देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा पूरी गाइड

Dehradun to Kedarnath helicopter

यदि आप इस साल पवित्र केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने की योजना बना रहे हैं, लेकिन यात्रा को लेकर चिंतित हैं, तो “देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा आपके लिए एकदम सही विकल्प हो सकता है| देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा (dehradun to kedarnath helicopter) आपको मंदिर तक पहुंचने का एक आरामदायक, सुविधाजनक और सुरक्षित रास्ता प्रदान करती है।


देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर (dehradun to kedarnath helicopter) सेवा के कुछ लाभ:

  • समय की बचत: हेलीकॉप्टर से यात्रा करने से आप पैदल यात्रा की तुलना में बहुत कम समय में केदारनाथ पहुंच सकते हैं।
  • सुविधा: हेलीकॉप्टर यात्रा आरामदायक और सुविधाजनक है, खासकर यदि आप बुजुर्ग हैं या स्वास्थ्य समस्याएं हैं।
  • सुरक्षा: हेलीकॉप्टर सेवाएं अनुभवी पायलटों द्वारा संचालित की जाती हैं और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करती हैं।
  • मनोरम दृश्य: हेलीकॉप्टर से यात्रा करते समय आप हिमालय के शानदार दृश्यों का आनंद ले सकते हैं।

फ्लाइट से देहरादून से केदारनाथ कैसे जाए?

सामान्यतः देहरादून से केदारनाथ के लिए कोई सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है | आप अपने शहर से हवाई मार्ग से देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर उतर सकते हैं उसके पश्चात आप वहां से देहरादून के लिए के पास कुल्हन , सहस्त्रधारा रोड हेलीपैड पर आकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून से केदारनाथ जा सकते हैं |

वर्तमान में उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून से केदारनाथ सीधी सेवा के लिए किसी भी हेलीकाप्टर एजेंसी को अधिकृत नहीं किया हालांकि आप किसी भी प्राइवेट टूर ऑपरेटर के माध्यम से देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा बुक कर सकते हैं इसके बारे में हम आगे आपको विस्तार से बताएंगे|

देहरादून से केदारनाथ जाने में हेलीकॉप्टर ( Deharadun to Kedarnath Helicopter time taken) कितना समय लगता है?

देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर से जाने में लगभग 1 घंटे का समय लगता है | देहरादून से सहस्त्रधारा रोड हेलीपैड से आपके द्वारा बुक टूर ऑपरेटर द्वारा हेलीकॉप्टर से उड़ान भरने पर लगभग 1 घंटे में हेलीकॉप्टर आपको केदारनाथ के नजदीक उपलब्ध हेलीपैड जैसे सिरसी, फटा या गुप्तकाशी इनमें से किसी एक में पहुंचने के बाद वहां से फिर अन्य सटल हेलीकॉप्टर में उड़ान भरकर 9 से 10 मिनट में आप केदारनाथ के नजदीक हेलीपैड में पहुंच जाएंगे |


केदारनाथ के नजदीक के हेलीपैड में उतरने के बाद लगभग 500 मीटर की दूरी पैदल या अन्य किसी साधन जैसे घोड़ा, पालकी आदि से तय कर आप भगवान श्री केदारनाथ के मंदिर में पहुंच जाएंगे |

इस प्रकार मंदिर के दर्शन करने के पश्चात आपको केदारनाथ से देहरादून हेलीकॉप्टर से वापसी में 1 से 2 घंटे का समय लग जाता है| समानताय इस हलिकोप्टर यात्रा में VIP दर्शन की सुविधा रहती है अत आपको दर्शन शीघ्र हो जाते है |

देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर से यात्रा करने के लिए आपके द्वारा चुने गए ऑपरेटर पर निर्भर करता है कि वह उड़ान किस समय शुरू करता है सामान्यतः देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की यात्रा गर्मियों के समय सुबह 8:00 से शुरू हो जाती है |


