे के प्रकार और आपकी पसंद के अनुसार बदलती रहती है। आप अपनी पसंद के अनुसार मात्र ₹320 से ₹2100 में जयपुर से हरिद्वार तक की यात्रा कर सकते हैं। यात्रा के लिए सबसे सस्ती टिकट की कीमत ₹320 है।
जयपुर से हरिद्वार के लिए ट्रेन टिकट की कीमत (Jaipur to Kedarnath train ticket price ):-
श्रेणी | न्यूनतम मूल्य |
---|---|
1A | ₹2100 |
2A | 1230 |
3A | ₹870 |
Sleeper (SL) | ₹320 |
कुल ट्रेनें :जयपुर और हरिद्वार जंक्शन के बीच 3 ट्रेनें चलती हैं।
- पहली ट्रेन:पहली ट्रेन 19565 OKHA DDN EXP है जो की जयपुर से हरिद्वार पहुंचने में 12 घंटे का समय लेती है और सिर्फ शनिवार को चलती है|
- आखिरी ट्रेन: आखिरी ट्रेन 19031 YOGA EXPRESS है , यह ट्रेन भी लगभग 12 घंटे 28 मिनट में आपको हरिद्वार पहुंचा देती है, वही यह ट्रेन सप्ताह के 7 दिन चलती ह |
- सबसे तेज़ ओर सबसे सस्ती ट्रेन :19609 UDZ YNRK EXP जयपुर से हरिद्वार जाने वाली सबसे तेज ट्रेन है। यह ट्रेन लगभग 10 घंटे 40 मिनट में आपको जयपुर से हरिद्वार पहुंचा देती है, केदारनाथ यात्रा करने के लिए यह सबसे बढ़िया ट्रेन है क्योंकि यह ट्रेन आपको सुबह-सुबह हरिद्वार पहुंचा देगी और फिर आप यहां से सुबह-सुबह बस या शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से शाम तक आसानी से सोनप्रयाग पहुंच जाते हैं| यह ट्रेन जयपुर (JP) से रात 9:50 बजे (21:50:00) चलकर सुबह 8:30 बजे (08:30:00) हरिद्वार (HW) पहुंचती है।
- दूरी: लगभग 540 किलोमीटर
- यात्रा का समय: 10 से 12 घंटे
2. केदारनाथ की आगे की यात्रा
- हरिद्वार से आगे यात्रा:- जयपुर से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद केदारनाथ जाने के लिए आप या तो बस से सोनप्रयाग तक जा सकते हैं इसके लिए , हरिद्वार रेलवे स्टेशन सामने ही बस अड्डा है जहां से आपको सोनप्रयाग के लिए बस मिल जायगी जिसका किराया लगभग ₹700 तो वही प्राइवेट बस का किराया 1000 तक रहता है, सामान्यतया यहाँ से बस आपको सुबह 9 बजे से पहले मिलेगी |
- दूसरा साधन शेयरिंग टैक्सी है जिसका किराया ₹800 से ₹1300 तक रहता है जो की यात्रा सीजन में घटता बढता रहता है तो आप चाहे तो पूरी टैक्सी बुक करके भी सोनप्रयाग तक जा सकते हैं जिसका किराया ₹6000 से से ₹9000 तक रहता है|
- यात्रा का समय:– जयपुर से हरिद्वार रेलवे स्टेशन से पहुंचने के बाद आगे की यात्रा बस शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से गौरीकुंड पहुंचने में आपको कम से कम 7 घंटे का समय लगता है|
3. केदानाथ मंदिर पहुंचना: ऊपर बताये तरीके से |
जयपुर से सड़क मार्ग से केदारनाथ कैसे जाए?( jaipur to kedarnath by road)
जयपुर से केदारनाथ के लिए सड़क यात्रा (jaipur to kedarnath road distance) अपने आप में एक अलग अनुभव है। जयपुर से केदारनाथ की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 752 किलोमीटर है इसमें 18 किलोमीटर गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक की पैदल यात्रा भी शामिल है|
सड़क मार्ग केदारनाथ जाना अपने आप में एक अलग ही अनुभव है इसमें आप यात्रा के पड़ाव के दौरान विभिन्न धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कर सकते है और अपने हिसाब से विश्राम के स्थलों का चयन कर सकते हैं| जयपुर से सड़क मार्ग से आप बस के माध्यम से , या कैब के माध्यम से या अपनी गाड़ी या कार के माध्यम से आसानी से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|
1. जयपुर से केदारनाथ पहुंचने के लिए अपनी सड़क यात्रा मार्ग का चयन करें:
सड़क मार्ग से जयपुर से केदारनाथ पहुंचने के लिए जयपुर मेरठ एक्सप्रेस वे मार्ग का प्रयोग किया जा सकता है :-
- मेरठ एक्सप्रेसवे:– जयपुर, दौसा, पलवल, मेरठ, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, ऋषिकेश, देवप्रयाग, रूद्रप्रयाग, गुप्तकाशी और सोनप्रयाग | स्मारक से जयपुर से सोनप्रयाग तक की दूरी लगभग 752 किलोमीटर है और जयपुर से सोनप्रयाग पहुंचने में आपको दो से तीन दिन का समय लग सकता है|
जयपुर से केदारनाथ बस (Jaipur to kedarnath by bus) से कैसे जाएं?
