चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन -2024 नई प्रक्रिया की पूरी जानकारी

यदि आप भी अभी चार धाम यात्रा की योंजना बना रहे है तो यात्रा से पहले आपको चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन -2024 की नई प्रक्रिया की पूरी होना आवश्क है जिसको उत्तराखंड सरकार 1 जून 2024 से शरू कर रही है |

अभी तक इस साल चार धाम में लाखो लोग यात्रा कर चुके है जिसके अलावा लाखो लोगो ने चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन भी करा रखा है और कई लोग बिना रजिस्ट्रेशन के लिए यात्रा के लिए जा रहे है जिसके कारण न केवल यात्रियो को बल्कि सरकार को भी काफी परेशानी हो रही है |

इन सब समस्यों को ध्यान में रख कर उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए है जैस की :-

  • पंजीकरण करना – ऑन्लाइन या ऑफलाइन
  • सत्यापन
  • यात्रा का टोकन लेना
  • स्टम्पिंग

यदि आपने चार धाम यात्रा के लिए ऑन्लाइन पंजीकरण करा लिया है तो फिर आपको अपनी चार धाम यात्रा शुरू करने पर ऊपर बताये गए चार चरणों से होकर अपनी चार धाम यात्रा करनी होगी |

चारधाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 01 june से शुरू

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन -2024- पूरा करे इन चार चरणों को

(1) चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन :-

इस साल भीड़ को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम रजिस्ट्रेशन की ऑफलाइन प्रक्रिया समय-समय पर रोकी जा रही है कुछ समय से उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 31 में तक बंद कर दिया गया था जिसके कारण यात्रियों को हरिद्वार और ऋषिकेश में रहना पड़ रहा है|

हालांकि चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के माध्यम से जारी है मगर उसके लिए काफी कम slots उपलब्ध रहते है | इसलिए आप जब भी चार धाम यात्रा की योजना बनाएं हमेशा यात्रा शुरू करने से पहले अपना रजिस्ट्रेशन पहले पक्का कर ले और उसके बाद ही अपनी यात्रा शरू करें|

चार धाम यात्रा के लिए आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड पर्यटन विभाग की साइट पर जाकर आसानी से कर सकते हैं| वैसे तो आप चार धाम यात्रा के लिए चार तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं लेकिन हमारे हिसाब से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाला तरीका ही सबसे बेहतर रहता है क्योंकि इसमें आपको तुरंत ही पता चल जाता है कि चार धाम यात्रा के लिए स्टॉल उपलब्ध हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन मिल जाएगा|

वहीं दूसरी और आप ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए हम इसकी सलाह नहीं देते हैं क्योंकि कई बार अधिक यात्री होने के कारण सरकार द्वारा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्वाइंटों पर यात्रियों को रोका जाता है |

इसलिए आप अपनी चार धाम यात्रा शुरू करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि ऑफलाइन पॉइंट पर यात्रियों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू है या नहीं |

यह आप अपने ट्रैवल एजेंट या जिन यात्रियों द्वारा यात्रा पूरी कर दी गई है उनके माध्यम से और उसके अलावा उत्तराखंड सरकार द्वारा चार धाम यात्रा के लिए जारी की गई हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से भी पता कर सकते हैं|

मुख्य तौर पर सरकार द्वारा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए निम्नलिखित स्थानों पर सुविधाएं प्रदान की गई है:-

Chaar dham Physical Registration Points

HaridwarRahi Hotel
RishikeshISBT
RishikeshGurudwara

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन -2024

(2) चार धाम यात्रा पंजीकरण का सत्यापन:-

जब आप अपनी चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन पंजीकरण कर लेते हैं और अपनी यात्रा शुरू करते हैं तो सरकार द्वारा यात्रा के मार्ग में आपकी पंजीकरण संख्या और प्रमाण पत्र को सत्यापन करने के लिए कुछ पॉइंट बनाए गए हैं|

