कोलकाता से केदारनाथ कैसे जाए-यह है बेस्ट तरीका

यदि आप भी इस साल कोलकाता से केदारनाथ जाने की योजना बना रहे हैं तो हम यहां पर आपको बताएंगे कि आप कोलकाता से केदारनाथ कैसे जाए और कोलकाता से केदारनाथ को दूरी कितनी है , कोलकाता से केदारनाथ जाने के लिए कौन-कौन से साधन हैं, किस साधन में कितना समय हो कितना खर्चा लगेगा|

कोलकाता से केदारनाथ की दूरी कितनी ( Kolkatta to kedarnath Distance)

इससे पहले कि हम जाने की कोलकाता से केदारनाथ कैसे जाए, हम जान लेते हैं कि कोलकाता से केदारनाथ की दूरी कितनी ( Kolkatta to kedarnath Distance) है:-

  • हवाई मार्ग: कोलकाता से केदारनाथ के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है हालाँकि आप उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जॉली ग्रांट हवाई अड्डे के लिए कोलकाता से उड़ान भर सकते हैं | देहरादून से केदारनाथ से लगभग 230 किमी दूर स्थित है। कोलकाता से देहरादून हवाई यात्रा से लगभग 6 घंटे ( कई बार वाया दिल्ली एअरपोर्ट से ) का समय लगता है। देहरादून से फिर आगे केदानाथ की दूरी को आप कार या टैक्सी द्वारा तय किया जा सकता है, जिससे इस यात्रा के समय में 6-7 घंटे और लग जाते हैं। इस प्रकार कोलकाता से केदानाथ की हवाई दूरी लगभग 1294 किलोमीटर है |
  • रेल मार्ग: कोलकाता से केदारनाथ के लिए को सीधी ट्रेन सेवा नहीं है , हालांकि केदारनाथ के नजदीक रेलवे स्टेशन हरिद्वार और ऋषिकेश है | आप कोलकाता से आप हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए ट्रेन ले सकते हैं, उसके बाद केदारनाथ के लिए सड़क यात्रा कर सकते हैं, कोलकाता से हरिद्वार के बीच ट्रेन से दूरी (Kolkatta to kedarnath distance by train) 1520 KM ओर इस कोलकाता से हरिद्वार की ट्रेन से पूरी यात्रा का ओसत समय लगभग 26 घंटे से से अधिक होता है|
  • सड़क मार्ग: कोलकाता से केदारनाथ की सड़क की दूरी लगभग 1898 किलोमीटर है, इस सड़क दूरी को आप अपनी गाड़ी से कई शहरों से होकर पूरी कर सकते है | एक ओर सड़क मार्ग से यात्रा करना काफी सुविधाजनक रहता है वहीं दूसरी ओर यह कोलकाता से केदानाथ का सफ़र एक लंबा और महंगा साधन भी हो सकता है जिसमे 3 से 4 दिन का समय लगता है |

कोलकाता से केदारनाथ कैसे जाए ?

कोलकाता से केदारनाथ पहुंचने के कहीं साधन है ( how to go to kedarnath from kolkatta ) जिनको आप अपनी बजट ओर सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं, हालांकि कोलकाता से केदारनाथ पहुंचने के लिए कोई भी साधन इनमें से सीधा /डायरेक्ट नहीं है और आपको कोलकाता से केदानाथ पहुचने के लिए इनमें से एक से अधिक साधनों का प्रयोग करना होगा| कोलकाता से केदारनाथ पहुंचने के प्रमुख साधन इस प्रकार से हैं:-

