गंगोत्री से केदारनाथ कैसे जाएं?-पूरी जानकारी

यदि आप भी उत्तराखंड के चार प्रसिद्ध धामों में से दुसरे धाम गंगोत्री धाम पहुंच गए हैं और अब यह जानना चाहते हैं कि गंगोत्री से केदारनाथ कैसे जाएं तो यहां पर हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आप किस प्रकार आसानी से गंगोत्री से केदारनाथ पहुंच सकते हैं और गंगोत्री से केदारनाथ जाने के लिए कौन सा मार्ग सबसे बढ़िया रहेगा तथा गंगोत्री धाम से केदारनाथ धाम जाने के लिए आपको कितना समय लगेगा|

गंगोत्री से केदरनाथ की दूरी | Distance from Gangotri to Kedarnath

गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी (gangotri se kedarnath ki doori) सड़क मार्ग से 332 किलोमीटर है और उसके पश्चात 18 किलोमीटर की गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पैदल यात्रा| गंगोत्री धाम उत्तराखंड में स्थित चार धामों में से दूसरा धाम है| अपनी चार धाम की यात्रा में श्रद्धालु यमुनोत्री की यात्रा पूरी करने के बाद गंगोत्री धाम के दर्शन करते हैं|

गंगोत्री धाम के दर्शन करने के बाद तीसरे धाम केदारनाथ की यात्रा की तैयारी शुरू करते हैं| जहां एक और गंगोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित है तो वहीं केदारनाथ धाम मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित रुद्रप्रयाग जिले में है|

गंगोत्री से केदारनाथ की धाम की यात्रा उत्तरकाशी, टिहरी जिले से होते हुए रुद्रप्रयाग जिले के केदारनाथ मंदिर तक पहुंचती है| जहां एक और गंगोत्री धाम के लिए किसी भी प्रकार का पैदल ट्रैक नहीं है और आप सड़क मार्ग से आसानी से गंगोत्री धाम पहुंच सकते हैं वहीं दूसरी और केदारनाथ धाम के लिए आपको 18 किलोमीटर का पैदल ट्रैक करना पड़ता है|

गंगोत्री धाम से केदारनाथ धाम सड़क मार्ग से जाने के लिए आपको कम से कम 10 से 12 घंटे का समय लगता है| वैसे तो गंगोत्री धाम से केदारनाथ धाम जाने के कई मार्ग लेकिन हम यहां पर आपको प्रमुख मार्ग के बारे में बताएंगे जिससे आप सुविधाजनक तरीके से गंगोत्री से केदारनाथ धाम की दूरी को आसानी से तय कर सकेंगे|


गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी चार्ट | Gangotri to Kedarnath Distance Chart By Road

गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी लगभग 358 किलोमीटर है और उसके पश्चात 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा| गंगोत्री धाम से केदारनाथ धाम पहुंचने के लिए आपको गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी को समझना आवश्यक है यहां हम एक चार्ट के माध्यम से गंगोत्री धाम से केदारनाथ के बीच पड़ने वाले प्रमुख पड़ाव और उनके बीच की अनुमानित दूरी बता रहे हैं वास्तविक दूरी में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है|

Gangotri to Kedarnath Distance Chart By Road


गंगोत्री से केदारनाथ कैसे जाए ?

गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी और यात्रा मार्ग को समझने के बाद प्रश्न आता है गंगोत्री से केदारनाथ धाम कैसे जाए | गंगोत्री से केदारनाथ धाम जाने के दो प्रमुख साधन है पहले है सड़क के माध्यम से और दूसरा है हेलीकॉप्टर के माध्यम से हम इन दोनों साधनों के बारे में आपको विस्तार से बताएंगे कि इन दोनों साधना में आपको कितना समय लगेगा और कितना खर्चा लगेगा और आपको अपनी सुविधा और बजट के अनुसार किस साधन का चयन करना चाहिए|

  • गंगोत्री से केदारनाथ सड़क मार्ग से:- गंगोत्री से केदारनाथ सड़क मार्ग से दूरी लगभग 358 किलोमीटर है और यात्रा का लगने वाला समय लगभग 10 से 12 घंटे हैं| गंगोत्री से केदारनाथ सड़क मार्ग से आप बस, शेयरिंग टैक्सी या अपनी गाड़ी से जा सकते हैं|
  • गंगोत्री से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से:- गंगोत्री से केदारनाथ धाम जाने का दूसरा सबसे तेज साधन हेलीकॉप्टर के माध्यम से जहां पर हर्षिल हेलीपैड से आप हेलीकॉप्टर के माध्यम से सिरसी या गुप्तकाशी हेलीपैड पर 30 से 40 मिनट में पहुंच सकते हैं मगर इसके लिए आपको चार धाम हेलीकॉप्टर पैकेज बुक करना होगा|
गंगोत्री से केदारनाथ कैसे जाएं


