केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे जाएं-यह है बेस्ट तरीका

कहते है की बाबा केदार के दर्शन के बाद आपको बद्रीनाथ के दर्शन करने चाहिए | यदि आप 18 किलोमीटर की लम्बी पैदल यात्रा करके  बाबा केदार के दर्शन कर चुकें है तो फिर आप बद्रीनाथ की यात्रा आराम से कर सकते है | हम यहाँ बताएँगे की केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे जाएं , कौन से रूट ओर साधन बेस्ट है |

आप केदारनाथ से बद्रीनाथ (distance) की दूरी को आसानी से तय कर सकते है | जैसे की आप जानते है बद्रीनाथ मंदिर चमोली जिले के अलकनंदा नदी के किनारे स्थित है ओर केदारनाथ मंदिर रुद्रप्रयाग जिले के मंदाकिनी नदी के किनारे स्थित है | हम यह बताएंगे की केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी कितनी है ,केदारनाथ से बद्रीनाथ के लिये सबसे अच्छा रास्ता कौन सा है, आप केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे सुविधाजनक पहुँच सकते है  ओर  केदारनाथ से बद्रीनाथ की  यात्रा के दौरान आपको क्या सावधानियां रखनी है |


केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी और जाने का सही रास्ता | Kedarnath to Badrinath Distance

केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी लगभग 246 किलोमीटर है | यदि आप केदारनाथ की 18 किलोमीटर की लम्बी यात्रा से वापसी करके अब गौरीकुंड पहुँच गए है तो फिर यहाँ से 5 किलोमीटर दूरी पार कर सोनप्रयाग पहुचे ओर आगे बद्रीनाथ जाने का मार्गे तय कर सकते है | सामान्यता केदारनाथ से बद्रीनाथ की यात्रा की शुरुआत सोनप्रयाग से होती है | सोनप्रयाग -केदारनाथ से बद्रीनाथ की सड़क मार्ग दूरी तय करने में लगभग 8 से 9 घंटे का समय लग जाता है।

आपके पास केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने के दो सड़क मार्ग के दो विकल्प हैं जिन्हें आप अपनी बजट ओर सुविधा के अनुरूप चुन सकते है ।आगे हम दोनों मार्गों के बारे में  आपको बतायेंगे | यदि आप केदारनाथ से बद्रीनाथ अति शीघ्र पहुँचना चाहते है तो आप हवाई मार्ग से बद्रीनाथ जाने के लिए केदारनाथ के दो धाम या चार धाम हेलीकाप्टर यात्रा पैकेज भी बुक करा सकते है, मगर यह काफी महंगा साधन हो सकता है |

  • पहला मार्ग :- सोनप्रयाग से बद्रीनाथ वाया चोपता – 210 किलोमीटर- छोटा मगर अधिक समय
  • दूसरा मार्ग :- सोनप्रयाग से बद्रीनाथ वाया रुद्रप्रयाग -223 किलोमीटर – लम्बा मगर सुविधाजनक
केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे जाएं


केदारनाथ गौरीकुंड ओर सोनप्रयाग की दूरी :-

केदारनाथ धाम से सबसे पहले आपको अपनी वापसी यात्रा में गौरीकुंड आना पड़ेगा जो कि केदारनाथ धाम से 18 किलोमीटर है उसके बाद 5 किलोमीटर की शेयरिंग टैक्सी से यात्रा कर आपको सोनप्रयाग में आना होगा| बद्रीनाथ के लिए अधिकतर बसें और टैक्सी आपको सोनप्रयाग से ही मिल जाएंगे| लेकिन बद्रीनाथ के लिए यहां से बस सुबह-सुबह ही मिलती है यदि आप यहां दिन में पहुंचते हैं तो आप यहां से आगे गुप्तकाशी जा सकते हैं जहां से बद्रीनाथ जाने के लिए आपको कहीं सारे साधन मिल जाएंगे|

केदारनाथ से गुप्तकाशी की दूरी | Kedarnath to Guptkashi distance by road

केदारनाथ से गुप्तकाशी की दूरी लगभग 48 किलोमीटर है जिसमें की केदारनाथ धाम से गौरीकुंड तक की 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा भी शामिल है| केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए गुप्तकाशी एक प्रमुख स्थान है और यहां पर हेलीपैड भी है जहां से केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा उपलब्ध है|


केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी | Kedarnath to Badrinath Distance

केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी सड़क मार्ग से लगभग 246 किलोमीटर है जिसमें 223 किलोमीटर सोनप्रयाग से + 5 किलोमीटर गौरीकुंड से सोनप्रयाग सड़क मार्ग से और 18 किलोमीटर पैदल है | केदारनाथ से बद्रीनाथ दूरी तय करने के लिए आपको निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:-


पहला कदम :- सबसे पहले आपको केदारनाथ वापसी में गौरीकुंड तक की दूरी 18 किलोमीटर का पैदल ट्रेक  पूरा करना है |

