गीता भवन ऋषिकेश उत्तराखंड की पावन नगरी ऋषिकेश के पास स्वर्ग आश्रम में गंगा नदी के किनारे स्थित एक विशाल भवन है| गीता भवन ऋषिकेश में स्थित स्वर्ग आश्रम के पास सबसे बड़े और प्रसिद्ध आश्रमों में से एक है| यह गीता भवन आश्रम गीता प्रेस का एक भाग है जो कि हिंदू धार्मिक पुस्तकों की प्रकाशन के लिए प्रसिद्ध है|
ऋषिकेश में स्थित गीता भवन में 1000 से अधिक कमरे हैं जहां पर श्रद्धालुओं को ठहरने के लिए लगभग निशुल्क सुविधा प्रदान की जाती है| गीता भवन में है साल देश भर से हजारों श्रद्धालु सत्संग और अध्यात्म के लिए पधारते हैं और एक बारी में 2000 से अधिक लोग इस गीता भवन में सत्संग का आनंद ले सकते हैं|
सामान्यतः गीता भवन ऋषिकेश में ठहरने के लिए निशुल्क सुविधा प्रदान की जाती हैं हालांकि आप यहां आने से पहले ठहरने के लिए पूरी जानकारी फोन से ले लें|
विशेष तौर से गीता भवन आश्रम ऋषिकेश में लक्ष्मी नारायण मंदिर आकर्षण का मुख्य केंद्र है | यहां पर मंदिरों के दीवार पर भगवान कृष्ण की लीलाओं और कहानियों को सुंदर चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है साथ ही साथ इस आश्रम की दीवारों पर भागवत गीता के उपदेश भी लिखे गए हैं|
महाभारत युद्ध के दौरान भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था और इसी महाभारत की कथा को ग्रंथो के रूप में गीता प्रेस द्वारा संकलित किया गया है|
गीता भवन ऋषिकेश (geeta bhawan rishikesh) एक नजर में:-
- कहां स्थित है:- उत्तराखंड के ऋषिकेश में स्वर्ग आश्रम राम झुला के पास
- कैसे पहुंचे:– आप अपने शहर से बस या ट्रेन के माध्यम से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंच सकते हैं और वहां से 3 किलोमीटर की दूरी पर गीता भवन और राम झुला से मात्र 7 मिनट की दूरी |
- जाने का सबसे अच्छा समय:- अप्रैल मई और जून अक्टूबर और नवंबर, मानसून के समय में आपको यात्रा से बचना चाहिए
- घूमने का कुल समय :- लगभग 2 घंटे
- खुलने और बंद होने का समय :- सुबह 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक
- रहने के लिए व्यवस्था:- सामान्यतः गीता भवन में रहने के लिए निशुल्क सुविधा उपलब्ध रहती है
- नजदीकी शहर:–हरिद्वार से गीता भवन मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर है तो वहीं देहरादून से भी मात्र 20 किलोमीटर की दूरी पर है|
- नजदीकी हवाई अड्डा:- हवाई मार्ग से गीता भवन ऋषिकेश पहुंचने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा देहरादून की जॉली ग्रांट में है|
गीता भवन ऋषिकेश इन हिंदी|Complete details about Geeta Bhawan, Location, Booking Information Guide
गीता भवन ऋषिकेश में स्थित सबसे पुराने मंदिरों में से एक है जिसकी दीवारों पर भागवत गीता और रामायण की श्लोक लिखे हुए हैं| इसके अलावा गीता भवन के परिसर में लक्ष्मी नारायण मंदिर, गीता प्रेस की किताबों की दुकान, आयुर्वैदिक स्टोर और अन्य कहीं सुविधा उपलब्ध है| इसके अलावा गीता भवन में रहने, खाने और ठहरने के लिए निशुल्क सुविधा भी उपलब्ध हैं|
गीता भवन का पता और कैसे पहुंचे
गीता भवन, ऋषिकेश के स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में स्थित है। आप राम झूला से पैदल या रिक्शे से गीता भवन पहुंच सकते हैं। राम झूला पहुंचने के लिए निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश रेलवे स्टेशन (3 किमी) और हवाई अड्डा जॉली ग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून (23 किमी) है।
गीता भवन आश्रम का पता
गीता भवन स्वर्ग आश्रम रोड, स्वर्ग आश्रम, ऋषिकेश, उत्तराखंड 249304, भारत
गीता भवन का संपर्क नंबर क्या है?
पूछताछ के लिए फ़ोन न.- Phone (for enquiry & bookings):
7456842900, 7456942900 , rishikesh@gitapress.org
गीता भवन में ठहरने की सुविधा | stay facility in Geeta Bhawan Rishikesh
आमतौर पर गीता भवन में निशुल्क ठहरने की सुविधा भक्तों को प्रदान की जाती है इसके अलावा खाने की सुविधा भी लगभग निशुल्क की रहती है हालांकि गीता भवन ऋषिकेश में ठहरने की सुविधा के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऊपर बताएंगे नंबर और गीता भवन की वेबसाइट पर अधिक जानकारी ले सकते हैं |
गीता भवन (geeta bhawan rishikesh) किसके लिए प्रसिद्ध है?
गीता भवन, ऋषिकेश में स्थित एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्र है।
• यह हिंदू धर्म के अनुयायियों के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान है।
• गीता भवन पवित्र गंगा नदी के तट पर स्थित है।
• केंद्र विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है, जिनमें दैनिक योग कक्षाएं, ध्यान सत्र और भगवद गीता के उपदेशों पर व्याख्यान शामिल हैं।
गीता भवन ऋषिकेश का इतिहास
• गीता भवन लाखों भक्तों के लिए तीर्थ स्थल बन गया है। गीता भवन 1950 में स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा स्थापित किया गया था।
• इसका उद्देश्य भगवद गीता के उपदेशों को फैलाना और भारत की संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देना है।
• गीता भवन विभिन्न स्तरों के लोगों के लिए उपयुक्त दैनिक योग कक्षाएं प्रदान करता है।
• केंद्र अनुभवी ध्यान प्रशिक्षकों द्वारा आयोजित दैनिक ध्यान सत्र भी प्रदान करता है।
• गीता भवन भगवद गीता पर अनुभवी विद्वानों और आध्यात्मिक नेताओं द्वारा दैनिक व्याख्यान आयोजित करता है।
• गीता भवन आवास के विभिन्न विकल्प प्रदान करता है, जिसमें छात्रावास, निजी कमरे और कॉटेज शामिल हैं।
गीता भवन ऋषिकेश रूम बुकिंग|Gita Bhawan Rishikesh room booking:-
जैसे कि हमने बताया है गीता भवन ऋषिकेश में ठहरने के लिए 500 से अधिक कमरे उपलब्ध हैं इन कमरों में ठहरने की लिए आपको बुकिंग के लिए बताएंगे फोन नंबर 7456842900, 7456942900 पर संपर्क करना होगा|
इसके अलावा गीता भवन ऋषिकेश में ठहरने के लिए कमरों को ऑनलाइन बुक करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है और ना ही आप ऐसे किसी एजेंट के चक्कर में पड़े|
गीता भवन ऋषिकेश रूम चार्ज|Geeta Bhawan Rishikesh room charges:-
गीता भवन ऋषिकेश में रूम बुकिंग के लिए कोई चार्ज नहीं लिए जाते हैं यहां पर ठहरने वाले अधिकतर श्रद्धालुओं के लिए निशुल्क सुविधा प्रदान की जाती हैं|