देहरादून से केदारनाथ कैसे पहुंचें?

यदि आप भी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से केदारनाथ जाने की योजना बना रहे हैं तो हम यहां आपको बताएंगे कि देहरादून से केदारनाथ कैसे पहुंचें (How to reach Kedarnath from Dehradun), देहरादून से केदारनाथ जाने के लिए कौन सा साधन सबसे अच्छा है और देहरादून से केदारनाथ पहुंचने में कितना खर्चा और कितना समय लगेगा| उत्तराखंड की राजधानी होने के कारण बहुत सारे लोग देहरादून के रास्ते केदारनाथ जाते हैं खासकर हवाई जहाज से आने वाले यात्री|

देहरादून से केदारनाथ की दूरी | Dehradun to Kedarnath Distance

देहरादून से केदारनाथ की दूरी लगभग 245 किलोमीटर है| देहरादून से सड़क मार्ग से आप गौरीकुंड तक पहुंचाते हैं और फिर गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की पैदल चढ़ाई से आप केदार धाम पहुंच जाते हैं|

देहरादून से केदारनाथ की दूरी तय करने के लिए कई सारे साधन है जिसमें की सड़क मार्ग ओर हवाई मार्ग प्रमुख साधन है, रेल मार्ग से अभी देहरादून से केदारनाथ नहीं जुड़ा है हालांकि ऋषिकेश करणप्रयाग रेल परियोजना का कार्य प्रगति पर है और कुछ समय पश्चात हम केदारनाथ के नजदीकी स्टेशन तक रेल मार्ग से पहुंच जाएंगे|

तो इस प्रकार देहरादून से केदारनाथ की दूरी तय करने का आज के समय में सबसे प्रमुख साधन सड़क मार्ग के माध्यम से है, चार धाम सड़क परियोजना के तहत बद्रीनाथ केदारनाथ के लिए आप खुली सड़क हैं और देहरादून से केदारनाथ तक का सफर आप आसानी से आरामदायक तरीके से तय कर सकते हैं| आगे हम आपको सड़क मार्ग से हवाई मार्ग से केदारनाथ कैसे पहुंचे और उसमें कितना समय खर्च लगेगा विस्तार से बताएंगे|

स्थानदेहरादून से दूरी (लगभग)आगे के एक स्थान से दूरी (लगभग)
देहरादून0 किमी
ऋषिकेश35 किमी35 किमी
देवप्रयाग84 किमी49 किमी
श्रीनगर112 किमी28 किमी
रुद्रप्रयाग143 किमी31 किमी
गुप्तकाशी188 किमी45 किमी
सोनेप्रयाग221 किमी33 किमी
गौरीकुंड227 किमी6 किमी (यहां से 18 किलोमीटर केदारनाथ
के लिए पैदल या घोड़े पर जाना होगा)


देहरादून से केदारनाथ कैसे पहुंचें?


देहरादून से केदारनाथ कैसे जाएं | dehradun se kedarnath kaise jaye

देहरादून से केदारनाथ जाने के कई सारे साधन हैं आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार इन साधनों का चयन कर सकते हैं इस प्रकार देहरादून से केदारनाथ जाने के लिए निम्नलिखित प्रमुख साधन है:-

  • देहरादून से केदारनाथ हवाई मार्ग से:– आप देहरादून से हेलीकॉप्टर से या उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की उड़ान सेवा के माध्यम से एक छोटे जहाज से गोचर तक और फिर वहां से आगे केदारनाथ जा सकते हैं|
  • देहरादून से केदारनाथ रेलवे मार्ग से:- वर्तमान में देहरादून से केदारनाथ जाने के लिए कोई सीधी रेल सेवा उपलब्ध नहीं है हालांकि ऋषिकेश करणप्रयाग रेल मार्ग का कार्य प्रगति पर है|
  • देहरादून से केदारनाथ सड़क मार्ग से:-देहरादून से केदारनाथ सड़क मार्ग से जाने के लिए आप निम्न साधनों का प्रयोग कर सकते हैं:-
  • देहरादून से केदारनाथ बस से:– यह सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन है
    • देहरादून से केदारनाथ टैक्सी के माध्यम से:- यह भी सुविधाजनक लेकिन थोड़ा महंगा साधन है
    • देहरादून से केदारनाथ अपनी गाड़ी या कार :- यह सबसे सुविधाजनक साधन है मगर आपको पहाड़ों में गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए| आप चाहे तो अपनी गाड़ी के लिए पहाड़ों में अनुभव ड्राइवर को भी ले सकते हैं|
    • देहरादून से केदारनाथ बाइक मोटरसाइकिल या स्कूटी पर:- यह भी एक काफी पॉपुलर साधन है मगर पहाड़ों पर बाइक चलाना काफी मुश्किल और खतरनाक रहता है|


