यदि आप भी बद्रीनाथ धाम की यात्रा पूरी कर अब गंगोत्री धाम की यात्रा की तैयारी कर रही हैं तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि बद्रीनाथ से गंगोत्री की दूरी कितनी है, बद्रीनाथ से गंगोत्री की दूरी को आप किन-किन मार्गो से और कितने दिन में पूरी कर सकते हैं|
बद्रीनाथ से गंगोत्री की दूरी लगभग 430 किलोमीटर है जिसको की आप काम से कम 2 दिन में अपनी गाड़ी बस या शेयरिंग टैक्सी से पूरी कर सकते हैं| बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने के लिए सामान्यतः दो मार्ग हैं जिनको आप अपने सुविधा और बजट के अनुसार चयन कर सकते हैं|
बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने के लिए पहले मार्ग रुद्रप्रयाग से होकर जाता है जो कि छोटा मार्ग है मगर इस मार्ग पर यातायात के साधन काम है और यदि आपकी अपनी गाड़ी है तो यह आपके लिए यह मार्ग सबसे बढ़िया है |
बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने का दूसरा मार्ग श्रीनगर -धरासू के माध्यम से है जहां से आपको यात्रा के काफी सारे साधन मिल जाएंगे मगर यह मार्ग थोड़ा लंबा है और इसमें आपको समय अधिक लगेगा तो यहां पर हम आपको इन दोनों मार्गों के बारे में बताएंगे ताकि आप इन दोनों मार्गों से आसानी से बद्रीनाथ की गंगोत्री पहुंच सके|
बद्रीनाथ से गंगोत्री कैसे पहुँचें?
बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने के सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग इन तीनों मार्गों के बारे में हम आपको बताएंगे और आपके लिए कौन सा साधन बढ़िया रहेगा:-
- बद्रीनाथ से गंगोत्री सड़क मार्ग से:- बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने का सबसे बढ़िया साधन सड़क मार्ग से यात्रा करना है| आप बद्रीनाथ से गंगोत्री की लगभग 430 किलोमीटर की दूरी को बस, शेयरिंग टैक्सी या अपनी गाड़ी से लगभग दो दिन में आसानी से पूरी कर सकते हैं|
- बद्रीनाथ से गंगोत्री रेल मार्ग के माध्यम से यात्रा:- वर्तमान समय में बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं है ,भविष्य में ऋषिकेश -करणप्रयाग और चार धाम रेल यात्रा शुरू होने पर आप आसानी से बद्रीनाथ से गंगोत्री रेल मार्ग से पहुंच सकते हैं|
- बद्रीनाथ से गंगोत्री हवाई मार्ग से:– वर्तमान में बद्रीनाथ से गंगोत्री धाम के लिए कोई सी भी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है हालांकि आप देहरादून से चारधाम हेलीकॉप्टर यात्रा के माध्यम से चारों धामों की यात्रा का आसानी से बद्रीनाथ गंगोत्री धाम को है मार्ग से पूरा कर सकते हैं|
बद्रीनाथ से गंगोत्री की दूरी तय करने का सबसे बढ़िया मार्ग :-
बद्रीनाथ से गंगोत्री की यात्रा :-
बद्रीनाथ से गंगोत्री धाम जाने के तीन मार्ग हैं हम यहां पर आपको तीनों मार्ग बता रहे हैं जिनको आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार चुन सकते हैं आने की तीनों मार्ग में लगने वाला समय लगभग बराबर ही है लेकिन हर एक मार्ग से जाने के अपने-अपने लाभ और हानि है|
