यदि आप भी इस साल अहमदाबाद से केदारनाथ की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो यहां पर हम आपको बताएंगे कि अहमदाबाद से केदारनाथ की दूरी कितनी है, अहमदाबाद से केदारनाथ की दूरी को आप किस साधन से और किस प्रकार आसानी से पूरी कर बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं|
हर वर्ष लाखों की संख्या में गुजरात के अहमदाबाद से श्रद्धालु केदारनाथ की यात्रा करते हैं| यहां पर हम आपको बताएंगे कि आप अहमदाबाद से केदारनाथ की यात्रा कम से कम समय और कम से कम खर्चे में कैसे आसानी से पूरी कर सकते हैं|
अहमदाबाद से केदारनाथ की दूरी| Ahmedabad to Kedarnath distance
अहमदाबाद से केदारनाथ की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 1431 किलोमीटर है वही हवाई मार्ग की बात करें तो अहमदाबाद से केदारनाथ की हवाई दूरी लगभग 1072 किलोमीटर तो ट्रेन के माध्यम से अहमदाबाद से ऋषिकेश तक की दूरी 1231 किलोमीटर है|
अहमदाबाद से केदारनाथ की इस दूरी को आप ट्रेन के माध्यम से आसानी से 25 घंटे में पूरी कर सकते हैं वहीं यदि आप हवाई मार्ग से अहमदाबाद से केदारनाथ की यात्रा की सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको उत्तराखंड के देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर आना होगा| अहमदाबाद से देहरादून हवाई मार्ग से सीधी फ्लाइट से पहुंचने में 6 घंटे का समय लगता है|
अहमदाबाद से केदारनाथ रोड मैप | Ahmedabad to Kedarnath road distance map
अहमदाबाद से केदारनाथ कैसे जाएं | How to reach Kedarnath from Ahmedabad
- पहले साधन है ट्रेन के माध्यम से- अहमदाबाद से हरिद्वार/ऋषिकेश और फिर बस से केदारनाथ, यह एक अच्छा साधन हो सकता है|
- दूसरा साधन है सड़क मार्ग से– जिसमें अहमदाबाद से केदारनाथ अपनी कार और मोटरसाइकिल शामिल है, सबसे सस्ता साधन है मगर अधिक समय लगता है, बस से यात्रा संभव नहीं है |
- तीसरा साधन है हवाई मार्ग से- अहमदाबाद से देहरादून और फिर आगे देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से, सबसे तेज साधन मगर सबसे महंगा|
अहमदाबाद से ट्रेन से केदारनाथ कैसे जाए? | How to reach Kedarnath distance from Ahmedabad by train
अहमदाबाद से केदारनाथ जाने के लिए सबसे लोकप्रिय सस्ता और बढ़िया साधन ट्रेन के माध्यम से यात्रा करना है| हालांकि अहमदाबाद से केदारनाथ के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है लेकिन केदारनाथ के नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश तक अहमदाबाद से ट्रेन की सुविधा उपलब्ध है
अहमदाबाद से केदारनाथ जाने के लिए एकमात्र ट्रेन योगा एक्सप्रेस 19031 जोकि अहमदाबाद से सुबह 10:50 पर चलती है और अगले दिन 12:25 पर ऋषिकेश पहुंचा देती है इस प्रकार से अहमदाबाद से ऋषिकेश तक की 1231 किलोमीटर की ट्रेन दूरी को आप 25 घंटे 35 मिनट में आसानी से पूरी कर सकते हैं|
अहमदाबाद से केदारनाथ के लिए ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस प्रतिदिन चलती है|
अहमदाबाद से केदारनाथ वाया ऋषिकेश ट्रेन टिकट :-
Class/ ट्रेन सीट | Fare/किराया |
---|---|
Executive class- 1AC | Rs 3605 |
2AC | Rs.2130 |
3AC | Rs.1475 |
Sleeper Class | Rs.550 |
अहमदाबाद से नई दिल्ली ट्रेन :
अहमदाबाद से केदारनाथ ट्रेन के माध्यम से जाने का दूसरा सबसे बढ़िया साधन अहमदाबाद से नई दिल्ली तक ट्रेन के माध्यम से यात्रा करना जिसमें से कम से कम आपको 12 से 13 घंटा का समय लगेगा और उसके पश्चात नई दिल्ली से आप बस या टैक्सी बुक करके हरिद्वार, ऋषिकेश से केदारनाथ होकर आसानी से 12-13 घंटे में पहुंच सकते हैं|
अहमदाबाद से नई दिल्ली के लिए प्रमुख ट्रेन इस प्रकार से हैं’-
