केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग-2024:-इन बातो का रखे ध्यान

यदि इस साल 2024 में आप भी हेलीकॉप्टर से केदारनाथ की यात्रा करना चाहते हैं, तो यहां पर हम आपको फिर से केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना है इस बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें बताएंगे|

हेलीकॉप्टर के माध्यम से आप केदारनाथ धाम की 10 घंटे की खड़ी चढ़ाई वाली यात्रा को केवल 10 मिनट में पूरा कर सकते हैं और इसीलिए हर साल केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए भारी भीड़ रहने वाली है |

वैसे तो केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए हर साल सरकार द्वारा कहीं कंपनियों को अधिकृत किया जाता है लेकिन केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर के लिए उड़ान केवल तीन हेलीपैड से भरी जाती है और उतरने के लिए केदार धाम में ऊपर केवल एक ही हेलीपैड है इसके अलावा केदार घाटी में मौसम की समस्या भी रहती है जिस वजह से कहीं भरी उड़ान सेवाएं कैंसिल हो जाती है|

तो यदि साल आप भी केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग की योजना बना रहे हैं और बाबा केदार की कृपा रही तो आप अवश्य ही हेलीकाप्टर बुकिंग में सफल होंगे लेकिन उससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा|

समय पर केदारनाथ यात्रा की प्लानिग ओर हेलीकॉप्टरों की बुकिंग करना :-

यदि आप इस साल केदारनाथ की यात्रा हेलीकॉप्टर से करने की सोच रहे हैं तो इसमें सबसे पहले आपको हेलीकॉप्टर बुकिंग करनी होगी| इसके लिए आपको केदारनाथ की योजना यात्रा की प्लानिंग पहले से ही करनी होगी और यह निश्चित करना होगा कि आपको किस तारीख से किस तारीख के बीच केदारनाथ जाना है |

केदारनाथ यात्रा की प्लानिंग करने के साथ ही आपको जैसे ही रजिस्ट्रेशन शुरू होता है आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है क्योंकि यात्रा रजिस्ट्रेशन अवधि के तीन दिन पहले और दो दिन बाद की अवधि के बीच में ही आप हेलीकॉप्टर की बुकिंग कर सकते हैं|

यदि इस अवधि में आपको हेलीकॉप्टर का कोई भी स्टॉल खाली नहीं मिला या आप इस दौरान हेलीकॉप्टर बुक नहीं कर सके तो फिर आपको यह यात्रा घोड़े से या पैदल ही करनी पड सकती है , या फिर आप फाटा में जाकर ऑफलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग की ट्राई भी कर सकते हैं|


केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग-2024: इन बातो का रखे ध्यान

चार धाम यात्रा का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पूरी सावधानी के साथ करें:-

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग में जिस चीज का सबसे महत्वपूर्ण ध्यान रखना होता है वह है कि जब भी आप चार धाम यात्रा का रजिस्ट्रेशन करें इस रजिस्ट्रेशन के दौरान आप अपनी पूरी डिटेल बिल्कुल सही भरे क्योंकि हेलीकॉप्टर बुकिंग करते समय आपकी वही डिटेल वहां पर आएगी और वहां बाद में डिटेल में फिर आप चेंज नहीं कर सकते|

इसके अलावा चार धाम रजिस्ट्रेशन करते समय आप इस बात का भी ध्यान रखें कि एक रजिस्ट्रेशन आईडी या ग्रुप आईडी में आप छह लोगों को ही शामिल करें क्योंकि आप हेलीकॉप्टर बुक करते समय एक ग्रुप आईडी से एक समय में केवल 6 व्यक्तियों के टिकट बुक कर सकते हैं|

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग

आईआरसीटीसी की वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहें:-

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग रात को 12:00 बजे खुलता है और कुछ मिनट में फूल हो जाती है, इसलिए आईआरसीटीसी की पोर्टल पर बुकिंग की जो अगली डेट दिख रहा है उसे डेट के रात के 12:00 बजे से पहले ही आप बुकिंग के लिए पूरी तैयारी कर ले|

खासकर अपनी फोटो और डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए अपने कंप्यूटर पर स्कैन करके तैयार रखें और भुगतान करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट जैसे यूपीआई आईडी भी तैयार रखें क्योंकि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने में बहुत समय लगता है और हो सके कि आपके हाथ से स्टॉल निकल जाए |


70% ऑनलाइन ओर बाकि ऑफ लाइन क्या टिकट मिल सकता है

केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के लिए 70% टिकट ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से बुकिंग होती है और बाकी 30% आप गढ़वाल विकास मंडल निगम के फाटा , सिरसी या गुप्तकाशी आदि के काउंटर पर जाकर बुक कर सकते हैं| ऑनलाइन पोर्टल पर टिकट पोर्टल के खुलते ही फूल हो जाती है, तो यदि आप ऑफलाइन जाकर काउंटर पर टिकट बुक करने की कोशिश कर सकते हैं, मगर यहां पर आपको टिकट मिलने में कहीं बार एक से दो दिन का समय भी लग सकता है|


केदानाथ के लिए हेलीकॉप्टरों की टिकट किस हेलीपैड के लिए बुक करें

आपके मन में अगला सवाल आता है कि केदारनाथ के पास तीनों हेलीपैड में से किस हेलीपैड से हेलीकॉप्टर की बुकिंग करें, वैसे तो सबसे ज्यादा 4 हेलीकॉप्टर कंपनियां फाटा से ऑपरेट करती हैं, हालांकि हेलीकॉप्टर बुक करते समय आप यह देखें कि किस कंपनी के पास अधिक बुकिंग स्टॉल उपलब्ध हैं वहीं से ही तुरंत बुकिंग कर दें |