हालांकि यह काफी हद तक देहरादून से केदारनाथ की हवाई यात्रा मार्ग पर मौसम की दिशा पर निर्भर करता है सामान्यतः देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की यात्रा सुबह के समय 8:00 बजे से शुरू होती है और केदारनाथ से दोपहर रवाना होकर आपको देहरादून पहुंचा देगी |

देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा

देहरादून से केदारनाथ हेलीकाप्टर यात्रा पैकेज ( Dehradun to Kedarnath helicopter ticket price) 2025 | 1 दिन

देहरादून से क्या केदारनाथ हेलीकॉप्टर (dehradun to kedarnath helicopter) की यात्रा पैकेज विभिन्न टूर कंपनी पर निर्भर करती है मगर सामान्यतः देहरादून से केदारनाथ के लिए एक दिन में आना, जाना, दिन का खाना केदारनाथ में VIP दर्शन करना और वापसी देहरादून में छोड़ना यह सब शामिल रहता है |


देहरादून से केदारनाथ हेलीकाप्टर का किराया एक दिन का एक लाख रुपए तक रहता है , जिसमे की होटल का रहना ओर खाना भी शामिल रहता है | यदि आप देहरादून से केदारनाथ (dehradun to kedarnath helicopter) पूरे हेलीकाप्टर को बुक करते है जिसमे 4 व्यक्ति यात्रा कर सकते है तो उसका किराया लगभग चार लाख तक रहता है |



Deharadun to Kearnath helicopter


देहरादून से केदारनाथ हेलीकाप्टर (how to book deharatun to kedarnath helicopter) यात्रा पैकेज कैसे बुक करे ?

जैसे कि हमने पहले बताया है देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर (dehradun to kedarnath helicopter) के लिए सरकार द्वारा अभी तक किसी भी एजेंसी को अधिकृत नहीं किया गया है | हालांकि आप से सिरसी फटा या गुप्तकाशी इनमें किसी एक हेलीपैड से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा IRCTC से कर सकते हैं| यहाँ तक आपको बस या कार से जाना होगा |

मगर वर्तमान में देहरादून से केदारनाथ (dehradun to kedarnath helicopter) के लिए हेलीकाप्टर सेवा देने के लिए इस साल उत्तराखंड सरकार द्वारा हेलीकाप्टर कंपनियों से बोली ( Tender ) मांगे है ओर शीघ्र ही इस साल से चारधामो के लिए सरकार हेलीकाप्टर कंपनियों का चयन कर सकती है , जिससे देहरादून से केदानाथ के लिए हेलीकाप्टर सेवा की कीमत भी तय जो जाएगी |

इस प्रकार आप उत्तराखंड सरकार द्वारा अधिकृत टूर ऑपरेटर के माध्यम से आप दो धाम इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं या फिर चार धाम जिसमें गंगोत्री यमुनोत्री भी शामिल है जो की 4 से 5 दिन की यात्रा रहती है वह भी बुक कर सकते हैं | इस बारे में सरकार द्वारा शीघ्र की जानकारी दी जायगी ओर हम भी आपको समय समय पर बताते रहेंगे |


अभी निजी हेलीकाप्टर पैकज में इन चार धाम की हेलीकॉप्टर यात्रा का किराया एक व्यक्ति का 2 लाख रुपए तक हो सकता है | देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर (dehradun to kedarnath helicopter) की यात्रा करते समय आप विशेष सावधानी रखें और केवल बड़ी और अधिकृत वेबसाइट से ही हेलीकॉप्टर की यात्रा करें या सरकार द्वारा निचे दी गयी अधिकृत कंपनियों से ही हेलीकाप्टर सेवा बुक करे |

dehradun to kedarnath helicopter



देहरादून से केदारनाथ का हेलीकॉप्टर ( deharadun to kedarnath halecopter fare) का किराया कितना है?

देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर (dehradun to kedarnath helicopter) का किराया एक दिन का आना और जाना लगभग प्रति व्यक्ति एक लाख तक तक रहता है , इसमें देहरादून में ठहरने का होटल का किराया यात्रा के दौरान खाना पीना शामिल रहता है|

देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा पैकेज में क्या शामिल रहता है ?

यह पैकेज आपको देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड से केदारनाथ की एक दिवसीय हेलीकॉप्टर यात्रा का अनुभव प्रदान करता है। इस पैकेज में समानताय शामिल रहता हैं:

  • एक दिन की समयावधि: आप सुबह उड़ान भरेंगे और शाम को वापस आ जाएंगे, जिससे आपको केदारनाथ में पर्याप्त समय दर्शन और पूजा करने के लिए मिलेगा।
  • चार्टर हेलीकॉप्टर टिकट: यह एक निजी उड़ान है, न कि शटल सेवा। आप सीधे देहरादून से केदारनाथ जाएंगे और वापस आएंगे। इस यात्रा में कुल 4 से 6 घंटे का समय लग सकता है |
  • विशेष वीआईपी दर्शन: आपको केदारनाथ मंदिर में वीआईपी दर्शन की सुविधा मिलेगी, जिससे आपको कम भीड़ का सामना करना पड़ेगा और दर्शन करने में आसानी होगी।
  • पूजा पास: पैकेज में पूजा करने के लिए आवश्यक पास भी शामिल है।
  • भोजन:– समानताय सभी पैकेज में यात्रा के दौरान खाना पीना शामिल रहता है |

ऊपर बताया गया विवरण कई सारे टूर ऑपरेटर के दिए जाने वाले पैकेज की जानकारी के आधार पर है इसलिए जब भी आप देहरादून से केदारनाथ की हेलीकॉप्टर की यात्रा बुक करें तो आपकी इस यात्रा में क्या-क्या शामिल रहेगा इस बात की जानकारी टूर ऑपरेटर की ऑपरेटर की वेबसाइट पर अच्छी तरह चेक कर लें |

जब आपको टूर ऑपरेटर टिकट बुक करके दे तो आपकी इस यात्रा में क्या-क्या शामिल रहेगा यह निश्चित कर लें कि यह सब बातें उसे टिकट की पेमेंट कंडीशन में शामिल हो या टूर ऑपरेटर से इस बात में लिखित में या ईमेल के माध्यम से आप पूरी जानकारी ले लें कि आपकी टूर में क्या-क्या शामिल होगा |

देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा:- एक नजर

क्रम विवरण
यात्रा का समय 1-2 घंटे जाना ( देहरादून से केदारधाम 60 मिनट )
दूरी 210 किलोमीटर
अनुमानित किराया₹ 70,000 – ₹ 4,50,000 (हेलीकॉप्टर के प्रकार और मौसम के आधार पर)
प्रस्थान का समयसुबह 6:00 बजे से 9:00 बजे तक
वापसी का समयदोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक
हेलीकॉप्टर की क्षमता4-6 यात्री
कहा से देहरादून सहस्त्रधारा रोड से

ऊपर बताइए सभी दिशा निर्देश केदारनाथ की हेलीकॉप्टर यात्रा के दौरान विभिन्न टूर ऑपरेटर द्वारा बताए गए दिशा निर्देशों के अनुसार हैं इसके अलावा आप केदारनाथ के लिए न अन्य नजदीकी हली पेड से जैसे सिरसी , फाटा या गुप्तकाशी से किस प्रकार हेलीकॉप्टर की यात्रा कर सकते हैं वह आप हमारे यहां डिटेल में देख सकते हैं |

प्रश्न: चार्टर हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से केदारनाथ यात्रा करने का सबसे अच्छा समय क्या है?

चार्टर हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से केदारनाथ यात्रा करने का सबसे अच्छा समय मई से जून और सितंबर से नवंबर तक है। इन महीनों के दौरान मौसम सुहाना रहता है और आप पीक सीज़न की भीड़-भाड़ से बच सकते हैं।

प्रश्न: चार्टर हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ यात्रा में कितना समय लगता है?