जयपुर से केदारनाथ जाने का सबसे सस्ता और आसान तरीका है बस के माध्यम से है | जयपुर से केदारनाथ के लिए कोई भी सीधी बस सेवा नहीं है | आप जयपुर से हरिद्वार तक बस के माध्यम से आ सकते हैं और फिर हरिद्वार से आपको आगे के लिए बस आसानी से मिल जाएगी |
जयपुर से केदारनाथ जाने के लिए आपको जयपुर बस अड्डे से हरिद्वार के लिए बस पकड़नी पड़ेगी जो कि पूरे दिन भर चलती रहती हैं| जयपुर से हरिद्वार रोडवेज की बस के माध्यम से आप लगभग 12 घंटे में आसानी से हरिद्वार पहुंच सकते हो वही किराए की बात करें तो जयपुर से हरिद्वार के लिए साधारण बस का किराया (Jaipur to Kedarnath bus ticket Price ) ₹650 तो डीलक्स बस का ₹710 और एसी बस का ₹1200 तक है | इसके अलावा हरिद्वार से जयपुर के लिए बस वाया दिल्ली या फिर वाया मथुरा होकर जाती है इसके अनुसार किराया रहता है|
जयपुर से केदारनाथ बस के माध्यम जाने का सबसे बढ़िया साधन है कि आप रात्रि को जयपुर से राजस्थान परिवहन निगम की बस पकड़े जो की सुबह-सुबह आपका हरिद्वार पहुंचा देगी और फिर सुबह हरिद्वार से बस पकड़ कर शाम को सोनप्रयाग पहुच जायेंगे |
जयपुर से केदारनाथ कार (Jaipur to kedarnath by car) से कैसे जाएं
जयपुर से केदारनाथ जाने का एक को लोकप्रिय साधन अपनी गाड़ी यानी कि कार से यात्रा करना है| जयपुर से केदारनाथ की सड़क मार्ग से दूरी लगभग 752 किलोमीटर है जिसको आप अपनी कर से लगभग 16 से 18 घटे में पूरी कर सकते हो|
जयपुर से केदारनाथ सड़क मार्ग से जाने के लिए जयपुर ओर मेरठ एक्सप्रेसवे सर्वोत्तम मार्ग है क्योंकि इस मार्ग में सड़क काफी चौड़ी और सुविधाजनक हैं|
जयपुर से केदारनाथ का सड़क मार्ग :-
जयपुर – दौसा – बेहोर – भिवाड़ी – पलवल – मुजफ्फरनगर – रुड़की – हरिद्वार – ऋषिकेश – देवप्रयाग – श्रीनगर – रुद्रप्रयाग – गुप्तकाशी – सोनप्रयाग – गौरीकुंड
यह मार्ग लगभग 752 किलोमीटर लंबा है और इसमें लगभग 16-18 घंटे लगते हैं।यह मार्ग केवल एक सुझाव है। आप अपनी पसंद और सुविधानुसार किसी अन्य मार्ग का भी चयन कर सकते हैं।
जयपुर से केदारनाथ कार के माध्यम से जाने पर आपको लगभग ₹1000 टोल टैक्स देना पड़ सकता है वहीं अगर हम पेट्रोल के खर्चे की बात करें तो एक तरफ का खर्चा लगभग ₹5000 पेट्रोल का आपका लग सकता है|
जयपुर से केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा तरीका |Best Way To Reach Kedarnath From jaipur
