अयोध्या से केदारनाथ की दूरी- यह है बेस्ट तरीका जाने का

अयोध्या से केदारनाथ की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर की है, ये दोनों शहर उत्तर भारत में स्थित हैं, लेकिन अलग-अलग राज्यों में पड़ते हैं. अयोध्या, उत्तर प्रदेश में है, जबकि केदारनाथ, उत्तराखंड में स्थित है. जहां अयोध्या भगवान श्री राम की जन्म भूमि है तो वहीं केदारनाथ उनके आराध्य भोलेनाथ शिव शंकर की तपस्या स्थली है|

अगर आपने भी भगवान श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या नगरी से केदार नगरी की यात्रा की योजना बना ली तो हम आपके यहां बताएंगे की अयोध्या से केदारनाथ की दूरी कितनी है ,अयोध्या से केदारनाथ पहुंचने में कितना समय लगेगा, यात्रा के क्या-क्या साधन है और आपका कुल कितना खर्चा आएगा| तो आईए जानते हैं सब विस्तार से:-


Ayodhya o Kedarnath rout map


अयोध्या से केदारनाथ कैसे जाएं?

अयोध्या से केदारनाथ की दूरी ( Distance) तय करने के लिए कई रास्ते हैं, जिनमें सड़क, रेल और हवाई मार्ग शामिल हैं. सड़क मार्ग सबसे आम तरीका है, लेकिन इसमें सबसे अधिक समय लगता है | अयोध्या से केदारनाथ के लिए कोई डायरेक्ट रेल सेवा नहीं है हालांकि आप अयोध्या से ऋषिकेश तक रेल मार्ग से जा सकते हैं | वहीं अयोध्या से हवाई मार्ग से पहुंचने के लिए आपको पहले देहरादून आना होगा और फिर देहरादून से हेलीकॉप्टर से आप केदारनाथ जा सकते हैं| इन सब के बारे में विस्तार से बताएंगे


अयोध्या से केदारनाथ (how to reach) कैसे पहुंचें :-

अयोध्या से केदारनाथ पहुंचने की तीन प्रमुख साधन है:-

  • पहला साधन है बस पकड़ के अयोध्या से ऋषिकेश तक और फिर इसी ऋषिकेश से सोनप्रयाग तक और फिर सोनप्रयाग से 18 किलोमीटर पैदल यात्रा से केदार धाम तक|
  • दूसरा साधन है हवाई मार्ग से:- सबसे पहले आप अयोध्या से दिल्ली होते हुए देहरादून हवाई अड्डे में पहुंचेंगे, और फिर देहरादून से प्राइवेट हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के नजदीकी हेलीपैड में पहुंचेंगे| यह सबसे तेज मगर सबसे महंगा साधन है|
  • तीसरा साधन है रेल और और बस:- केदारनाथ जाने का तीसरा साधन है अयोध्या से ऋषिकेश तक रेल से आना और फिर ऋषिकेश से सोनप्रयाग तक बस के माध्यम से जाना, और फिर 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा| तो आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इनमें से सबसे अच्छा मार्ग कौन सा है तो उसके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे|
अयोध्या से केदारनाथ की दूरी

अयोध्या से केदारनाथ ( best way to reach) के लिए सबसे अच्छा मार्ग:-

अयोध्या से केदारनाथ जाने के लिए सबसे अच्छा मार्ग आपकी यात्रा की प्राथमिकता पर निर्भर करता है. यदि आप कम खर्च में यात्रा करना चाहते हैं, तो सड़क या रेल मार्ग चुन सकते हैं. लेकिन अगर समय की कमी है, तो हवाई जहाज सबसे अच्छा विकल्प है, मगर यह एक महंगा मार्ग| तो यहां हम अभी इन सभी मार्गों के बारे में एक-एक करके आपको बताएंगे|


अयोध्या से केदारनाथ के लिए ट्रेन ( by Train )

अयोध्या से केदारनाथ जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं है, इसलिए आपको ट्रेन से सबसे पहले ऋषिकेश आना होगा| अयोध्या से ऋषिकेश के लिए ट्रेन से दूरी 639 किलोमीटर है ओर अयोध्या से ऋषिकेश के लिए एकमात्र ट्रेन दून एक्सप्रेस ( 13009 DOON EXPRESS) है| दून एक्सप्रेस अयोध्या जंक्शन से दिन में 1:55PM पर चलती है और यह अगले दिन सुबह 4:30 ऋषिकेश के रायवाला स्टेशन पर आपको पहुंचा देगी, इस प्रकार यह ट्रेन अयोध्या से ऋषिकेश तक कुल 14 घंटे और 48 मिनट का समय लेती है|