  • हवाई मार्ग से:- कोलकाता से केदारनाथ पहुंचने का यह सबसे तेज साधन है मगर यह थोड़ा महंगा साधन भी है|
  • ट्रेन के माध्यम से:- कोलकाता से केदारनाथ के नजदीकी रेलवे स्टेशन हरिद्वार/ ऋषिकेश तक पहुंचने का यह सबसे ज्यादा लोकप्रिय सस्ता और सुविधाजनक साधन है| इससे आगे की यात्रा आपको सड़क मार्ग से पूरी करनी होगी |
  • बस के माध्यम से:– कोलकाता से केदारनाथ के बीच की 1898 किलोमीटर की दूरी इतनी अधिक है कि बस के माध्यम से दूरी को तय कर पाना काफी महंगा और असुविधाजनक रहता है इसलिए कोलकाता से ऋषिकेश का केदारनाथ के लिए कोई भी सीधी बस सेवा नहीं है|
  • कोलकाता से कार के माध्यम से केदारनाथ :– यदि आपका बजट इसके अनुमति देता है और आपके पास समय भी है तो कोलकाता से अपनी गाड़ी या कार के द्वारा आप दिल्ली हरिद्वार होते हुए केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं, कार से यात्यरा थोड़ा महंगा और अधिक समय लगने वाला साधन है यदि आप मार्ग के खूबसूरत नजारों का आनंद लेना चाहते हैं ओर आपका बजट इसकी अनुमति देता है तो यह भी एक साधन हो सकता है| कोलकाता से केदारनाथ की दूरी कार के माध्यम से लगभग 1700 से 1950 (kolkatta to kedarnath distance by car) किलोमीटर है , जिसको आप 3 से 4 दिन में पूरा कर सकते है |
  • कोलकाता से केदारनाथ मोटरसाइकिल के माध्यम से:- मोटरसाइकिल के माध्यम से कोलकाता से केदारनाथ जाने के लिए भी इस विकल्प को चुन सकते हैं| यह विकल्प थोड़ा महंगा और समय लगने वाला है लेकिन सोलो ट्रैवलर के लिए एक अच्छा साधन रहता है |कोलकाता से केदारनाथ की दूरी बाइक ( kolkatta to kedarnath distance by bike) से लगभग 1800 किलोमीटर की बीच है जिसको आप 4 से 5 दिन में पूरी कर सकते है |

हम आगे चलकर इन सभी साधनों के बारे में विस्तार से बात करेंगे कि प्रत्येक साधन से आप किस प्रकार कोलकाता से केदारनाथ पहुंच सकते हैं|

कोलकाता से केदारनाथ पहुंचने में इन साधनों में आपको कितना समय और कितना खर्चा लगेगा और अंत में कौन सा साधन आपके लिए सबसे बढ़िया है ताकि आप एक कोलकत्ता से केदानाथ यात्रा सफलता पूर्वक पूरी कर सके |

कोलकाता से केदारनाथ कैसे जाए


हवाई मार्ग द्वारा कोलकाता से केदारनाथ ( kolkatta to Kedarnath by air) कैसे पहुंचे?

कोलकाता से केदारनाथ के लिए अभी फिलहाल कोई सीधी हवाई सेवा नहीं है हालांकि केदारनाथ का सबसे पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के जॉली ग्रांट में है| कोलकाता से हवाई मार्ग से केदारनाथ पहुंचने के लिए आप इस प्रकार तैयारी करें:- :

1. कोलकाता से केदारनाथ के लिए फ्लाइट बुकिंग:-

  • नजदीकी हवाई अड्डा: कोलकाता से केदारनाथ के निकटतम हवाई अड्डे देहरादून में जॉली ग्रांट हवाई अड्डा (240 किमी दूर) और दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (460 किमी दूर) हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार देहरादून या दिल्ली दोनों में किसी भी हवाई अड्डे पर पहुंचकर आगे केदारधाम की यात्रा शुरू कर सकते हैं|
  • लोकप्रिय विमान सेवाएं: इंडिगो, स्पाइसजेट, विस्तारा और एयर इंडिया जैसी कई विमान सेवाएं कोलकाता से देहरादून और दिल्ली के लिए नियमित उड़ानें प्रदान करती हैं।
  • कोलकाता से केदारनाथ का फ्लाइट का किराया और समय:– कोलकाता से केदारनाथ का फ्लाइट ( का एक तरफ का किराया ( kolkatta to kedarnath flight ticket price) लगभग ₹8000 है जो की यात्रा की पीक सीजन के दौरान घटता- बढ़ता रहता है| वही कोलकाता से देहरादून के लिए सीधी फ्लाइट से लगने वाला समय 4 घंटा 30 मिनट है, इसके अलावा यदि आपकी फ्लाइट वाया, हैदराबाद , दिल्ली आती है तो आपको कोलकाता से देहरादून पहुंचने में 6 से 10 घंटे लग सकते हैं किराया रु10,000 लगभग रहता है|
  • कोलकाता से केदारनाथ जाने के लिए हवाई मार्ग सबसे तेज और सुविधाजनक साधन है, हालाँकि अंतिम समय की परेशानी से बचने के लिए खासकर पीक सीजन (मई-जून और सितंबर-अक्टूबर) के दौरान अपनी उड़ानें अग्रिम बुक करें।
kolkatta to kedarnath by air image

