बद्रीनाथ से केदारनाथ कैसे जाएं-यह है बेस्ट तरीका

यदि आप बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं और बाबा केदार के दर्शन की योजना बना रहे हैं तो हम यहां पर आपको बताएंगे की बद्रीनाथ से केदारनाथ कैसे जाएं, बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने में कितना समय लगेगा ओर कौन से मार्ग बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा है |

बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी और जाने का सही रास्ता | Badrinath to Kedarnath Distance

बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी लगभग 246 किलोमीटर है, गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की लम्बी पैदल यात्रा की दूरी भी शामिल है | सामान्यता बद्रीनाथ से केदारनाथ सड़क मार्ग दूरी तय करने में लगभग 8 से 9 घंटे का समय लग जाता है।

आपके पास बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने के दो सड़क मार्ग के दो विकल्प हैं जिन्हें आप अपनी बजट ओर सुविधा के अनुरूप चुन सकते है ।आगे हम इन दोनों मार्गों के बारे में आपको बतायेंगे |

  • पहला मार्ग :- बद्रीनाथ से सोनप्रयाग वाया चोपता – 210 किलोमीटर- छोटा मगर अधिक समय
  • दूसरा मार्ग :-बद्रीनाथ से सोनप्रयाग वाया रुद्रप्रयाग -223 किलोमीटर – लम्बा मगर सुविधाजनक



बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी | Badrinath to Kedarnath Distance

बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 246 किलोमीटर है जिसमें 223 किलोमीटर सोनप्रयाग तक ओर फिर 5 किलोमीटर सोनप्रयाग से गौरीकुंड शेयरिंग टैक्सी द्वारा सड़क मार्ग से और 18 किलोमीटर पैदल है | बद्रीनाथ से केदारनाथ दूरी तय करने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:-


पहला कदम :- सबसे पहले आपको बद्रीनाथ से सुबह सुबह बस या शेयरिंग टैक्सी पकड़ कर जोशीमठ आना होगा |

दूसरा  कदम :–   जोशीमठ से आपको केदानाथ के लिए बस , शेयरिंग टैक्सी मिल जाती है मगर सुबह सुबह ही , इसलिए आप हरिद्वार या ऋषिकेश वाली बस से रुद्रप्रयाग तक आ जाए| जोशीमठ से रुद्रप्रयाग लगभग 132 किलोमीटर ओर 5 से 6 घंटे का समय लगेगा | फिर रुद्रप्रयाग से अगुस्त्मुनी गुप्तकाशी होकर सोनपर्याग जा सकते है | रुद्रप्रयाग से बस या शेयरिंग टैक्सी आसानी से मिल जाती है |

दोनों मार्ग आगे जाकर कुण्ड में मिल जाते है |


तीसरा कदम : गुप्तकाशी से आगे केदारनाथ की दूरी लगभग 48 किलोमीटर है जिसमें की गौरीकुंड से केदानाथ तक की 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा भी शामिल है| केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए गुप्तकाशी एक प्रमुख स्थान है जहा पर हेलीपैड भी है | गौरीकुंड से आप पैदल या घोड़े से यात्रा कर सकते है यहाँ से पैदल यात्रा में आपको 10 से 12 घंटे का समय लग सकता है |

बद्रीनाथ से केदारनाथ कैसे जाएं



बद्रीनाथ से केदानाथ रूट मैप | Badrinath to Kedarnath Distance Chart


रूट नंबर 1: बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी वाया मंडल-चोपता होते हुए ( via chopta Shortest Distance)

बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने का सबसे छोटा रास्ता मंडल -चोपता होते हुए जाता है| इस मार्ग से बद्रीनाथ से केदारनाथ की सड़क की दूरी लगभग 212 किलोमीटर है| कुंड में यह रास्ता केदारनाथ के लिए जाने वाले रास्ते से मिल जाते हैं |

अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि इस रास्ते में आपको पेट्रोल पंप काफी दूर तक नहीं मिलेगा | इसके अलावा इस मार्ग सड़क काफी पतली है ओर घुमावदार होने से केदानाथ पहुंचने में थोड़ा समय अधिक लगता है| यह रास्ता चोपता होते हुए जाता है जहां रास्ते में आप तुंगनाथ मंदिर की दर्शन भी कर सकते हैं|


लेकिन तुन्न्गनाथ मंदिर के दर्शन करने में आपको काफी समय लग सकता है इसलिए अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो ही आप तुंगनाथ मंदिर जाए | आगे जाकर यह रास्ता कुण्ड में रुद्रप्रयाग वाले रास्ते से मिल जाता है | अपनी गाड़ी से इस मार्गे में आपको 8 से 10 घंटे का समय लग सकता है |

badrinath to kedarnath rout via chopta


मंडल -चोपता- यात्रा मार्गे से बद्रीनाथ से केदारनाथ के बीच के प्रमुख स्थान ओर उनकी दूरी ( Major destinations between Badrinath to Kedarnath route through Chopta with distance)


