केदारनाथ की चढ़ाई कितनी है

इस साल यदि आप भी केदारनाथ धाम की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपके मन में सबसे पहला सवाल आता है कि केदारनाथ की चढ़ाई कितनी है|

तो यहां पर हम आपको विस्तार से बताएंगे कि केदारनाथ की चढ़ाई कितनी है, केदारनाथ की चढ़ाई को अब कितने घंटे में पूरी कर सकते हैं, इस चढ़ाई के दौरान आपको मार्ग में कौन-कौन से पड़ाव आएंगे और इस चढ़ाई के दौरान आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है ताकि आपकेदारनाथ की चढ़ाई आसानी से पूरी कर सके|

केदारनाथ की चढ़ाई कितनी है

गौरीकुंड से केदारनाथ की चढ़ाई लगभग 18 किलोमीटर की है| हलाकि 2013 की केदानाथ की आपदा से पहले यह दूरी लगभग 16 किलोमीटर थी ओर 2013 की आपदा के बाद नए मार्ग बनने से केदारनाथ की गौरीकुंड से दूरी 2 से 3 किलोमीटर बढ़ गई है|

वैसे तो केदारनाथ की चढ़ाई शुरू में 4 से 5 किलोमीटर सीधी है मगर उसके बाद भीम बाली से यह चढ़ाई बिलकुल खड़ी हो जाती है और इस 18 किलोमीटर की केदारनाथ की चढ़ाई को पूरा करने में आपके छोटे-छोटे पढ़ाओ को पर करने की योजना बनानी होगी|

केदारनाथ की चढ़ाई को एक स्वस्थ व्यक्ति जिसको पैदल चलने की आदत है 10 से 11 घंटे में पूरा करता है| केदारनाथ की चढ़ाई गौरीकुंड से शुरू होती है और केदारनाथ धाम में खत्म होती है|

अधिकतर श्रद्धालु गौरीकुंड से सुबह 4 बजे या 5:00 बजे केदारनाथ की चढ़ाई शुरू करते हैं और शाम को 5:00 बजे तक केदारनाथ धाम पहुंच जाते हैं|

केदारनाथ की चढ़ाई पूरी करने के लिए आपके पास मुख्य तौर पर तीन साधन है जिन्हें आप उन्हें बजट और सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं:

  • पैदल यात्रा: यह सबसे पारंपरिक,आध्यात्मिक सुलभ साधन है। गौरीकुंड से केदारनाथ की चढाई में एक स्वास्थ्य व्यक्ति को लगभग 10-12 घंटे का समय लगता है| हलाकि की यह मार्ग शारीरिक रूप से थोड़ी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। केदारनाथ की चढाई की यात्रा के दौरान आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं। यदि आपकी उम्र 40 साल तक है और आप पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं तो केदारनाथ की चढाई का पैदल यात्रा का विकल्प सबसे बढ़िया है इस यात्रा के पश्चात भगवान भोलेनाथ के दर्शन का आनंद ही अलग है|
  • हेलीकॉप्टर सेवा: केदारनाथ की चढाई को पार करने का यह सबसे तेज़ विकल्प है और इसमें केवल 7-10 मिनट लगते हैं। हालांकि, यह थोडा महंगा विकल्प भी है। हेलीकाप्टर की यात्रा में आपको रु 8500 तक खर्च करने पड़ सकते है |
  • घोड़े या पालकी:  केदारनाथ की चढाई को पार करने का तीसरा विकल्प उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है जो पैदल चलने में असमर्थ हैं या अधिक आरामदायक यात्रा चाहते हैं। घोड़े की सवारी में लगभग 6-7 घंटे लगते हैं, जबकि पालकी में 9-10 घंटे लग सकते हैं। घोड़े या पालकी से केदारनाथ की चढाई में रु 3000 तक खर्च हो सकते है |
केदारनाथ की चढ़ाई कितनी है


गौरीकुंड से केदारनाथ की चढाई और मुख्य पड़ाव| Gaurikund To Kedarnath Trek Distance & Halts

सड़क मार्ग से आप ऋषिकेश/ हरिद्वार से सोनप्रयाग तक आ सकते हैं| सोनप्रयाग के बाद 5 किलोमीटर की दूरी आप शेयरिंग टैक्सी से पूरी कर गौरीकुंड पहुंच जाते हैं| उस दिन गौरीकुंड में ही रात्रि विश्राम कर अगले दिन सुबह आप बाबा केदारनाथ की 18 किलोमीटर की चढ़ाई शुरू कर देते हैं|

