देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी-मात्र कुछ घंटो में बद्रीनाथ

अब आप देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी को मात्र कुछ घंटे में पूरी कर सकते हैं, जी हां यह संभव है देहरादून से बद्रीनाथ तक हवाई मार्ग से यात्रा करने पर, उत्तराखंड सरकार देहरादून से बद्रीनाथ के लिए हवाई सेवा शुरू करनी वाली है जिसके माध्यम से आप देहरादून से बद्रीनाथ मात्र कुछ घंटो में आसानी से पहुचे सकते है | यहाँ हम आपको विस्तर से बताएँगे की आप किन किन माध्यमो से देहरादून से बद्रीनाथ जा सकते है ओर उसमे कितना समय ओर खर्च लगेगा |

बद्रीनाथ मंदिर उत्तराखंड के चमोली जिले के मंदाकिनी के किनारे स्थित है| बद्रीनाथ धाम समुद्र तल से 10827 फीट की ऊंचाई पर स्थित चार धामों में से एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है जो कि भगवान विष्णु को समर्पित है|

हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जाते हैं पिछले वर्ष भी लगभग 18 लाख भक्त बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन के लिए गए थे| उत्तराखंड के चार धामों में से बद्रीनाथ धाम में यात्रा करना सड़क मार्ग से काफी आसान है| सड़क मार्ग से गाडी से यात्रा के पश्चात मात्र 1 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर आप आसानी से बद्रीनाथ धाम है पहुंच सकते हैं|

बद्रीनाथ धाम भगवान विष्णु को समर्पित एक प्रसिद्ध हिंदू मंदिर है जिसके कपाट हर वर्ष 6 महीने के लिए मई में खुलते हैं और नवंबर के महीने में बंद हो जाते हैं| अपने शीतकालीन निवास स्थान में बाबा बद्री विशाल जोशीमठ में विराजमान रहते हैं|


देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी | Dehradun to Badrinath Distance and best way to reach

देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी 330 किलोमीटर है| देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी को आप सड़क मार्ग से या हवाई मार्ग से दोनों में किसी से भी अपनी सुविधा और बजट के अनुसार आसानी से तय कर सकते हैं तो इस प्रकार देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी तय करने के लिए आपके पास प्रमुख साधन है:-

  • हवाई मार्ग: देहरादून से बद्रीनाथ के बीच की हवाई दूरी लगभग 148 किलोमीटर है | देहरादून से बद्रीनाथ के लिए अभी कोई फ्लाइट नहीं है लेकिन शीघ्र ही देहरादून से बद्रीनाथ के बीच हेलीकाप्टर सेवा शरू होनी वाली है , जिसके माध्यम से आप देहरादून से बद्रीनाथ मात्र कुछ घंटो में पहुच सकते है |
  • रेल मार्ग: देहरादून से बद्रीनाथ के लिए को सीधी ट्रेन सेवा नहीं है , हालांकि बद्रीनाथ के नजदीक रेलवे स्टेशन, देहरादून , हरिद्वार और ऋषिकेश है | हालाँकि ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन 2025 तक चालू हो सकती है | फिर कर्णप्रयाग से आप सड़क मार्ग से आसानी से बद्रीनाथ मंदिर पहुच सकते है |
  • सड़क मार्ग: देहरादून से बद्रीनाथ की सड़क की दूरी लगभग 330 किलोमीटर है, इस सड़क दूरी को आप ,बस ,अपनी गाड़ी या शेयरिंग टैक्सी पूरी कर सकते है | सड़क मार्ग से यात्रा करना अब चारधाम यात्रा मार्गे से काफी सुविधाजनक रहता है जिसमे 10 से 12 घंटे का समय लगता है |
देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी


देहरादून से बद्रीनाथ कैसे जाएं?| How to reach Badrinath distance from Dehradun

देहरादून से बद्रीनाथ पहुंचने के कहीं साधन है ( how to go to Badrinath from Deharadun ) जिनको आप अपनी बजट ओर सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं| देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी तय करने के प्रमुख साधन इस प्रकार से हैं:-