जयपुर से केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा तरीका ट्रेन और सड़क मार्ग दोनों का माध्यमो का प्रयोग करके यात्रा पूरी करना है | आप जयपुर से हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए ट्रेन ले सकते हैं ओर फिर हरिद्वार या ऋषिकेश से केदारनाथ के लिए सड़क मार्ग से गौरीकुंड तक जा सकते हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा या हेलीकॉप्टर यात्रा करना बेहतर विकल्प है।
जयपुर से केदारनाथ की यात्रा बेस्ट तरीका – 1
जयपुर >सीधे हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए ट्रेन लें > हरिद्वार या ऋषिकेश से सड़क मार्ग से सोनप्रयाग पहुंचे > फिर शेयरिंग टैक्गौसी से गौरीकुंड तक जाएं > अंत में केदारनाथ के लिए 18 किलोमीटर ट्रैक पूरा करें।
- जयपुर से हरिद्वार ट्रेन से यात्रा का समय:- 12 घंटे लगभग, टिकट का किराया लगभग-₹1000
- हरिद्वार से सोनप्रयाग के लिए बस से यात्रा का समय ओर किराया :- लगभग 6 से 7 घंटे, किराया लगभग ₹750
जयपुर से केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा तरीका- 2
आप चाहे तो जयपुर से दिल्ल्ली के लिए वन्दे भारत /राजधानी ट्रेन से से आ सकते है ओर फिर दिल्ली से बस के माध्यम से आसानी से आप गुप्तकाशी /सोनप्रयाग जा सकते हैं| आप कश्मीरी गेट बस अड्डे से गुप्तकाशी वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ले सकते है जिसका किराया लगभग ₹850 है | बस अड्डे से गुप्तकाशी की बस रात्रि 9:00 बजे चलती है और सुबह 9:00 बजे आपको गुप्तकाशी के पास पंहुचा देगी |
जयपुर से सीधे दिल्ली के लिए ट्रेन लें> फिर बस से मेरठ > मुज़फ़्फ़रनगर >रूड़की >हरिद्वार > ऋषिकेश > देवप्रयाग > श्रीनगर >रुद्रप्रयाग > अगुस्त्मुनी >उखीमठ>गुप्तकाशी > सोनप्रयाग > गौरीकुंड > केदारनाथ
- दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए सरकारी बसों -उत्तराखंड परिवहन निगम की बस लेना सही रहता है। आप उत्तराखंड परिवहन निगम की बसें ले सकते हैं जो की समय के पाबंद होती हैं।
- यदि दिल्ली आने के बाद ISBT से सीधी गुप्तकाशी की बस नहीं मिलती तो आप , हरिद्वार या ऋषिकेश तक जा सकते ओर फिर वहा से आसानी से सोनप्रयाग की बस मिल जायगी |
जयपुर से केदारनाथ जाने में कितना खर्च आएगा? (How much does it cost to go to Kedarnath from Jaipur?)