रेलवे मार्ग द्वारा देहरादून से केदारनाथ (Kedarnath distance from Dehradun by train) कैसे जाएँ

वैसे तो देहरादून से केदारनाथ जाने के लिए अभी कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है लेकिन ऋषिकेश करणप्रयाग रेल सेवा का कार्य प्रगति पर है और कुछ समय पश्चात सोनप्रयाग तक आप रेल मार्ग से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|

वहीं यदि आप हवाई मार्ग से हेलीकॉप्टर या छोटे जहाज से केदारनाथ जाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको देहरादून आना होगा और फिर देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से उड़ान सेवा के तहत छोटे जहाज से गोचर तक या फिर यदि आपने चार धाम यात्रा पैकेज बुक कराया है तो हेलीकॉप्टर से सहस्त्र धारा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|

ट्रेन के माध्यम से देहरादून पहुंचना एक अच्छा और आरामदायक साधन है ,नई दिल्ली से देहरादून के लिए काफी ट्रेन उपलब्ध है उनमें से कुछ ट्रेनों का विवरण हम नीचे दे रहे हैं|

आप अपनी सुविधा, बजट और समय के अनुसार इनमें से किसी भी ट्रेन का चयन कर सकते हैं| यदि आप अपने शहर से नई दिल्ली ट्रेन से आ रहे हैं तो फिर आप नई दिल्ली से आगे की दूरी देहरादून तक की ट्रेन के माध्यम से कर सकते हैं|

Train numberTrain NameFrom StationDepart. TimeTo StationArrival timeTravel timeRunning DaysAvailable Classes
SuMoTuWeThFrSa 
12017DEHRADUN SHTBDINDLS6:45:00 AMDDN12:55:00 PM06:10HYYYYYYYEC,CC
19565UTTARANCHAL EXPNDLS10:40:00 AMDDN7:20:00 PM08:40HXXXXXXYEC, CC
12055DDN JANSHTBDINDLS3:20:00 PMDDN9:10:00 PM05:50HYYYYYYYCC,2S
22457VANDE BHARAT EXPANVT5:50:00 PMDDN10:35:00 PM04:45HYYYXYYYEC,CC
14041MUSSOORIE EXPDLI10:25:00 PMDDN9:05:00 AM10:40HYYYYYYY1A,2A,3A,SL
12401NANDA DEVI EXPNZM11:50:00 PMDDN5:45:00 AM05:55HYYYYYYY1A,2A,3A


वही आप अपने शहर से सीधे ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार भी पहुंच सकते हैं और फिर हरिद्वार से केदारनाथ आप आसानी से बस टैक्सी के माध्यम से पहुंच सकते हैं| अपने शहर से या नई दिल्ली से ट्रेन के माध्यम से देहरादून का किराया ₹500 से लेकर ₹2000 तक है, और ट्रेन के माध्यम से देहरादून पहुंचने में आपको 10 से 12 घंटे अपने शहर से लगा सकते हैं वहीं नई दिल्ली से आप 4 से 5 घंटे में आसानी से देहरादून पहुंच सकते हैं|

ट्रेन के माध्यम से देहरादून आप केवल तभी जाएं जब आप देहरादून से हेलीकॉप्टर के माध्यम से केदारनाथ जा रहे हैं अन्यथा आप ट्रेन के माध्यम से सीधे हरिद्वार ही पहुंचे| हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून से केदारनाथ जाना काफी महंगा है इस बारे में हम आगे आपको विस्तार से बताएंगे|


हवाई मार्ग द्वारा देहरादून से केदारनाथ ( Deharadunt to Kedarnath by Air) कैसे जाएँ