बद्रीनाथ से गंगोत्री की दूरी तय करने के लिए आप तीनों में से जिस भी मारेगा चयन करेंगे आपको बद्रीनाथ से गंगोत्री धाम पहुंचने में काम से कम 2 से 3 दिन का समय तो लगेगा ही|
बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने का पहला मार्ग:-
बद्रीनाथ > लामबगड़ – हनुमान चट्टी > पांडुकेश्वर > गोविंद घाट > विष्णुप्रयाग > जोशीमठ > नगरासू > पीपलकोटी > बिराही > चमोली > मैठाणा > नंदप्रयाग > कर्णप्रयाग > गौचर – घोलतीर > रतुरा > रुद्रप्रयाग > तिलवाड़ा >मयली > घनस्याली > चामियाला > डिकोली बैंड > कुटेटी देवी मंदिर > उत्तरकाशी > भटवाड़ी > सुखी > झाला > हर्षिल> धराली > भैरों घाटी > गंगोत्री
बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने का यह मार्ग सबसे छोटा और आसान है इस मार्ग से बद्रीनाथ से गंगोत्री की दूरी लगभग 430 किलोमीटर की है जिसको आप दो से तीन दिन में पूरा कर सकते हैं|
पहला दिन:- पहले दिन आप बद्रीनाथ से रुद्रप्रयाग आ सकते हैं| बद्रीनाथ से रुद्रप्रयाग की दूरी लगभग 160 किलोमीटर है इसको आप 6 से 7 घंटे में बस, अपनी गाड़ी या शेयरिंग टैक्सी से आसानी से पूरा कर सकते हैं|
बद्रीनाथ से गंगोत्री लिए आपको बद्रीनाथ से या फिर जोशीमठ से बस या शेयरिंग टैक्सी आसानी से मिल जाएगी जहां बस का किराया लगभग ₹400 रहता है तो शेयरिंग टैक्स का किराया रुद्रप्रयाग तक लगभग ₹500 रहता है जो की 5 से 6 घंटे में आपको रुद्रप्रयाग पहुंचा देगी|
रुद्रप्रयाग से दो रास्ते हैं एक रास्ता आगे श्रीनगर की तरफ चला जाता है और एक रास्ता केदारनाथ की तरफ चला जाता है तो आपको इस मार्ग से जाने के लिए केदारनाथ वाले रास्ते से आगे तिलवाड़ा तक जाना है तिलवाड़ा से फिर दो रास्ते जाते हैं एक रास्ता केदारनाथ की तरफ जाता है और एक रास्ता मायली घनसाली होते हुए उत्तरकाशी जाता है|
आप चाहे तो रुद्रप्रयाग की वजह तिलवाड़ा में आराम कर सकते हैं यहां पर होटल आपको काफी सस्ते मिल जाएंगे|
दूसरा दिन:- इस दिन आप सुबह-सुबह तिलवाड़ा से अपनी यात्रा शुरू करें यदि आपके पास अपनी गाड़ी है तो आप इस मार्गे के खूबसूरत नजारों का आनंद लेते हुए शाम तक उत्तरकाशी पहुंच जाएंगे | वहीं इस मार्ग पर आपको कुछ शेयरिंग टैक्सी भी आसानी से मिल जाती हैं| तिलवारा से उत्तरकाशी की दूरी लगभग 170 किलोमीटर है जिसको आप 7 से 8 घंटे में आसानी से पूरी कर सकते हैं| आप शाम तक उत्तरकाशी पहुंच जाएंगे और उत्तरकाशी में ठहरने की आपको बहुत सारे साधन मिल जाएंगे|
तीसरा दिन:- इस दिन आप उत्तरकाशी से गंगोत्री की यात्रा शुरू करें और उत्तरकाशी से गंगोत्री की 100 किलोमीटर की दूरी को आप 5 से 6 घंटे में आसानी से पूरी कर सकते हैं| शाम तक गंगोत्री धाम के दर्शन कर आप वापसी में उत्तरकाशी आ सकते हैं या उससे पहले हर्षिल में भी रुक सकते हैं| आप चाहे तो गंगोत्री धाम में भी विश्राम कर सकते हैं हालांकि वहां पर ठहरने के साधन आपको काफी महंगे मिलेंगे|