  • हवाई मार्ग से:- देहरादून से बद्रीनाथ पहुंचने का यह सबसे तेज साधन है मगर यह थोड़ा महंगा साधन भी है|
  • ट्रेन के माध्यम से:- देहरादून से बद्रीनाथ के नजदीकी रेलवे स्टेशन, हरिद्वार/ ऋषिकेश तक पहुंचने का यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय सस्ता और सुविधाजनक साधन है| आगे बद्रीनाथ की यात्रा आपको सड़क मार्ग से पूरी करनी होगी |
  • बस के माध्यम से:– देहरादून से बद्रीनाथ के बीच की 330 किलोमीटर की दूरी है जिसको कि आप बस के माध्यम से भी पूरा कर सकते हैं हालांकि देहरादून से बद्रीनाथ के लिए कोई सी भी बस सेवा नहीं है लेकिन अंतिम बस स्टेशन जोशीमठ है जहा तक बस जाती है ओर फिर आगे आप लोकल वाहन से जा सकते है |
  • देहरादून से कार के माध्यम से बद्रीनाथ :– यदि आपका बजट इसके अनुमति देता है और आपके पास समय भी है तो देहरादून से अपनी गाड़ी या कार के द्वारा आप हरिद्वार/ऋषिकेश होते हुए बद्रीनाथ की यात्रा कर सकते हैं| देहरादून से बद्रीनाथ की दूरी कार के माध्यम से लगभग 330 ( Deharadun to Badrinath distance by car) किलोमीटर है , जिसको आप 10 घंटे में पूरा कर सकते है |
  • देहरादून से बद्रीनाथ मोटरसाइकिल के माध्यम से:- मोटरसाइकिल के माध्यम से देहरादून से बद्रीनाथ जाने के लिए भी इस विकल्प को चुन सकते हैं| बद्रीनाथ मंदिर की यात्रा मोटरसाइकिल के माध्यम से सोलो ट्रैवलर के लिए एक अच्छा साधन रहता है | देहरादून से बद्रीनाथ की दूरी बाइक ( Deharadun तो badrinath distance by bike) से लगभग 330 किलोमीटर की बीच है जिसको आप 09 से 10 घंटे में पूरी कर सकते है |

हम आगे चलकर इन सभी साधनों के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि प्रत्येक साधन से आप किस प्रकार देहरादून से बद्रीनाथ पहुंच सकते हैं|

देहरादून से बद्रीनाथ पहुंचने में इन साधनों में आपको कितना समय और कितना खर्चा लगेगा और अंत में कौन सा साधन आपके लिए सबसे बढ़िया है ताकि आप एक देहरादून से बद्रीनाथ यात्रा आसानी से पूरी कर सके |

देहरादून-बद्रीनाथ यात्रा रोड रुट मैप | deharadun to badrinath rout map

देहरादून-बद्रीनाथ यात्रा रोड रुट मैप |  deharadun to badrinath  rout map


सड़क मार्ग द्वारा देहरादून से बद्रीनाथ कैसे जाएँ | How to reach Badrinath from Dehradun by road

जैसे कि हमने ऊपर बता दिया है देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी सड़क मार्ग से तय करने के लिए आपके पास मुख्य तौर पर चार माध्यम है पहला अपनी कार के माध्यम से, दूसरा बस के माध्यम से, तीसरा टैक्सी या शेयरिंग कैब ओर और चौथा मोटरसाइकिल के माध्यम से |

आप अपनी सुविधा ओर बजट के अनुसार किसी भी साधन का चयन कर सकते है | हर साधन के अपने फायदे ओर नुकसान है | यहाँ हम सभी के बारे में बात करते है ताकि आप बढ़िया साधन का चुनाव कर सके :-


देहरादून से बद्रीनाथ की बस बुकिंग | Dehradun to Badrinath bus booking

देहरादून से बद्रीनाथ  जाने का सबसे सस्ता और बढ़िया साधन बस के माध्यम से| देहरादून से बद्रीनाथ तक की कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है क्योंकि देहरादून से बद्रीनाथ जाने के लिए बस का अंतिम स्टेशन जोशीमठ है| यात्रा सीजन के दौरान देहरादून बस अड्डे से जोशीमठ के लिए आपको बस मिल जाएगी लेकिन यह बस सुबह 6:00 से पहले पहले ही मिलती है|

इसी प्रकार आपको देहरादून से जोशीमठ के लिए प्राइवेट बस ( dehradun to badrinath bus timings) भी मिल जाती हैं जो की सुबह 7:00 चलती हैं और शाम को 5:00 बजे आपको जोशीमठ पहुंचा देगी |

देहरादून से बद्रीनाथ बस के माध्यम से जाने का सबसे बढ़िया साधन है कि आप देहरादून से ऋषिकेश या हरिद्वार आ जाएं और वहां से फिर आपको उत्तराखंड परिवहन निगम देवभूमि ट्रैवल गढ़वाल विकास मंडल आदि की बसें जोशीमठ के लिए आसानी से मिल जाती हैं जो की 9 से 10 घंटे में आपको जोशीमठ पहुंचा देंगे और उसके पश्चात जोशीमठ से 40 किलोमीटर की दूरी आप शेयरिंग जीप या टैक्सी के माध्यम से आसानी से दो ढाई घंटे में पूरी कर केदारनाथ बद्रीनाथ धाम पहुंच जाएंगे|