ऋषिकेश पहुंचने के बाद आप वहां से बस या शेयरिंग टैक्सी पकड़ कर 8 से 9 घंटे में सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं| और फिर शाम को सोनप्रयाग या गोरी कुंड में आराम कर अगले दिन केदारनाथ की 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा शुरू कर सकते हैं|


अयोध्या से केदारनाथ के लिए ट्रेन का किराया

अयोध्या से केदारनाथ ( train price) जाने के लिए आपको ट्रेन से ऋषिकेश तक आना होगा| अयोध्या से दून एक्सप्रेस ( 13009 DOON EXPRESS) का स्लीपर क्लास का किराया 360 रुपए है, 3 AC का किराया ₹970 है और AC1 का किराया 1380 रुपए है|

इसके अलावा आप चाहे तो अयोध्या से वंदे भारत अमृत भारत या अन्य कहीं ट्रेनों से दिल्ली भी आ सकते हैं और फिर दिल्ली के कश्मीरी गेट बस अड्डे से गुप्तकाशी या सोनप्रयाग के लिए उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पकड़ सकते हैं जो की रात को 8:30 बजे चलती है और अगले दिन सुबह 8:30 बजे आपको सोनप्रयाग या गुप्तकाशी पहुंचा देगी |


यदि आपको सोनप्रयाग या गुप्तकाशी की सीधी बस नहीं मिलती है और आप ट्रेन से दिल्ली पहुंच गए हैं तो परेशान होने की बात नहीं है आप उत्तराखंड परिवार निगम की बस पकड़ कर हरिद्वार की ऋषिकेश जा सकते हैं वहां से आपको केदारनाथ के लिए बहुत सारी बस मिल जाएगी| दिल्ली से ऋषिकेश या सोनप्रयाग के लिए प्राइवेट बसों का प्रयोग तभी करें जब आपको उत्तराखंड परिवार निगम की बस नहीं मिले क्योंकि प्राइवेट बसें रास्ते में कहीं जगह रूकती हैं और काफी टाइम लगाती हैं|


अयोध्या से केदारनाथ के लिए बस सेवा

अयोध्या से केदारनाथ ( bus Service) के लिए सीधी बस सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं. लेकिन आप सड़क मार्ग से यात्रा कर सकते हैं. इसके लिए आपको कई बसें बदलनी पड़ सकती हैं, जैसे कि आगरा, मथुरा ,दिल्ली, हरिद्वार और फिर केदारनाथ | वैसे उत्तराखंड सरकार द्वारा हाल ही में अयोध्या धाम के लिए उत्तराखंड की अलग-अलग शहरों से विशेष बस सेवाओं की शुरुआत की गई है आप उन बसों के माध्यम से भी ऋषिकेश पहुंच सकते हैं|

इसके अलावा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस अयोध्या धाम से ऋषिकेश के लिए मिल जाएगी , इसके अलावा कुछ प्राइवेट बसे भी आपको अयोध्या से ऋषिकेश के लिए मिल जाएँगी मगर यह काफी समय लगाती हैं|


अयोध्या से केदारनाथ के लिए बस का किराया

अयोध्या से केदारनाथ धाम( Bus fare) के लिए अधिकतर प्राइवेट बस की उपलब्ध है जिनका किराया लगभग ₹1500 रहता है और जो शाम को अयोध्या धाम से 5:00 से 6:00 बजे चलती है और अगले दिन सुबह 8:00 से 9:00 बजे आपको ऋषिकेश पहुंचा देंगे|



अयोध्या से केदारनाथ के लिए फ्लाइट:

अभी अयोध्या धाम से केदारनाथ ( By flight) के लिए कोई सीधी हवाई सेवा सेवा नहीं है, हालांकि आप अयोध्या एयरपोर्ट से देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच कर फिर वहां से या तो हेलीकॉप्टर से केदारनाथ या फिर बस या टैक्सी के माध्यम से सड़क मार्ग से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से लगभग सभी एयरलाइंस देहरादून के लिए अपनी सेवाएं देती हैं, मगर अभी देहरादून के लिए अयोध्या से कोई सीधी हवाई सेवा नहीं है इसीलिए सभी फ्लाइट पहले दिल्ली जाती हैं और फिर वहां से देहरादून जाती है|