चार्टर हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ यात्रा में आमतौर पर लगभग 3-4 घंटे लगते हैं, जिसमें मंदिर में बिताया गया समय भी शामिल है। हालांकि, मौसम और अन्य कारणों के आधार पर अवधि भिन्न हो सकती है।

प्रश्न: चार्टर हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा की लागत क्या है?

चार्टर हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा की लागत मौसम और हेलीकॉप्टर के प्रकार के आधार पर भिन्न होती है। यह रु 70,000 से लेकर 4.5 लाख रुपये तक हो सकता है।

प्रश्न: मैं देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए चार्टर हेलीकॉप्टर कैसे बुक कर सकता हूं?

देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए आप सरकार द्वारा अधिकृत ट्रेवल एजेंट या बड़ी वेबसाइट के माध्यम चार्टर हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं। अंतिम समय की परेशानियों से बचने के लिए पहले से ही तैयारी कराने की सलाह दी जाती है।

प्रश्न: क्या चार्टर हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए वजन की कोई सीमा है?

हां, चार्टर हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर से यात्रा के लिए वजन की एक सीमा है, जो आमतौर पर हेलीकॉप्टर के प्रकार के आधार पर प्रति व्यक्ति 70 किलोग्राम से 100 किलोग्राम तक होती है।

प्रश्न: चार्टर हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर से यात्रा शुरू करने से पहले मुझे क्या सावधानियां बरतनी चाहिए?

चार्टर हेलीकॉप्टर द्वारा देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर से यात्रा शुरू करने से पहले, अपने डॉक्टर से परामर्श करने और पूरी तरह से स्वास्थ्य जांच कराने की सलाह दी जाती है। आपको गर्म कपड़े, प्राथमिक चिकित्सा किट और अन्य आवश्यक चीजें भी ले जानी चाहिए।

प्रश्न: ऋषिकेश से केदारनाथ हेलीकॉप्टर किराया है ?

ऋषिकेश से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर का किराया लगभग 70000 से लेकर 90000 पर प्रति व्यक्ति है जिसमे एक दिन आने ओर जाने का किराया ओर खाने का खर्च शामिल रहता है | समानताय केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा देहरादून के शाश्र्धारा से शुरू होती है |

प्रश्न: हरिद्वार से केदारनाथ हेलीकॉप्टर किराया कितना है ?

हरिद्वार केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर का किराया लगभग एक लाख पर प्रति व्यक्ति है जिसमे एक दिन आने ओर जाने का किराया ओर खाने का खर्च शामिल रहता है |

प्रश्न क्या देहरादून से दो धाम की हलिकोप्टर सेवा उपलब्ध है ?

हां ,अधिकतर टूर ऑपरेटर देहरादून से दो धाम के लिए हेलीकॉप्टर की सेवा प्रदान करते हैं और हमारा सुझाव रहता है कि अगर आप देहरादून से हेलीकॉप्टर की सेवा लेना चाहते हैं तो आप दो धाम की यात्रा का पैकेज भी ले सकते हैं जिसमें की उसी दिन आना-जाना या फिर एक दिन में केदारनाथ ओर अगले दिन बद्रीनाथ कर सकते है जिसमें दो धाम यात्रा में एक व्यक्ति का किराया लगभग एक लाख से से डेढ़ लाख के बीच रहता है |

निष्कर्ष :-

ऊपर बताएं गए देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा ,टिकट, पूरी गाइड से आप जान चुके है की यदि केदारधाम की हलिकोप्टर यात्रा में बजट की आपकी कोई बाधा नहीं है ओर आप कम समय में देहरादून से हलिकोप्टर से बाबा केदारधाम की यात्रा करना चाहते है तो यह सेवा आपके लिए सबसे बढ़िया है | ऊपर बताये गए टिप्स से आप आसानी से देहरादून से केदारधाम के लिए हलिकोप्टर बुक कर सकते है |



Leave a Comment