देहरादून से बद्रीनाथ-जोशीमठ तक बस का किराया (dehradun to badrinath bus ticket price) ₹850 तक है, देहरादून से बद्रीनाथ /जोशीमठ तक बस 12 घंटे का समय लेती है तो वही हरिद्वार से बद्रीनाथ तक बस पहुंचने में आपको 11 घंटे का समय लेती है|

आप चाहे तो देहरादून या हरिद्वार से जोशीमठ तक के लिए बस उत्तराखंड परिवहन निगम की वेबसाइट से ऑनलाइन (deharadun to badrinath online bus) भी बुक कर सकते हैं (समानता यात्रा समय यह सुविधा उपलब्ध रहती है मगर ऑनलाइन पोर्टल काफी परेशान करता है) इसके अलावा आप प्राइवेट बस ऑपरेटर की बस भी मोबाइल ऐप से बुक कर सकते हैं|

dehradun to badrinath bus service


देहरादून/हरिद्वार से बद्रीनाथ (जोशीमठ ) की बस एक नजर :-Dehradun to Badrinath bus ticket price

यात्रा माध्यम यात्रा प्रारम्भ स्थानगंतव्य स्थानयात्रा का समयअनुमानित किराया
सरकारी बस – UTCदेहरादून जोशीमठ10-11 घंटेरु 700-रु 800
लोकल बस – हिमगिरीदेहरादून जोशीमठ  10-11 घंटेरु 700-रु 800
अन्य बस सेवा -Devbhoomi
Travel by Red Bus
देहरादूनजोशीमठ10-11 घंटे रु 800-रु 900

देहरादून से बद्रीनाथ की टैक्सी बुकिंग | Dehradun to Badrinath taxi booking

देहरादून से बद्रीनाथ जाने का एक और आरामदायक साधन है टैक्सी के माध्यम से| आप देहरादून से या फिर हरिद्वार पहुंचकर टैक्सी स्टेशन से बद्रीनाथ के लिए सीधी टैक्सी बुक कर सकते हैं जो कि आपको सीधे बद्रीनाथ धाम ले जाएगी| आप चाहे तो जोशीमठ तक भी टैक्सी से जा सकते हैं उसके पश्चात वहां से लोकल शेयरिंग टैक्सी से आप बद्रीनाथ पहुंच सकते हैं|

देहरादून से बद्रीनाथ टैक्सी का किराया (dehradun to badrinath taxi fare) लगभग ₹7000 से₹ 9000 तक रहता है| यात्रा सीजन में यह किराया बढ़ भी सकता है| इसके अलावा आप देहरादून या हरिद्वार से बद्रीनाथ के लिए शेयरिंग टैक्सी भी ले सकते हैं जिसका किराया ₹1500 तक रहता है|

देहरादून या हरिद्वार से बद्रीनाथ तक टैक्सी से पहुंचने में आपको 10 से 12 घंटे लग जाते हैं| देहरादून से बद्रीनाथ टैक्सी के माध्यम से जाने का सबसे बढ़िया साधन है की आप देहरादून से हरिद्वार य ऋषिकेश आ जाए ओर जो की देहरादून से लगभग 40 किलीमीटर दूरी पर है ओर यहाँ से आपको आसानी से बद्रीनाथ के लिए बुकिंग में या शेयरिंग में टैक्सी मिल जाती है |


रेल द्वारा देहरादून से बद्रीनाथ कैसे जाएँ | How to reach Badrinath from Dehradun by train

देहरादून से बद्रीनाथ (dehradun to badrinath train) रेलवे मार्ग से जाने के लिए अभी फिलहाल कोई सुविधा नहीं है लेकिन ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का काम तेजी से चल रहा है और अगले साल तक इसकी पूरे होने की संभावना है, इसके पश्चात रेलवे मार्ग से हरिद्वार/ ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक रेल से पहुंचना बहुत ही सुविधाजनक हो जाएगा|

हवाई मार्ग द्वारा देहरादून से बद्रीनाथ (by Air) कैसे जाएँ

बद्रीनाथ के लिए कोई सीधी हवाई सेवा नहीं है हलाकि हवाई मार्ग से हेलीकाप्टर से बद्रीनाथ जाने के लिए देहरादून में जॉली ग्रांट ओर शाश्र्धारा हेलीपैड है| देहरादून का जॉली ग्रांट एयरपोर्ट भारत के प्रमुख शहरों से जुड़ा हुआ है और सभी एयरलाइंस इस एयरपोर्ट के लिए भारत के विभिन्न शहरों से हवाई सेवा प्रदान करती हैं| आप अपने शहर से हवाई जहाज से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर आ सकते हैं और फिर वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से बद्रीनाथ पहुंच सकते हैं|