रूट नंबर 2 :- बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी वाया रुद्रप्रयाग (via Rudraprayag long rout)

बद्रीनाथ से केदारनाथ पहुंचने का दूसरा साधन है रुद्रप्रयाग होते हुए केदारनाथ पहुंचना| इस मार्ग से केदारनाथ की दूरी लगभग 223 किलोमीटर है| यदि आप अपनी गाड़ी से बद्रीनाथ से केदारनाथ जा रहे हैं तो यह मार्ग आपके लिए सबसे बढ़िया है इस मार्ग में सड़क खुली हैं, रास्ते में कहीं सारे पेट्रोल पंप हैं, ठहरने के लिए के लिए होटल हैं, खाने पीने की काफी सुविधाएं हैं|

बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने का यह मार्ग थोड़ा लंबा है मगर काफी सुविधाजनक है, अधिकतर यात्री इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं| चमोली – गोपेश्वर – रुद्रप्रयाग – अगस्तमुनी – से होकर यह मार्ग कुण्ड में मिलकर आपको सोनप्रयाग ले जाता है | | बद्रीनाथ से केदारनाथ से मार्गे से बस से आपको पहुचने में 9-10 घंटे लग सकते है तो शेयरिंग टैक्सी से 7 से 8 घंटे का समय लग सकता है |

सोनप्रयाग से बद्रीनाथ की दूरी  वाया रुद्रप्रयाग

बद्रीनाथ से केदारनाथ वाया रुद्रप्रयाग के बीच प्रमुख स्थान | Major Destinations between Badrinath to Kedarnath Route through Rudraprayag


बद्रीनाथ से केदारनाथ कैसे जाएं?

बद्रीनाथ से केदारनाथ कैसे जाएं इसके लिए आपको ऊपर बताये गए किसी एक मार्ग का चयन करना है | आप अपनी सुविधा ओर बजट के अनुसार कोई से भी मार्ग को चुन सकते है | 

आप बद्रीनाथ से केदारनाथ या तो सड़क मार्गे से ही जा सकते है , यहाँ हम चर्चा करेंगे की आप इन दोनों मार्गो से केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे पहुचे |

  • बस से बद्रीनाथ से केदारनाथ ( by bus )
  • टैक्सी से बद्रीनाथ से केदारनाथ ( by Texi )
  • अपनी कार बद्रीनाथ से केदारनाथ (by car )
  • हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ से केदारनाथ ( by Helicopter ) – सुविधा नहीं है |


सड़क मार्ग से बद्रीनाथ से केदारनाथ कैसे जाए?|

सड़क मार्ग से आप बस या टैक्सी से ओर अपनी कार से बद्रीनाथ से सोनप्रयाग जा सकते हैं | सड़क मार्ग से बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी पहले मार्ग से 212 किलोमीटर जिसमें केदारनाथ पहुंचने में 8 से 9 घंटे लग जाते हैं |

वहीं दूसरे मार्ग से बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी 223 किलोमीटर है जिसमें sonparyag पहुंचने में 9 से 10 घंटे लग जाते हैं | अब हम तीनों माध्यमों के बारे में चर्चा करेंगे कि आप इन तीनों में से किस प्रकार बद्रीनाथ से सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं कितना समय लगेगा और कितना खर्चा आएगा:-

टैक्सी द्वारा बद्रीनाथ से केदारनाथ कैसे जाएं | Badrinath to kedarnath distance by taxi

अगर आप तीन-चार व्यक्ति हैं तो बद्रीनाथ से सोनप्रयाग जाने का एक और आसान तरीका टैक्सी के माध्यम से भी है बद्रीनाथ से सोनप्रयाग तक टैक्सी बुकिंग का किराया 7000 तक हो सकता है| बद्रीनाथ से टैक्सी आपको 7 से 8 घंटे में सोनप्रयाग पहुंचा देगी|

इसके अलावा आप चाहे तो बद्रीनाथ से या जोशीमठ से रुद्रप्रयाग या सोनप्रयाग के लिए शेयरिंग टैक्सी भी ले सकते हैं| इसके अलावा आप जोशीमठ ओर फिर रुद्रप्रयाग आ सकते हैं और रुद्रप्रयाग से आपको बहुत सारी शेयरिंग टैक्सी सोनप्रयाग के लिए मिल जाती हैं|

बस द्वारा बद्रीनाथ से केदारनाथ कैसे जाएं | Badrinath to kedarnath distance by bus

बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने के लिए बस आपको जोशीमठ बस स्टेशन पर मिल जाएगी| इस बात का ध्यान रखें की जोशीमठ से सोनप्रयाग या रुद्रप्रयाग के लिए बस सुबह 6:00 से पहले रवाना हो जाती है, यहां से आपको उत्तराखंड परिवार निगम की बसें देवभूमि ट्रेवल की बसें आराम से रुद्रप्रयाग . हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए मिल जाती हैं जिनका किराया ₹600 से लेकर ₹1000 तक|

बद्रीनाथ से सोनप्रयाग जाने का सबसे बढ़िया साधन है कि आपको बद्रीनाथ से जोशीमठ तक शेयरिंग टैक्सी से आ जाए ओर फिर जोशीमठ से या तो सोनप्रयाग की सीधी बस मिल जाए नहीं तो रुद्रप्रयाग तक की बस आपको आसानी से मिल जाती है तो आप रुद्रप्रयाग तक की बस पकड़ कर आ जाएं और फिर रुद्रप्रयाग से आपको सोनप्रयाग के लिए बस आसानी से मिल जाती है|

बद्रीनाथ से सोनप्रयाग तक का बस का किराया लगभग एक हजार रुपए तक होता है, जिसमे बीच बीच में बसों को बदलकर यात्रा का कुल किराया शामिल है|

हेलीकॉप्टर द्वारा बद्रीनाथ से केदारनाथ कैसे जाए | Badrinath to kedarnath distance by Helicopter

हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने के लिए हेलीकाप्टर की सुविधा उपलब्ध नहीं है क्योंकि चार धाम या दो धाम की यात्रा पैकेज में भी हेलीकॉप्टर से पहले केदारनाथ धाम की यात्रा होती ओर फिर अंत में बद्रीनाथ की यात्रा | तो इस प्रकार बद्रीनाथ से केदारनाथ की हेलीकॉप्टर सेवा नहीं है |


बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने में कितना समय लगता है ?

बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने में लगने वाला समय आपके द्वारा तय किए गए माध्यम पर निर्भर करता है जो किस प्रकार है:-

यात्रा का माध्यमयात्रा का समय
बद्रीनाथ से केदारनाथ बस से यात्रा8-10 घंटे
बद्रीनाथ से सोनप्रयाग टैक्सी से यात्रा 8 घंटे
बद्रीनाथ से सोनप्रयाग अपनी गाड़ी से यात्रा7 घंटे
बद्रीनाथ से सोनप्रयाग मोटरसाइकिल से यात्रा8 घंटे

कार से बद्रीनाथ से केदारनाथ यात्रा कैसे करे :-

आप अपनी कार से बद्रीनाथ से सोनप्रयाग की यात्रा कर सकते हैं खासकर यदि आपको पहाड़ों में गाड़ी चलाने का अनुभव है| कार से बद्रीनाथ से सोनप्रयाग की दूरी आप 8 से 9 घंटे में पूरी कर सकते हैं, यदि आपको पहाड़ों में गाड़ी चलाने का ज्यादा अनुभव नहीं है तो आप बद्रीनाथ से सोनप्रयाग वाया रुद्रप्रयाग वाला मार्ग ही चुने |

बद्रीनाथ से सोनप्रयाग के इस मार्ग में आपको जगह-जगह रहने, खाने पीने, ठहरने की जगह मिल जाएगी और पेट्रोल पंप मिल जायेंगें , सड़के चोडी और खुली है| बद्रीनाथ से केदारनाथ की कार से यात्रा करने में आपका पेट्रोल का कुल खर्च ₹2000 से से ₹3000 तक एक तरफ का आ सकता है , हालांकि बरसात के समय में बद्रीनाथ से केदारनाथ सड़क मार्ग अपनी गाड़ी से यात्रा करने से बचना चाहिए|

badrinath to kedarnath by road trip



बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने का बेस्ट तरीका / साधन / रास्ता :-

ऊपर बताएंगे विवरण से अब आप जान चुके हैं कि बद्रीनाथ से केदारनाथ आप किस प्रकार जा सकते हैं| हमारे हाल की यात्रा में हमने बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने के लिए रूद्रप्रयाग मार्ग का चयन किया था जबकि यात्रा अभी शुरू भी नहीं हुई थी तो हम इस मार्ग से आसानी से पहुच गए थे |

यदि आपको चोपता तुंगनाथ जाना है तो ही आप दुसरे वाले मार्ग का चयन करें हालांकि यह मार्ग पतला और काफी घुमावदार है जिससे की यात्रा में काफी समय लगता है और काफी रिस्की भी है|

मैं बद्रीनाथ से केदारनाथ कैसे जा सकता हूं?

बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने के लिए सबसे पहले जोशीमठ ओर फिर रुद्रप्रयाग से होकर सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम है|

बद्रीनाथ से केदारनाथ कितनी दूर है?

बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी कम से कम 210 किलो मीटर है |




Leave a Comment