रेल मार्ग द्वारा गंगोत्री से केदारनाथ | Gangotri to Kedarnath distance by Train

वर्तमान समय में गंगोत्री से केदारनाथ जाने के लिए कोई रेल सेवा नहीं है हालांकि चार धाम रेल मार्ग का कार्य प्रगति पर है और कुछ समय पश्चात रेल मार्ग के द्वारा गंगोत्री धाम से केदारनाथ जाना संभव हो सकेगा| वैसे गंगोत्री और केदारनाथ का नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार ओर ऋषिकेश है|


हवाई मार्ग द्वारा गंगोत्री से केदारनाथ | Gangotri to Kedarnath distance by Flight

गंगोत्री से केदारनाथ हवाई मार्ग से जाने के लिए कोई सीधी फ्लाइट सेवा नहीं है हालांकि आप गंगोत्री से से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से जा सकते हैं इसके बारे में हम नीचे आपको बताएंगे|


हेलीकॉप्टर से गंगोत्री से केदारनाथ कैसे जाए | Gangotri to Kedarnath by Helicopter

गंगोत्री से केदारनाथ धाम जाने का सबसे तेज साधन हेलीकॉप्टर के माध्यम से यात्रा करना है| गंगोत्री में नजदीकी हेलीपैड हरसिल में है तो वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम के पास गुप्तकाशी ,सिरसी और फाटा जैसे हेलीपैड हैं|

गंगोत्री से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाने के लिए आपको चार धाम हेलीकॉप्टर के पैकेज बुक करना पड़ेगा, इस पैकेज में आपकी हेलीकॉप्टर से यात्रा देहरादून से शुरू होती है जो की 5 से 6 दिन में आपको चारों धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरी करते हैं| इस यात्रा पैकेज में चार धामों का हेलीकाप्टर का किराया डेढ़ लाख से 2 लाख रुपए प्रति व्यक्ति रहता है|


सड़क मार्ग द्वारा गंगोत्री से केदारनाथ | Gangotri to Kedarnath distance by Road

गंगोत्री से केदारनाथ जाने का सबसे प्रमुख साधन सड़क के माध्यम से| गंगोत्री से केदारनाथ तक सड़क (gangotri to kedarnath distance by road) मार्ग से दूरी लगभग 358 किलोमीटर है जिसको आप 10 से 12 घंटे में पूरी कर सकते हैं|

गंगोत्री से केदारनाथ सड़क मार्ग से जाने के लिए दो प्रमुख मार्ग पहले हमारा थोडा लंबा है लेकिन इस मार्ग में सड़क काफी खुली और चौड़ी है| यह मार्ग चंबा श्रीनगर होकर जाता है| यह यात्रा का मार्ग काफी सुविधाजनक है रास्ते में ठहरने और खाने-पीने के बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं | इस मार्ग से गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी लगभग 358 किलोमीटर पड़ती है|

तो वहीं गंगोत्री से केदारनाथ जाने का दूसरा मार्ग थोड़ा छोटा है मगर इसमें सड़के काफी छोटी हैं जिसके कारण इस मार्ग में भी लगभग उतना ही समय लगता है हालांकि इस मार्ग से गंगोत्री से केदारनाथ जाने की दूरी लगभग 332 किलोमीटर है|

यहां पर हम आपको दोनों मार्गों के बारे में बताएंगे ताकि आप निर्णय कर सके कि आपको गंगोत्री की केदारनाथ जाने के लिए किस मार्ग का चयन करना है|

a bus from gangotri to kedarnath trip


गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी बस द्वारा| gangotri to kedarnath distance by bus

