हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी तय करने के बेस्ट तरीके

हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी 258 किलोमीटर है| हरिद्वार  से सोनप्रयाग तक  यात्रा में लगने वाला समय मात्र 6-7 घंटे है | हरिद्वार  से केदारनाथ की दूरी आप शेयर टैक्सी , बस या अपनी गाड़ी से पूरी कर सकते है | चार धाम ऑल बाजार रोड बनने के बाद हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी और समय काम हो गया है|

अगर आप भी हरि की पावन नगरी अर्थात हरिद्वार में पहुंच गए हैं तो सबसे पहले गंगा स्नान करने के बाद केदारनाथ की तैयारी से पहले हम आपको बताएंगे कि आप किस प्रकार हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी बस से टैक्सी से या अपनी गाड़ी सेआसानी से तय करेंगे, हरिद्वार से केदारनाथ (haridwar to kedarnath distance) मार्ग में कौन-कौन से प्रमुख स्थान हैं और इस यात्रा के दौरान आपको किन-किन बातों का ध्यान रखना है |

हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी

केदारनाथ तीर्थयात्रा का महत्व

श्री  केदारनाथ मंदिर उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में मंदाकिनी नदी के साथ, हिंदुओं के प्रसिद्ध मंदिर में से है जिसकी स्थापना पांडवों के समय की गई थी और श्री आदि शंकराचार्य द्वारा इस मंदिर का पुनः धार किया  था |

हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु केदारनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं|  पिछले साल भी रिकॉर्ड की संख्या में श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन के लिए गए थे |


केदारनाथ मंदिर का आध्यात्मिक महत्व

केदारनाथ मंदिर का एक अपना आध्यात्मिक महत्व, 12 ज्योतिर्लिंगों में केदारनाथ धाम की अपनी ही पहचान है और हिंदुओं के एक प्रमुख तीर्थ स्थलों में से एक है, 2013 के अब तक के बाद केदारनाथ धाम में पुनर्धार का कार्य जोरों पर है अपने जीवन काल में आपको एक बार अवश्य बाबा भोलेनाथ के दर्शन के लिए केदार धाम जाना चाहिए जहां पहुंचकर आपको एक अलग आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त होगी शांति आपको अपने शारीरिक क्षमता का भी ज्ञान होगा|

हरिद्वार  :- केदारनाथ का द्वार- एक आध्यात्मिक नगरी  की महिमा

हरिद्वार  उत्तराखंण्ड के प्रसिद्ध आध्यात्मिक शहरों में से एक है जो की गंगा नदी  के किनारे स्थित है | इसको कुंभ नगरी भी कहा जाता है और माना जाता है कि केदारनाथ के दर्शन से पहले आपको हर की पैड़ी में डुबकी लगाकर शुद्ध तन और मन की भावना लेकर अपनी यात्रा की तैयारी करनी चाहिए |


हरिद्वार से केदारनाथ :-आगे की  यात्रा के लिए तैयारी

केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए आपको अच्छी तैयारी की जरूरत होती है , खासकर जब आप पहली बार यात्रा कर रहे हो या बरसात के समय।  इस यात्रा के दौरान कुछ ध्यान देने वाली कुछ महत्वपूर्ण बातें शामिल हैं जैसे कि यात्रा का समय ओर साधन, आवश्यक कपड़े, बरसात से बचाव सामान, अच्छे जूते और आपका स्वास्थ्य |

आपको अपने रूट-यात्रा मार्ग -Haridwar To Kedarnath Rout का पूरा ज्ञान होना चाहिए और आपको रास्तें के पड़ावों , खानपान स्थलों और रुकने की जगहों के बारे में भी जानकारी होनी| चार धाम यात्रा रोड बनने के बाद अब हरिद्वार से केदारनाथ पहुंचना बहुत आसान हो गया है|

हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी

हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी लगभग 258 किलोमीटर है तो वही हरिद्वार से सोनप्रयाग (haridwar to sonprayag distance) तक की दूरी -235 किलोमीटर ओर फिर 5 किलोमीटर गौरीकुंड ओर फिर केदारनाथ की 18 किलोमीटर की चढाई है | केदारनाथ का प्रसिद  मंदिर समुद्र तल से 3584 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है जो की मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है |

हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी की दूरी 258 किलोमीटर है जिसमे गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा भी शामिल है | हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर की दूरी को आप सड़क मार्ग से या हवाई मार्ग से दोनों में किसी से भी अपनी सुविधा और बजट के अनुसार आसानी से तय कर सकते हैं तो इस प्रकार हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर की दूरी तय करने के लिए आपके पास प्रमुख साधन है:-

  • हवाई मार्ग: हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर के बीच की हवाई दूरी लगभग 148 किलोमीटर है | हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर के लिए अभी कोई फ्लाइट नहीं है लेकिन शीघ्र ही हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर के बीच हेलीकाप्टर सेवा शरू होनी वाली है , जिसके माध्यम से आप हरिद्वार या देहरादून से केदारनाथ मंदिर मात्र कुछ मिनटों में पहुच सकते है |
  • रेल मार्ग: हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर के लिए को सीधी ट्रेन सेवा नहीं है | हालाँकि ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन 2025 तक चालू हो सकती है | फिर कर्णप्रयाग से आप सड़क मार्ग से आसानी से केदारनाथ मंदिर पहुच सकते है |
  • सड़क मार्ग: हरिद्वार से केदारनाथ मंदिर के अंतिम पड़ाव् गौरीकुंड तक की सड़क की दूरी लगभग 240 किलोमीटर है, इस सड़क दूरी को आप ,बस ,अपनी गाड़ी या शेयरिंग टैक्सी पूरी कर सकते है | अब सड़क मार्ग से केदारनाथ की यात्रा करना चारधाम यात्रा मार्गे से काफी सुविधाजनक रहता है जिसमे 6 से 7 घंटे का समय लगता है |


हरिद्वार से केदारनाथ कैसे पहुंचे | How To Reach Kedarnath From Haridwar 

हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी तय करने के आपके पास दो साधन है पहले है सड़क मार्ग से और दूसरा हवाई मार्ग से हम इन दोनों साधनों के बारे में विस्तार से आपको आगे बताएंगे|

पहले साधन के रूप में हवाई मार्ग से जाने के लिए अभी हरिद्वार से केदारनाथ के लिए कोई सीधी हेलीकॉप्टर सेवा नहीं है हालांकि आप हरिद्वार से 40 किलोमीटर दूर देहरादून के शाश्र्धारा हेलीपैड से दो धाम या चार धाम हेलीकॉप्टर पैकेज लेकर केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं|

हवाई मार्ग से केदारनाथ पहुंचना सबसे तेज और सुविधाजनक साधन हेलीकाप्टर से यात्रा है हालांकि यह काफी महंगा साधन भी है हरिद्वार से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचने के लिए आपको लगभग 30 से 40 मिनट का समय लगेगा तो वहीं प्रति व्यक्ति किराया ₹1 लाख तक रहता है इसके लिए आपको हरिद्वार से देहरादून के सहस्त्रधारा हेलीपैड पर जाना होगा|

इस बार सरकार देहरादून से केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू कर सकती है और जिसकी घोषणा शीघ्र ही उत्तराखंड सरकार द्वारा की जाएगी उसके पश्चात सरकार द्वारा अधिकृत हेलीकॉप्टर कंपनियों के माध्यम से आप हरिद्वार से देहरादून होकर आसानी से केदारनाथ मंदिर हवाई मार्ग से पहुंच सकते हैं

वहीं दूसरी ओर सड़क मार्ग से हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी तय करने के लिए आपके पास मुख्य तौर पर चार प्रमुख साधन है जो इस प्रकार से हैं:

  • हरिद्वार से केदारनाथ बस के माध्यम से:- हरिद्वार से केदारनाथ बस के माध्यम से पहुंचना सबसे अधिक प्रयोग में किया जाने वाला साधन है और सबसे सस्ता और सुविधाजनक| हरिद्वार केदारनाथ बस आपको 6 से 7 घंटे में पहुंचा देगी
  • हरिद्वार से केदारनाथ शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से: हरिद्वार से केदारनाथ जाने का दूसरा सबसे प्रचलित साधन- टैक्सी के माध्यम से हरिद्वार से केदानाथ | शेयरिंग टैक्सी का किराया ₹700 से लेकर ₹1200 तक रहता है और टैक्सी आपको 6 से 7 घंटे में सोनप्रयाग पहुंचा देगी
  • हरिद्वार से केदारनाथ अपनी कार के माध्यम से यात्रा:- आप हरिद्वार से केदारनाथ अपनी कार के माध्यम से भी यात्रा कर सकते हैं जिसमें 5 से 6 घंटे का कुछ समय लगता है मगर आपको पहाड़ों में गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए|
  • हरिद्वार केदारनाथ मोटरसाइकिल या स्कूटी के माध्यम से वर्तमान में काफी प्रचलित साधन है इसके लिए आपको हरिद्वार में आसानी से किराए पर स्कूटी या मोटरसाइकिल ₹1200 से ₹1500 प्रतिदिन के हिसाब से मिल जाएगी|

आगे हम इन सभी साधनों के बारे में विस्तार से आपको बताएंगे कि किस साधन में आपको कितना समय लगेगा कितना खर्चा होगा और आपके लिए कौन से साधन सबसे बढ़िया रहेगा|


हरिद्वार से केदारनाथ (rout map)रूट मैप :-

हरिद्वार  से केदारनाथ रूट मैप(rout map ) के अनुसार यात्रा के दौरान आने वाले प्रमुख स्थान | Major Destinations Between Haridwar To Kedarnath Route/Journey:-


Haridwar to Kedarnath distance by road map:-

Haridwar to Kedarnath distance by road map:
हरिद्वार  और केदारनाथ की बीच प्रमुख पड़ावहरिद्वार  से इन पड़ाव की दूरियां (लगभग)
हरिद्वार  – यात्रा का आरंभिक0 किमी
ऋषिकेश 24 किमी
देवप्रयाग94 किमी
श्रीनगर गढ़वाल129 किमी
रुद्रप्रयाग- भागीरथी ओर मंदाकिनी का संगम163 किमी
अगस्तमुनि183 किमी
गुप्तकाशी204 किमी
सोनप्रयाग (केदारनाथ का प्रमुख पड़ाव )235 किमी
गौरीकुंड – अंतिम गाड़ी पॉइंट ओर ट्रेक का प्रारंभिक बिंदु240 किमी



यहां पर  यहां पर  विभिन्न शहरों  से केदारनाथ की दूरी बताई गई है ताकि आप उसी के अनुसार अपनी यात्रा को प्लान कर सकें:-

  • देहरादून से केदारनाथ की दूरी | Kedarnath Distance from Dehradun : 254 Kms- 6 Hrs
  • हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी | Kedarnath Distance from Haridwar : 240 Kms- 5 Hrs
  • ऋषिकेश   से केदारनाथ की दूरी | Kedarnath Distance from Haridwar : 216 Kms- 5 Hrs
  • बद्रीनाथ से केदारनाथ की दूरी | Kedarnath Distance from Kedarnath : 225 Kms- 8 Hrs
  • सोनप्रयाग से केदारनाथ की दूरी | Kedarnath Distance from Sonprayag : 23 Kms- Trek
  • दिल्ली से केदारनाथ की दूरी | Kedarnath Distance from Delhi : 467 Kms- 12 Hrs
  • हापुड से केदारनाथ की दूरी| hapur to kedarnath distance :- 427 Kms 14 hrs
  • ग्वालियर से केदारनाथ की दूरी | gwalior to kedarnath distance – 770 km 17 hrs
  • पानीपत से केदारनाथ की दूरी | panipat to kedarnath distance- 413 km 10 hrs