हवाई मार्ग द्वारा अहमदाबाद से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath from Ahmedabad by air
अहमदाबाद से केदारनाथ जाने का दूसरा सबसे तेज साधन हवाई मार्ग से यात्रा करना है, हालांकि अहमदाबाद से केदारनाथ कोई सीधी हवाई सेवा नहीं है इसलिए आप अहमदाबाद से केदारनाथ हवाई मार्ग से जाने के लिए पहले उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे|
अहमदाबाद से देहरादून की 1000 किलोमीटर की हवाई दूरी को आप 5 से 6 घंटे में पूरी कर सकते हैं | यदि अहमदाबाद से देहरादून के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध नहीं होती इसलिए आपको वाया नई दिल्ली से देहरादून पहुंचना पड़ सकता है जिसमें की 15 से 20 घंटे का समय लगता है|
अहमदाबाद से देहरादून की जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने के बाद आगे की 230 किलोमीटर की केदारनाथ की दूरी को आप सड़क मार्ग से बस या टैक्सी से आसानी से पूरी कर सकते हैं|
देहरादून एयरपोर्ट से आपको बस या टैक्सी हरिद्वार के लिए आसानी से मिल जाएगी जो की देहरादून से मात्र 30 किलोमीटर दूर है और फिर हरिद्वार ऋषिकेश से केदारनाथ के लिए आपको बहुत सारे साधन मिल जाएंगे जहां से आपको 7 से 8 घंटे में गौरीकुंड पहुंच जाएंगे|
गौरीकुंड में विश्राम कर अगले दिन आप गौरीकुंड से केदारनाथ की 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा को 8 से 10 घंटे में पूरी कर बाबा केदार के दर्शन कर सकते हैं|
अहमदाबाद से देहरादून हवाई जहाज का किराया कितना है?
अहमदाबाद से देहरादून हवाई जहाज का किराया लगभग ₹9000 है जो की यात्रा सीजन के हिसाब से कम या ज्यादा होता रहता है इसके अलावा आप चाहे तो अहमदाबाद से नई दिल्ली एयरपोर्ट पर भी आ सकते हैं और उसके पश्चात नई दिल्ली से आप सड़क मार्ग से बस कब या टैक्सी से आसानी से हरिद्वार इसी की सोते हुए केदारनाथ पहुंच सकते हैं|
हेलीकाप्टर द्वारा अहमदाबाद से केदारनाथ कैसे जाएँ | How to reach Kedarnath from Ahmedabad by Helicopter
अहमदाबाद से केदारनाथ के लिए कोई सीधी हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं है हालांकि आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से तो दो धाम या चार धाम की हेलीकॉप्टर पैकेज लेकर केदारनाथ की यात्रा हेलीकॉप्टर के माध्यम से कर सकते हैं|
देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाने में लगभग ₹100000 तक का खर्चा रहता है और इसके लिए आपको दो धाम या चार धाम हेलीकॉप्टर यात्रा का पैकेज लेना होगा|
सड़क मार्ग द्वारा अहमदाबाद से केदारनाथ कैसे जाएँ
अहमदाबाद से केदारनाथ के लिए या उसके नजदीकी शहर ऋषिकेश हरिद्वार के लिए कोई सीधी बस सेवा उपलब्ध नहीं है इसका कारण दोनों शहरों के बीच लगभग 1000 से अधिक किलोमीटर की दूरी है और इतने अधिक दूरी को बस के माध्यम से तय करना सुविधाजनक नहीं माना जाता है|
हालांकि कहीं टूर एंड ट्रैवल कंपनी बस पैकेज के माध्यम से अहमदाबाद से केदारनाथ की यात्रा बस के माध्यम से करते हैं उसको पूरा करने में 5 से 6 दिन का समय लगता है
अहमदाबाद से केदारनाथ के बीच प्रमुख स्थान | Major destinations between Ahmedabad to Kedarnath with distance route
मार्ग -1
अहमदाबाद>> उदयपुर>> चित्तौड़गढ़>> बूंदी>> सवाई माधोपुर>> पलवल>> मेरठ>> मुजफ्फरनगर>> हरिद्वार>> ऋषिकेश>> देवप्रयाग>> श्रीनगर>> रुद्रप्रयाग>> अगस्त मुनि>> गुप्तकाशी>> सोनप्रयाग>> गौरीकुंड>> 18 किलोमीटर पैदल यात्रा केदारनाथ धाम.
मार्ग -2
अहमदाबाद>> उदयपुर>>भीलवारा >> जयपुर>> नई दिल्ली >> मेरठ>> मुजफ्फरनगर>> हरिद्वार>> ऋषिकेश>> देवप्रयाग>> श्रीनगर>> रुद्रप्रयाग>> अगस्त मुनि>> गुप्तकाशी>> सोनप्रयाग>> गौरीकुंड>> 18 किलोमीटर पैदल यात्रा केदारनाथ धाम.
अहमदाबाद से कार से केदारनाथ कैसे जाए?