गंगोत्री से केदारनाथ सड़क मार्ग से जाने की आपके पास दो ही साधन है या तो आपके पास अपनी गाड़ियां है तो आप नीचे बताएंगे किसी भी मार्ग से आसानी से गंगोत्री से केदारनाथ 1 दिन में पहुंच सकते हैं, मगर इसके लिए आपको गंगोत्री से सुबह-सुबह निकलना पड़ेगा हमारी सलाह हैं कि आप गंगोत्री से पहले उत्तरकाशी आ जाएं या फिर चंबा श्रीनगर तक आ जाएं और वहां पर रात्रि को आराम करके फिर अगले दिन की केदारनाथ की अपनी यात्रा इनमें से किसी भी जगह से शुरू कर सकते हैं वैसे आप उत्तरकाशी में आकर आसपास की जगह घूम कर फिर अगले दिन सुबह-सुबह उत्तरकाशी से गंगोत्री के लिए निकले|

गंगोत्री से केदारनाथ की बस से दूरी लगभग 332 किलोमीटर है जो की निर्भर करता है कि आप किस मार्ग का चयन करते हैं| गंगोत्री से केदारनाथ के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं है आपको उत्तरकाशी से श्रीनगर ओर फिर श्रीनगर से सोनप्रयाग बस के माध्यम से कम से कम दो से तीन बस बदलकर तब आप गंगोत्री से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|

इसके लिए आप कुछ जगह पर उत्तराखंड परिवहन के निगम की बसे तो कुछ जगहों पर हिमगिरी और कुछ जगह पर विश्वनाथ सेवा की बस का प्रयोग कर सकते हैं|

इस प्रकार गंगोत्री से केदारनाथ बस से जाने के लिए आपको सबसे पहले गंगोत्री से उत्तरकाशी तक तक बस या शेयरिंग टैक्सी से पहुंचना होगा अगर आप यहां सुबह-सुबह पहुंच गए हैं तो यहां पर आपको सुबह-सुबह ही श्रीनगर तक की बस मिल जाएगी | उत्तरकाशी से श्रीनगर तक बस का किराया लगभग रु 450 तक रहता है |

gangotri to kedarnath bus fare


इसके अलावा आप उत्तरकाशी से चम्बा /श्रीनगर के लिए शेयरिंग टैक्सी भी ले सकते हैं| श्रीनगर पहुंचने के बाद आपको सोनप्रयाग के लिए बस मिल जाएगी यदि श्रीनगर से सोनप्रयाग के लिए आपको सीधी बस नहीं मिलती है तो आप शेयरिंग टैक्सी या किसी भी बस से रुद्रप्रयाग चले जाएं रुद्रप्रयाग से आपको सोनप्रयाग के लिए बस या शेयरिंग टैक्सी भी आसानी से मिल जाएगी|

  • गंगोत्री से उत्तरकाशी की दूरी लगभग 100 किलोमीटर और यात्रा का समय लगभग 4 घंटे
  • उत्तरकाशी से श्रीनगर की दूरी लगभग 143 किलोमीटर और समय लगभग 5 घंटे
  • श्रीनगर से सोनप्रयाग की दूरी लगभग 102 किलोमीटर और लगने वाला समय लगभग 5 घंटे
  • इस प्रकार गंगोत्री से केदारनाथ आप लगभग 14 से 15 घंटे में पहुंच सकते हैं जो की एक दिन में पहुंचना पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से संभव नहीं है इसीलिए आपको अपनी सुविधा के अनुसार उत्तरकाशी ,चंबा या श्रीनगर में कहीं एक दिन रुकना पड़ सकता है अधिकतर यात्री उत्तरकाशी में ही रुकते हैं और वहां से सुबह-सुबह श्रीनगर ओर फिर श्रीनगर से रुद्रप्रयाग और सोनप्रयाग की यात्रा पब्लिक ट्रांसपोर्ट के माध्यम से करते हैं|
  • हालांकि यदि आपके पास अपनी गाड़ी है तो आप नीचे बताएंगे मार्ग से सुबह-सुबह निकालकर शाम तक सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं|
gangotri to kedarnath bus time table

गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी तय करने के लिए सबसे छोटा मार्ग उत्तरकाशी -मयाली -तिलवाडा मार्ग है। यह सड़क मार्ग 332 किलोमीटर लम्बा है। इस सड़क मार्ग में रोड अधिकतर जगह सिंगल लेन की है इसलिए इस मार्ग से जाने पर लगभग 11 से 12 घंटे लग जाते हैं। घनसाली -तिलवाड़ा मार्ग द्वारा गंगोत्री से केदारनाथ के बीच पड़ने वाले मुख्य स्थान कुछ इस तरह हैं।

