दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन के माध्यम से कैसे पहुंच जाए, दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन टिकट प्राइस क्या है, दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन टाइम टेबल क्या है और दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन के माध्यम से पहुंचने में कितना समय लगता है, यहाँ हम इन सब सवालो के जबाब पाएंगे |
आज हम यहां पर दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे और इसके अलावा दिल्ली से केदारनाथ जाने में आपकी जो अन्य प्रश्न है उनके बारे में भी हम विस्तार से चर्चा करेंगे ताकि आप आसानी से दिल्ली से केदारनाथ की यात्रा पूरी कर सके|
दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन
दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन की सुविधा वर्तमान में नहीं है हालांकि ऋषिकेश-करणप्रयाग-सोनप्रयाग चार धाम रेल परियोजना का कार्य प्रगति पर है और उम्मीद है कि दिसंबर 2024 तक हम दिल्ली से केदारनाथ की यात्रा ट्रेन के माध्यम से आसानी से कर सकेंगे|
दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन के माध्यम से जाने के लिए सबसे पहले आपको ऋषिकेश तक पहुंचना होगा उसके पश्चात ऋषिकेश से आपको सोनप्रयाग तक के लिए ट्रेन पकड़नी होगी जो की दिसंबर 2025 तक शुरू होने की संभावना है|
तो इस प्रकार वर्तमान में दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन की सीधी सुविधा उपलब्ध नहीं है|
आपको दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से ऋषिकेश पहुंचना होगा और फिर सड़क मार्ग से बस या शेयरिंग टैक्सी से केदारनाथ पहुंच सकते हैं |
नई दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन |New Delhi to kedarnath train
जैसे कि हम पहले बता चुके हैं की नई दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन की कोई सीधी सुविधा उपलब्ध नहीं है इसलिए नई दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन के माध्यम से जाने के लिए आपको केदारनाथ की सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन योग नगरी ऋषिकेश या फिर हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा|
नई दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन के माध्यम से पहुंचने के लिए सबसे तेज ट्रेन नई दिल्ली से हरिद्वार तक वन्दे भारत ट्रेन- 22457 है जो की शाम को लगभग17.50 बजे नई दिल्ली से चलती है और रात को 21:11 बजे तक 3 घंटे 21 मिनट में आपको हरिद्वार पहुंचा देगी|
दिल्ली से केदारनाथ के लिए ट्रेन किराया की बात करें तो नई दिल्ली से हरिद्वार के लिए वंदे भारत का किराया लगभग ₹1000 है, तो इस प्रकार दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन के माध्यम से जाने के लिए सबसे तेज साधन वंदे भारत ट्रेन है जो की नई दिल्ली से बुधवार को छोड़कर सकता है कि बाकी सभी दिन चलती है|
नई दिल्ली से केदारनाथ वाया ऋषिकेश ट्रेन टिकट की कीमत| New Delhi to kedarnath via rishikesh train ticket price
नई दिल्ली से हरिद्वार / केदारनाथ ट्रेन टिकट की कीमत की बात करें तो नई दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से स्लीपर क्लास का किराया ढाई सौ रुपए तक हरिद्वार तक का है तो वही अधिकतम किराया 1765 रुपए वंदे भारत ट्रेन का है| तो इस प्रकार नई दिल्ली से केदारनाथ के लिए ट्रेन की टिकट की कीमत कम से कम ₹200 और अधिक से अधिक 1800 रुपए के बीच है|