देहरादून से केदारनाथ जाने का सबसे तेज साधन हवाई मार्ग से है| आप देहरादून से दो तरीके से हवाई मार्ग से केदारनाथ जा सकते हैं पहले है हाल ही में भारत सरकार द्वारा शुरू की उड़ान सेवा के तहत छोटे जहाज के माध्यम से|

इसमें कि आप जॉली ग्रांट एयरपोर्ट से गोचर तक जा सकते हैं जिसका किराया एक तरफ का लगभग 4500 रुपए है और यह 50 मिनट में आपको देहरादून से गोचर पहुंचा देगा, फिर आप गोचर से सोनप्रयाग की दूरी बस या शेयरिंग टैक्सी से चार या पांच घंटे में पूरी कर सकते हैं| तो वही हवाई मार्ग से देहरादून से केदारनाथ जाने का दूसरा साधन हेलीकॉप्टर है |


हेलीकाप्टर द्वारा देहरादून से केदारनाथ (dehradun to kedarnath helicopter) कैसे जाएँ

सरकार द्वारा देहरादून से केदारनाथ के लिए किसी हेलीकॉप्टर कंपनी को अधिकृत नहीं किया गया है हालांकि बड़ी-बड़ी टूर एंड ट्रैवल कंपनियों दो धाम और चार धाम की हेलीकॉप्टर यात्रा प्रदान करती हैं |

आप बुकिंग के माध्यम से हेलीकॉप्टर से एक दिन में ही केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा पूरी कर सकते हैं, हालांकि दो धाम का हेलीकॉप्टर का किराया एक व्यक्ति का लगभग 1 लख रुपए तक रहता है| देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से आप किस प्रकार पहुंच सकते हैं इस बारे में आप में mydevbhumi.com पर चेक कर सकते हैं|


सड़क मार्ग द्वारा देहरादून से केदारनाथ (Deharadun to kedarnath by road)कैसे जाएँ

देहरादून से केदारनाथ की 245 किलोमीटर दूरी करने का सबसे प्रचलित और प्रमुख साधन सड़क मार्ग से है आप NH-07 और NH-107 के माध्यम से आसानी से 7 से 8 घंटे में देहरादून से गौरीकुंड सड़क मार्ग तक पहुंच सकते हैं और फिर आगे गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर बाबा केदार के धाम में पहुंच सकते हैं|

अब चार धाम सड़क परियोजना के तहत ऋषिकेश के बाद सड़क चौड़ी और आरामदायक है, आप आसानी से सड़क मार्ग से सोनप्रयाग तक पहुंच सकते हैं|

देहरादून से सड़क मार्ग से केदानाथ पहुंचने के लिए आप देहरादून से बस, टैक्सी ,अपनी गाड़ी या मोटरसाइकिल से केदारनाथ पहुंच सकते हैं| हम आगे इन सभी साधनों के बारे में बात करेंगे और बताएंगे कि देहरादून से केदारनाथ जाने में किस साधन से में कितना खर्चा आएगा, कितना समय लगेगा और कौन सा साधन आपके लिए सबसे बढ़िया रहेगा| मगर इससे पहले हम देहरादून से केदारनाथ का सड़क मार्ग से रोड मैप को समझ लेते हैं और रास्ते के कौन-कौन से प्रमुख पड़ाव हैं:-


देहरादून से केदारनाथ (Road Map) रोड मैप


देहरादून से केदारनाथ( Bus service)की बस

देहरादून से केदारनाथ जाने के लिए आपको देहरादून हिल बस स्टेशन अड्डे से उत्तराखंड परिवार निगम की बस मिल जाएगी| सामान्यत यह बसें आपको उखीमठ या गुप्तकाशी तक पहुंचा देंगे| देहरादून से लेकर उखीमठ तक का उत्तराखंड परिवार निगम का किराया 515 रुपए है, जो कि आपको देहरादून से उखीमठ पहुंचने में 11 घंटे का समय लेती है| उखीमठ से सोनप्रयाग आप शेयरिंग टैक्सी से जा सकते हैं जिसका किराया लगभग ₹100 है और 2 घंटे में आपको सोनप्रयाग पहुंचा देगी|