गंगोत्री > भैरों घाटी > हरसिल> गंगनानी > भटवाड़ी> उत्तरकाशी> दिखोली बैंड > चमियाला> घनसाली> मायली > तिलवाड़ा > अगस्त्यमुनि> कुंद➜ गुप्तकाशी > फाटा> सोनप्रयाग > गौरीकुंड—- 18kms पैदल ट्रेक………… केदारनाथ

  • इस मार्ग से गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी लगभग 332 किलोमीटर है|
  • इस मार्ग से गंगोत्री से केदारनाथ पहुंचने में आपको लगभग 11 से 12 घंटे का समय लग सकता है
  • इस मार्ग में रोड अधिकतर सिंगल लाइन की है जिस वजह से गाड़ी चलाने में आपको विशेष सावधानी की आवश्यकता होगी
  • इस मार्ग पर बस सर्विस बहुत कम है मगर आप शेयरिंग टैक्सी या अपनी गाड़ी से इस मार्ग पर जा सकते हैं|
  • अपनी गाड़ी से इस मार्ग पर यात्रा में करते समय इस बात का ध्यान रखें कि आपको सिंगल लाइन और पहाड़ों में गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए यानी कि इस मार्ग पर अपनी गाड़ी से यात्रा करते समय आपको विशेष सावधानी रखनी पड़ेगी|
  • यह मार्ग उत्तराखंड के अलग-अलग गांव से होकर गुजरता है इसलिए बरसात के समय पर मार्ग बंद होने पर मार्ग खुलने में काफी समय लग सकता है इसलिए बरसात के समय में स्मारक पर जाने से बचना चाहिए|
  • इस मार्ग पर रहने और खाने पीने के आपको सीमित साधन मिलेंगे|
  • इस मार्ग पर आपको प्राकृतिक नजारे और पहाड़ी संस्कृति की झलक मिलेगी



दूसरा मुख्य मार्ग – गंगोत्री से केदारनाथ की प्रमुख मार्ग | Gangotri to Kedarnath road distance rout

गंगोत्री से केदारनाथ जाने का दूसरा और मुख्य मार्ग उत्तरकाशी चंबा टिहरी श्रीनगर रुद्रप्रयाग कर जाना है जो कि आगे जाकर तिलवाड़ा में मिल जाता है| इस मार्ग से केदारनाथ की दूरी लगभग 358 किलोमीटर है और अधिकतर तीर्थ यात्री जो की बस के माध्यम से यात्रा करते हैं इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं| मोदी से केदारनाथ जाने की इस मुख्य मार्ग में पढ़ने वाले प्रमुख पड़ाव इस प्रकार से हैं:-

गंगोत्री > भैरों घाटी > हरसिल> गंगनानी > भटवाड़ी> उत्तरकाशी> धरासू बैंड > चिलियासौर > चम्बा > श्रीनगर > रुद्रप्रयाग > तिलवाड़ा > अगस्त्यमुनि> कुंद➜ गुप्तकाशी > फाटा> सोनप्रयाग > गौरीकुंड—- 18kms पैदल ट्रेक………… केदारनाथ


गंगोत्री से उत्तरकाशी – 100 किलोमीटर फिर उत्तरकाशी से श्रीनगर-143 किलोमीटर फिर श्रीनगर से सोनप्रयाग- 115 किलोमीटर

  • जो तीर्थ यात्री बस के माध्यम से गंगोत्री से केदारनाथ जाना चाहते हैं वह इस रास्ता का प्रयोग भी करते हैं
  • इस रास्ते से सड़क काफी खुली और चोडी हैं जिससे यात्रा आरामदायक रहती है
  • इस मार्ग से गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी लगभग 358 किलोमीटर के करीब है
  • इस मार्ग से आपको गंगोत्री से केदारनाथ पहुंचने में 11 से 12 घंटे का समय लग जाता है
  • इस मार्ग में आपको खाने-पीने और ठहरने की बहुत सारी सुविधाएं मिल जाएंगे
  • पहले वाले मार्ग की परीक्षा यह वाला मार्ग अधिक सुरक्षित है|
  • यह मार्ग आगे जाकर पहले वाले मार्ग से तिलवाड़ा में मिल जाता है|

गंगोत्री से केदारनाथ तक पैदल ट्रेक | Gangotri to Kedarnath Trek detail

पुराने समय में जब सड़क और यातायात कितने साधन नहीं थे गंगोत्री से केदारनाथ जाने के कई सारे पैदल मार्ग थे इनमें से अधिकतर पैदल मार्ग अब बंद हो चुके हैं लेकिन कुछ पैदल मार्ग अभी भी हैं जिनसे गंगोत्री से केदारनाथ की दूरी लगभग 150 से 200 किलोमीटर है|