अयोध्या से केदारनाथ के लिए फ्लाइट price

देहरादून अयोध्या से देहरादून के लिए हवाई जहाज ( ayodya to kedarnath fight price) का किराया 8000 रुपए से ₹25000 के बीच रहता है और अयोध्या से देहरादून पहुंचने में 5 से 6 घंटे का समय लग जाता है ,और फिर देहरादून से आपको केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर या टैक्सी किराए पर लेनी होगी |

अयोध्या से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा:-

अयोध्या से केदारनाथ जाने के लिए कोई सीधी हेलीकॉप्टर सेवा नहीं है लेकिन आप चाहे तो देहरादून से प्राइवेट टूर ऑपरेटर के माध्यम से हेलीकॉप्टर बुक करके केदारनाथ पहुंच सकते हैं जो आपको 1 घंटे में केदारनाथ पहुंचा देगा और जिसका एक व्यक्ति का आने जाने का किराया ₹100000 तक हो सकता है| इसके अलावा आप अयोध्या से गुप्तकाशी सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं और फिर वहां से गुप्तकाशी फटा या सिरसी हेलीपैड से 5 से 7 मिनट में हलिकोप्केटर से केदारनाथ पहुंच सकते हैं जिसका किराया आने-जाने का ₹5000 तक रहता है, मगर आपको केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर एडवांस में बुक करना होगा|


अयोध्या से केदारनाथ के लिए टैक्सी सेवा एव किराया :-

अयोध्या से केदारनाथ के लिए कोई सीधी टैक्सी सेवा ( ayodhya to kedarnath taxi service) उपलब्ध नहीं है इसलिए आपको अयोध्या से केदारनाथ टैक्सी से जाना है तो आपको पहले अयोध्या से टैक्सी से ऋषिकेश आना होगा इसका किराया लगभग ₹8000 से लेकर ₹10000 तक है और इसमें आपको 12 से 14 घंटे का समय लगेगा, उसके बाद आपको फिर ऋषिकेश से केदारनाथ के लिए टैक्सी बुक करनी पड़ेगी जिसका भी किराया 4000 से लेकर ₹7000 तक है| इस प्रकार अयोध्या से केदारनाथ के लिए टैक्सी का कुल किराया ₹15000 हो सकता है|


अयोध्या से केदारनाथ सड़क मार्ग से कैसे जाएं

अयोध्या से केदारनाथ( by road distance) की दूरी लगभग 1000 किलोमीटर है ओर जाने के दो रास्ते हैं पहले रास्ता थोड़ा छोटा है जो कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से होकर जाता है मगर इसमें समय ज्यादा लगता है दूसरा रास्ता यमुना एक्सप्रेसवे के माध्यम से यह थोड़ा लंबा है मगर आरामदायक और जल्दी पहुंचा देता है| दोनों ही रास्तों से जाने के लिए पहले आपको लखनऊ आना होगा और यहां से दोनों रास्ते अलग हो जाते हैं और और आगे जाकर दोनों रास्ते हरिद्वार में मिल जाते हैं फिर हरिद्वार से ऋषिकेश होते हुए केदारनाथ एक ही रास्ता है|

अयोध्या से केदारनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे मार्ग से:- छोटा मार्ग मगर धीमा ओर सस्ता

अयोध्या से केदारनाथ सड़क मार्ग से या अपनी गाड़ी टैक्सी से जाने का पहला रास्ता पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से है इस रास्ते से अयोध्या से केदारनाथ की दूरी लगभग 847 किलोमीटर है और अयोध्या से केदारनाथ पहुंचने में 18 घंटे का समय लगता है| अयोध्या से केदारनाथ जाने के लिए आपको सबसे पहले लखनऊ आना होगा और फिर लखनऊ आगे के मार्ग में पड़ने वाले पड़ाव ओर मुख्य स्थान इस प्रकार है :

ayodhya to kedarnath via purvanchal express way
tollguru

अयोध्या से केदारनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे एक नजर :

