हरिद्वार से नैनीताल कैसे जाये

हरिद्वार से नैनीताल कैसे जाये

यदि आप हरि की नगरी हरिद्वार से नैनीताल जाने की योजना बना रहे हैं तो यहां पर हम आपको विस्तार से बताएंगे कि आप हरिद्वार से नैनीताल कैसे जाएं, हरिद्वार से नैनीताल की दूरी कितने किलोमीटर है और हरिद्वार से नैनीताल जाने में कितना समय लगेगा, वहीं हरिद्वार से नैनीताल जाने के लिए आपके पास कौन-कौन से साधन हैं|

भारत में हरिद्वार और नैनीताल दोनों ही प्रमुख पर्यटन स्थल हैं। हरिद्वार अपने धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है, जबकि नैनीताल अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए। इन दोनों स्थलों की यात्रा एक यादगार अनुभव हो सकती है।

 हरिद्वार से नैनीताल की दूरी :-

  • सड़क मार्ग से दूरी:–  हरिद्वार से नैनीताल की दूरी सड़क मार्ग से मात्र 235 किलोमीटर है जिसको आप बस, अपनी गाड़ी या मोटरसाइकिल से 6 से 7 घंटे में पूरी कर सकते हैं|
  • ट्रेन मार्ग से दूरी:- हरिद्वार से नैनीताल की दूरी रेल मार्ग से लगभग 284 किलोमीटर है| नैनीताल का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है और फिर काठगोदाम से आगे 35 किलोमीटर की दूरी तय आप आसानी से नैनीताल पहुंच सकते हैं|
  • हवाई मार्ग से:- हवाई मार्ग से नैनीताल की दूरी लगभग 300 किलोमीटर है और नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर है| आप देहरादून के जोलिग्रांत हवाई अड्डे से पंतनगर हवाई अड्डे आसानी से 1 घंटे में पहुंच सकते हैं

हरिद्वार से नैनीताल कैसे पहुंचे


हरिद्वार से नैनीताल पहुचने के तीन प्रमुख साधन है :-

• पहले साधन है ट्रेन के माध्यम से
– हरिद्वार से नैनीताल ट्रेन ( काठगोदाम तक ट्रेन ) के माध्यम से आसानी से 6-7 घंटे मे पंहुचा जा सकता है |
दूसरा साधन है सड़क मार्ग से– हरिद्वार मात्र 235 किलोमीटर दूर नैनीताल आप बस , अपनी कार और मोटरसाइकिल से आसानी से 6- 7 में पहुच सकते है |
तीसरा साधन है हवाई मार्ग से– हरिद्वार से नैनीताल धाम पहुचने का सबसे तेज साधन हवाई मार्ग से है , जिसका सबसे नजदीकी हवाई अड्डा पन्त नगर है |




हरिद्वार से नैनीताल ट्रेन से कैसे जाए? | How to reach nainital from haridwar by train


हरिद्वार से नैनीताल जाने के लिए सबसे लोकप्रिय सस्ता और बढ़िया साधन ट्रेन के माध्यम से यात्रा करना है| हरिद्वार से नैनीताल के लिए 2 ट्रेन सेवा उपलब्ध है जो की काठगोदाम तक जाती है और नैनीताल के नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम तक हरिद्वार से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है| हरिद्वार से नैनीताल के लिए कोई भी सीधी ट्रेन सेवा नहीं है |

  • हरिद्वार से नैनीताल के लिए वाया काठगोदाम के लिए सबसे तेज ट्रेन 12091DDN JANSHTB EXP है जो हरिद्वार से शाम को 05:32 मिनट पर चलती है और रात को 11:40 पर काठगोदाम आपको 6 घंटे और 08 मिनट में पंहुचा देती है | हरिद्वार से नैनीताल तक देहरादून शताब्दी का किराया रु 510 CC है | यह ट्रेन सोमवार और वीरवार के दिन नहीं चलती |
  • हालांकि रात को काठगोदाम से नैनीताल जाने के लिए आपको कुछ साधन नहीं मिलेगा इसलिए आपको रात्रि यहीं पर विश्राम करना पड़ेगा और सुबह आप बस यह शेयरिंग टैक्सी पकड़ कर 35 किलोमीटर की दूरी को 1 घंटे में आसानी से पूरी कर सकते हैं|
  • हरिद्वार से नैनीताल जाने के लिए दूसरी ट्रेन 14120DDN KGM EXP है जो की हरिद्वार से रात को 00:59 चलती है और सुबह 7:10 पर आपको काठगोदाम पहुंचा देगी इसका स्लीपर क्लास का किराया मात्र ₹200 है| यह ट्रेन डेली चलती है |