हेलीकाप्टर द्वारा देहरादून से बद्रीनाथ(dehradun to badrinath helicopter ) कैसे जाएँ

देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी तय करने का सबसे तेज साधन हेलीकॉप्टर के माध्यम से | आप देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के माध्यम से आसानी से बद्रीनाथ पहुंच सकते हैं| आप हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ की यात्रा करने के लिए दो धाम या चारधाम हेलीकाप्टर यात्रा पैकेज ले सकते हैं|

देहरादून से बद्रीनाथ हेलीकाप्टर का किराया (dehradun to badrinath helicopter ticket price) प्रति व्यक्ति एक लाख रुपए तक है| यदि आप दो धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से करते हैं तो हेलीकॉप्टर आपको सुबह से शाम दोनों धाम की यात्रा कर वापस देहरादून में पंहुचा देता है|

dehradun to badrinath helicopter

हलाकि शीघ्र ही उत्तराखंड सरकार देहरादून से बद्रीनाथ के लिए हवाई सेवा शुरू कर सकती है जिसके माध्यम से आप मात्र 1 घंटे में देहरादून से बद्रीनाथ धाम आसानी से पहुच सकते है |

dehradun to badrinath helicopter


उडान सेवा से देहरादून से बद्रीनाथ

इसके अलावा आप उत्तराखंड सरकार द्वारा हाल ही में शुरू की गई उड़ान सेवा ( Udan service by Uttarakhand Govt.) के माध्यम से देहरादून जोलीग्रांट से छोटे जहाज से आप गोचर आसानी से 40 से 50 मिनट में ₹4000 से ₹5000 में पहुंच सकते हैं और फिर गोचर से कैब या टैक्सी के माध्यम से 4 घंटे में बद्रीनाथ आसानी से पहुंच सकते हैं|

udan service deharadun to gauchar uttarakhand
dehradun to badrinath flight



देहरादून से बद्रीनाथ के बीच प्रमुख स्थान | Major destinations between deharadun and Badrinath

देहरादून से बद्रीनाथ के बीच के प्रमुख पड़ाव कुल दूरी देहरादून से
Deharadun0
Rishikesh40
Shivpuri50
Byasi63
Teen Dhar74
Devprayag91
Karakoot103
Malletha115
Kirtinagar127
Srinagar139
Kankhal161
Rudraprayag175
Lugai188
Nagras196
Gauchar208
Karnprayag222
Sonal234
Nandprayag251
Gopeshwar265
Peepalkoti277
Gulabkoti291
Joshimath303
Govind Ghat323
Lambagar331
Badrinath333

देहरादून से बद्रीनाथ कार (Deharadun to Badrinath by car) से कैसे जाएं

देहरादून से बद्रीनाथ जाने का एक को लोकप्रिय साधन अपनी गाड़ी यानी कि कार से यात्रा करना है| देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी लगभग 330 किलोमीटर है जिसको आप अपनी कार से 10 घटे में पूरी कर सकते हो|

देहरादून से बद्रीनाथ सड़क मार्ग से जाने के लिए ऋषिकेश -देवप्रयाग -रुद्रप्रयाग -कर्णप्रयाग -जोशीमठ सर्वोत्तम मार्ग है क्योंकि इस मार्ग में सड़क काफी चौड़ी और सुविधाजनक हैं जिससे कि आपको गाड़ी चलाने में आसानी रहती है और यात्रा की थकान भी ज्यादा नहीं रहती है|

dehradun to badrinath distance by road




देहरादून से बद्रीनाथ का सड़क मार्ग :-

देहरादून> जॉलीग्रांट> ऋषिकेश> ब्यासी > तीन धारा > देवप्रयाग> मलेथा > कीर्तिनगर>श्रीनगर > खांकरा >धारीदेवी > रुद्रप्रयाग > नागरस> गौचर> कर्णप्रयाग> नंदप्रयाग>गोपेश्वर>पीपलकोटि>गुलाबकोट>जोशीमठ➜ गोविंद घाट> लंबागड़ >बद्रीनाथ


देहरादून से बद्रीनाथ  से जाने पर आपको कोई टोल टैक्स नहीं देना है वहीं अगर हम पेट्रोल के खर्चे की बात करें तो एक तरफ का खर्चा लगभग ₹ 3000 पेट्रोल का आपका लग सकता है|


क्या मैं बाइक से देहरादून से बद्रीनाथ जा सकता हूं?