चोथे दिन :- चौथे दिन आप हर्षिल से उत्तरकाशी जिसकी दूरी 70 किलोमीटर है या उत्तरकाशी से हरिद्वार जिसकी दूरी लगभग 230 किलोमीटर है, की यात्रा शुरू करें | शाम तक आप आसानी से हरिद्वार पहुंच जाएंगे और यहीं पर आपकी यात्रा समाप्त होती है हरिद्वार में आप रात्रि विश्राम करें और अगले दिन अपने शहर के लिए यात्रा की तैयारी शुरू करें|
- बद्रीनाथ से रुद्रप्रयाग की दूरी:- 160 किलोमीटर यात्रा का समय लगभग 5 से 6 घंटे
- रुद्रप्रयाग से उत्तरकाशी की दूरी लगभग 170 किलोमीटर यात्रा का समय लगभग 6 से 7 घंटे
- उत्तरकाशी से गंगोत्री की दूरी लगभग 100 किलोमीटर यात्रा के समय लगभग 5 से 6 घंटे
- बद्रीनाथ से गंगोत्री की दूरी पहले मार्ग से लगभग 430 किलोमीटर
बद्रीनाथ से गंगोत्री के लिए दूसरा मार्ग:-
बद्रीनाथ > लामबगड़ – हनुमान चट्टी > पांडुकेश्वर > गोविंद घाट > विष्णुप्रयाग > जोशीमठ > नगरासू > पीपलकोटी > बिराही > चमोली > मैठाणा > नंदप्रयाग > कर्णप्रयाग > गौचर – घोलतीर > रतुरा > रुद्रप्रयाग > श्रीनगर> कीर्तिनगर > मलेठा> रजखेत > प्रतापनगर > चिन्यालीसौंर > धरसू > उत्तरकाशी > भटवाड़ी > सुखी > झाला > हर्षिल > धराली > भैरों घाटी> गंगोत्री
बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने का दूसरा प्रमुख मार्ग बद्रीनाथ> रुद्रप्रयाग> श्रीनगर> धरासू> उत्तरकाशी होते हुए गंगोत्री धाम जाना है इस मार्ग से बद्रीनाथ से गंगोत्री की दूरी लगभग 435 किलोमीटर के आसपास है और लगने वाला समय वही दो दिन|
यदि आपके पास अपनी गाड़ी नहीं है या आप बस से बजट यात्रा करना चाहते हैं या आप पहाड़ों में गाड़ी चलाने में ज्यादा कुशल या एक्सपर्ट नहीं है तो यह वाला मार्ग आपके लिए सबसे बढ़िया है|
इस मार्ग से आप सबसे पहले बद्रीनाथ से श्रीनगर पहुंच जाएं और श्रीनगर में रात्रि विश्राम करें| बद्रीनाथ से श्रीनगर की दूरी लगभग 195 किलोमीटर है और यात्रा का समय लगभग 7 से 8 घंटे हैं |
बद्रीनाथ से श्रीनगर के लिए आपको आसानी से उत्तराखंड परिवार निगम की बसें और शेयरिंग टैक्सी आसानी से मिल जाती हैं यहां पर ठहरने के लिए आपको काफी सारे होटल भी एक हजार रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगे|
अगले दिन आप श्रीनगर- चंबा -चिन्यलिसौर – धरासू बैंड से होते हुए उत्तरकाशी तक जा सकते हैं श्रीनगर से उत्तरकाशी की दूरी लगभग 145 किलोमीटर है और यात्रा का समय वही लगभग 6 से 7 घंटे| श्रीनगर से उत्तरकाशी के लिए आपको सीधी बस मिल जाएगी लेकिन सीधी शेयरिंग टैक्सी मिलना थोड़ा मुश्किल रहता है इसलिए आपको श्रीनगर से पहले चिन्यालीसौड़ या धरासू तक जाना होगा और फिर धरासू बैंड से आपको आसानी से उत्तरकाशी के लिए शेयरिंग टैक्सी या बस मिल जाती है|
उत्तरकाशी में आराम करके फिर तीसरे दिन आप उत्तरकाशी से गंगोत्री की 100 किलोमीटर की यात्रा तय कर और गंगोत्री धाम के दर्शन कर शाम तक वापसी हर्षिल या उत्तरकाशी में रख सकते हैं|
बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने का तीसरा मार्ग वाया ऋषिकेश है यह मार्ग काफी लंबा है और यदि आप पहले ऋषिकेश आना चाहते हैं तो ही आप स्मारक का प्रयोग करें इस मार्ग से बद्रीनाथ से गंगोत्री की दूरी लगभग 450 किलोमीटर और समय वही दो से तीन दिन का रहता है|
- बद्रीनाथ से श्रीनगर लगभग 195 किलोमीटर यात्रा के समय 7 से 8 घंटे
- श्रीनगर से उत्तरकाशी लगभग 145 किलोमीटर यात्रा का समय लगभग 7 से 8 घंटे
- उत्तरकाशी से गंगोत्री धाम लगभग 100 किलोमीटर और यात्रा का समय लगभग 5 से 6 घंटे
- इस प्रकार उत्तरकाशी वाया श्रीनगर गंगोत्री धाम की दूरी लगभग 440 किलोमीटर
बद्रीनाथ से गंगोत्री के लिए तीसरा मार्ग:- वाया ऋषिकेश
बद्रीनाथ > लामबगड़ – हनुमान चट्टी > पांडुकेश्वर > गोविंद घाट > विष्णुप्रयाग > जोशीमठ > नगरासू > पीपलकोटी > बिराही > चमोली > मैठाणा > नंदप्रयाग > कर्णप्रयाग > गौचर – घोलतीर > रतुरा > रुद्रप्रयाग> श्रीनगर > देवप्रयाग> ऋषिकेश> नई टिहरी> रातावड़ी> स्यांसू > चिन्यालीसौंर > धरसू > उत्तरकाशी > भटवाड़ी > सुखी > झाला > हर्षिल > धराली > भैरों घाटी> गंगोत्री
बद्रीनाथ से गंगोत्री जाने का तीसरा मार्ग वाया ऋषिकेश है इस मार्ग का प्रयोग आप केवल तभी करें जब आपको ऋषिकेश में कोई काम हो या ऋषिकेश के माध्यम से आप गंगोत्री जाना चाहते हैं या ऊपर दोनों बताए गए मार्ग बंद हैं खासकर बरसात के समय में इन मार्गों में काफी समस्या रहती है |
इसलिए आप इस तीसरे मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं| इस मार्सेगे आपको बद्रीनाथ से गंगोत्री धाम पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है हालांकि इस मार्ग में सड़क काफी आरामदायक हैं और मार्ग में रुकने के लिए आपको काफी सारे साधन मिल जाएंगे|
क्या हम बद्रीनाथ से गंगोत्री हेलीकॉप्टर से जा सकते हैं?
बद्रीनाथ से गंगोत्री हेलीकॉप्टर जाने के लिए आपको सबसे पहले आपको बद्रीनाथ से देहरादून आना होगा और फिर देहरादून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से आप गंगोत्री के नजदीकी हेलीपैड हर्षिल में जा सकते हैं हरसिल से फिर 25 किलोमीटर की सड़क यात्रा से आप गंगोत्री धाम आसानी से पहुंच सकते हैं
बद्रीनाथ से गंगोत्री धाम जाने के लिए हमें कितने दिन की यात्रा करनी चाहिए?
बद्रीनाथ धाम से गंगोत्री धाम की दूरी लगभग 430 किलोमीटर है यदि आप अपनी गाड़ी से यात्रा कर रहे हैं तो आप दो दिन में ऊपर बताए गए किसी भी मार्ग से आसानी से बद्रीनाथ से गंगोत्री धाम की यात्रा पूरी कर सकते हैं|
बद्रीनाथ से गंगोत्री धाम जाने के लिए सबसे बढ़िया मार्ग कौन सा है?
यदि आप अपनी गाड़ी से यात्रा कर रहे हैं और आपको पहाड़ों में गाड़ी चलाने का अनुभव है तो ऊपर बताया गया पहला मार्ग बाय तिलवाड़ा गंगोत्री धाम जाने के लिए सबसे बढ़िया मार्ग है वहीं दूसरी ओर यदि आप पहाड़ों में गाड़ी चलाने में ज्यादा अनुभव नहीं है या बस के माध्यम से यात्रा करना चाहते हैं तो पर बताएंगे दूसरे मार्ग से आप आसानी से बद्रीनाथ से गंगोत्री धाम पहुंच सकते हैं|