हरिद्वार से नैनीताल पहुंचने के लिए विभिन्न विकल्प मौजूद हैं। आप हरिद्वार से नैनीताल सड़क मार्ग, रेल मार्ग, या हवाई मार्ग का चुनाव कर सकते हैं। हर मार्ग के अपने फायदे और नुकसान हैं, जो आपकी सुविधा और बजट पर निर्भर करते हैं।

हरिद्वार से नैनीताल वाया काठगोदाम ट्रेन एक नजर में:-

हरिद्वार से नैनीताल ट्रेन का किराया | Haridwar to Nainital Train ticket

Class/श्रेणीFare/किराया
Executive class- 1ACRs 1175
2ACRs.710
3ACRs.505
Sleeper ClassRs.200
2SRs.155
CCRS.510

काठगोदाम से नैनीताल की दूरी | kathgodam to nainital distance

हरिद्वार से काठगोदाम ट्रेन के माध्यम से आप 6 से 7 घंटे में आसानी से पहुंच जाएंगे| फिर काठगोदाम से नैनीताल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है जिसको आप सड़क मार्ग से लगभग 1 घंटे में पूरी कर सकते हैं|

काठगोदाम से नैनीताल के लिए आपको बस और शेयरिंग टैक्सी आसानी से मिल जाएगी जहां तक बस के किराया का सवाल है तो बस का किराया काठगोदाम से नैनीताल तक का लगभग डेढ़ सौ रुपए और शेयरिंग टैक्सी का किराया लगभग ₹300 के आसपास रहता है, जो की यात्रा सीजन में अधिक हो सकता है|

सड़क मार्ग से हरिद्वार से नैनीताल कैसे जाएँ?


सड़क मार्ग से हरिद्वार से नैनीताल जाने के कुछ प्रमुख साधनों में से पहले साधन है बस के माध्यम से यात्रा करना दूसरा साधन है अपनी गाड़ी के माध्यम से यात्रा करना तीसरा साधन है टैक्सी बुक करके जाना और चौथा साधन है मोटरसाइकिल के माध्यम से यात्रा करना|

आप अपने बजट और यात्रा समय के अनुसारहरिद्वार से नैनीताल इन चारों में से किसी भी साधन से जा सकते हैं| हरिद्वार से नैनीताल सड़क मार्ग से जाने में लगभग 6 से 8 घंटे का समय लगता है|

हरिद्वार से नैनीताल के लिए सड़क मार्ग से दूरी लगभग 235 किलोमीटर है और हरिद्वार से नैनीताल जाने के लिए बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं|

हरिद्वार से नैनीताल रोड मैप| Haridwar to Nainital road map

haridwar to nainital road map

हरिद्वार से नैनीताल रोड मार्ग :-

हरिद्वार>> अकबरपुर>> धामपुर>> जसपुर >> काशीपुर>> रामनगर>> कालाढूंगी>> खुर्पाताल >>नैनीताल

हरिद्वार से नैनीताल बस के माध्यम से यात्रा |   Haridwar to Nainital by bus

हरिद्वार से नैनीताल जाने का सबसे सस्ता और सुविधाजनक साधन बस के माध्यम से यात्रा करना है|  हरिद्वार से नैनीताल जाने के लिए सीधी बस सेवा हरिद्वार बस अड्डे से आसानी से मिल जाएगी |

हरिद्वार बस अड्डे से हल्द्वानी के लिए सुबह 5:00 से लेकर रात्रि 12:00 तक बस चलती रहती हैं जो कि लगभग 7 से 8 घंटे में आपको हल्द्वानी पहुंचा देगी| फिर हल्द्वानी से आप 43 किलोमीटर की दूरी 1:30 मिनट में पूरी कर नैनीताल जा सकते है |

हरिद्वार से हल्द्वानी के लिए साधारण बस का  किराया लगभग 450 रुपए एसी बस का  किराया लगभग 650 रुपए और वोल्वो बस का किराया लगभग 1000 के आसपास रहता है जो कि आपको 6-7 घंटे में हल्द्वानी तक पहुंचा देगी|

हल्द्वानी से  नैनीताल की दूरी लगभग 43 किलोमीटर है हल्द्वानी से नैनीताल के लिए बस का किराया लगभग ₹100 के आसपास है और यात्रा का समय लगभग 1:30 घंटे है, तो वही शेयरिंग टैक्सी का किराया लगभग 300 रूपए रहता है |