इन मार्गों के बारे में आप किसी बड़ी ट्रैकिंग कंपनी या यूट्यूब पॉपुलर वीडियो के माध्यम से जानकारी ले सकते हैं हालांकि हम इस मार्ग की सलाह तब तक नहीं देंगे जब तक की आपको पहाड़ों में ट्रेक करने की अच्छा खासा अनुभव नहीं है| गंगोत्री से केदारनाथ पैदल ट्रैक आपको केवल किसी प्रसिद्ध गाइड के माध्यम से ही करनी चाहिए जिसमें की आपको दो से तीन दिन का समय लग सकता है|

कई बार लोग गंगोत्री से केदारनाथ कावड़ यात्रा भी करते हैं गंगोत्री से केदारनाथ का ट्रैक काफी मुश्किल भरा है और इस पैदल ट्रैक में आपको गंगोत्री से केदारनाथ पहुंचने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है इसलिए गंगोत्री से केदारनाथ का पैदल ट्रैक करने से पहले आप अच्छी तरह तैयारी कर ले हैं|

इसके अलावा ऊपर बताई गई यूट्यूब वीडियो देखकर भी आप रास्ता और अन्य परिस्थितियों को जानकार गंगोत्री से केदारनाथ के पैदल ट्रैक की तैयारी कर सकते हैं|


गंगोत्री से केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा तरीका | Best way to reach Kedarnath from Gangotri

गंगोत्री से केदारनाथ जाने की हमने ऊपर आपको दो सड़क मार्ग बता दिए हैं आपको अपने बजट ओर सुविधा के अनुसार दोनों में से किसी एक मार्ग का चयन करना है | यदि आप अपनी गाड़ी या शेयरिंग टैक्सी से जा रहे हैं तो आप पहले वाले मार्ग का चयन कर सकते हैं तो वहीं बस के माध्यम से जब जा रहे हैं तो आप दूसरे वाले मार्ग का भी चयन कर सकते हैं हलाकि दोनों मार्गों से लगने वाला समय लगभग समान ही रहता है हालांकि दूसरा वाला मार्ग थोड़ा सुविधाजनक और अधिक सुरक्षित है|

गंगोत्री से केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा तरीका हेलीकॉप्टर के माध्यम से है यदि अगर आपका बजट अनुमति देता है तो आप चार धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से कर सकते हैं जिससे कि आप गंगोत्री से केदारनाथ कुछ ही घंटे में हवाई मार्ग से पहुंच जाएंगे|


गंगोत्री का तापमान | Gangotri Temperature Today

गंगोत्री की यात्रा शुरू करने से पहले आपको गंगोत्री का तापमान कितना है इस बारे में जानकारी लेनी चाहिए इसके अलावा इसके अलावा गंगोत्री के मौसम के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए| दिसंबर से लेकर मार्च तक गंगोत्री में पूरी तरह से बर्फबारी रहती है तो वही गंगोत्री धाम में मई से जून और अक्टूबर से नवंबर के बीच मौसम सुहाना रहता है | इस दौरान वहां पर अधिकतम तापमान 10 डिग्री तक रहता है|


गंगोत्री से केदारनाथ कितने घंटे का रास्ता है?

बस या कार या शेयरिंग टैक्सी से गंगोत्री से केदारनाथ तक की यात्रा की अवधि करीब 12-13 घंटे की होती है, जबकि हेलिकॉप्टर से हरसिल हेलीपैड से गुप्तकाशी हेलीपैड ओर फिर केदारधाम की यात्रा करीब 1-2 घंटे की होती है।


गंगोत्री में कितना पैदल चलना पड़ता है?

उत्तराखंड के चार धाम में से गंगोत्री धाम बद्रीनाथ के बाद एकमात्र ऐसा धाम है जिसमें आपको पैदल चलने की आवश्यकता नहीं है आप सड़क मार्ग से आसानी से गंगोत्री धाम पहुंच सकते हैं|


क्या हम गंगोत्री से केदारनाथ जा सकते हैं?

आप सड़क मार्ग से या हवाई मार्ग से आसानी से गंगोत्री से केदारनाथ जा सकते हैं| सड़क मार्ग बस, शेयरिंग टैक्सी या अपनी गाड़ी के माध्यम से आप 12 से 13 घंटे में गंगोत्री केदारनाथ धाम जा सकते हैं वहीं हेलीकॉप्टर के माध्यम से आप एक से दो घंटे में आसानी से केदारनाथ जा सकते हैं|


गंगोत्री की पैदल चढ़ाई कितनी है?

