यदि आप भी इस साल केदारनाथ यात्रा की योजना बना रहे हैं और अपनी यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर बुकिंग, होटल बुकिंग या यात्रा पैकेज की बुकिंग की योजना बना रहे हैं तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप, केदारनाथ यात्रा के दौरान घोटाले से कैसे बचें , क्योंकि अक्सर देखने में आता है कि हर साल कहीं यात्री अपनी केदारनाथ यात्रा के दौरान किसी न किसी घोटाले के शिकार होते रहते हैं खासकर फर्जी वेबसाइटों के माध्यम से आपको केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट बुकिंग, यात्रा Package बुकिंग या होटल बुकिंग में कुछ ना कुछ फर्जीवाड़ा की घटनाएँ होती रहती हैं|
इसलिए यह जानना बहुत जरूरी है कि आपको केदारनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर बुकिंग, होटल बुकिंग या यात्रा पैकेज बुक करते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए यहां हम इन सब के बारे में आपको हम जानेगे बिस्तार से :- |
केदारनाथ यात्रा के दौरान घोटाले/ठगी से बचने के 25 टिप्स
हेलीकॉप्टर बुकिंग
सवाल : केदारनाथ यात्रा के लिए वैध हेलीकॉप्टर टिकट कैसे बुक करें?
जवाब: केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकाप्टर बुकिंग के लिए आधिकारिक IRCTC यात्रा वेबसाइट (www.heliyatra.irctc.co.in) के माध्यम से सीधे बुक करें। थर्ड-पार्टी एजेंटों या बिचौलियों से बचें। केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर की बुकिंग के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा केवल आईआरसीटीसी को ही अधिकृत किया गया है| इसके अलावा किसी भी निजी कंपनी को केदारनाथ यात्रा की हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए अधिकृत नहीं किया गया है|
सवाल : चारधाम यात्रा के लिए वैध हेलीकॉप्टर टिकट कैसे बुक करें?
जवाब: चारधाम यात्रा हेलीकाप्टर से करने के लिए उत्तराखंड सरकार द्वारा किसी भी एजेंसी को अधिकारिक तौर पर नहीं दिया है और हेलीकाप्टर की सुविधा केवल केदारनाथ धाम के लिए ही उपलब्ध है जो की फाटा , सिरसी या गुप्तकाशी से केदारनाथ तक के लिए ही है|
हालांकि यदि आप उत्तराखंड की अन्य तीन धामों जिसमे यमुनोत्री गंगोत्री और बद्रीनाथ शामिल है आदि की यात्रा हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ निजी कंपनियां जिनको की उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवा प्रदान करने का लाइसेंस उत्तराखंड सरकार द्वारा दिया गया है उनके माध्यम से कर सकते हैं|
लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना होगा कि जिस भी कंपनी के माध्यम से आप चार धाम यात्रा का हेलीकॉप्टर के लिए निजी कंपनी से पैकेज बुक कर रहे हैं वह उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए अधिकृत है कि नहीं इसके अलावा केवल कंपनी के ऑफिस में जाकर ही आप पैकेज बुक करें तो ज्यादा बैटर होगा|
चार धाम के लिए निजी यात्रा पैकेज सामान्य तय देहरादून से शुरू होकर देहरादून में ही खत्म होता है जो कि लगभग 5 से 6 दिन का होता है और एक हेलीकाप्टर बुकिंग चार व्यक्तियों के लिए लगभग चार लाख से 5 लाख के बीच में रहता है|
सवाल– यदि टिकट उपलब्ध न हों या टिकट बिक चुके हों तो क्या होगा?
जवाब – सबसे पहले इस बात को जान ले की केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने के लिए आपको केदारनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है और अपने यात्रा की रजिस्ट्रेशन से कुछ दिन पहले और कुछ दिन बाद के दौरान के समय के लिए ही आप ऑनलाइन हेलीकॉप्टर टिकट बुक कर सकते हैं|
हेलीकॉप्टर टिकट की बुकिंग शुरू होते ही कुछ मिनट में खत्म हो जाती है और यदि आप इस दौरान आप टिकट बुक नहीं कर सके तो अब आपके पास केवल एक ही साधन रह जाता है कि आप समय-समय पर वेबसाइट को चेक करते रहे हैं और किसी यात्री द्वारा हेलीकॉप्टर की टिकट अगर कैंसिल कर दी गई है तो उसे कैंसिल के बदले में आपको टिकट मिलने की संभावना है|
इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति आपको कहता है कि वह आपको ऑनलाइन टिकट बुक कर देगा तो वह संभव नहीं है और ना ही उस पर विश्वास करें|
सवाल– क्या मैं आगमन पर टिकट प्राप्त कर सकता हूँ?