वैसे हरिद्वार से नैनीताल के लिए भी आपको हरिद्वार बस अड्डे से उत्तराखंड परिवहन निगम की कुछ बस मिल जाएगी जो कि सीधे हरिद्वार से आपको नैनीताल पहुंचा देगी मगर हरिद्वार से नैनीताल के लिए सीधी बस सेवा काफी कम है| आप प्राइवेट बस से भी जा सकते मगर यह आपको काफी समय लगाती है और सवारी के लिए कई जगह रूकती है |

हरिद्वार से नैनीताल के लिए सीधी बस का किराया लगभग ₹600 है तो वहीं प्राइवेट बस का किराया लगभग ₹1000 के आसपास रहता है जो की 7-8 घंटे में आपको हरिद्वार से नैनीताल पहुंचा देगी|

हरिद्वार से नैनीताल बस का किराया और समय :-

  • हरिद्वार से नैनीताल बस का किराया :- सरकारी बस :- रु 550 , प्राइवेट बस का किराया रु 1000
  • हरिद्वार से नैनीताल बस का यात्रा समय :- 6 से 7 घंटे

हल्द्वानी से नैनीताल कैसे पहुंचे:-

अधिकतर यात्री ट्रेन के माध्यम से भी हल्द्वानी में उतर जाते हैं वहीं दूसरी ओर अधिकतर बसें हरिद्वार से आपको हल्द्वानी तक ही पहुचती है |

जब आप ट्रेन या बस के माध्यम से हल्द्वानी में पहुंच जाते हैं तो हल्द्वानी से नैनीताल की 43 किलोमीटर की दूरी को आप बस के माध्यम से या शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से लगभग 2 घंटे में आसानी से पूरा कर सकते हैं|

हल्द्वानी से नैनीताल तक बस का किराया  लगभग ₹100 तो निजी बस का किराया रु 500 तक रहता है और शेयरिंग टैक्सी का किराया लगभग ढाई सौ रुपए रहता है|

हरिद्वार से नैनीताल के माध्यम से यात्रा |  Haridwar to Nainital by taxi fare

हरिद्वार से नैनीताल जाने का एक और सुविधाजनक साधन टैक्सी के माध्यम से यात्रा करना है| हरिद्वार से नैनीताल के लिए टैक्सी बुकिंग का किराया लगभग ₹7000 के आसपास रहता है|

हरिद्वार से नैनीताल टैक्सी के माध्यम से यात्रा में लगने वाला समय लगभग 6 से 7 घंटे का समय है और यात्रा का मार्ग हमने ऊपर पहले ही आपको बता दिया है|

वही आप हरिद्वार से शेयरिंग टैक्सी ( haridwar to nainital sharing taxi fare) से भी नैनीताल जा सकते है , हरिद्वार से नैनीताल तक शेयरिंग टैक्सी का किराया लगभग रु 1000 तक रहता है |

निष्कर्ष

हरिद्वार से नैनीताल की यात्रा एक शानदार अनुभव हो सकता है, बशर्ते आप सही मार्ग और साधनों का चयन करें। यात्रा की तैयारी सही ढंग से करें और अपनी यात्रा को सुखद बनाएं।

FAQs

हरिद्वार से नैनीताल तक का सबसे अच्छा मार्ग कौन सा है?

हरिद्वार से नैनीताल जाने का सबसे अच्छा मार्ग नजीबाबाद रामनगर होते हुए जाना है जिसमें आपको 6 से 7 घंटे का समय लग सकता है|

हरिद्वार से नैनीताल जाने में कितना समय लगता है?

हरिद्वार से नैनीताल जाने में सड़क मार्ग से लगभग 6 से 7 घंटे का समय लगता है वही ट्रेन के माध्यम से भी लगभग 7-8 घंटे का समय लगता है क्योंकि ट्रेन आपको काटगोदाम तक छोड़ेगी और फिर काठगोदाम से आगे की दूरी आपको टैक्सी या बस से पुरी कर नैनीताल जाना होगा


हरिद्वार से काठगोदाम जाने वाली ट्रेन कितने बजे है?

हरिद्वार से काठगोदाम के लिए सबसे तेज ट्रेन 12091DDN JANSHTB EXP है जो हरिद्वार से शाम को 05:32 मिनट पर चलती है और रात को 11:40 पर काठगोदाम आपको 6:08 घंटे में पंहुचा देती है | यह ट्रेन सोमवार और वीरवार के दिन नहीं चलती | हरिद्वार से नैनीताल जाने के लिए दूसरी ट्रेन 14120DDN KGM EXP है जो की हरिद्वार से रात को 00:59 चलती है और सुबह 7:10 पर आपको काठगोदाम पहुंचा देगी यह ट्रेन डेली चलती है |

मैं हरिद्वार से नैनीताल कैसे जाऊं?