2.केदारनाथ की आगे की यात्रा:

  • हवाई मार्ग से देहरादून से केदारनाथ की यात्रा:- यदि आपका बजट अनुमति देता है और आप केदारनाथ धाम की यात्रा सुविधाजनक और तेज साधन से करना चाहते हैं तो आप फिर से देहरादून से आगे भी केदारनाथ हवाई मार्ग से जा सकते हैं इसके लिए आपके पास दो साधन है:-
    • देहरादून से केदारनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से:- आप किसी बड़ी वेबसाइट से दो धाम ( केदानाथ ओर बद्रीनाथ ) का हेलीकॉप्टर पैकेज देहरादून ले सकते हैं जो की एक दिवसीय यात्रा में बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा कर देगा और इस दो धाम की हलिकोप्टर पैकेज का किराया लगभग एक लाख के करीब रहता है |
    • छोटे जहाज के माध्यम से:– देहरादून से केदारनाथ जाने का दूसरा सबसे तेज साधन है उत्तराखंड सरकार द्वारा शुरू की गई उड़ान योजना| इस योजना के तहत छोटे जहाज के माध्यम से गोचर तक जा सकते हैं जिसका किराया एक तरफ का लगभग ₹4000 रहता है|

      छोटे जहाज से देहरादून से गोचर पहुंचने में हवाई मार्ग से आपको 50 मिनट लगेंगे| फिर गोचर से गौरीकुंड तक आप तीन-चार घंटे में सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं| आप चाहे तो फिर वहां से पैदल 18 किलोमीटर का ट्रैक कर सकते है या फिर सिरसी या गुप्तकाशी से हेलीकॉप्टर बुक करके फिर केदारनाथ धाम जा सकते हैं|
  • सड़क मार्ग से आगे की यात्रा :-देहरादून या दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचने पर, आपको गौरीकुंड, केदारनाथ के लिए यात्रा पड़ाव सोनप्रयाग तक जाने के लिए परिवहन की व्यवस्था करनी होगी। इन दोनों हवाई अड्डों पर टैक्सी, शेयर कैब और यहां तक ​​कि हेलीकॉप्टर सेवाएं भी उपलब्ध हैं। देहरादून से आप बस के माध्यम से केदारनाथ जाने में आपको 6 से 7 घंटे लगेंगे और उसका किराया लगभग हजार रुपए तक होगा वहीं से शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से आपको 5 से 6 घंटे लगेंगे जिसका किराया 7000 से 8000 रुपए होगा| हलाकि आप देहरादून एअरपोर्ट से ही बस या टैक्सी ले , देहरादून बस अड्डा एअरपोर्ट से थोडा दूर है |
  • यात्रा का समय: हवाई मार्ग से देहरादून या दिल्ली पहुचने पर आगे गौरीकुंड तक की सड़क यात्रा में यातायात की स्थिति ओर मौसम के आधार पर लगभग 6-7 घंटे लगते हैं।

3. केदानाथ मंदिर पहुंचना:

  • पैदल यात्रा : हवाई मार्ग से देहरादून ओर फिर देहरादून से सड़क मार्ग से आप गौरीकुंड पहुंच सकते हैं और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन गौरीकुंड से 18 किलोमीटर का पैदल रास्ता आपको केदारनाथ मंदिर तक ले जाता है। आपकी शारीरिक छमता के स्तर के आधार पर, इस ट्रेक में 8 घंटे से 10 घंटे घंटे के बीच का समय लग सकता है। आप चढ़ाई के लिए घोड़े या पालकी किराए पर भी ले सकते हैं।
  • हेलीकॉप्टर सेवाएं: देहरादून से सड़क मार्ग से गुप्तकाशी पहुंचने पर आप गुप्तकाशी /फाटा/सिरिसी से हेलीकॉप्टर बुक करा कर केदारनाथ धाम 10 मिनट में पहुंच सकते हैं जिसका किराया एक तरफ का ₹5000 रहता है, हालांकि यात्रा के पीछे सीजन में केदारनाथ हेलीकॉप्टर की बुकिंग थोड़ा मुश्किल रहती है|

कोलकत्ता से ट्रेन से केदारनाथ (kolkatta to kedarnath by Train)कैसे जाए?