सड़क मार्ग द्वारा हरिद्वार  से केदारनाथ कैसे जाएँ | How To Reach Kedarnath From Haridwar By Road

हरिद्वार से केदारनाथ पहुंचने के लिए चार धाम ( All Weather road) सड़क का मार्ग सबसे बढ़िया साधन है | हाल ही में भारत सरकार द्वारा चार धाम यात्रा मार्ग का चौड़ीकरण किया गया जिसके कारण सड़कें अब काफी चौड़ी  और आरामदायक हैं| हालांकि कुछ जगह पर बरसात  के दौरान यात्रा में  कुछ परेशानियां आ सकती हैं |


अत: सड़क मार्ग से हरिद्वार से केदारनाथ (travel by road ) यात्रा करने के लिए आपको हरिद्वार  से बस, टैक्सी और शेयर टैक्सी सहित  कई सारे साधन उपलब्ध हैं| इसके अलावा अगर आप पहाड़ी इलाकों में गाड़ी चलाने में आरामदायक हैं तो ही केवल  आप अपनी गाड़ी के माध्यम से भी हरिद्वार  से सोनप्रयाग  जा सकते हैं |

हरिद्वार से केदारनाथ(distance) की दूरी:-


हरिद्वार  से केदारनाथ बरसात के समय अपनी गाड़ी के माध्यम से जानें से बचें | हरिद्वार से केदारनाथ डिस्टेंस लगभग 240 किलोमीटर है गौरीकुंड तक ओर फिर 18 किलोमीटर पैदल यात्रा | हरिद्वार  से सड़क मार्ग से सोनप्रयाग तक जाया जा सकता है| सोनप्रयाग में वाहनों की पार्किंग की अच्छी सुविधा उपलब्ध है |फिर आप स्थानीय टैक्सी की मदद से 5-6 किमी की दूरी पर गौरीकुंड पहुंच सकते हैं। केदारनाथ की यात्रा 18 किलोमीटर लम्बीं यात्रा  गौरीकुंण से शुरू होती है।


हरिद्वार से केदारनाथ बस किराया ( Bus Fare/Ticket Price & Bus Timings)ओर समय:-   


हरिद्वार  से केदारनाथ (सोनप्रयाग) पहुंचने के लिए पहला ओर उत्तम साधन बस के माध्यम से हैं | हरिद्वार  से केदारनाथ का किराया बस से 700 से 1000 तक  है ओर   हरिद्वार  बस स्टैंड पर आपको सुबह के समय उत्तराखंड परिवहन निगम, हिमगिरी ट्रेवल्स , Tehri Garhwali Motor Owners Corporation Pvt Ltd.(TGMOC), GMOU और अन्य निजी बसें आसानी से उपलब्ध हो जाती हैं, हरिद्वार से केदारनाथ बस किराया इस प्रकार है :-

यात्रा माध्यम यात्रा प्रारम्भ स्थानगंतव्य स्थानयात्रा का समयअनुमानित किराया
सरकारी बस – UTCहरिद्वार सोनप्रयाग केदारनाथ 6-7 घंटे485-700
लोकल बस – हिमगिरीहरिद्वार सोनप्रयाग केदारनाथ 7-8 घंटे500-600
अन्य बस सेवा -Devbhoomi
Travel by Red Bus
हरिद्वार सोनप्रयाग केदारनाथ 7-8 घंटे 700-1000


हरिद्वार  से केदारनाथ की  ऑनलाइन बस बुकिंग  सुविधा  | Haridwar to Kedarnath  Online Bus Booking

 हरिद्वार  से केदारनाथ(सोनप्रयाग)  के लिए आप उत्तराखंड परिवहन निगम के पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से बस भी बुक कर सकते हैं | इसके अलावा रेडबस– Red Bus online  booking for Kedarnath या अन्य माध्यम से भी आप ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं |

हरिद्वार  से केदारनाथ ऑनलाइन बस बुकिंग करते समय इस बात का ध्यान रखें कि बुकिंग केवल अधिकृत या सरकारी वेबसाइट के माध्यम से ही करें | सामान्य यह यात्रा के पिक सीजन के दौरान उत्तराखंड परिवहन निगम के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन बस की सुविधा उपलब्ध नहीं रहती है अतः आप हरिद्वार पहुंचकर भी बस बुक कर सकते हैं|


हरिद्वार  से सोनप्रयाग (केदानाथ ) बस सेवा एक नजर मे :-

हरिद्वार  से सोनप्रयाग (उत्तराखंड) औसत बस अवधि8-9 घंटे अनुमानित
हरिद्वार  से सोनप्रयाग (उत्तराखंड) बसें कहाँ से चलती हैंहरिद्वार  बस अड्डे से
हरिद्वार  से सोनप्रयाग (उत्तराखंड)बस कहाँ पहुँचती हैसोनप्रयाग (उत्तराखंड)
हरिद्वार  से सोनप्रयाग (उत्तराखंड) दैनिक बस सेवाएं6 से अधिक , यात्रा सीजन में ज्यादा बसे
हरिद्वार  से सोनप्रयाग (उत्तराखंड) सबसे सस्ती बस टिकटरु. 650-रु900 (सुबह 4:30 बजे चलने वाली बस)
हरिद्वार  से सोनप्रयाग (उत्तराखंड)पहली बससुबह 4:30 बजे
हरिद्वार  से सोनप्रयाग (उत्तराखंड) आखिरी बससुबह 10:00 बजे
हरिद्वार  से सोनप्रयाग (उत्तराखंड) दूरी240 किमी
हरिद्वार  से सोनप्रयाग (उत्तराखंड) बस कंपनियां4 लगभग -उतराखंड परिवहन सहित

हरिद्वार  से केदारनाथ डेली बस सर्विस | Haridwar to Kedarnath Daily Bus Service

हरिद्वार से केदारनाथ के लिए डेली बस सर्विस उत्तराखंड परिवहन निगम, गढ़वाल मंडल, हिमगिरी द्वारा प्रदान की जाती है सामान्यतः बस हरिद्वार से केदारनाथ के लिए सुबह 5:00 बजे से शुरू हो जाती है और लास्ट 10:00 बजे तक मिलती है| आप सबसे पहले उत्तराखंड रोडवेज बस अड्डे से बस पकड़ने की कोशिश करें |

यदि वहां से बस नहीं मिलती तो नजदीकी के पास गढ़वाल मंडल ऑफिस से भी आप बस बुक कर सकते हैं वैसे बस और शेयरिंग टैक्सी का किराया भी लगभग सामान्य है इसीलिए आप हमारे नीचे बताएंगे माध्यम से शेयरिंग टैक्सी टैक्सी भी बुक कर सकते हैं |

हालांकि यात्रा सीजन के दौरान थोड़ी भीड़ रहती है लेकिन फिर भी किसी भी तरह से परेशान ना हो हरिद्वार से सोनप्रयाग जाने के लिए बहुत सारे साधन उपलब्ध हो जाएंगे फिर भी यदि हरिद्वार में आपको बस या टैक्सी मिलने में कोई परेशानी होती है तो आप सीधे हरिद्वार से ऋषिकेश चले जाएं जो की हरिद्वार से 24 किलोमीटर दूर है ऋषिकेश से हरिद्वार से भी अधिक साधन आपको सोनप्रयाग अर्थात केदारनाथ के लिए उपलब्ध हो जाएंगे|


Can I go Kedarnath by my car | क्या मैं अपनी कार से केदारनाथ जा सकता हूँ

अगर आपको पहाड़ों में गाड़ी चलने का अनुभवों है , तो केदारनाथ-सोनप्रयाग तक मार्ग पूरी तरह से सड़क मार्ग जुड़ा हुआ है ओर NH-7 चार धाम की सड़के अब पहले से अच्छी है |