ऊपर बताए गए सड़क मार्ग से आप अपनी कार के माध्यम से अहमदाबाद से केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं हालांकि कार के माध्यम से यात्रा करना जहां एक और काफी सुविधाजनक रहता है और यात्रा मार्ग के प्राकृतिक नजारे आपकी यात्रा की थकन को कम कर देते हैं वहीं दूसरी ओर इतनी लंबी यात्रा को पूरा करने के लिए आपके पास सड़क मार्ग से गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए|
अहमदाबाद से केदारनाथ अपनी कार के माध्यम से आप 1431 किलोमीटर की लंबी यात्रा को 5 से 6 दिन में आसानी से पूरा कर सकते हैं|
अहमदाबाद से केदारनाथ अपनी कार के माध्यम से ऊपर बताए गए किसी भी मार्ग करने पर आपको लगभग ₹1500 का टोल टैक्स देना पड़ सकता है वहीं पेट्रोल खर्च की बात करें तो एक तरफ का आपको पेट्रोल का खर्चा लगभग ₹9000 तक हो सकता है
अहमदाबाद से केदारनाथ बाइक पर यात्रा कैसे करे ?
अहमदाबाद से केदारनाथ की यात्रा बाइक से करने के लिए आपके ऊपर बताए गए मार्ग का प्रयोग करना पड़ेगा जिसकी दूरी लगभग 1400 किलोमीटर की है|
आप अहमदाबाद से केदारनाथ के लिए मोटरसाइकिल से यात्रा कर सकते हैं जिनको की पूरा करने में आपको 5 से 6 दिन का समय लगेगा वहीं अगर पेट्रोल की बात करें तो आपको लगभग ₹5000 से ₹6000 तक का पेट्रोल का खर्चा हो सकता है|
अहमदाबाद से केदारनाथ के लिए प्लान कैसे करें?
अहमदाबाद से केदारनाथ की दूरी तय करने के लिए आप अपनी यात्रा का प्लान इस प्रकार से बना सकते हैं:-
पहला दिन – अहमदाबाद से ऋषिकेश (1231 किमी) या 26 घंटे – अहमदाबाद से ट्रेन से ऋषिकेश तक का सफ़र योग एक्सप्रेस से पहुचे |
दूसरे दिन – ऋषिकेश विश्राम :- आप दोपहर तक ट्रेन से ऋषिकेश पहुचे जायेंगे , लम्बे सफ़र के बाद आप चाहे तो ऋषिकेश में आराम करे सकते है यहाँ पर आपको होटल, धर्मशाला आसानी से मिल जाएगी |
तीसरे दिन – ऋषिकेश से सोनप्रयाग (220 किमी) या 8 घंटे –ऋषिकेश से बस या टैक्सी से सुबह सुबह यात्रा कर शाम तक सोनप्रयाग या गौरीकुंड में पहुचे कर आराम करे |
चोथा दिन :- गौरीकुंड से सुबह सुबह 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर शाम तक केदारनाथ धाम तक पहुच सकते है , यहाँ से आप घोड़े से भी यात्रा कर सकते है |
पांचवा दिन :- बाबा केदार के दर्शन और शाम तक वापसी में सोनप्रयाग में आराम
छटा दिन :- सोनप्रयाग से ऋषिकेश और ऋषिकेश से आगे अहमदाबाद की ट्रेन से यात्रा की शुरुआत |
अहमदाबाद से केदारनाथ आने ओर जाने का खर्चा
- अहमदाबाद से ऋषिकेश ( एक तरफ यात्रा ): प्रति व्यक्ति लगभग ₹600-1200 (स्लीपर क्लास ट्रेन या बस का किराया)।
- ऋषिकेश से सोनप्रयाग (एक तरफ यात्रा ): प्रति व्यक्ति लगभग ₹1500-2000 (साझा टैक्सी या बस का किराया)।
- सोनप्रयाग केदारनाथ (एक तरफ यात्रा ): प्रति व्यक्ति लगभग ₹100-200 (साझा जीप या ट्रेकिंग का किराया)।
यात्रा के दौरान रहने का खर्चा
- ऋषिकेश या सोनप्रयाग ओर केदानाथ धाम में एक सामान्य गेस्टहाउस या लॉज/ टेन्ट: प्रति रात लगभग ₹800-1500 से शुरू। दो से तीन रात्रि रुकना अनिवार्य |
अहमदाबाद से केदानाथ यात्रा में खाने का खर्चा
- केदारनाथ यात्रा में भोजन का बजट: प्रतिदिन लगभग ₹300-500 (व्यक्तिगत पसंद के आधार पर)। कम से कम 6 दिन |
अन्य खर्च:
- घोड़े, कुली, या व्यक्तिगत खर्च जैसे विविध खर्च: आपकी आवश्यकताओं के अनुसार अलग-अलग हो सकते है ।
इन अनुमानों को ध्यान में रखते हुए, एक सामान्य यात्री के लिए केदारनाथ यात्रा की लागत कहीं ₹8000 से ₹10,000 प्रति व्यक्ति के बीच हो सकती है।