कोलकाता से केदारनाथ जाने के लिए कोई सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं है हालांकि केदारनाथ का नजदीकी रेलवे स्टेशन ऋषिकेश /हरिद्वार है जहां पर कोलकाता से कुछ ट्रेन है की सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध है| आप चाहे तो कोलकाता से ट्रेन के माध्यम से दिल्ली पहुंच सकते हैं और फिर दिल्ली से केदारनाथ पहुंचना बहुत ही आसान है|


1.कोलकाता से केदारनाथ के लिए ट्रेन की टिकट बुकिंग:-

  • केदारनाथ के लिए कोई सीधी ट्रेन सर्विस नहीं है, हालांकि आप हरिद्वार/ ऋषिकेश तक कोलकाता से ट्रेन के माध्यम से आ सकते हैं | इसके अलावा आप चाहे तो कोलकत्ता से नै दिल्ली तक ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं और उसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी कश्मीरी गेट से उत्तराखंड परिवहन निगम की बस से आसानी से हरिद्वार /ऋषिकेश होते हुए सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं|
  • प्रमुख ट्रेन:-कोलकाता से हरिद्वार के बीच चलने वाली 3 प्रमुख ट्रेन है : KUMBHA EXPRESS (12369),DOON EXPRESS (13009),UPASANA EXP (12327).
  • ट्रेन की टिकट और समय:– कोलकाता से हरिद्वार के बीच लगभग तीन प्रमुख ट्रेन चलती हैं जो कि कम से कम 26 घंटे में आपको हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचा देगी| कोलकाता से हरिद्वार तक की ट्रेन टिकट की कीमत यात्रा की तिथि, डिब्बे के प्रकार और आपकी पसंद के अनुसार बदलती रहती है। आप अपनी पसंद के अनुसार मात्र ₹625 से ₹4230 में कोलकाता से हरिद्वार तक की यात्रा कर सकते हैं। यात्रा के लिए सबसे सस्ती टिकट की कीमत ₹625 है।

कोलकाता से हरिद्वार के लिए ट्रेन टिकट की कीमत:-

श्रेणीन्यूनतम मूल्य
1A₹4230
2A₹2415
3A₹1670
Sleeper (SL)₹625


kolkatta to kedarnath by train
copilot- A train from kolkatta to kedarnath

कोलकाता से हरिद्वार के बीच चलने वाली तीन ट्रेनें :- एक विवरण

TrainTrain NameFromDep.ToArr.TravelMTWTFSS
12369KUMBHA EXPRESSHWH13HW15.526.5YxYYxYY
13009DOON EXPRESSHWH20.25HW4.1331.48YYYYYYY
12327UPASANA EXPHWH13HW15.526.5xYxxYxx

  • कुल ट्रेनें:कोलकाता और हरिद्वार जंक्शन के बीच 3 ट्रेनें चलती हैं।
  • पहली ट्रेन:उपासना एक्सप्रेस (12327),चलने का समय: 13:00 (दोपहर 1:00 बजे),चलने वाले दिन: मंगलवार और शुक्रवार
  • आखिरी ट्रेन: दून एक्सप्रेस (13009),चलने का समय: 20:25 (रात 8:25 बजे),चलने वाले दिन: रोज़
  • सबसे तेज़ ट्रेन:उपासना एक्सप्रेस (12327),चलने का समय: 13:00 (दोपहर 1:00 बजे),चलने वाले दिन: मंगलवार और शुक्रवार
  • दूरी: 1536 किलोमीटर
  • यात्रा का समय: 26.50 घंटे

2. केदारनाथ की आगे की यात्रा

  • हरिद्वार से आगे यात्रा:- कोलकाता से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद केदारनाथ जाने के लिए आप या तो बस से सोनप्रयाग तक जा सकते हैं इसके लिए , रेलवे स्टेशन सामने ही बस अड्डा है जहां से आपको बस सोनप्रयाग पहुंचा देगी जिसका किराया लगभग ₹700 है, सामान्यतया यहाँ से बस आपको सुबह 9 बजे से पहले मिलेगी |
  • दूसरा साधन शेयरिंग टैक्सी है जिसका किराया ₹900 से ₹1500 तक रहता है जो की यात्रा सीजन में घटता बढता रहता है तो आप चाहे तो पूरी टैक्सी बुक करके भी सोनप्रयाग तक जा सकते हैं जिसका किराया ₹7000 से से ₹9000 तक रहता है|
  • यात्रा का समय:– हरिद्वार रेलवे स्टेशन से पहुंचने के बाद आगे की यात्रा बस शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से गौरीकुंड पहुंचने में आपको कम से कम 7 घंटे का समय लगता है|