हरिद्वार से नैनीताल बस के माध्यम से जा सकते हैं जिसका किराया लगभग साढे ₹500 है वहीं आप हरिद्वार से नैनीताल ट्रेन के माध्यम से भी जा सकते हैं जिसके लिए अंतिम रेलवे स्टेशन काठगोदाम है और यहां तक ट्रेन का स्लीपर का किराया लगभग ₹200 है| काठगोदाम से मात्र 35 किलोमीटर की दूरी आप बस या शेयरिंग टैक्सी से डेढ़ घंटे में पूरी कर नैनीताल पहुंच सकते हैं|

क्या हम ट्रेन से नैनीताल जा सकते हैं?

आप ट्रेन के माध्यम से नैनीताल जा सकते हैं नैनीताल का नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है जहां पर प्रमुख शहरों से ट्रेन सेवा उपलब्ध है जिसमें से प्रमुख ट्रेन देहरादून शताब्दी, नई दिल्ली से काठगोदाम शताब्दी और रानीखेत एक्सप्रेस है| काठगोदाम से आगे 35 किलोमीटर की दूरी आप डेढ़ घंटे में बस या शेयरिंग टैक्सी से मात्र दो से ₹300 में पूरी कर सकते हैं

देहरादून से नैनीताल का किराया कितना है?

देहरादून से नैनीताल का ट्रेन का स्लीपर क्लास का किराया लगभग ₹225 है और यात्रा का समय लगभग 7 घंटे 40 मिनट है तो वहीं देहरादून से नैनीताल के लिए प्राइवेट बस का किराया लगभग ₹1000 का है और यात्रा का समय लगभग 8 घंटे| देहरादून से आप ट्रेन के माध्यम से काठगोदाम तक जा सकते हैं और फिर काठगोदाम से आगे 35 किलोमीटर की दूरी बस या शेयरिंग टैक्सी से पूरी कर सकते हैं|

हरिद्वार से नैनीताल कितना पड़ता है?

हरिद्वार से नैनीताल लगभग 235 किलोमीटर पड़ता है और यात्रा का समय लगभग 6 से 7 घंटे का रहता है|

काठगोदाम से नैनीताल का किराया कितना है?

काठगोदाम से नैनीताल तक बस का किराया लगभग ₹100 है तो वही शेयरिंग टैक्सी का किराया लगभग ₹300 के आसपास रहता है तो वही इन दोनों माध्यम से यात्रा का समय लगभग एक घंटा 30 मिनट के आसपास रहता है|

नैनीताल के पास कौन सा रेलवे स्टेशन है?

नैनीताल के पास नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम है और काठगोदाम से नैनीताल की दूरी लगभग 35 किलोमीटर और यात्रा का समय लगभग डेढ़ घंटा है|

नैनीताल जाने के लिए कौन सी ट्रेन पकड़े?

नैनीताल जाने के लिए आप देहरादून शताब्दी, रानीखेत एक्सप्रेस, काठगोदाम सताब्दी , उत्तराखंड संपर्क क्रांति ट्रेन पकड़ सकते हैं जो कि आपको नैनीताल के नजदीकी रेलवे स्टेशन काठगोदाम तक पहुंचा देंगे|

मैं काठगोदाम से नैनीताल कैसे जाऊं?

काठगोदाम से नैनीताल जाने के लिए बहुत सारे साधन उपलब्ध हैं जिसमें से प्रमुख रूप से सरकारी बस जिसका किराया लगभग ₹100 प्राइवेट बस जिसका किराया लगभग ₹500 और शेयरिंग टैक्सी जिसका किराया लगभग 300 के आसपास रहता है|

हरिद्वार से काठगोदाम तक कितनी ट्रेनें जाती हैं?

हरिद्वार से काठगोदाम के लिए मुख्य रूप से दो ट्रेन जाती हैं जिनमें की देहरादून जनशताब्दी सोमवार और वीरवार को छोड़कर सप्ताह के बाकी सभी दिन चलती है वहीं दूसरी और अन्य ट्रेन जो हरिद्वार से काठगोदाम के लिए चलती है वह देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस है यह ट्रेन लगभग 6 घंटे में आपको हरिद्वार से काठगोदाम पहुंचा देती है और इनका न्यूनतम किराया लगभग ₹200 के आसपास रहता है

काठगोदाम से नैनीताल जाने के लिए टैक्सी का खर्चा कितना है?

काठगोदाम से नैनीताल जाने के लिए बुकिंग में टैक्सी का किराया लगभग ₹3000 के आसपास रहता है तो शेयरिंग टैक्सी में एक व्यक्ति का किराया लगभग 300 के आसपास रहता है जो की यात्रा सीजन में बड़े भी सकता है

Leave a Comment