  • अयोध्या से केदारनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से कुल दूरी:-847 किलोमीटर
  • अयोध्या से केदारनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कुल समय :- 17 घंटे
  • अयोध्या से केदारनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कुल टोल टैक्स :- रु 950
  • अयोध्या से केदारनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे कुल पेट्रोल खर्चा :- रु 5514

अयोध्या से केदारनाथ वाया यमुना एक्सप्रेस वे :- लम्बा , महंगा मगर सबसे तेज और आरामदायक

अयोध्या से केदारनाथ जाने का दूसरा साधन यमुना एक्सप्रेसवे से है यह मार्ग थोड़ा लंबा है और महंगा भी है मगर एक्सप्रेस वे होने की वजह से बहुत ही आरामदायक है और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के मुकाबले जल्दी आपको केदारनाथ पहुंचा देगा इस मार्ग में भी पड़ने ने वाले प्रमुख स्थान इस प्रकार से हैं:-

अयोध्या से केदारनाथ वाया यमुना एक्सप्रेस वे एक नजर

  • अयोध्या से केदारनाथ वाया यमुना एक्सप्रेस वे कुल दूरी :- 1073 किलोमीटर
  • अयोध्या से केदारनाथ वाया यमुना एक्सप्रेस वे कुल समय :- 16 घंटें
  • अयोध्या से केदारनाथ वाया यमुना एक्सप्रेस वे कुल टोल टैक्स :- रु 1700
  • अयोध्या से केदारनाथ वाया यमुना एक्सप्रेस वे कुल पेट्रोल खर्चा :- रु 6612

अयोध्या से केदारनाथ के लिए यात्रा कार्यक्रम ओर समय

अयोध्या से केदारनाथ की यात्रा के लिए आपको कम से कम 6 से7 दिन का समय चाहिए, अयोध्या से केदारनाथ का एक कार्यक्रम इस प्रकार हो सकता है:-

  • पहले दिन बस ट्रेन या टैक्सी से ऋषिकेश पहुंचना और रात्रि वही आराम करना है
  • अगले दिन ऋषिकेश से सोनप्रयाग पहुंचना और वही रात्रि विश्राम करना
  • तीसरे दिन केदारनाथ यात्रा की तैयारी करके केदारनाथ धाम पहुंचना
  • चौथे दिन केदारनाथ धाम से वापसी, और सोनप्रयाग में विश्राम
  • पांचवें दिन सोनप्रयाग से ऋषिकेश
  • छठे दिन ऋषिकेश से अयोध्या के लिए प्रस्थान

अयोध्या से केदारनाथ के लिए सबसे अच्छा मार्ग और साधन कौन सा है:

ऊपर बताया कि विवरण से अब आप समझ गए होंगे कि अयोध्या से केदारनाथ जाने के लिए सबसे अच्छा साधन और मार्ग कौन सा है| सबसे सस्ता साधन बस के माध्यम से हैं अयोध्या से केदारनाथ धाम के लिए यात्रा धाम से बसे समय-समय पर चलती रहती हैं अब उन बसों के माध्यम से भी अयोध्या से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|

  • बस से आप अयोध्या से ऋषिकेश और फिर ऋषिकेश से केदारनाथ पहुंच सकते हैं इसमें आपका कुल खर्च बस का एक तरफ का ₹2000 और समय दो दिन लगेंगे|
  • हवाई जहाज से आप दिल्ली होते हुए देहरादून और फिर देहरादून से हेलीकॉप्टर से केदारनाथ इसमें कुल खर्चा आपका आने-जाने का डेढ़ लाख रुपए तक आ सकता है|
  • ट्रेन के माध्यम से आप इसी कैसे पहुंच सकते हैं जिसका किराया ₹1500 तक है और फिर वहां से बस से गाड़ी से ₹2000 में केदारनाथ पहुंच सकते हैं
  • आप केदारनाथ से ऋषिकेश के लिए टैक्सी बुक करके आ सकते हैं और फिर आगे भी टैक्सी से जा सकते हैं इसमें आपका कुल खर्च 15000 से ₹20000 तक आ सकता है|
  • अयोध्या से ऋषिकेश होते हुए केदारनाथ जाने के सबसे अच्छा साधन ट्रेन के माध्यम से है|

अयोध्या से केदारनाथ कितने किलोमीटर है

अयोध्या से केदारनाथ लगभग 1000 किलोमीटर है

Leave a Comment