Class/ ट्रेन सीट | Fare/किराया |
Executive class- 1AC | Rs 1765- Vande Bharat, Rs 1275- DD Stabadi |
Executive class- 1AC | Rs.1175 |
2AC | Rs.710 |
3AC | Rs.505 |
Sleeper Class | Rs.190-250 |
CC | Rs 975- Vande Bharat, Rs, 813- DD Stabadi |
दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन का समय| Delhi to kedarnath train time
दिल्ली से केदारनाथ के लिए पहली ट्रेन हरिद्वार से दिल्ली तक देहरादून एक्सप्रेस (19019) है जो सुबह 2:50 पर रोजाना चलती है |
वही दिल्ली से केदारनाथ -ऋषिकेश तक के लिए दिल्ली से हरिद्वार के बीच चलने वाली आखिरी ट्रेन नंदा देवी एक्सप्रेस (12401) है जो की रात को 23:50 चलती है और सुबह 4:00 के हरिद्वार पहुचती है यह ट्रेन सातों दिन चलती है|
दिल्ली से केदारनाथ रेल मार्ग| Delhi to Kedarnath train route
दिल्ली से केदारनाथ रेल मार्ग प्रमुख रूप से दो भागों में बनता है एक वर्तमान जिस पर अभी रेल सेवा चालू है इसमें की दिल्ली से हरिद्वार तक आप रेल मार्ग से जा सकते हैं उसके आगे सड़क मार्ग से तो वहीं दूसरी और दूसरा भाग जो कि ऋषिकेश से सोनप्रयाग तक है और दिसंबर 2025 तक शुरू होने को उम्मीद है|
दिल्ली से केदारनाथ रेल मार्ग:-
वर्तमान रेल मार्ग दिल्ली से हरिद्वार तक:- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन>> गाजियाबाद>> मेरठ सिटी>> मुजफ्फरनगर>> हरिद्वार
प्रस्तावित रेल मार्ग ऋषिकेश से केदारनाथ तक:- योग नगरी ऋषिकेश>> देवप्रयाग>> श्रीनगर>> रुद्रप्रयाग>> करणप्रयाग>> सहिकोट >> सोनप्रयाग- इस प्रस्तावित रेल मार्ग का अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है और दिसंबर 2025 तक शुरू होने की उम्मीद है|
दिल्ली से केदारनाथ ट्रेन की दूरी | Delhi to Kedarnath train distance
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन अभी निर्माणाधीन है और 2025 के आसपास बनकर तैयार होने की उम्मीद है, इसलिए, आप फिलहाल दिल्ली से केदारनाथ तक पूरी तरह से ट्रेन से यात्रा नहीं कर सकते।
हालाँकि, नई रेलवे लाइन से अंततः उन यात्रियों के लिए सड़क मार्ग कम हो जाएगा जो ट्रेन द्वारा केदारनाथ पहुंचना चाहते हैं। यहाँ शामिल दूरी का विवरण दिया गया है:
- दिल्ली से ऋषिकेश: यह अभी भी ट्रेन द्वारा केदारनाथ पहुंचने का सबसे लोकप्रिय मार्ग है, भले ही नई लाइन पूरी नहीं हुई है। दिल्ली और ऋषिकेश के बीच की दूरी लगभग 238 किलोमीटर है।
- ऋषिकेश से कर्णप्रयाग (नए रेलवे लाइन द्वारा – निर्माणाधीन): ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच की दूरी लगभग 125 किमी है।
- कर्णप्रयाग से केदारनाथ (सड़क मार्ग से): रेलवे लाइन पूरी होने के बाद भी, आपको कर्णप्रयाग से केदारनाथ तक सड़क मार्ग से यात्रा करनी होगी। यह दूरी लगभग 90 किलोमीटर है।
कुल दूरी (दिल्ली से केदारनाथ नई रेलवे लाइन सहित): 453 किलोमीटर (लगभग)
हालाँकि अभी आप पूरी तरह से ट्रेन से यात्रा नहीं कर सकते हैं, लेकिन ऋषिकेश-कर्णप्रयाग लाइन के पूरा होने से दिल्ली से ट्रेन द्वारा केदारनाथ पहुंचने के लिए आवश्यक सड़क यात्रा में काफी कमी आएगी।
क्या हम ट्रेन से केदारनाथ जा सकते हैं?