इसके अलावा आप चाहे तो सीधा सोनप्रयाग प्राइवेट बस से भी जा सकते हैं सामान्यतः देहरादून से सोनप्रयाग के लिए देवभूमि ट्रेवल्स की बस आपको मिल जाएगी जिसका किराया लगभग ₹1000 है| हमारे हिसाब से आपको उत्तराखंड परिवार निगम की बस को पड़कर उखीमठ तक या गुप्तकाशी तक जाना चाहिए और वहां से आगे आपको शेयरिंग टैक्सी आसानी से सोनप्रयाग के लिए मिल जाएगी|

इसके अलावा यदि आप हवाई जहाज से देहरादून के जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं तो आप वहां से हरिद्वार या ऋषिकेश आ जाए और फिर हरिद्वार या ऋषिकेश से आपको केदारनाथ के लिए काफी सारी बसें, शेयरिंग टैक्सी आदि आसानी से मिल जाएंगे यह आपके लिए एक बेहतरीन तरीका है यदि आप सड़क मार्ग से आगे केदारनाथ जाना चाहते हैं|


देहरादून से केदारनाथ की टैक्सी

देहरादून से केदारनाथ जाने का एक और साधन है टैक्सी के माध्यम से| आप चाहे तो देहरादून बस अड्डे से शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से या देहरादून एयरपोर्ट की से टैक्सी बुक करके केदारनाथ जा सकते हैं|

यदि आप देहरादून हवाई मार्ग से पहुंच गए हैं तो आप किसी भी बड़ी ट्रैवल वेबसाइट से देहरादून एयरपोर्ट से सीधा केदारनाथ के लिए टैक्सी बुक कर सकते हैं जिसका किराया 5000 से ₹7000 के बीच रहता है|


देहरादून से केदारनाथ जाने का किराया कितना है?

देहरादून से केदारनाथ जाने का विभिन्न साधनों से किराया समय इस प्रकार से हैं:-

साधन किराया समय दूरी ओपेरटर
बस₹500 – ₹6009-11 घंटे245किमीउत्तराखंड राज्य परिवहन निगम ओर devbhoomi travels द्वारा डेली सेवाएँ
टैक्सी₹5000 – ₹70007-9 घंटे245किमीनिजी ओर शेयरिंग टैक्सी भी उपलब्ध हैं,
कार ₹20008 से 9 घंटे245 किलोमीटरपेट्रोल और पार्किंग का खर्चा मिलकर
मोटरसाइकिल से₹15006 से 8 घंटे 245 किलोमीटरपेट्रोल का खर्चा


देहरादून के केदारनाथ के बीच प्रमुख स्थान :-

देहरादून ➜ जॉलीग्रांट- ऋषिकेश   शिवपुरी  तीन धारा  देवप्रयाग  श्रीनगर   धारीदेवी मंदिर  तिलवाड़ा  अगस्त्यमुनि  कुंड ➜ गुप्तकाशी  सोनप्रयाग  गौरीकुंड  18 किलोमीटर ट्रेक के बाद  केदारनाथ


देहरादून से केदारनाथ अपनी गाड़ी/ कार से यात्रा

देहरादून से केदारनाथ अपनी गाड़ी से जाना भी एक सुविधाजनक साधन है, मगर इस यात्रा के दौरान आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको पहाड़ों में गाड़ी चलाने का अच्छा अनुभव होना चाहिए अन्यथा आप अपने साथ किसी ड्राइवर को भी ले जा सकते हैं|

देहरादून से केदारनाथ पहुंचने में आपको 8 से 10 घंटे लग जाते हैं तो वही इस दौरान अपनी गाड़ी से रास्ते में आराम से रुक कर यात्रा के मार्ग के दृश्यों का आनंद ले सकते हैं|

देहरादून से केदारनाथ अपनी गाड़ी से जाने में आपका 1500 से लेकर ₹2000 तक का पेट्रोल का खर्चा होगा | यात्रा के दौरान इस बात का भी ध्यान रखें कि आगे सीतापुर में पार्किंग की समस्या रहती है इसलिए इस बारे में आप सोनप्रयाग में जिस होटल में रूकने की योजना बना रहे है उसे होटल वाले से गाड़ी की पार्किंग के बारे में जानकारी ले लें


देहरादून से केदारनाथ के रास्ते में लोकप्रिय दर्शनीय स्थल / स्मारक:

यह मार्ग प्राकृतिक सौंदर्य और धार्मिक स्थलों से भरपूर है। रास्ते में आप कई खूबसूरत जगहों पर रुक सकते हैं और दर्शनीय स्थलों को देख सकते हैं।

यहां रास्ते में आने वाले कुछ लोकप्रिय स्थानों की सूची हिंदी में दी गई है:

  • लछी वाला प्राकृतिक उद्यान, लछी वाला रेंज: इसमें बोटिंग की सुविधा भी है। यह परिवार और बच्चों के साथ एक दिन की यात्रा के लिए अच्छी जगह है।
  • वाटरफॉल माइन, सकलाना: मुख्य राजमार्ग से हटकर पहाड़ियों के बीच स्थित एक झरना है। यह बड़े पत्थरों, पहाड़ी चट्टानों और कैंपिंग स्थलों से घिरा हुआ है। यह कैंपिंग या दिन के पिकनिक के लिए अच्छी जगह है।
  • लक्ष्मण झूला, ऋषिकेश: हिमालय और गंगा के मनमोहक दृश्यों वाला एक प्रसिद्ध झूल पुल। इसके अलावा ऋषिकेश में कुछ प्रसिद्ध आश्रम भी हैं|
  • देवप्रयाग संगम, देवप्रयाग: अलकनंदा और भागीरथी नदियों का अद्भुत संगम। यह प्राकृतिक और धार्मिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थल है।
  • वैली व्यू पॉइंट, श्रीनगर: एक देखने का स्थल है, जहाँ से पहाड़ों और घाटियों का नज़ारा दिखता है। वसंत ऋतु में घाटी ताजे पत्तों और जंगली फूलों से भरपूर हो जाती है और फ़ोटो लेने के लिए अच्छी जगह है।
  • रुद्रप्रयाग व्यू पॉइंट, रुद्रप्रयाग: जवाड़ी बाईपास में रुद्रप्रयाग के पास नदी पर बने पुल से देखने का स्थल है। यहां से आप मंदाकिनी और रुद्रप्रयाग नदियों का संगम भी देख सकते हैं। वहीं दूसरी और आपके पास कुछ समय है तब कोटेश्वर महादेव के मंदिर की भगवान शिव का ही मंदिर है जा सकते हैं| उसके अलावा थोड़े और आगे जाकर अगस्त मुनि अभी आप कुछ देर रुक सकते हैं|
  • कमला वाटरफॉल, चोपता-भरी रोड: केदारनाथ मार्ग में आगे घिरे चीड़ के जंगलों के बीच स्थित एक छोटा सा झरना है। यह दिन के ट्रेक, फोटो खींचने और पिकनिक मनाने के लिए अच्छी जगह है।

देहरादून से केदारनाथ कितने दिन का है?

देहरादून से केदारनाथ आप एक दिन में पहुंच सकते हैं, अगले दिन गौरीकुंड से केदारनाथ और तीसरे दिन वापसी इस प्रकार आप तीन से चार दिन में देहरादून से केदारनाथ की यात्रा पूरी कर सकते हैं|

देहरादून से केदारनाथ का हेलीकॉप्टर का किराया कितना है?

देहरादून से केदारनाथ का हेलीकॉप्टर का किराया एक लाख रुपए तक हो सकता है यदि आप दो धाम का आने-जाने का पैकेज हेलीकॉप्टर के माध्यम से बुक करते हैं तो


देहरादून से केदारनाथ जाने में कितना टाइम लगता है?

देहरादून से केदारनाथ जाने में बस से 11 से 12 घंटे लगते हैं तो वही अपनी कार से आप 8 से 9 घंटे में देहरादून से केदारनाथ पहुंच सकते हैं

मैं देहरादून से ट्रेन से केदारनाथ कैसे जा सकता हूं?

देहरादून से केदारनाथ जाने के लिए अभी कोई सीधी ट्रेन सेवा नहीं है, आप ऋषिकेश तक ट्रेन से यात्रा करने के बाद आगे बस या टैक्सी से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|

क्या हम देहरादून से बाइक से केदारनाथ जा सकते हैं?

आप देहरादून से बाइक से केदारनाथ जा सकते हैं, इसके लिए आप ऋषिकेश से किराए पर बाइक ले सकते हैं, जिसका 1 दिन का किराया ₹1000 से लेकर ₹1500 तक रहता है|


Leave a Comment