3. केदानाथ मंदिर पहुंचना:

  • पैदल यात्रा : हवाई मार्ग से देहरादून ओर फिर देहरादून से सड़क मार्ग से आप गौरीकुंड पहुंच सकते हैं और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन गौरीकुंड से 18 किलोमीटर का पैदल रास्ता आपको केदारनाथ मंदिर तक ले जाता है। आपकी शारीरिक छमता के स्तर के आधार पर, इस ट्रेक में 8 घंटे से 10 घंटे घंटे के बीच का समय लग सकता है। आप चढ़ाई के लिए घोड़े या पालकी किराए पर भी ले सकते हैं।
  • हेलीकॉप्टर सेवाएं: देहरादून से सड़क मार्ग से गुप्तकाशी पहुंचने पर आप गुप्तकाशी /फाटा/सिरिसी से हेलीकॉप्टर बुक करा कर केदारनाथ मंदिर तक 9-15 मिनट में पहुंच सकते हैं जिसका किराया एक तरफ का ₹5000 से रु 8000 तक रहता है, हालांकि यात्रा के पीछे सीजन में केदारनाथ हेलीकॉप्टर की बुकिंग थोड़ा मुश्किल रहती है|

सड़क मार्ग से कोलकाता से केदारनाथ (kolkatta to kedarnath by road) कैसे पहुंचे?

कोलकाता से केदारनाथ के लिए सड़क यात्रा (kolkatta to kedarnath road distance) अपने आप में एक अलग अनुभव है। हालांकि यात्रा लंबी है, चुने गए मार्ग के आधार पर लगभग 1955 किमी तक फैली हुई है, जहां कोलकाता से केदारनाथ की सड़क यात्रा आपको अपने हिसाब से यात्रा करने की स्वतंत्रता और सुविधा प्रदान करती है वहीं इसका लंबा सफर, मार्ग का ट्रैफिक यात्रा की थकान को थोडा बढ़ा देती है|


1. अपनी सड़क यात्रा मार्ग का चयन करें:

सड़क मार्ग से कोलकाता से केदारनाथ पहुंचने के लिए कई मार्ग हैं, जिनमें से प्रत्येक मार्ग के अपने अनुभव प्रदान करता है:

  • पूर्वांचल एक्सप्रेस वे – कोलकत्ता , धनबाद , वाराणसी , लखनऊ ,आगरा , दिल्ली ,मुज़फ्फरनगर ,हरिद्वार के रास्ते: यह मार्ग, जो लगभग 1955 किमी तक फैला है, आपको इन प्रमुख शहरों से होकर ले जाता , मगर यह काफी लम्बा मार्ग है जो की 30 घंटे से 36 घंटे में आपको केदानाथ पंहुचा देगा |
  • NH-30 के माध्यम से :- कोलकता से केदानाथ दूसरा साधन NH 30 के माध्यम से है इस मार्ग से कोलकाता से केदारनाथ की दूरी लगभग 1730 किलोमीटर है वही यात्रा का समय लगभग 32 घंटे है हालांकि यह मार्ग उतना सुविधाजनक नहीं है इसलिए आप कोलकाता से केदारनाथ जाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का ही प्रयोग कर सकते हैं हालांकि दोनों ही सड़क मार्ग में आपको लगभग उतना ही टोल टैक्स देना पड़ेगा |
kolkatta to kedarnath road rout map

2. सवारी , बजट, समय ओर यात्रा मार्गे के अनुसार अपनी गाड़ी का चुनाव:

आपके लिए सबसे उपयुक्त वाहन आपकी पसंद और बजट पर निर्भर करता है। चुनाव करते समय इन बातों का ध्यान रखें:

  • कार: कार यात्रा आराम और सुविधा प्रदान करती है, लेकिन लंबी यात्राओं के लिए एक से अधिक ड्राइवरों की आवश्यकता होती है। अनुमानित टोल टैक्स तीन हजार रुपए और अनुमानित पेट्रोल का खर्चा ₹12000 एक तरफ का हो सकता है वही अनुमानित समय लगभग 30 से 33 घंटे हो सकता है |
  • एसयूवी: यह पहाड़ी इलाकों में बेहतर साधन है और चार से पांच लोग की सवारी के लिए उपयुक्त ओर कम लागत वाला साधन है
  • टेम्पो ट्रैवलर: 18 से 20 लोगों के समूहों के लिए आदर्श, यात्रा सामान के लिए पर्याप्त जगह और सुविधा प्रदान करता है।
  • यात्री बस:– कोलकत्ता से अधिकतर श्रद्धालु केदारनाथ के लिए यात्री बस के माध्यम से भी आते हैं जिसमें कि रास्ते में खाने-पीने की सुविधा यानी कि खाना बनाने का सामान साथ लेकर चलते हैं यह भी एक सुविधाजनक और आसान साधन है मगर ड्राइवर को पहाड़ों में गाड़ी चलाने का अनुभव होना चाहिए|

3. केदानाथ मंदिर पहुंचना:

  • पैदल यात्रा : हवाई मार्ग से देहरादून ओर फिर देहरादून से सड़क मार्ग से आप गौरीकुंड पहुंच सकते हैं और रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन गौरीकुंड से 18 किलोमीटर का पैदल रास्ता आपको केदारनाथ मंदिर तक ले जाता है। आपकी शारीरिक छमता के स्तर के आधार पर, इस ट्रेक में 8 घंटे से 10 घंटे घंटे के बीच का समय लग सकता है। आप चढ़ाई के लिए घोड़े या पालकी किराए पर भी ले सकते हैं।
  • हेलीकॉप्टर सेवाएं: देहरादून से सड़क मार्ग से गुप्तकाशी पहुंचने पर आप गुप्तकाशी /फाटा/सिरिसी से हेलीकॉप्टर बुक करा कर केदारनाथ धाम 9 मिनट से 15 मिनट में पहुंच सकते हैं जिसका किराया एक तरफ का ₹5000 से रु 8000 तक रहता है, हालांकि यात्रा के पीछे सीजन में केदारनाथ हेलीकॉप्टर की बुकिंग थोड़ा मुश्किल रहती है|

कोलकाता से केदारनाथ कार ( kolkatta to kedarnath by car) से कैसे जाएं

कोलकाता से केदारनाथ जाने का एक को लोकप्रिय साधन अपनी गाड़ी यानी कि कार से यात्रा करना है| कोलकाता से केदारनाथ की सड़क मार्ग से दूरी लगभग 1898 किलोमीटर है जिसको आप अपनी कर से लगभग 2 से 3 दिन में पूरी कर सकते हो|

कोलकाता से केदारनाथ सड़क मार्ग से जाने के लिए पूर्वांचल एक्सप्रेसवे सबसे सर्वोत्तम मार्ग है क्योंकि इस मार्ग में सड़क काफी चौड़ी और सुविधाजनक हैं जिससे कि आपको गाड़ी चलाने में आसानी रहती है और यात्रा की थकान भी ज्यादा नहीं रहती है|

कोलकाता से केदारनाथ का सड़क मार्ग कोलकाता, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड से होते हुए केदारनाथ धाम तक पहुंचता है| इस दौरान यात्रा के प्रमुख शहरों में से आपको कोलकाता के धनबाद, वाराणसी, लखनऊ, आगरा ,मुजफ्फरनगर, हरिद्वार, ऋषिकेश जैसे प्रमुख शहर मिलेंगे |आप अपनी सुविधा अनुसार समय-समय पर इन शहरों में आराम कर सकते हैं जहां पर आपको ठहरने के लिए आसानी से होटल मिल जाएंगे|

कोलकाता से केदारनाथ कार के माध्यम से जाने पर आपको लगभग ₹3000 टोल टैक्स देना पड़ सकता है वहीं अगर हम पेट्रोल के खर्चे की बात करें तो एक तरफ का खर्चा लगभग ₹12000 पेट्रोल का आपका लग सकता है|

हालांकि सड़क मार्ग से केदारनाथ यात्रा करना न केवल एक लंबी अवधि वाली यात्रा है बल्कि आज महँगी यात्रा भी है लेकिन यदि आप तीन-चार लोग हैं और यात्रा के मार्गों का आनंद लेते हुए आगे जाना चाहते हैं या परिवार के साथ हैं और आपका बजट भी है तो कार के माध्यम से भी आप कोलकाता से केदारनाथ आसानी से जा सकते हैं|

 kolkatta to kedarnath by car


कोलकत्ता से केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा तरीका |Best Way To Reach Kedarnath From kolkatta