हेलीपैड और किराया इसके बारे में ज्यादा विचार ना करें क्योंकि यात्रा के पीक दौरान हेलीकॉप्टर की बुकिंग काफी मुश्किल से मिलती है इसलिए जिस भी हेलीपैड से आपको हेलीकॉप्टर की बुकिंग मिल रही है तुरंत बुक कर ले |

कोशिश करें की सबसे पहले या सुबह का स्लॉट बुक करें, क्योंकि आप जितना जल्दी केदार धाम पहुंचेंगे लाइन में लगकर दर्शन करके उतनी जल्दी आप वापस आकर फिर अपने घर के लिए आ सकते हैं|

phata to kedarnath helicopter ticket price


हेलीकॉप्टर यात्रा से पहले किस जगह पर रुके

सबसे पहले अगर आपकी केदारनाथ धाम की हेलीकॉप्टर की बुकिंग हो गई तो बाबा केदार की इच्छा से उनके दर्शन आपको अवश्य होंगे| अगर आपकी टिकट गुप्तकाशी हेलीपैड से यात्रा के लिए बुक हुई है तो गुप्तकाशी में रुकने के लिए बहुत सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं|

यदि फटा या सिरसी में से किसी भी हेलीपैड से आपकी टिकट बुक हुई है तो आप अपनी सुविधा अनुसार फाटा या सिरसी में कहीं भी रुक सकते हैं, हालांकि यहां पर रुकने के थोड़े ऑप्शन है|

यदि आप अपनी गाड़ी से आए हैं तो आपके लिए सबसे बढ़िया साधन सीतापुर हो सकता है क्योंकि सीतापुर में पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है| आप सीतापुर में होटल लेकर वहां से आसानी से रिरसी या फाटा किसी भी हेलीपैड में आसानी से सुबह की समय पहुंच सकते हैं|


केदानाथ हेलीकॉप्टर की ऑफलाइन टिकट की बुकिंग कैसे करें| How to book kedarnath helicopter ticket offline

आपके मन में अगला सवाल आता होगा कि ऑनलाइन में काफी कोशिश के बाद भी आपकी केदारनाथ की हेलीकॉप्टर की टिकट बुकिंग नहीं हो पाई है तो क्या मैं ऑफलाइन जाकर हेलीकॉप्टर की टिकट बुक कर सकता हूं|

तो जैसे हमने पहले बताया कि आप सिरसी, फाटा या गुप्तकाशी में गढ़वाल विकास मंडल के कार्यालय में जाकर ऑफलाइन टिकट बुकिंग के लिए कोशिश कर सकते हैं, और आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि यदि किसी कारण से आपको केदारनाथ धाम की हलिकोप्टर की ऑफलाइन टिकट भी नहीं मिलती है की तो आपको अब आगे की गौरीकुंड से यात्रा पैदल या घोड़े किस तरीके से करनी है|

ऑफलाइन टिकट बुकिंग की कोशिश करने के साथ-साथ आपको अपना प्लान भी भी तैयार रखना है| कहीं बार ऑफलाइन टिकट मिलने में आपको एक से दो दिन का समय लग सकता है तो इस दौरान आपको वहीं पर रहना होगा|

Kedarnath Helicopter Booking Rate in 2023



kedarnath helicopter ticket price in 2024
Kedarnath Helicopter Ticket Price this Year

क्या मैं केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर का एक तरफ का टिकट बुक कर सकता हूं

आपके मन में अगले सवाल है कि क्या मैं केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट बुक करते समय केवल एक तरफ का ही टिकट बुक करू और वापसी में पैदल आ जाऊं|

तो आप ऐसा कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आप को टिकट ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन ही मिलेगी| इसके लिए आपको हेलीपैड में बनाए गए काउंटर्स पर जाकर चेक करना होगा, अधिकतर यात्रियों द्वारा टिकट अंतिम समय पर कैंसिल होने के कारण आपको एक तरफ का केदारनाथ हेलीकॉप्टर से जाने का टिकट मिल जाता है कई बार इसमें एक-दो दिन का समय भी लग जाता है| इस बात के ध्यान रखे की एजेंट के चक्कर में बिल्कुल भी ना आये |


केदारनाथ हेलीकॉप्टर में वापसी अगले दिन के लिए बुक कर सकते हैं

जिन यात्रियों ने दोपहर की स्लॉट अर्थात् 1200-1500 घंटे और 1500-1800 घंटे के लिए श्री केदारनाथ धाम के लिए अपनी टिकट बुक करी है उनकी वापसी सामान्य अगले दिन ही होती है, क्योंकि जब आप दोपहर में मंदिर पहुंचने हो तो मंदिर में आपके दर्शन करने में तीन-चार घंटे लग जाते हैं|

इसके अलावा आप बुकिंग करते समय भी ओवरनाइट स्टे अर्थात अगले दिन की वापसी का भी विकल्प चुन सकते हैं| केदारधाम में अपने होटल की बुकिंग उसी के अनुसार करा ले |


क्या केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर से पहुंचने पर दर्शन के लिए अलग से व्यवस्था है

आपके मन में एक सवाल भी आता होगा कि हम जब हेलीकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचते हैं तो हेलीकॉप्टर से जाने वाली यात्रियों के लिए केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए कोई अलग व्यवस्था है, तो ऐसा नहीं है आपको केदारनाथ धाम हेलीकॉप्टर से पहुंचने के बाद सामान्य यात्रियों की लाइन में ही लगकर दर्शन करने हैं|

इसके अलावा यदि कोई व्यक्ति चलने में समर्थ नहीं है तो केदारनाथ धाम हेलीपैड से उतरने के बाद उसको केदारनाथ धाम तक जाने के लिए कई सारे साधन जैसे घोड़ा पालकी दंडी आदि आसानी से मिल जाते हैं|



Leave a Comment