जयपुर से केदारनाथ जाने का खर्चा आपकी यात्रा के साधन पर निर्भर करता है | जयपुर से केदारनाथ जाने के लिए आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार एक से अधिक साधन का उपयोग भी कर सकते हैं जिससे कि आपकी यात्रा कम से कम खर्चे में पूरी हो सके|
जयपुर से केदारनाथ हवाई मार्ग से जाने में आपका खर्चा लगभग ₹21000 तक हो सकता है| ( ₹10000 हवाई जहाज से आना-जाना देहरादून तक , फिर ₹2000 देहरादून से सोनप्रयाग तक बस का आना-जाना, ₹4000 दो दिन होटल का किराया, ₹2000 से ₹3000 खाने का खर्चा) , वहीं यदि आप गौरीकुंड से पैदल यात्रा न करके आप हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं तो ₹6000 आप हेलीकॉप्टर का किराया और इसमें जोड़ सकते हैं|
वहीं दूसरी ओर जयपुर से ट्रेन के माध्यम से केदारनाथ जाने का आपका खर्चा लगभग ₹10000 रुपए तक हो सकता है जिसमे की ₹1000 हरिद्वार तक ट्रेन से आना-जाना ₹1500 हरिद्वार से सोनप्रयाग तक बस से आना जाना ₹3500 होटल का किराया और ₹1800 खाने पीने का खर्चा|
क्या मैं बाइक से जयपुर से केदारनाथ जा सकता हूं?
हां आप जयपुर से बाइक के माध्यम से केदारनाथ (jaipur to kedarnath by bike) जा सकते हैं आप जयपुर से केदारनाथ बाइक से पहुंचने में आपको 2 से 3 दिन का समय लग सकता है इसके लिए आप मेरठ एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर सकते हैं |
जयपुर से केदारनाथ मेरठ एक्सप्रेस से जाने की दूरी लगभग 752 किलोमीटर है ओर बाइक से जयपुर से केदानाथ जाने पर आपका पेट्रोल का खर्चा लगभग एक तरफ का ₹5000 तक आ सकता है|
मैं जयपुर से केदारनाथ कैसे जा सकता हूं?
आप जयपुर से केदारनाथ हवाई मार्ग से या सड़क मार्ग से आसानी से पहुंच सकते हैं| हवाई मार्ग से जयपुर से केदारनाथ पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले देहरादून हवाई हवाईअड्डे पहुचना होगा और उसके बाद सड़क मार्ग से आप सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं, वहीं सड़क मार्ग से जयपुर से केदारनाथ पहुंचने के लिए आपको जयपुर से ट्रेन या बस से हरिद्वार होते हुए सोनप्रयाग आसानी से पहुंच सकते हैं|
जयपुर से ट्रेन से केदारनाथ कैसे जाए?
जयपुर से ट्रेन से केदारनाथ जाने के लिए आपको सबसे पहले हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आना होगा उसके पश्चात हरिद्वार से बस यह शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से सोनप्रयाग होते हुए आसानी से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|
जयपुर से हरिद्वार का किराया कितना है?
जयपुर से हरिद्वार तक बस का किराया लगभग ₹700 है तो वही ट्रेन के माध्यम से आप ₹320 में जयपुर से आसानी से हरिद्वार पहुंच सकते हैं|
जयपुर से हरिद्वार कितने घंटे का रास्ता है?
जयपुर से हरिद्वार बस का रास्ता 12 घंटे का है तो उन्हें जयपुर से हरिद्वार ट्रेन के माध्यम से आप 10 से 11 घंटे में पहुंच सकते हैं|
जयपुर से हरिद्वार के लिए कौन कौन सी ट्रेन है?
जयपुर से हरिद्वार के बीच चलने वाली 3 प्रमुख ट्रेन है : 19565 OKHA DDN EXP ,19031 YOGA EXPRESS,19609 UDZ YNRK EXP|
जयपुर से हरिद्वार की ट्रेन कब है?
जयपुर से हरिद्वार जाने वाली पहली ट्रेन19565 OKHA DDN EXP है। यह ट्रेन लगभग 12 घंटे में हरिद्वार पहुंचने में लेती है।जयपुर से हरिद्वार जाने वाली आखिरी ट्रेन 19031 YOGA EXPRESS है। यह ट्रेन लगभग 12 घंटे 28 मिनट में हरिद्वार पहुंचने में लेती है।यह ट्रेन रात 10:50 बजे (22:50:00) जयपुर (JP) से चलकर अगले दिन सुबह 11:18 बजे (11:18:00) हरिद्वार (HW) पहुंचती है।
जयपुर से केदारनाथ की दूरी कितनी है
जयपुर से केदारनाथ की दूरी 752 किलोमीटर है जिसमें की गौरीकुंड से केदानाथ तक की 18 किलोमीटर की पैदल दूरी भी शामिल है|