चारधाम यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण कैसे करें-4 आसन तरीको से

यदि आप इस साल चार धाम की यात्रा की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि हर साल की तरह साल भी चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है, तो यहां हम आपको विस्तार से बताएंगे कि चारधाम यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण कैसे करें, आपक चार धाम यात्रा के पंजीकरण किन किन तरीको से कर सकते हैं और चार धाम यात्रा का पंजीकरण करते समय आपको किन-किन सावधानियां का ध्यान रखना है|

जैसे कि आप जानते हैं चार धाम की यात्रा हर साल उत्तराखंड राज्य में मई माह में शुरू हो जाती है | चार धाम एक पवित्र और महत्वपूर्ण तीर्थ यात्राओं में से एक यात्रा है, पिछले वर्ष चार धाम की यात्रा 55 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की थी| इसमें केदारनाथ धाम में सबसे अधिक 19 लाख श्रद्धालु ने दर्शन किए तो वही बद्रीनाथ धाम में 18 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे| इस साल भी भारी संख्या में श्रद्धालुओं की चार धाम यात्रा में पहुंचने की संभावना है|

Marquee Scroll चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन शरू

2013 में केदारनाथ में आई भयंकर बाढ़ के बाद उत्तराखंड सरकार ने चार धाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए बायोमेट्रिक पंजीकरण करवाना अनिवार्य कर दिया था| यह पंजीकरण आप ऑनलाइन या मार्ग में लगाए गए पंजीकरण काउंटर से आसानी से करवा सकते हैं| यह पंजीकरण यात्रियों की सुरक्षा की दृष्टि से उनको सहायता पहुंचाने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है|

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन -2024 कैसे करे



चारधाम यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण |Registrations for Char Dham Yatra ePass for 2025

इस बार भी चारधाम यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को मोबाइल पर क्यूआर कोड या चार धाम पंजीकरण के बाद मिलने वाला यात्रा पंजीकरण पत्र दिखाना होगा , जिसको की हम  Yatra epass, Yathra Permits, Registration Cards आदि भी कहते है | इसके अलावा आपके द्वारा ऑफलाइन किए गए चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के दौरान हाथ पैर बांधे जाने वाला बैंड दिया जाता है जिसको यात्रा शुरू होने से पहले निर्धारित बिंदु पर चेक किया जाता है इसलिए इस बैंड को यात्रा के दौरान हाथ पर संभाल कर रखें|

आप चाहे तो केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हैं इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर या मोबाइल ऐप के माध्यम से व्हाट्सएप के माध्यम से या से केदारनाथ धाम के लिए आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| किसी प्रकार बद्रीनाथ धाम के लिए भी आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वेबसाइट मोबाइल एप या व्हाट्सएप से आसानी से कर सकते हैं| केदारनाथ या बद्रीनाथ जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है|

चारधाम यात्रा 2024 के लिए पंजीकरण कैसे करें



चारधाम पंजीकरण के लाभ| Advantages of Chardham Registration

चार धाम यात्रा का पंजीकरण कराना न सिर्फ अनिवार्य है, बल्कि ये आपकी यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने में भी आपकी मदद करता है। पंजीकरण कराने के कई फायदे हैं, जिनमें से कुछ प्रमुख फायदे इस प्रकार हैं:

1. विशेष पंजीकरण कार्ड/यात्रा कार्ड: पंजीकरण कराने के बाद, आपको एक विशेष पंजीकरण कार्ड या यात्रा कार्ड जारी किया जाएगा। यह कार्ड आपकी यात्रा के दौरान आपकी पहचान का प्रमाण होगा। आप इस पंजीकरण कार्ड या यात्रा कार्ड का प्रिंटआउट या अपने मोबाइल में इसकी एक कॉपी लेकर साथ में चल सकते हैं, यदि आपने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है तो आपके हाथ पर एक बैंड बांध दिया जाएगा|

2. रास्ते में तीर्थयात्रियों की ट्रैकिंग: चार धाम यात्रा कार्ड यात्रा मार्ग पर श्रद्धालुओं को ट्रैक करने में मदद करता है। किसी भी आपात स्थिति में, अधिकारी आप तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

3. सरकारी सेवाओं का लाभ: चार धाम पंजीकरण कार्ड/यात्रा कार्ड दिखाकर आप रास्ते में मिलने वाली कुछ सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं, जैसे भोजन और आवास सुविधाएं।