कोलकत्ता से केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा तरीका ट्रेन और सड़क मार्ग दोनों का माध्यमो का प्रयोग करके यात्रा पूरी करना है | आप कोलकत्ता से हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए ट्रेन ले सकते हैं ओर फिर हरिद्वार या ऋषिकेश से केदारनाथ के लिए सड़क मार्ग से गौरीकुंड तक जा सकते हैं। गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक जाने के लिए पैदल यात्रा या हेलीकॉप्टर यात्रा करना बेहतर विकल्प है।

  • कोलकाता से हरिद्वार ट्रेन से यात्रा का समय:- 28 घंटे लगभग, टिकट का किराया लगभग-₹3000
  • हरिद्वार से सोनप्रयाग के लिए बस से यात्रा का समय:- लगभग 6 से 7 घंटे, किराया लगभग ₹700


आप चाहे तो कोलकत्ता से दिल्ल्ली के लिए सुपर फ़ास्ट ट्रेन जैस वन्दे भारत /राजधानी ट्रेन से से आ सकते है ओर फिर दिल्ली से बस के माध्यम से आसानी से आप गुप्तकाशी /सोनप्रयाग जा सकते हैं| इसके लिए आपको कश्मीरी गेट बस अड्डे से गुप्तकाशी वाली उत्तराखंड परिवहन निगम की बस पकड़नी पड़ेगी जिसका किराया लगभग ₹850 है और जो रात्रि 9:00 बजे चलती है और सुबह 9:00 बजे आपको गुप्तकाशी के पास पंहुचा देगी | 

यदि आपका बजट अनुमति देता है तो आप दिल्ली से सीधा केदारनाथ के लिए कैब / टैक्सी अभी बुक कर सकते हो दिल्ली से केदारनाथ की दूरी लगभग 460 किलोमीटर है और कैब/ टैक्सी बुकिंग का किराया दिल्ली से केदानाथ का लगभग ₹10000 एक तरफ का जाने का रहता है|

  • कोलकाता से दिल्ली से ट्रेन से यात्रा का समय:- 20 घंटे लगभग, टिकट का किराया लगभग-₹2500
  • दिल्ली से सोनप्रयाग के लिए बस से यात्रा का समय:- लगभग 12 घंटे, किराया लगभग ₹850
kolkatta to delhi train table


दिल्ली से केदारनाथ जाने के लिए सरकारी बसों -उत्तराखंड परिवहन निगम की बस लेना सबसे अच्छा रहता है। आप उत्तराखंड परिवहन निगम या UPSRTC की बसें ले सकते हैं क्योंकि ये अधिक विश्वसनीय और समय के पाबंद होती हैं।

यदि दिल्ली से सीधी गुप्तकाशी की बस नहीं मिलती तो आप , हरिद्वार या ऋषिकेश तक जा सकते ओर फिर वहा से आसानी से सोनप्रयाग की बस मिल जायगी |


कोलकत्ता से केदारनाथ जाने में कितना खर्च आएगा?

कोलकत्ता से केदारनाथ जाने का खर्चा आपकी यात्रा के साधन पर निर्भर करता है, आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार एक से अधिक साधन का उपयोग भी कर सकते हैं जिससे कि आपकी यात्रा कम से कम खर्चे में पूरी हो सके|

कोलकत्ता से केदारनाथ हवाई मार्ग से जाने में आपका खर्चा लगभग ₹20000 से लेकर ₹25000 तक हो सकता है| ( ₹15000 हवाई जहाज से आना-जाना देहरादून तक , फिर ₹2000 देहरादून से सोनप्रयाग तक बस का आना-जाना, ₹4000 दो दिन होटल का किराया, ₹2000 से ₹3000 खाने का खर्चा) , वहीं यदि आप गौरीकुंड से पैदल यात्रा न करके आप हेलीकॉप्टर से यात्रा करते हैं तो ₹6000 आप हेलीकॉप्टर का किराया और इसमें जोड़ सकते हैं|

वहीं दूसरी ओर कोलकत्ता से ट्रेन के माध्यम से केदारनाथ जाने का आपका खर्चा लगभग ₹10000 से से 15000 रुपए तक हो सकता है जिसमे की ₹3000 हरिद्वार तक ट्रेन से आना-जाना ₹2000 हरिद्वार से सोनप्रयाग तक बस से आना जाना ₹4000 होटल का किराया और ₹2000 खाने पीने का खर्चा|


क्या मैं बाइक से कोलकाता से केदारनाथ जा सकता हूं?