आपके पास दो विकल्प हैं – आप या तो केदारनाथ तक खुद ड्राइव कर सकते हैं या फिर आप दिल्ली या  हरिद्वार  से केदारनाथ पहुंचने के लिए कैब या टैक्सी किराए पर ले सकते हैं। बरसात के समय अपनी गाड़ी से यात्रा उचित नहीं है |

ओर इस बात का विशेष ध्यान रखें की हरिद्वार  से केदारनाथ ( by own car) अपनी कार से जाते समय इस मार्गे में पेट्रोल पंपों की संख्या सीमित है , इस मार्गे में लास्ट पेट्रोल पंप आपको गुप्तकाशी में मिलेगा |

अपनी गाड़ी से हरिद्वार  से सोनप्रयाग तक आपका पेट्रोल का कुल खर्च ₹1500-₹1800 तक आ सकता है यदि हम पेट्रोल की कीमत 104 रुपए प्रति लीटर मानकर चलते हैं और गाड़ी की एवरेज पहाड़ों में 15 से 16 किलोमीटर पर लीटर मानते हैं|


हरिद्वार  से केदारनाथ टैक्सी सेवा | Haridwar to Kedarnath sharing taxi service/charges

हरिद्वार  से केदारनाथ जाने के लिए आप टैक्सी का प्रयोग भी कर सकते हैं , सामान्य तौर पर हरिद्वार  से केदारनाथ के लिए टैक्सी का किराया 5000 -8000 तक हो सकता है |  अगर आप 4 या 6 यात्री हैं तो आपको फुल बुकिंग की टैक्सी ही सुविधाजनक रहेगी, जिसकी कीमत आपको 6000 से 9000 के बीच हो सकती है |


सामान्यतः हरिद्वार  से केदारनाथ की यात्रा के लिए यात्रियों द्वारा फुल बुक फुल टैक्सी की बुकिंग 3 से 4 दिन के लिए की जाती है जिसका 4 दिन का कुल अनुमानित किराया 16000 से 20000 तक हो सकता है |

टैक्सी बुकिंग करते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि जिस ऑपरेटर के माध्यम से आप टैक्सी बुक कर रहे हैं उसका रिकॉर्ड एक बारी ऑनलाइन अवश्य चेक कर ले| आप हरिद्वार  से केदारनाथ के लिए ऑनलाइन कैब या टैक्सी बुक कर सकते है जिनमे goibibo, makemytrip जैसे बड़ी साइटें का ही प्रयोग करे |

हरिद्वार  से केदारनाथ सोन प्रयाग पहुंचने का एक अन्य माध्यम शेयरिंग टैक्सी भी है जिसमें की पर यात्री के हिसाब से आपको रु 1000 से ₹1500 तक देने पड़ सकते हैं|

Taxi/Cab TypeApprox. Rent Per Day
सेडान (टाटा इटओस / स्विफ्ट डीज़ायर) कार आदिरु. 4000 से रु 6000
हैचबैक (टाटा इंडिका, स्विफ्ट, वैगन-आर,) कार आदिरु. 5000 से रु 7000
एसयूवी (एर्टिगा, ज़ाइलो, इनोवा) 7 सीट वाहन आदिरु. 8000 से 10,000

रेलवे मार्ग द्वारा हरिद्वार  से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath distance from Haridwar by train |

वर्तमान में हरिद्वार  से केदारनाथ के लिए कोई भी रेल मार्ग उपलब्ध नहीं है| लेकिन  कर्णप्रयाग रेल परियोजना अपने चरम पर है और कुछ समय में ट्रेन केदारनाथ धाम जाने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी |

हवाई मार्ग द्वारा हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath from Haridwar by air 