हां आप ट्रेन से केदारनाथ जा सकते हैं मगर उसके लिए आपको केदारनाथ के नजदीकी रजिस्ट्रेशन ऋषिकेश तक जाना होगा और उसके पश्चात आप ऋषिकेश से 240 किलोमीटर की सड़क मार्ग से दूरी तय करके सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं और उसके बाद 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा केदारनाथ धाम तक आपको पहुंचा देगी तो इस प्रकार आप ट्रेन के माध्यम से केदारनाथ जा सकते हैं| हालांकि दूसरी ओर जैसा हमने बताया है ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य जारी है जो की दिसंबर 2025 तक पूरी होने की संभावना है इसके पश्चात आप केदारनाथ की अधिकतर दूरी ट्रेन के माध्यम से आसानी से पूरी कर सकते हैं|
दिल्ली से केदारनाथ जाने वाली ट्रेन है क्या?
अभी दिल्ली से केदारनाथ की कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है हालांकि आप केदारनाथ की नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश तक ट्रेन तक जा सकते हैं और उसके पश्चात शेष दूरी आप सड़क मार्ग से बस, कैब ,टैक्सी के माध्यम से पूरी कर सकते हैं| दिल्ली से से ऋषिकेश के लिए ट्रेन सेवा उपलब्ध है|
केदारनाथ जाने के लिए कौन से रेलवे स्टेशन पर उतरना पड़ेगा?
रेल के माध्यम से केदारनाथ जाने के लिए आपको केदारनाथ के नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में उतरना पड़ेगा| हालांकि भविष्य में ऋषिकेश करणप्रयाग रेलवे लाइन की शुरू होने पर केदारनाथ के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन करणप्रयाग पर आपको उतरना होगा और फिर चार धाम रेल परियोजना चालू होने पर सोनप्रयाग रेलवे स्टेशन पर आपको केदारनाथ के लिए उतरना होगा|
केदारनाथ की ट्रेन की टिकट कितने की है?
केदारनाथ ट्रेन के माध्यम से जाने के लिए आपके नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश में उतरना पड़ेगा जिसका ट्रेन का टिकट नई दिल्ली से स्लीपर क्लास का लगभग ₹250 है तो वहीं फर्स्ट क्लास का किराया ₹1500 है|
केदारनाथ का निकटतम रेलवे स्टेशन कौन सा है?
वर्तमान में केदारनाथ का निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है जो कि केदारनाथ से लगभग 216 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है हालांकि भविष्य में प्रतावित चार धाम रेल मार्ग के शुरू होने के पश्चात केदारनाथ के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन सोनप्रयाग रेलवे स्टेशन होगा|
दिल्ली से केदारनाथ जाने में कितना टाइम लगेगा?
दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए आपको दिल्ली से बस लेनी होगी जो की 12 घंटे में आपको सोनप्रयाग पहुंच देगी इसके पश्चात सोनप्रयाग से होकर गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा में भी आपको 8 से 10 घंटे लग जाएंगे तो इस प्रकार दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए आपको 20 से 22 घंटे लगेंगे यदि आप लगातार यात्रा करते हैं तो|
दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए कितने दिन चाहिए?
दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए आपको कम से कम 2 दिन का समय चाहिए , यदि आप सड़क मार्ग से बस या अपनी कार से यात्रा करते हैं|
केदारनाथ की यात्रा करने में कितने दिन लगते हैं?
यदि आप गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर शाम को केदारनाथ धाम पहुंचते हैं तो आप केदारनाथ की रात्रि आरती में शामिल हो और अगले दिन सुबह 5:00 बजे बाबा केदार के दर्शन के लिए लाइन में लग जाए तो 4 से 5 घंटे में आपको केदारनाथ के दर्शन हो जाएंगे तो इस प्रकार आप एक दिन में ही केदारनाथ के दर्शन करके वापसी आ सकते हैं|
क्या केदारनाथ की यात्रा एक दिन में की जा सकती है?
नहीं, एक दिन में केदारनाथ की यात्रा संभव नहीं है पहले दिन आप 18 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई करके शाम तक केदारनाथ धाम पहुंचेंगे तो आपको रात्रि में बाबा के दर्शन होना संभव नहीं है|
इसके लिए आपको केदारनाथ धाम में विश्राम करना होगा और अगले दिन सुबह-सुबह बाबा केदार के दर्शन कर वापसी कर सकते हैं तो इस प्रकार केदारनाथ यात्रा 1 दिन में नहीं कि जा सकती |