जवाब – कई बार आपको लगता है कि मैं केदारनाथ यात्रा के दौरान रास्ते में पहुंचकर हेलीकॉप्टर की टिकट बुक कर लूंगा हालांकि कुछ टिकट ऑफलाइन यात्रियों के लिए भी उपलब्ध होती है मगर इसकी मिलने की संभावना बहुत कम होती है और इसके लिए आपको फाटा आदि बुकिंग ऑफिस में काफी समय तक इंतजार करना पड़ सकता है इसलिए ऑफलाइन टिकट बुकिंग के चक्कर में ना पड़े|
सवाल– जैसा कि मैंने Google पर खोजा, कुछ एजेंसियाँ टिकट उपलब्ध करा रही हैं, क्या मैं उनसे अपना टिकट प्राप्त कर सकता हूँ?
जवाब- नहीं, केवल IRCTC हेली यात्रा वेबसाइट ही टिकट बेचने के लिए अधिकृत है, और ऐसा करने का दावा करने वाला कोई भी व्यक्ति धोखेबाज है। ऑनलाइन धोखेबाज लोगों की टिकट की हताशा का फायदा उठाते हैं, मामूली शुल्क पर टिकट उपलब्ध कराने का वादा करते हैं। पीड़ित यह मानकर भुगतान करते हैं कि वे टिकट प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन हेलीपैड पर पहुँचने पर उन्हें पता चलता है कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है, वे प्रदान किए गए टिकटों की प्रामाणिकता को सत्यापित करने में असमर्थ हैं
सवाल– धोखेबाज भुगतान के लिए किस तरीके का उपयोग करते हैं?
जवाब – घोटालेबाज अक्सर पवन हंस, हिमालयन हेली, जीएमवीएन और उत्तराखंड पर्यटन जैसे नामों से यूपीआई आईडी, क्यूआर कोड या बैंक खाता संख्या प्रदान करते हैं, जिससे वैधता का भ्रम पैदा होता है। इस भ्रामक रणनीति का उद्देश्य पीड़ितों को लेनदेन की वास्तविकता के बारे में विश्वास दिलाना है।
होटल बुकिंग
सवाल : चारधाम यात्रा के लिए असली होटल कैसे खोजें?
जवाब: यदि आप यात्रा की पीक सीजन में नहीं जा रहे हैं तो सामान्य तो आप आपको गौरीकुंड और केदारनाथ में होटल आसानी से मिल जाएंगे हालांकि यदि आप परिवार के साथ जा रहे हैं या यात्रा पीक सीजन में जा रहे हैं और आपको लगता है कि आप गौरीकुंड से केदारनाथ की पैदल यात्रा समय को पूरी कर लेंगे तो आप केदारनाथ में होटल एडवांस में बुक कर सकते हैं|
गौरीकुंड या केदारनाथ में होटल ऑनलाइन बुक करते समय आपको विशेष सावधानी रखनी है और इसके लिए आपको होटल केवल बड़ी वेबसाइट जैसे ट्रिपएडवाइजर, मेकमाईट्रिप या गोइबीबी जैसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म पर होटल की खोज करें।
इसके अलावा यदि आपका भी पहले यात्रा की योजना बना रहे हैं तो गढ़वाल विकास मंडल की वेबसाइट से भी आप गौरीकुंड केदारनाथ और केदारनाथ यात्रा मार्ग में कहीं भी होटल टेंट या डॉरमेट्री बुक कर सकते हैं|
केदारनाथ में धर्मशाला बुकिंग में सबसे ज्यादा घोटाले होते हैं क्योंकि अधिकतर घोटालेबाज धर्मशालाओं की फर्जी वेबसाइट बनाते हैं जैसे की https://rajasthansevasadan.business.site/ आदि, जिनके माध्यम से वह बुकिंग लेते हैं और फिर फर्जी अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवाते हैं|
इसलिए केदारनाथ में धर्मशाला बुक करते समय विशेष सावधानी रखें और हो सके तो वहीं पर जाकर ही या किसी जानकारी के माध्यम से ही केदारनाथ में धर्मशाला की बुकिंग करें|
सवाल : होटल बुकिंग के सामान्य घोटाले क्या हैं?
जवाब: नकली वेबसाइटें, ओवरबुकिंग, छिपे हुए शुल्क और सुविधाओं के बारे में गुमराह करने वाली जानकारी। इसीलिए केदारनाथ यात्रा के दौरान यदि आपको होटल बुक करना है तो केवल बड़ी और प्रसिद्ध वेबसाइट के माध्यम से करें भले ही उसमें आपको थोड़ी रकम अधिक देनी पड़े इसके अलावा केदारनाथ होटल बुक करते समय होटल का रिव्यू और मंदिर से उसकी दूरी अवश्य देखें|
सवाल : होटल बुकिंग घोटालों से कैसे बचें?
जवाब: सीधे होटल या प्रतिष्ठित ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुक करें। होटल के संपर्क विवरण और पते को सत्यापित करें। पूरा भुगतान अग्रिम में न करें।
यात्रा पैकेज बुकिंग
सवाल: चारधाम यात्रा के लिए एक विश्वसनीय टूर ऑपरेटर कैसे चुनें?