4. भीड़ प्रबंधन में सहायता: चार धाम पंजीकरण से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर, मंदिर प्रबंधन समिति, भीड़ प्रबंधन में सुधार कर सकते हैं और दर्शन को सुव्यवस्थित बना सकते हैं।

5. आपदा प्रबंधन में सहायता: प्राकृतिक आपदा या किसी अन्य आपात स्थिति के दौरान, पंजीकरण डेटा से लापता तीर्थयात्रियों को ढूंढने में मदद मिल सकती है।


चारधाम यात्रा पंजीकरण के विभिन्न तरीके| Different Ways for Chardham Yatra Registration

इस साल चार धाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को पंजीकरण कराने के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधा इन पांचो विकल्पों में से किसी से भी चार धाम यात्रा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| तोआइए जानते हैं कि 2025 में चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने के विभिन्न तरीके कौन से हैं:

1. चार धाम पंजीकरण वेबसाइट के माध्यम से:

हर साल की तरह, इस साल भी श्रद्धालु वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ के माध्यम से चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए नाम, मोबाइल नंबर आदि जैसी जानकारी का उपयोग करके रजिस्टर/लॉगिन करें, वही विदेशी श्रद्धालुओं के लिए इस बार रजिस्ट्रेशन के लिए ईमेल ऐड्रेस अनिवार्य कर दिया क्या है|


2. व्हाट्सएप पर चार धाम यात्रा पंजीकरण:

चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के लिए एक और सबसे आसान तरीका मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के माध्यम है | इसके लिए आपको अपने मोबाइल के व्हाट्सएप ऐप में YATRA टाइप करके इस व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर भेजना होगा। इसके बाद कुछ जानकारी देकर आप आसानी से चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं| रजिस्ट्रेशन के पश्चात रजिस्ट्रेशन पर्ची आपके व्हाट्सएप पर ही प्राप्त हो जाएगी|

 व्हाट्सएप पर चार धाम यात्रा पंजीकरण:


3. चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए टोल फ्री नंबर:

आप उत्तराखंड सरकार की टोल फ्री नंबर 01351364 पर कॉल करके चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं और इस बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं|


4. मोबाइल ऐप द्वारा चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन :

आप अपने मोबाइल फोन में TouristCareUttarakhand ऐप डाउनलोड करके और उस पर आसानी से रजिस्टर कर सकते हैं। यह ऐप न केवल पंजीकरण बल्कि चार धाम यात्रा के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए भी आपके लिए बहुत उपयोगी है।


5. चार धाम यात्रा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन काउंटर:

यदि आप इनमें से किसी भी तरीके से पंजीकरण नहीं कर पाए हैं और अचानक यात्रा के लिए चल पड़े हैं तो आपके पास एक और साधन है वह उत्तराखंड सरकार द्वारा लगाए गए काउंटर पर जाकर पंजीकरण करना| आप अपनी चार धाम यात्रा के दौरान हरिद्वार, ऋषिकेश, बरकोट, हीना, सोनप्रयाग, पांडुकेश्वर में स्थित ऑफलाइन पंजीकरण काउंटरों पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।


चारधाम यात्रा 2025 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन ( Onlline registration for Chardham) कैसे करें

हर साल की भांति इस साल भी ऑफलाइन/मैन्युअल पंजीकरण की लाइनों की लंबी कतारों से बचने के लिए, आप अब आसानी से ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। सभी तीर्थयात्रियों चार धाम पंजीकरण कराने के लिए एक ईमेल, मोबाइल नंबर, एक पहचान पत्र जैसे आधार नंबर, मतदाता पहचान पत्र संख्या, पैन नंबर, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता होगी।

चार धाम यात्रा पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:-

चार धाम यात्रा की रजिस्ट्रेशन उत्तराखंड सरकार की वेबसाइट से करने से पहले आपको कुछ तैयारी करनी होगी ताकि आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकें, इनके बारे में हम संक्षेप में इस प्रकार से बताएंगे:-

  • चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक वेबसाइट: https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/index.php
  • चार धाम यात्रा के लिए आवश्यक दस्तावेज:
    • मोबाइल नंबर
    • आपका नाम,
    • यदि आप विदेश में रहते हैं तो आपका ईमेल ऐड्रेस
    • एक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पैन नंबर, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस, इसकी स्कैन कॉपी अपने कंप्यूटर में अपलोड करने के लिए तैयार रखें|
    • आपकी नवीनतम फोटो उसको भी कंप्यूटर में अपलोड करने के लिए स्कैन करके रखें|

