केदारनाथ घोड़े का किराया-2024

यदि आप इस साल गौरीकुंड से केदंरनाथ मंदिर की यात्रा घोड़े- खच्चर के माध्यम से करने की योजना बना रहे हैं तो उसके लिए आपको केदारनाथ घोड़े का किराया जानना आवश्यक है ताकि आप उसी के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बना सकें|

यहां हम आपको विस्तार से बताएंगे कि केदारनाथ घोड़े का किराया 2024 में कितना है जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले कितना बड़ा है और किस स्थान से लेकर किस स्थान तक केदारनाथ यात्रा के दौरान घोड़े का किराया सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है|

जैसे कि आप जानते हैं कि प्रतिवर्ष सरकार द्वारा केदारनाथ यात्रा के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए घोड़े का किराया निर्धारित कर दिया जाता है इस वर्ष भी उत्तराखंड सरकार द्वारा केदारनाथ घोड़े का किराया निर्धारित कर दिया गया है जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 15% से 20% अधिक है|

सबसे पहले हम जान लेते हैं कि केदारनाथ घोड़े का किराया 2023 में कितना था|

kedarnath poine rate last year


तो जैसा कि आप जानते हैं कि 2023 में सोनप्रयाग से केदारनाथ बेस कैंप तक का पिछले साल का किराया ₹3000 था जो कि इस साल बढ़कर ₹3500 हो गया है तो इस प्रकार से पिछले साल के मुकाबले 2024 में केदारनाथ घोड़े का किराया लगभग 15 %से 20% बढ़ गया है|

Kedarnath ponies rates 2024

केदारनाथ घोड़े का किराया -2024| Kedarnath ponies Rate -2024

सेकोदूरी ( किमी में )कुल लागत ( रु 150 व्यवस्था शुल्क सहित )
सोनप्रयागकेदारनाथ -बेस कैंप193505
सोनप्रयागलिनचोली162460
सोनप्रयागभीमबली111745
सोनप्रयागगौरीकुंड51085
गौरीकुंडकेदारनाथ -बेस कैंप143200
गौरीकुंडलिनचोली112350
गौरीकुंडभीमबली61200
गौरीकुंडसोनप्रयाग51000
भीमबलीकेदारनाथ -बेस कैंप81800
भीमबलीगौरीकुंड61200
केदारनाथ -बेस कैंपसोनप्रयाग192450
केदारनाथ -बेस कैंपगौरीकुंड142250
केदारनाथ -बेस कैंपभीमबली81250
केदारनाथ -बेस कैंपलिनचोली3950
लिनचोलीकेदारनाथ -बेस कैंप3950
लिनचोलीगौरीकुंड111350
लिनचोलीसोनप्रयाग18.51800

गौरीकुंड से केदंरनाथ मंदिर की यात्रा :-

उत्तराखंड के चार छोटे धामों में से केदारनाथ धाम एक महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है जिसके दर्शन के लिए हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं, तो वहीं दूसरी ओर चार धामों में से केदारनाथ धाम की यात्रा सबसे कठिन मानी जाती है क्योंकि इस धाम की यात्रा 18 किलोमीटर की दूरी तय करके पूरी की जाती है|

केदारनाथ धाम की यात्रा का पहला पड़ाव गौरीकुंड है जहां से 18 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई को पूरी करके लाखो भक्त केदारनाथ मंदिर तक पहुंचाते हैं| जहां इस यात्रा को पूरा करने के लिए हेलीकॉप्टर, पैदल और घोड़े जैसे कई सारे साधन उपलब्ध हैं जिनको आप अपनी सुविधा, उपलब्धता और समय के अनुसार चुन सकते हैं|

यदि आप केदारनाथ की यात्रा घोड़े के माध्यम से करते हैं इसके लिए आपके ऊपर बताएंगे किराए के रूप में कुछ रकम खर्च करनी होगी|

मुख्य तौर पर यदि आपको पैदल चलने की आदत नहीं है या आपके शारीरिक रूप से कोई समस्या है या आपकी उम्र 45 साल से अधिक है तो आप केदारनाथ धाम की यात्रा घोड़े के माध्यम से करने की सोच सकते हैं|

गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच प्रमुख पड़ाव ओर इन स्थानों की एक दूसरे से दूरी इस प्रकार है  :-

यात्रा के पड़ावगौरीकुंड से कुल दूरी-किलोमीटरएक दूसरे पड़ाव से दूरी- किलोमीटर
गौरीकुंड00
जंगल चट्टी44
भीम बली73
राम बड़ा81
छोटी लिंचोली9.51.5
लिंचोली113
छानी कैम्प121
रूद्र पॉइंट142
बसे कैंप160.5
बाबा केदार171.5

केदारनाथ यात्रा घोड़े से करते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

  • गौरीकुंड से केदारनाथ की यात्रा घोड़े से करते समय कोशिश करें कि आप अनुभवी घुड़सवार के साथ यात्रा करें
  • यदि आपका वजन अधिक है तो घोड़े की सवारी से बचें|
  • कई बार यात्रा के दौरान घोड़े यात्रियों को घायल कर देते हैं इसलिए घोड़े की यात्रा करते समय विशेष सावधानी रखें
  • गौरीकुंड से केदारनाथ की यात्रा घोड़े से करते समय हो सके तो एक बढ़िया सा हेलमेट पहन कर चल सकते हैं
  • यह पहले से अनुमान लगा ले कि आप 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा नहीं कर सकते इसीलिए गौरीकुंड से ही घोड़ा बुक कर ले
  • यदि आप आगे जाकर घोड़ा बुक करेंगे तो हो सकता है कि घोड़े वाले निर्धारित किराये के बजाय आपसे कुछ अतिरिक्त किराया मांग सकते हैं|
  • हो सके तो वापसी पैदल यात्रा करे |

क्या केदारनाथ की यात्रा घोड़े पर करना सुरक्षित है?

केदारनाथ की यात्रा घोड़े के माध्यम से करना काफी हद तक सुरक्षित है मगर इसको हम पूरी तरह से सुरक्षित नहीं कह सकते क्योंकि कभी-कभी यात्रा के दौरान कुछ यात्रियों को घोड़े के माध्यम से यात्रा करने में परेशानी हो सकती है| इसीलिए केदारनाथ की घोड़े से यात्रा करते समय अपने वजन और घोड़े की स्थिति और कुशल घुड़सवार का चयन काफी हद तक आपकी यात्रा की सुरक्षा निर्धारित करता है|

क्या हम घोड़े से केदारनाथ जा सकते हैं?

हां आप बिल्कुल केदारनाथ की यात्रा घोड़े के माध्यम से कर सकते हैं जिसका किराया एक तरफ का लगभग ₹3500 रहता है और घोड़े के माध्यम से आप 6 से 7 घंटे में गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक आसानी से पहुंच सकते हैं|

केदारनाथ घोड़े का किराया कितना है?

गौरीकुंड से 18 किलोमीटर की यात्रा घोड़े के माध्यम से करने पर घोड़े का किराया लगभग ₹3200 के आसपास रहता है, तो वहीं केदारनाथ बेस कैंप से गौरीकुंड तक वापसी का किराया लगभग 2250 के आसपास रहता है|

Leave a Comment