हां आप कोलकाता से बाइक के माध्यम से केदारनाथ (Kolkatta to kedarnath by bike) जा सकते हैं लेकिन यह एक बहुत खर्चीला और लंबा सफर हो सकता है कोलकाता से केदारनाथ बाइक से पहुंचने में आपको 6 से 7 दिन का समय लग सकता है इसके लिए आप पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का प्रयोग कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर आप चाहे तो NH-30 के माध्यम से भी केदारनाथ जा सकते हैं|

कोलकाता से केदारनाथ पूर्वांचल एक्सप्रेस से जाने की दूरी लगभग 1955 किलोमीटर है वहीं आप 4 से 5 दिन में केदारनाथ पहुंच सकते हैं| पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के माध्यम से केदारनाथ जाने पर आपका पेट्रोल का खर्चा लगभग एक तरफ का ₹8000 तक आ सकता है|

कोलकाता से केदारनाथ कैसे पहुंचे?

कोलकाता से केदारनाथ पहुंचने के लिए कई रास्ते हैं, जिनमें हवाई जहाज, ट्रेन और सड़क मार्ग शामिल हैं। सबसे तेज़ विकल्प हवाई जहाज है, लेकिन आपको पहले देहरादून तक हवाई मार्ग से आना होगा ओर , फिर सड़क या हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ जाना होगा। ट्रेन से यात्रा करने में अधिक समय लगता है, लेकिन आप ऋषिकेश या हरिद्वार तक जा सकते हैं और फिर सड़क या हेलीकॉप्टर से केदारनाथ पहुंच सकते हैं। सड़क मार्ग सबसे लंबा रास्ता है, लेकिन आप रास्ते में कई धार्मिक स्थलों को देख सकते हैं। हलाकि कोलकत्ता से केदानाथ जाने का सबसे बढ़िया साधन ट्रेन से है |

कोलकाता से केदारनाथ के लिए सबसे अच्छा रास्ता कौन सा है?

कोलकत्ता से केदारधाम लिए सबसे अच्छा रास्ता आपकी प्राथमिकताओं पर निर्भर करता है। यदि समय की कमी है, तो हवाई जहाज सबसे अच्छा विकल्प है। यदि आप बजट यात्रा करना चाहते हैं, तो ट्रेन एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि आप सड़क यात्रा का आनंद लेते हैं और रास्ते में दर्शनीय स्थल देखना चाहते हैं, तो पूर्वांचल एक्सप्रेस वे सड़क मार्ग चुन सकते हैं।

कोलकाता से से केदारनाथ पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका कौनसा है?

कोलकाता से हरिद्वार या ऋषिकेश के लिए ट्रेन से यात्रा करना और फिर गौरीकुंड के लिए शेयरिंग कैब या बस लेना सबसे सस्ता साधन है | इस साधन से आपका अनुमानित किराया 3000 ( रु 2000 ट्रेन हरिद्वार तक ओर 1000 बस का सोनप्रयाग तक) , हालांकि, इस साधन से हवाई यात्रा की तुलना में काफी अधिक समय लगता है।

क्या मुझे केदारनाथ जाने के लिए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता है?

हां, केदारनाथ जाने के लिए आपको चार धाम रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है इसके लिए आपको उत्तराखंड टूरिज्म की वेबसाइट से पहले से ही यात्रा शुरू होने पर रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए|

कोलकाता से केदारनाथ की दूरी कितनी है?

कोलकाता से केदारनाथ की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 1800 किलोमीटर है वही ट्रेन के माध्यम से ही दूरी लगभग 1500 किलोमीटर और हवाई जहाज के माध्यम से लेकर 1200 किलोमीटर की है| ट्रेन के माध्यम से आप कोलकाता से केदारनाथ की दूरी को लगभग 28 घंटे में पूरी कर सकते हैं, वही हवाई मार्ग से आपको 6 से 8 घंटे का समय लगता है|

केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा समय कौन सा है?

केदारनाथ जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से मई और अक्टूबर से नवंबर के बीच होता है। इन महीनों में मौसम सुहाना रहता है और यात्रा की भीड़ भी काफी कम होती है आपको रहने और खाने पीने की सारी सुविधाएं आसानी से मिल जाएंगे|


Leave a Comment