Steps to do Char Dham Yatra Online Registration:-

चार धाम यात्रा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बहुत आसान है और आप कुछ चरणों को पूरा कर जिनको हमने नीचे स्क्रीनशॉट के साथ आपकी सहायता के लिए दिया है आसानी से पूरा कर सकते हैं:-

चरण 1: सबसे पहले, उत्तराखंड पर्यटन विभाग: registrationandtouristcare.uk.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

चार धाम पंजीकरण पोर्टल


चरण 2: इसके पश्चात यदि आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन किया है तो आप सीधे ” Login to your Acount” पर जाकर अपने अकाउंट में लॉगिन करके इस साल की रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगे बढ़ा सकते हैं, यदि आप पहली बारी चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं तो उसके लिए आपको” Register yourself for chardham and hemkund sahib” जाकर क्लिक करना होगा|

चरण 3: इसके बाद, “Indian Pligrim or Foreign Pilgrim में से किसी एक बटन पर क्लिक करें। यहाँ आपको Indian Pilgrim का चयन करना है |

चरण 4: अब आपके सामने तीन विकल्प होंगे:

  • व्यक्तिगत (स्वयं): यदि आप अकेले यात्रा कर रहे हैं।
  • परिवार (स्वयं और परिवार): यदि आप अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं।
  • टूर ऑपरेटर: यदि आप किसी टूर ऑपरेटर के माध्यम से यात्रा कर रहे हैं।

अपने अनुसार उपयुक्त विकल्प चुनें।

चरण 5: यदि आप पहली बार रजिस्टर कर रहे हैं, तो अपना पूरा नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड और पासवर्ड की पुष्टि दर्ज करें। फिर “साइन अप” बटन पर क्लिक करें। आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी को डालने के बाद आपका लॉग इन हो जायेगा |

चार धाम पंजीकरण प्रक्रिया

चरण 6: यदि पोर्टल पर पहले से ही रजिस्टर्ड हैं (पिछले साल ), तो अपने मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करके उसी पृष्ठ से “साइन इन” करें।

चरण 7: सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद, बाईं ओर अपना नाम वाला डैशबोर्ड दिखाई देगा। जहा पर ” create/mange tour info or Add/Manage pilgrim or tourist का आप्शन दिखाई देगा | आपको पहले अपना टूर प्रोग्राम बनाना है ( date of travel) ओर फिर अगले वाले आप्शन पर जाकर यात्रिओ की डिटेल भरनी है |

 chardham online registration process



चरण 8: अब ” यात्रा योजना बनाएं ” बटन पर क्लिक करें। ” अपनी यात्रा की योजना बनाएं” पेज खुल जाएगा।



चरण 9: उसके बाद “Add New Tour” पर क्लिक करें ओर :-

  • Select Tour Type-अपनी यात्रा का प्रकार चुनें जैसे चार धाम यात्रा ,
  • Tour Name-यात्रा का नाम दें,- नहीं तो सिस्टम अपने आप नाम दे देगा
  • Select date of tour-Maximum 15 days – यात्रा शुरू ओर समाप्त की तिथि का चयन करे
  • कुल यात्रिओ की संख्या का चयन करे यात्रा
  • यात्रा जा प्रकार चुने – यदि आप को यात्रा हेलीकाप्टर से करनी है तो यहाँ आपको हेलीकाप्टर का चयन करना होगा ओर पोर्टल पर तभी हेलीकाप्टर की बुकिंग हो सकेगी | याद रखे इसको आप बाद में change नहीं कर सकते |
  • फिर प्रत्येक धाम की यात्रा तिथि चुनें।
chardham registration process-2024


चरण 10: “सेव ” बटन पर क्लिक करें।

चरण 11: अब आप देखेंगे कि आपका टूर बन गया है। यहां पर आपको एक ग्रुप आईडी भी मिलेगी | यह ग्रुप आईडी ही आपको आगे यात्रा में, सभी यात्रियों की पहचान में मदद करेगी इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर से बुकिंग करना चाहते हैं तो इस ग्रुप आईडी में जितने भी यात्री होंगे वह एक साथ आसानी से हेलीकॉप्टर बुकिंग एक बारी में ही कर सकेंगे| इसीलिए इस ग्रुप आईडी में उतनी ही यात्री और उन्हीं यात्रियों को ऐड करें जिनको आप हेलीकॉप्टर ऑनलाइन बुकिंग में शामिल करना चाहते हैं|