हां, आज के समय में अधिकतर युवा ओर यात्री बाइक या स्कूटी के माध्यम से बद्रीनाथ  (deharadun to badrinath by bike) जाना पसंद करते है, इसके लिए आप चाहे तो हरिद्वार से बाइक या स्कूटी किराये पर ले सकते है जिसका एक दिन का किराया 1200 से 1500 तक रहता है |

देहरादून या हरिद्वार से बद्रीनाथ बाइक या स्कूटी से पहुंचने में आपको 08 से 10 घंटे का समय लग सकता है |

देहरादून से बद्रीनाथ मंदिर की दूरी लगभग 333 किलोमीटर है ओर बाइक से देहरादून से बद्रीनाथ जाने पर आपका पेट्रोल का खर्चा लगभग एक तरफ का ₹2000 तक आ सकता है|


देहरादून से बद्रीनाथ जाने का सबसे अच्छा तरीका |Best Way To Reach badrinath From deharadun

देहरादून से बद्रीनाथ जाने का सबसे सस्ता तरीका सड़क मार्ग से यात्रा पूरी करना है | आप देहरादून से हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए बस या कैब ले सकते हैं ओर फिर हरिद्वार या ऋषिकेश से बद्रीनाथ या जोशीमठ के लिए बस , शेयरिंग टैक्सी आसानी से मिल जाती है |

देहरादून से बद्रीनाथ जाने का दूसरा सबसे तेज साधन हवाई मार्गे से है आप देहरादून से गौचर तक हवाई मार्गे से जा सकते है जिसमे आपका 4500 किराया होगा ओर फिर वहा से बद्रीनाथ की दूरी लगभग 130 किलोमीटर है जिसको आप बस शेयरिंग टैक्सी से 4 घंटे में आसानी से पूरी कर सकते है , यदि आपका बजट है | यह बद्रीनाथ जाने का सबसे बढ़िया साधन है |

देहरादून से बद्रीनाथकी यात्रा बेस्ट तरीका

देहरादून से हवाई मार्ग से गौचर >फिर शेयरिंग टैक्सी से बद्रीनाथ

  • देहरादून से बद्रीनाथ हवाई यात्रा का समय:- 40 मिनिट लगभग, टिकट का किराया लगभग-₹ 4500
  • गोचर से बद्रीनाथ के लिए बस से यात्रा का समय ओर किराया :- लगभग 4 घंटे, किराया लगभग ₹750

देहरादून से बद्रीनाथ कैसे पहुंचे?

बद्रीनाथ के लिए हवाई मार्ग या फिर सड़क मार्ग से आसानी आसानी से पहुंच सकते हैं| हवाई मार्ग से बद्रीनाथ जाने के लिए आपको पहले देहरादून के जोलीग्रांट एयरपोर्ट से गोचर तक उड़ान सेवा के तहत छोटे जहाज से पहुंचना होगा| उसके पश्चात गोचर से 4 घंटे में आप आसानी से बद्रीनाथ पहुंच सकते हैं| देहरादून से बद्रीनाथ बस के माध्यम से आप 12 घंटे में बद्रीनाथ पहुंच सकते हैं|

देहरादून से बद्रीनाथ हेलीकॉप्टर का किराया कितना है ?

देहरादून से बद्रीनाथ का हेलीकॉप्टर का किराया दो हेलीकाप्टर धाम यात्रा पैकज में एक लाख तक रहता है हालांकि आप देहरादून से गोचर तक छोटे हवाई जहाज से भी पहुंच सकते हैं जिसका किराया लगभग ₹4500 है और उससे आगे आप शेयरिंग टैक्सी से हजार रुपए में बद्रीनाथ पहुंच सकते हैं|

देहरादून से बद्रीनाथ कितने किलोमीटर है

देहरादून से बद्रीनाथ की सड़क मार्ग से दूरी 330 किलोमीटर है जिसको आप बस के माध्यम से 12 घंटे में और अपनी गाड़ी के माध्यम से 10 घंटे में पूरी कर सकते हैं|

देहरादून से बद्रीनाथ हेलीकॉप्टर से कैसे जाए?

देहरादून से बद्रीनाथ हेलीकॉप्टर जाने के लिए आपको दो धामयात्रा हेलीकॉप्टर पैकेज लेना पड़ेगा जिसका प्रति व्यक्ति किराया ₹100000 रहता है| देहरादून से हेलीकाप्टर से एक दिन में केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम की यात्रा कर सकते है |



Leave a Comment