इन चेक प्वाइंटों पर उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों द्वारा आपका चार धाम का पंजीकरण प्रमाण पत्र की सत्यता की जांच की जाती है| इसलिए आप हमेशा अपने साथ चार धाम यात्रा का पंजीकरण प्रमाण पत्र साथ लेकर चलें ताकि आप किसी भी परेशानी से बच सके|

चार धाम यात्रा के दौरान निम्नलिखित स्थानों पर चार धाम यात्रा पंजीकरण का सत्यापन किया जाता है:-

Chaar dham Registration Check Points

BarkotYamunotri
HinaGangotri
SonprayagKedarnath
PandukeshwarBadrinath
Govind GhatHemkunt Sahib

(3) चार धाम यात्रा के लिए टोकन

चार धाम यात्रा की रजिस्ट्रेशन सत्यापन काउंटर पर आपके चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र की सत्यापन होने के पश्चात अधिकारियों द्वारा आपको चार धाम यात्रा के लिए निरधारित जगहों पर एक टोकन दिया जायेगा जिसके बाद ही आप चारधाम के मंदिर में दर्शन कर सकते है |

ऐसा कहा जा रहा है की यात्रियो की सुविधा और लाइन में अधिक समय न लगे इसके लिए सरकार द्वारा टोकन सिस्टम शुरू किया जा रहा है |

इसके लिए सरकार द्वारा हर धाम में टोकन देने के लिए व्यवस्था की है :-

Queue Token Slot Counter

Janki Chatti
Gangotri
Kedarnath
Badrinath ISBT / BRO circle/ Mana parking

चार धाम यात्रा -2024 पर्यटक हेल्पलाइन नंबर (सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक)

  • 0135 – 2559898, 2552627,
  • 0135 – 3520100
  • टोल फ्री नंबर: 1364
  • अन्य राज्यों के लिए : 0 135 1364

चार धाम यात्रा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर 24×7

  • पुलिस विभाग 112
  • फायर ब्रिगेड 101
  • एम्बुलेंस 108
  • महिला हेल्पलाइन 1090
  • पर्यटन हेल्पलाइन/यात्रा नियंत्रण कक्ष 0135-2559898
  • पर्यटक सूचना सेवा 1364

चार धाम यात्रा के दौरान किन बातो का रखे ध्यान :-

  • इस साल यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए आप चार धाम यात्रा के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा कर जाएं
  • जहां तक हो सके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करिये क्योंकि ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करने में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
  • चार धाम यात्रा के दौरान जाम से बचने के लिए अपने साथ हमेशा खाने-पीने का सामान साथ लेकर चलें
  • वर्तमान में चार धाम यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्रा के पीक सीजन में यात्रा करने से बच्चे
  • अपने चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन का सरकार द्वारा बनाए गए काउंटर पर सत्यापन अवश्य कर लें ताकि आगे यात्रा मार्ग में आप किसी भी परेशानी से बचें
  • चार धाम यात्रा में मंदिर में दर्शन करने के लिए सरकार द्वारा टोकन सिस्टम की व्यवस्था की गई है आप इस बात का भी ध्यान रखें और इस टोकन सिस्टम का प्रयोग करें ताकि आप आसानी से मंदिर में दर्शन कर सकें
  • चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी प्रकार के एजेंट से बचें आपके साथ यह फ्रॉड कर सकते हैं
  • चार धाम यात्रा के दौरान कुछ बातो का ध्यान रख कर आप अपने यात्रा सुखद बना सकते है |
  • 50 साल से अधिक आयु के भक्तो को अपने स्वस्थ की जाँच और जानकारी eSwasthya Dham पर देनी होगी
  • केदारनाथ में मंदिर अब भक्तो के लिए 24 घंटे खुला रहेगा , केवल दोपहर में 3-5 बजे तक ही केदारनाथ मंदिर बंद रहेगा |

Leave a Comment