गौरीकुंड से केदारनाथ की 18 किलोमीटर की चढ़ाई यदि आप पैदल मार्ग से करते हैं आपको मार्ग में निम्नलिखित पड़ावों से होकर गुजरना पड़ेगा:-

पहला पड़ाव: जंगल चट्टी

  • गौरीकुंड से केदारनाथ की चढ़ाई में सबसे पहला पड़ाव जंगल चट्टी का आता है|
  • गौरीकुंड से जंगल चट्टी तक की दूरी लगभग 4 किलोमीटर है जो रामबारा पुल से होकर जाती है।
  • गौरीकुंड से लेकर यहां तक के चढ़ाई वाला मार्ग लगभग समतल ही है|
kedarnath trek route picture

दूसरा पड़ाव: भीमबली

  • जंगल चट्टी से भीमबली की दूरी 3 किलोमीटर है ओर जंगली चट्टी से खड़ी चढाई शुरू हो जाती है |
  • अगर आपको लगता ही की आप आगे की चढाई पैदल नहीं कर सकते तो आप यहाँ से घोड़े करे सकते है |
  • इसके बाद आप जितने आगे के घोड़े करोगे उतना महंगा मिलेगा |
  • भिमबली के 1 किलोमीटर बाद रामबारा आता है जहा से दो रास्तें बन जाते है |
  • एक पुराना रास्ता जो की खड़ी चढाई वाला है तो नया रास्ता थोडा लम्बा है मगर सुविधाजनक है |
  • अधिकतर् यात्री नए रास्तें से जाते है , आप भी अपने अनुसार किसी भी रास्तें से जा सकते है |

तीसरा पड़ाव: लिनचौली

  • अगले पड़ाव में भीमबली से लिनचौली की दूरी 4 किलोमीटर है।

चौथा पड़ाव: केदारनाथ बेस कैंप

  • लिनचौली से केदारनाथ बेस कैंप की दूरी 4 किलोमीटर के करीब है।
  • इस पड़ाव पर आपको खाने पीने ओर ठहरने के साधन मिल जायेंगे |

पाँचवाँ और अंतिम पड़ाव: केदारनाथ मंदिर

  • केदारनाथ बेस कैंप के बाद केदारनाथ मंदिर की दूरी 1 किलोमीटर है।
  • यह पड़ाव केवल आपकी सुविधा के लिए है , आप इन पड़ावों को ध्यान में रख कर केदारनाथ की चढाई शुरू कर सकते है |
  • केदारनाथ की चढाई को पूरा करने का सबसे अच्छा विकल्प है की आप कुल दूरी को छोटे छोटे पड़ाव में बाँट ले ओर फिर धीर धीर इन पड़ावों को पूरा करे |
  • चढाई को अपनी शारीरिक छमता के अनुसार की पूरी करे ओर अन्य यात्रिओ से मुकाबला न करे

केदारनाथ की इस चढ़ाई को वक्त आप 8 से 10 घंटे में छोटे-छोटे पड़ाव में बैठकर आसानी से पूरी कर सकते हैं| केदारनाथ की इस चढ़ाई को पूरा करने के लिए अब सरकार द्वारा यात्रा मार्ग में कैमरे भी लगाए गए हैं खाने-पीने और ठहरने की भी कई सारी सुविधाएं दी गई हैं|

हालांकि केदारनाथ की चढ़ाई को पूरा करने के लिए आपको शारीरिक रूप से स्वस्थ होना बहुत जरूरी है और इसके लिए आपको 5 से 6 महीने पहले पैदल चलने और सही रूप से स्वस्थ रहने की तैयारी अवश्य करनी चाहिए|

यदि आप गौरीकुंड से केदारनाथ की दूरी को पैदल मार्ग से पूरी नहीं कर सकते तो इस चढ़ाई को आप घोड़े के माध्यम से भी पूरी कर सकते हैं|

गौरीकुंड से केदारनाथ चढाई के दौरान प्रमुख पड़ाव ओर इन स्थानों की एक दूसरे से दूरी इस प्रकार है  :-

यात्रा के पड़ावगौरीकुंड से कुल दूरी-किलोमीटरएक दूसरे पड़ाव से दूरी- किलोमीटर
गौरीकुंड00
जंगल चट्टी44
भीम बली62
राम बड़ा71
छोटी लिंचोली8.51.5
लिंचोली113
छानी कैम्प121
रूद्र पॉइंट142
बसे कैंप14.50.5
बाबा केदार161.5

केदारनाथ यात्रा के लिए इस बात का ध्यान रखें कि आपको चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है केदारनाथ यात्रा के लिए आप चार प्रकार से केदारनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और इस बारे में विस्तार से हम आपको पहले ही बता चुके हैं