जवाब: यदि आप यदि आप चार धाम यात्रा का पैकेज लेना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे बढ़िया साधन है कि आप ऋषिकेश या हरिद्वार में जाकर टूर ऑपरेटर के कार्यालय से ही चार धाम का पैकेज बुक करें|
कृपया यात्रा के पीक सीजन में जा रहे हैं और ऑनलाइन टूर पैकेज बुक करना चाहते हैं तो उसके लिए केवल बड़ी टूर कंपनियों का ही चयन करें|
चार धाम यात्रा या केदारनाथ टूर पैकेज का चयन करते समय पैकेज में क्या-क्या शामिल है इस बात को पहले से ही टूर ऑपरेटर से लिखित में ले लें और पूरे पैसों का भुगतान न करें|
सवाल : यात्रा पैकेज के सामान्य घोटाले क्या हैं?
जवाब: चार धाम यात्रा के लिए परमिट लेना अनिवार्य है जिसको आप ऑनलाइन उत्तराखंड टूरिज्म की वेबसाइट से ले सकते हैं और यही सबसे सुरक्षित साधन है| यदि कोई टूर ऑपरेटर आपको परमिट दिलाने के लिए कहता है तो आप उसकी बातों में ना आए और अपनी यात्रा शुरू होने पर स्वयं जाकर परमिट ले सकते हैं जिसके लिए आपके पास आधार कार्ड का होना या अन्य कोई फोटो प्रमाण पत्र हो सकता है|
सवाल : यात्रा पैकेज घोटालों से खुद को कैसे बचाएं?
जवाब: केदारनाथ यात्रा पैकेज या चार धाम यात्रा पैकेज बुक करते समय प्रतिदिन कार्यक्रम टूर ऑपरेटर से लें यात्रा के दौरान रहने खाने पीने दर्शन आदि की सुविधा यात्रा पैकेज में शामिल है या नहीं है यात्रा के दौरान कुछ प्राकृतिक आपदा होने पर क्या प्रावधान रहेंगे इस बारे में भी पहले से ही बात कर ले|
सामान्य टिप्स
सवाल : संभावित स्कैमर की पहचान कैसे करें?
जवाब: स्कैमर आपको विभिन्न प्रलोभन देंगे यात्रा पैकेज या होटल बुकिंग में छुट का लालच देंगे, इसके अलावा वह ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए आप पर जोर डालेंगे और आपकी व्यक्तिगत जानकारी ले सकते हैं|
सवाल : स्कैमर द्वारा उपयोग किए जाने वाले सामान्य भुगतान तरीके क्या हैं?
जवाब: UPI, डिजिटल वॉलेट और व्यक्तिगत खातों में बैंक हस्तांतरण।
सवाल : सुरक्षित भुगतान कैसे करें?
जवाब: अतिरिक्त सुरक्षा सुविधाओं वाले क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करें। OTP या CVV विवरण साझा करने से बचें।
सवाल : अगर आपको किसी घोटाले पर संदेह है तो क्या करें?
जवाब: स्थानीय अधिकारियों और संबंधित प्लेटफॉर्म को घटना की रिपोर्ट करें। National helpline number for cyber crime in India is 1930.
सवाल : किसी वेबसाइट की प्रामाणिकता की जांच कैसे करें?
जवाब: वेबसाइट के URL, संपर्क जानकारी और ग्राहक समीक्षाओं की जांच करें। SSL प्रमाणपत्र (ताला आइकन) की तलाश करें।
सवाल : अपनी व्यक्तिगत जानकारी की सुरक्षा कैसे करें?
जवाब: पासपोर्ट विवरण और क्रेडिट कार्ड नंबर जैसी संवेदनशील जानकारी साझा करने से बचें जब तक कि बिल्कुल आवश्यक न हो।
सवाल: यात्रा बीमा का महत्व क्या है?
जवाब: यदि हो सके तो आप केदारनाथ या चार धाम यात्रा के दौरान अपना यात्रा बीमा करा कर जाएं खासकर मानसून के दौरान दुर्घटना होने की संभावना अधिक रहती है|
सवाल : यात्रा के दौरान आपात स्थितियों के लिए कैसे तैयार रहें?
जवाब: आपातकालीन संपर्क नंबर, मेडिकल किट और पर्याप्त नकदी साथ रखें। हो सके तो समूह में यात्रा करें 10 साल से कम उम्र के बच्चों को यात्रा में शामिल करने से बच्चे| मानसून के दौरान बिल्कुल भी यात्रा न करें इसके अलावा रात्रि के समय में भी यात्रा न करें|
सवाल : चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
जवाब: पहचान प्रमाण, परमिट |
सवाल : मौसम की स्थिति और सड़क बंद होने के बारे में कैसे अपडेट रहें?
जवाब: नियमित रूप से मौसम का पूर्वानुमान और स्थानीय समाचार देखें।
सवाल : भीड़ और घोटालों से बचने के लिए चारधाम यात्रा करने का सबसे अच्छा समय कब है?
जवाब: ऑफ-पीक सीजन (अप्रैल-मई या अक्टूबर-नवंबर) में आम तौर पर कम भीड़ होती है और घोटालों की संभावना कम होती है।