गंगोत्री धाम पूरी तरह से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है और इसमें श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की पैदल चढ़ाई नहीं करनी पड़ती आप अपने गाड़ी से उतरकर सड़क मार्ग से आसानी से गंगोत्री धाम पहुंच सकते हैं|


गंगोत्री में कितना किलोमीटर पैदल चलना पड़ता है?

चार धामों में से गंगोत्री धाम पूरी तरह से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है आप अपनी गाड़ी से उतर कर 1 किलोमीटर पैदल यात्रा कर आसानी से गंगोत्री धाम पहुंच सकते हैं|


गंगोत्री या यमुनोत्री में से कौन बेहतर है?

गंगोत्री और यमुनोत्री दोनों धामों का अपना-अपना महत्व है | पुराणिक मान्यताओं के अनुसार चार धामों की यात्रा की शुरुआत आपको यमुनोत्री धाम से करनी चाहिए उसके पश्चात गंगोत्री धाम फिर केदारनाथ और फिर बद्रीनाथ धाम| जहा एक ओर यमुनोत्री धाम में 5 से 6 किलोमीटर पैदल यात्रा करनी पड़ती है तो गंगोत्री धाम पूरी तरह सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है |


चार धाम किस क्रम में जाना चाहिए?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार आपको सबसे पहले यमुनोत्री धाम उसके पश्चात गंगोत्री धाम फिर केदारनाथ धाम और अंत में बद्रीनाथ धाम जाना चाहिए| इस प्रकार आप केवल दो धाम की यात्रा कर रहे हैं तो आपको केदारनाथ के साथ-साथ बद्रीनाथ की यात्रा भी करनी चाहिए|


क्या हम गाड़ी से गंगोत्री जा सकते हैं?

उत्तराखंड के चार धामों में से गंगोत्री धाम एक मात्र धाम ऐसा जो पूरी तरह से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है और आप आसानी से यहां बस, टैक्सी या अपनी गाड़ी से सड़क मार्ग से गंगोत्री धाम पहुंच सकते हैं|


मुझे गंगोत्री कब जाना चाहिए?

गंगोत्री धाम जाने का सबसे अच्छा समय मई से जून और सितंबर से अक्टूबर का रहता है| सितंबर-अक्टूबर में श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत कम होती है वहीं इसके अलावा अधिकतर तीर्थ यात्री दिसंबर से मार्च तक भी गंगोत्री धाम की यात्रा करते हैं जिसका मुख्य कारण हर्षिल की यात्रा है| यदि आप गंगोत्री धाम के नजदीक हर्षिल की यात्रा कर रहे हैं तो आप यहां किसी भी मौसम में जा सकते हैं हालांकि आपको बरसात के समय में यहां जाने से बचना चाहिए|


केदारनाथ या गंगोत्री कौन सा अधिक कठिन है?

केदारनाथ और गंगोत्री धाम में से गंगोत्री धाम की यात्रा करना काफी आसान है क्योंकि गंगोत्री धाम पूरी तरह से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है और यहां पर आप आसानी से अपनी गाड़ी से पहुंच सकते हैं वहीं दूसरी ओर केदारनाथ धाम में सड़क मार्ग का अंतिम पड़ाव सोनप्रयाग है और उसके पश्चात आपको गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके केदारनाथ धाम जाना होता है|


क्या गंगोत्री की यात्रा करना सुरक्षित है?

उत्तराखंड के चार धामों में से गंगोत्री धाम की यात्रा करना सबसे सुरक्षित है क्योंकि गंगोत्री धाम सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है यहां पर श्रद्धालुओं को कोई लंबी पैदल यात्रा नहीं करनी होती है, हालांकि गंगोत्री धाम ऋषिकेश से ढाई सौ किलोमीटर दूर है और उत्तरकाशी के बाद यात्रा पहाड़ी इलाकों से होकर जाती है इसलिए इस यात्रा के लिए आपको स्वास्थ्य संबंधी अपनी जांच के पश्चात जाना चाहिए |वहीं बरसात के समय गंगोत्री धाम की यात्रा करना अधिक सुरक्षित नहीं रहता है क्योंकि इस दौरान न केवल भूखलन का खतरा रहता है बल्कि सड़क भी जगह-जगह बारिश की वजह से बंद रहती हैं|



Leave a Comment