हवाई मार्ग से केदारनाथ जाने के लिए  निकटतम हवाई अड्डे के रूप में  जॉलीग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून में स्थित है |  अपने शहर से आप हवाई मार्ग से जॉलीग्रांट हवाई अड्डा, देहरादून पहुच सकते है ओर वहा से आप या तो टैक्सी बुकिंग करकें सीधे सोनप्रयाग जा सकते है  या फिर  देहरादून हवाई अड्डे से हरिद्वार  तक जा सकते है ओर आगे  सड़क से 240 किलोमीटर की दूरी सड़क मागे तय कर  सोनप्रयाग पहुच सकते हैं | हरिद्वार से केदारनाथ के लिए अभी कोई सीधी हवाई सेवा उपलब्ध नहीं है |


उसके बाद शेष 18 किलोमीटर पैदल चलकर केदारनाथ तक जा  सकते हैं।  भारत से सभी मुख्य  शहरोँ से जॉ लीग्रांट हवाई अड्डे के लिये  घरेलू उड़ानें उपलब्ध हैं।

हेलीकॉप्टर द्वारा हरिद्वार से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath  from Haridwar by Helicopter 

देहरादून में स्थित शास्धारा हेलीपैड से केदारनाथ के निकटतम हेलीपैड पर  हलिकोप्सेटर से आसानी से पहुंचा जा सकता है | आप देश के किसी भी शहर से देहरादून में  हवाई मार्ग से जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं | देहरादून से आप सहस्त्रधारा हेलीपोर्ट जा सकते हैं जो नागल रोड, कुल्हान, देहरादून पर स्थित |

हरिद्वार से केदारनाथ हेलीकॉप्टर किराया ( Haridwar to kedarnath helicopter ticket price):-


हरिद्वार से केदारनाथ हेलीकॉप्टर किराया दो धाम यात्रा पैकेज में एक लाख तक रहता है | देहरादून से केदारनाथ के  लिए हेलीकॉप्टरों से 60 मिनट में पंहुचा जा सकता है |  हेलीकॉप्टर से  केदारनाथ जाने के लिए आपको  हेलीकॉप्टर की बुकिंग केवल उत्तराखंड सरकार द्वारा अधिकृत वेबसाइट के माध्यम से ही करनी चाहिए जिसके लिए आईआरसीटीसी ही एकमात्र अधिकृत बुकिंग एजेंसी है |

हालांकि अभी उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून से केदारनाथ के लिए सीधी हेलीकॉप्टर सेवा के लिए अभी तक कोई एजेंसी अधिकृत नहीं की है लेकिन इस साल उत्तराखंड सरकार देहरादून से केदानाथ के लिए हेलीकाप्टर की सेवा शुरू कर सकती है |

यदि फिर भी आपका बजट है तो आप देहरादून से सीधे केदारनाथ हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप किसी बड़ी ट्रैवल एजेंसी जो की उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड में हेलीकाप्टर सेवा देने के लिए अधिकृत हो उससे , ऑनलाइन चार धाम यात्रा की हेलीकॉप्टर सेवा की बुकिंग कर सकते हैं जिसके अनुमानित किराया एक से तीन लाख के बीच हो सकता है|


स्कूटी या मोटर साइकिल के हरिद्वार से केदारनाथ ( Haridwar to kedarnath by scooty/motorcycle) यात्रा

अपनी सुविधा के अनुसार हरिद्वार से केदारनाथ की यात्रा स्कूटी या मोटरसाइकिल ( Haridwar to kedarnath by scooty) पर भी कर सकते हैं| हरिद्वार में आपको आसानी से किराए पर स्कूटी मिल जाएगी लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि आपको पहाड़ों में मोटरसाइकिल स्कूटी चलाने का अच्छा अनुभव होना चाहिए |

रास्ते में यदि स्कूटी खराब हो गई तो आपके लिए एक बड़ी समस्या हो सकती है इसीलिए स्कूटी से यात्रा से करना सुविधाजनक नहीं रहता, इसके अलावा बरसात के समय में स्कूटी या मोटरसाइकिल से यात्रा बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इस दौरान घना कोहरा रहता है जगह-जगह सड़क पर मालवा आने से रोड बंद रहती है और घंटे तक जाम लगा रहता है रात्रि के समय भी स्कूटी या मोटरसाइकिल से कभी भी चार धाम यात्रा न करें