केदारनाथ की चढ़ाई में ध्यान रखने योग्य बातें

स्वास्थ्य:

  • स्वास्थ्य जांच: यात्रा से पहले डॉक्टर से पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच करवा लें। यह यात्रा शारीरिक रूप से थकाऊ हो सकती है, इसलिए यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आप केदारनाथ की 18 किलोमीटर की चढाई के लिए पर्याप्त रूप से स्वस्थ हैं।
  • शारीरिक तैयारी: केदारनाथ की चढाई से कम से कम 6 महीने पहले नियमित रूप से व्यायाम करें और अपनी शारीरिक क्षमता का निर्माण करें। यह आपको यात्रा के दौरान थकान से बचाने में मदद करेगा।
  • अनुकूलन: ऊंचाई के अनुकूलन के लिए समय दें यदि हो सके तो एक दिन गौरीकुंड या सोनप्रयाग में रुके । यदि आप मैदानों से आ रहे हैं, तो कुछ दिनों के लिए ऋषिकेश या गौरीकुंड जैसे कम ऊंचाई वाले स्थान पर आराम करे । इससे आपको ऊंचाई की बीमारी से बचने में मदद मिलेगी।

केदारनाथ की यात्रा की तैयारी:

  • मौसम: केदारनाथ की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय मई से जून और सितंबर से अक्टूबर के बीच का है। इन महीनों में मौसम सुखद होता है और बारिश कम होती है। केदरनाथ आने से पहले मौसम पूर्वानुमान भी देख ले |
  • कपड़े: गर्म और आरामदायक कपड़े पहनें। स्तरों में कपड़े पहनना सबसे अच्छा है ताकि आप मौसम के अनुसार समायोजन कर सकें। वाटर प्रूफ जूते और जैकेट भी आवश्यक हैं।
  • अन्य सामान: सनस्क्रीन, टोपी, मोटे मोजे, पानी की बोतल, टॉर्च, पावर बैंक, प्राथमिक चिकित्सा किट और आवश्यक दवाएं लाना न भूलें।

केदारनाथ यात्रा के दौरान

  • पंजीकरण: केदारनाथ की यात्रा के लिए आपको पहले से पंजीकरण करवाना होगा। आप ऑनलाइन या ऋषिकेश में पंजीकरण केंद्र पर पंजीकरण कर सकते हैं।
  • ट्रैक: केदारनाथ गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा है। आप घोड़े या पालकी पर भी जा सकते हैं। ट्रैक कठिन है, इसलिए धीरे-धीरे चलें और पर्याप्त आराम करें।
  • आवास: गौरीकुंड और केदारनाथ में कई धर्मशालाएं और होटल हैं। आप पहले से बुकिंग कर सकते हैं, खासकर यदि आप पीक सीजन में यात्रा कर रहे हैं।
  • सुरक्षा: अपने सामान का ध्यान रखें और अजनबियों से सावधान रहें। ऊंचाई पर बीमारी के लक्षणों के बारे में जागरूक रहें और यदि आपको कोई समस्या हो तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें। हो सके तो दो व्यक्ति एक साथ यात्रा करे ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके |

Kedarnath walking distance कितना है ?

केदारनाथ की पैदल यात्रा 18 किलोमीटर की है जिसको आप 8 से 10 घंटे में आसानी से पूरी कर सकते हैं|

केदारनाथ मंदिर कितना है?

गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर लगभग 18 किलोमीटर दूर है जिसको आप पैदल या घोड़े से 8 से 10 घंटे में तथा हेलीकॉप्टर से 5 से 7 मिनट में पूरा कर सकते हैं|

केदारनाथ की चढ़ाई कितने किलोमीटर है|kedarnath ki chadhai kitne kilometre hai

2013 की आपदा के बाद नया रास्ता बन जाने के कारण केदारनाथ की चढ़ाई लगभग 18 किलोमीटर है|


केदारनाथ के लिए पैदल दूरी कितनी लंबी है?

केदारनाथ की गौरीकुंड से पैदल दूरी 18 किलोमीटर है जिसको आप 8 से 10 घंटे में पूरी कर सकते है | यदि आप इस दूरी को घोड़े से पूरी करते है तो आपको 5 से 6 घंटे का समय लगेगा |

केदारनाथ पर चढ़ने में कितना समय लगता है?

केदारनाथ की 18 किलोमीटर की चढाई एक स्वस्थ व्यक्ति 8 घंटे से 10 घंटे में पूरी कर सकता है |

Leave a Comment