चरण 12: अब उस टूर में तीर्थयात्रियों को जोड़ने के लिए “Add Pilgrim ” बटन पर क्लिक करें।

चरण 13: अब आपको “पर्यटक का पंजीकरण” फॉर्म दिखाई देगा। आपकी यात्रा का गंतव्य स्थान जहा के लिए अपने टूर/पंजीकरण कराया है अपने आप प्रदर्शित होगा। यहां, उन यात्रियों की जानकारी दर्ज करें जो उत्तराखंड यात्रा करने जा रहे हैं।

चरण 14: सभी आवश्यक विवरण दर्ज करें, जैसे पूरा नाम, आयु, लिंग, ईमेल पता, मोबाइल नंबर, पता, आपातकालीन संपर्क जानकारी आदि। साथ ही, यह बताएं कि क्या आप डॉक्टर हैं और धाम के लिए यात्रा का तरीका क्या है (यदि निजी कार है तो चालक का नाम और वाहन संख्या दर्ज करें)। अपना पासपोर्ट आकार का फोटो और एक पहचान पत्र अपलोड करें।



चरण 15: यदि आप और ओर यात्री को जोड़ना चाहते हैं, तो “सेव करे और नेक्स्ट ” पर क्लिक करें। अन्यथा, पंजीकरण पूरा करने के लिए “समाप्त” बटन पर क्लिक करें।

चरण 16: चार धाम का पंजीकरण पूरा करने के बाद, आपको अपनी यात्रा का पंजीकरण पत्र डाउनलोड करना होगा। इस पत्र में एक यूनिक क्यूआर कोड होगा, जिसे आप बाद में देख सकते हैं। यह पत्र यात्रा के दौरान संभाल कर रखें। साथ ही, आपके द्वारा दर्ज किए गए मोबाइल नंबर पर सिस्टम से एक एसएमएस भेजा जाएगा, जिसमें एक विशिष्ट आईडी भी होगी।

  • डैशबोर्ड पर क्लिक करे
  • उसके बाद Add/Manage Pilgrim ” पर क्लिक करे
  • फिर Download PDF बटन पर क्लिक करे
  • अब आपका चार धाम यात्रा पंजीकरण पत्र डाउनलोड हो गया है |
Download Chardham Yatra E-Pass


चरण 17: यात्रा के दौरान यह चार धाम यात्रा पंजीकरण पत्र या प्राप्त एसएमएस को अपने मोबाइल नंबर पर रखें।

चरण 18: इस चार धाम यात्रा के आरंम्भ पर चेक-इन करने से पहले, यात्रामित्र सत्यापन के लिए उस एसएमएस या यात्रा पंजीकरण पत्र (क्यूआर कोड) की जांच करेगा, ओर आपकी यात्रा के शुरुआत होगी |

चारधाम यात्रा ऑफ़लाइन पंजीकरण काउंटर द्वारा

यदि किसी कारण से आप चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए और अब यात्रा के लिए चल पड़े तो परेशान होने जरूरत नहीं है सरकार ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए भी कई सारे प्रबंध करे हुए हैं, ऑफलाइन पंजीकरण करने के लिए आपको अपने साथ एक कोई पहचान पत्र लेकर चलना होगा|

चारधाम यात्रा ऑफ़लाइन पंजीकरण काउंटर द्वारा



यात्रा शुरू करने से पहले निर्धारित काउंटर पर जाकर आप यात्रा के लिए पंजीकरण करवा ले| आप निम्नलिखित स्थानों पर यात्रा के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं:

chardham registration point-2025


chardham registration check point-2025


चार धाम यात्रा का पंजीकरण करते समय सावधानियां:

चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए आधिकारिक वेबसाइट/ऐप का उपयोग करें:

  • फर्जी वेबसाइटों/ऐप्स से सावधान रहें: चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करते समय केवल आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ या “touristcareuttarakhand” ऐप का उपयोग करें।
  • अन्य वेबसाइटों/ऐप्स के माध्यम से पंजीकरण करने से बचें, क्योंकि वे धोखाधड़ी हो सकती हैं।