हरिद्वार से केदारनाथ यात्रा के दौरान कुछ प्रमुख पर्यटक आकर्षणों है:

1. हरिद्वार:

  • हर की पौड़ी: गंगा नदी के तट पर स्थित यह पवित्र स्थान शाम को होने वाली आरती के लिए प्रसिद्ध है।
  • मनसा देवी मंदिर: हिमालय की तलहटी में स्थित माँ मनसा देवी का यह मंदिर हिंदू धर्म में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है।
  • चंडी देवी मंदिर: मनसा देवी मंदिर के पास ही स्थित चंडी देवी मंदिर भी श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध है।

2. ऋषिकेश:

  • त्रिवेणी संगम: गंगा और यमुना नदियों के संगम स्थल को त्रिवेणी संगम कहा जाता है।
  • लक्ष्मण झूला और राम झूला: गंगा नदी पर बने ये दो पैदल पुल ऋषिकेश के प्रतीक माने जाते हैं।
  • कैलाश कुट: हिमालय के शानदार दृश्यों का लुत्फ उठाने के लिए कैलाश कुट एक बेहतरीन स्थान है।

3. देवप्रयाग:

  • अलकनंदा और भागीरथी नदी का संगम: यह वह स्थान है जहाँ अलकनंदा और भागीरथी नदियाँ मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं।

4. रुद्रप्रयाग:

  • मंदाकिनी और अलकनंदा नदी का संगम: रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी और अलकनंदा नदियाँ मिलती हैं।
  • गुप्तकाशी: रुद्रप्रयाग के पास स्थित गुप्तकाशी महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन मंदिर है।

5. गौरीकुंड:

  • केदारनाथ मंदिर जाने से पहले श्रद्धालु गौरीकुंड में पूजा-अर्चना करते हैं।

6. केदारनाथ धाम:

  • केदारनाथ मंदिर: भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, केदारनाथ मंदिर हिमालय की गोद में स्थित है।

यात्रा मार्ग पर अन्य आकर्षण:

  • आप त्रियुगीनारायण मंदिर और अगस्त्यमुनि जैसे अन्य धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकते हैं।



केदारनाथ के पास दर्शनीय स्थल:

केदारनाथ यात्रा के आस पास प्रमुख दर्शनीय स्थल इस प्रकार है :-

  • वासुकी ताल: 13500 फीट से ऊपर स्थित हिमनद झील, मनोरम दृश्यों का आनंद लें।
  • शंकराचार्य समाधि: अध्वैत दर्शन के प्रणेता आदि शंकराचार्य का समाधि स्थल।
  • भैरवनाथ मंदिर: हिमालय और केदारनाथ घाटी के मनोरम दृश्यों वाला भगवान भैरव का प्राचीन मंदिर।
  • चोराबारी झील: क्रिस्टल स्पष्ट पानी वाली खूबसूरत हिमनद झील, शानदार प्राकृतिक सौंदर्य।
  • गौरीकुंड: केदारनाथ यात्रा का प्रारंभिक बिंदु, गौरीकुंड मंदिर भी महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है।


अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)


1. हरिद्वार  से केदारनाथ की दूरी क्या है?

हरिद्वार  से सोनप्रयाग की दूरी लगभग 240 किलोमीटर है उसके पश्चात सोनप्रयाग से 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा करके आप भगवान श्री केदार के धाम पहुंच सकते हैं


2. केदारनाथ तक ट्रेकिंग कितना समय लगता है?

केदारनाथ धाम की असली ट्रैक की यात्रा गौरीकुंड से शरू होती है इसको पूरा करने में आपको 8 से 9 घंटे लगते हैं हालांकि यह आपके स्वास्थ्य आपकी यात्रा के साधन जैसे घोड़े खच्चर पालकी आदि पर भी निर्भर करता है|

Watch a video for more guide – Here




Leave a Comment