यात्रा पंजीकरण के समय सही जानकारी प्रदान करें:

  • अपनी सभी जानकारी ध्यान से और सही ढंग से दर्ज करें: इसमें आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, यात्रा की तारीखें आदि शामिल हैं।
  • गलत जानकारी देने से आपको यात्रा करने में परेशानी हो सकती है।
  • यदि आप चार धाम की यात्रा हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं, तो ग्रुप आईडी बनाते समय केवल उतने ही मेंबर उसे ग्रुप पर रखें जिन यात्रियो की आप हेलीकॉप्टर टिकट बुक करना चाहते हैं| कोशिश करें कि एक ग्रुप आईडी में तीन से चार लोगों को ही शामिल करें, और बाकी मेंबर को किसी अन्य मेंबर के मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड कर शामिल करें|

अपनी चार धाम यात्रा की योजना पहले से बनाएं:

  • चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन करते समय अपनी यात्रा की तारीखों का चुनाव पहले से कर लें|
  • यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए अपनी यात्रा की योजना पहले से बना लें। यदि आप दो धाम की यात्रा की योजना बना रहे है तो पहले केदारनाथ ओर फिर बद्रीनाथ की यात्रा की योजना बनाये |
  • चार धाम यात्रा की तारीखों का चयन बड़ी सावधानी से करें यदि आप हेलीकॉप्टर से जाना चाहते हैं तो यह भी देखें कि उसे दौरान हेलीकॉप्टर की बुकिंग की तारीख उपलब्ध है| आप हेलीकॉप्टर की टिकट अपनी यात्रा की रजिस्टर्ड डेट से दो-तीन दिन आगे और पीछे के हिसाब से ही बुक कर सकते हैं

अपने दस्तावेजों की जांच करें:

  • यात्रा के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों की जांच करें| यात्रा के दौरान अपने ऑनलाइन जिस दस्तावेज़ को अपलोड किया था इसकी कॉपी अपने साथ रखें| यात्रा की रजिस्ट्रेशन के पश्चात यात्रा रजिस्ट्रेशन स्लिप अवश्य डाउनलोड कर ले और अपने मोबाइल में सुरक्षित रखें|
  • चार धाम यात्रा में आप चारों धाम या किसी दो धाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं| इसलिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले यह निश्चित करने की आप कितने धामों की यात्रा करना चाहते हैं उसी के अनुसार रजिस्ट्रेशन के समय में यात्रा की तिथियां का चुनाव करें|
  • चार धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन के दौरान अपनी जानकारी बड़े ध्यान से भरें क्योंकि यही जानकारी आपकी हेलीकॉप्टर बुक करते समय ऑटोमेटेकली ही आ जाएगी, इसलिए यहां पर आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर आधार नंबर, ईमेल और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट ही हेलीकॉप्टर बुकिंग यात्रा के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध होंगे, और फिर वहां पर किसी प्रकार की सुधार की गुंजाइश नहीं होगी

ऑफलाइन पंजीकरण से बचें:

  • चार धाम यात्रा के लिए कोशिश करें कि हमेशा ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से, वेबसाइट के माध्यम से या मोबाइल ऐप के माध्यम से ही रजिस्ट्रेशन करें, क्योंकि इस यात्रा के दौरान एक निश्चित तारीख को यात्रियों की संख्या सीमित रहती है यदि यात्रा की तिथियां के दौरान यात्रियों की रजिस्ट्रेशन की संख्या पूरी हो चुकी है तो ऑफलाइन राशन करते समय आपको कुछ दिन की बात की तारीख मिल सकती है, और आप यात्रा करने के लिए पहुंच चुके हैं|

चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

चार धाम यात्रा के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट, ऐप, व्हाट्सएप और ऑफ लाइन पॉइंट्स के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आप चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन की आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जा सकते हैं। ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए आप “touristcareuttarakhand” ऐप डाउनलोड कर सकते हैं। यात्री आसान रजिस्ट्रेशन के लिए व्हाट्सएप नंबर 8394833833 पर “Yatra” मैसेज भेजकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आप चार धाम यात्रा के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ और “touristcareuttarakhand” ऐप के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन के लिए व्हाट्सएप और ऑफ लाइन यात्रा पॉइंट्स पर जाकर जैसे अन्य विकल्प भी उपलब्ध हैं।

चारधाम रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट क्या है?

चारधाम रजिस्ट्रेशन के लिए उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ है।

चारधाम रजिस्ट्रेशन के लिए कौनसा मोबाइल ऐप है?

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए आधिकारिक ऐप “touristcareuttarakhand” है। जिसके माध्यम से आप आसानी से चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है |

चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए व्हाट्सएप नंबर क्या है?

चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए व्हाट्सएप नंबर 8394833833 है , जिस पर आप yatra मेसेज भेज कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शरू कर सकते है |


चार धाम का रजिस्ट्रेशन कब से शुरू होगा?

इस साल चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन 2025 शुरू है| आप समय-समय पर चार धाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें|

रजिस्ट्रेशन के बाद चारधाम रजिस्ट्रेशन पत्र ( E-Pass )कैसे प्राप्त करें?

यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन आईडी है, तो चार धाम यात्रा ई-पास डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें। मोबाइल नंबर को प्रमाणित करने के लिए, वन टाइम पासवर्ड (OTP) दर्ज करें। कैप्चा दर्ज करने के बाद आगे बढ़ें और फिर आपको रजिस्ट्रेशन पत्र मिल सकता है। इसके अलावा यदि आपने व्हाट्सएप से चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करा है तो चार धाम रजिस्ट्रेशन पत्र अर्थात ए पास आपके व्हाट्सएप पर भी आ जाता है| इसके अलावा रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जिस ईमेल आईडी को दर्ज किया है चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन पत्र भी आपकी ईमेल पर आ जाता है |

चारधाम रजिस्ट्रेशन के लिए क्या शुल्क है?

चारधाम रजिस्ट्रेशन के लिए कोई शुल्क नहीं है, आप आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर मुफ्त में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

क्या चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है?

जी हाँ, चारधाम यात्रा के लिए सभी को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है।

चारधाम यात्रा के लिए तिथियां क्या हैं?

चार धाम यात्रा की तिथियां इस प्रकार से हैं:-

केदारनाथ धाम की यात्रा:- 02 मई 2025

बद्रीनाथ धाम की यात्रा:- 05 मई 2025

गंगोत्री धाम की यात्रा:- 30 April 2025

यमुनोत्री धाम की यात्रा :- 30 April 2025


केदारनाथ जाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आप केवल केदारनाथ के लिए भी आधिकारिक वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर जाकर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसके अलावा आप व्हाट्सएप या मोबाइल एप डाउनलोड करके भी केदारनाथ के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं|


क्या केदारनाथ यात्रा 2025 के लिए पंजीकरण आवश्यक है?

हां ,केदारनाथ धाम 2025 की यात्रा के लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य है, यह पंजीकरण आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से व्हाट्सएप या मोबाइल ऐप के माध्यम से आसानी से कर सकते हैं|


क्या मैं बिना रजिस्ट्रेशन के बद्रीनाथ जा सकता हूं?

नहीं बद्रीनाथ जाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है, आप ऑनलाइन माध्यम जैसे उत्तराखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट मोबाइल ऐप व्हाट्सएप या फिर यात्रा मार्ग में निर्धारित रजिस्ट्रेशन प्वाइंट्स पर जाकर बद्रीनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं|


चारधाम यात्रा पंजीकरण के लिए कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता है?

चार धाम यात्रा पंजीकरण करने के लिए आपके पास मोबाइल होना अनिवार्य है, वहीं विदेशी नागरिकों के लिए चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन के लिए ईमेल का होना भी अनिवार्य है, इसके अलावा आप यात्रा के लिए किसी एक पहचान पत्र जिसमें आधार कार्ड पासपोर्ट वोटर आईडी कार्ड पैन कार्ड शामिल है अपने साथ रख सकते हैं|

चारों धाम का रजिस्ट्रेशन कैसे होता है

आप चारों धामों का रजिस्ट्रेशन एक ही मोबाइल नंबर और यूजर आईडी से कर सकते हैं, यह रजिस्ट्रेशन आप आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप या व्हाट्सएप से आसानी से कर सकते हैं|

क्या गंगोत्री के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है?

गंगोत्री धाम के रजिस्ट्रेशन जरूरी है, गंगोत्री धाम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चार धाम यात्रा की आधिकारिक वेबसाइट, मोबाइल एप या व्हाट्सएप के माध्यम से बहुत आसान है|



Leave a Comment