दूसरा  कदम :–   अब आपको गौरीकुंड से सोनप्रयाग की दूरी जो की 5 किलोमीटर है शेयरिंग टैक्सी से पूरी कर सोनप्रयाग पहुंचना है| सोनप्रयाग पहुंचकर आपको यह निर्णय लेना है कि आपको बद्रीनाथ चोपता होते हुए जाना है या रुद्रप्रयाग होते हुए जाना है|

तीसरा कदम :– सोनप्रयाग से बद्रीनाथ की दूरी वाया चोपता सड़क मार्गे से -लगभग 212 किलोमीटर -पूरी करना | यह मार्ग थोड़ा छोटा है मगर कम सुविधाजनक है|

या फिर सोनप्रयाग से बद्रीनाथ की दूरी वाया रुद्रप्रयाग सड़क मार्गे से लगभग 223 किलोमीटर पूरी करना | यह मार्ग थोड़ा लंबा है लेकिन सड़के चौड़ी हैं है मार्ग में कई सारी सुविधाएं हैं और आरामदायक है|

दोनों मार्ग गुप्तकाशी से 10 किलोमीटर आगे कुंड में जाकर अलग-अलग हो जाते हैं अतं , आप गुप्तकाशी पहुँच किसी एक मार्गे का चयन भी कर सकते है | केदारनाथ से गुप्तकाशी की दूरी ( Kedarnath to Guptkashi distance by road) लगभग 48 किलोमीटर है जिसमे 18 किलोमीटर केदारधाम की पैदल यात्रा भी शामिल है |

केदारनाथ से बद्रीनाथ रूट मैप | Kedarnath to Badrinath Distance Chart

केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी


रूट नंबर 1: सोनप्रयाग से बद्रीनाथ की दूरी वाया चोपता होते हुए ( via chopta Shortest Distance)

केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने का सबसे छोटा रास्ता चोपता होते हुए जाता है| इस मार्ग से केदारनाथ से बद्रीनाथ की सड़क की दूरी लगभग 212 किलोमीटर है| गुप्तकाशी से 10 किलोमीटर आगे जाने पर कुंड से दो रास्ते बद्रीनाथ के लिए जाते हैं |

कुंड के बाद आपको उखीमठ के लिए मुड़ जाना है| अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि रास्ते में आपको पेट्रोल पंप काफी दूर तक नहीं मिलेगा | इसके अलावा इस मार्ग से सड़क काफी पतली है और बद्रीनाथ पहुंचने में थोड़ा समय अधिक लगता है| हालांकि यह रास्ता चोपता होते हुए जाता है जहां रास्ते में आप तुंगनाथ मंदिर की दर्शन भी कर सकते हैं|

चोपता
चोपता के नज़ारे


लेकिन तुन्न्गनाथ मंदिर के दर्शन करने में आपको काफी समय लग सकता है इसलिए अगर आप अपनी गाड़ी से जा रहे हैं तो ही आप तुंगनाथ मंदिर जाए | आगे जाकर यह रास्ता चमोली से रुद्रप्रयाग वाले रास्ते में मिल जाता है और फिर यहां से आगे बद्रीनाथ जाने के लिए एक ही रास्ता है| इस मार्गे से आपको केदारनाथ से बद्रीनाथ पहुचने में बस से 9-10 घंटे लग सकते है ओर अपनी गाड़ी से 8-9 घंटे |

केदारनाथ से बद्रीनाथ वाया चोपता मार्ग


ऊखीमठ-चोपता- यात्रा मार्गे से केदारनाथ से बद्रीनाथ के बीच के प्रमुख स्थान ओर उनकी दूरी ( Major destinations between Kedarnath to Badrinath route through Ukhimath-Chopta with distance)


रूट नंबर 2 :- सोनप्रयाग से बद्रीनाथ की दूरी वाया रुद्रप्रयाग (via Rudraprayag long rout)

केदारनाथ से बद्रीनाथ पहुंचने का दूसरा साधन है रुद्रप्रयाग होते हुए बद्रीनाथ पहुंचना| इस मार्ग से केदारनाथ की दूरी लगभग 223 किलोमीटर है| यदि आप अपनी गाड़ी से केदारनाथ से बद्रीनाथ जा रहे हैं तो यह मार्ग आपके लिए सबसे बढ़िया है इस मार्ग में सड़क खुली हैं, रास्ते में कहीं सारे पेट्रोल पंप हैं, ठहरने के लिए के लिए होटल हैं, खाने पीने की काफी सुविधाएं हैं|

यह मार्ग थोड़ा लंबा है मगर काफी सुविधाजनक है, अधिकतर यात्री इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं| गुप्तकाशी से आगे कुंड से यह मार्ग अगस्त मुनि रुद्रप्रयाग होते हुए आपको करणप्रयाग से चमोली में ले जाता है जहां पर यह पहले वाले मार्ग से मिल जाता है| इस मार्गे से बस से आपको पहुचने में 9-10 घंटे लग सकते है |

सोनप्रयाग से बद्रीनाथ की दूरी  वाया रुद्रप्रयाग

केदारनाथ से बद्रीनाथ वाया रुद्रप्रयाग के बीच प्रमुख स्थान | Major Destinations between Kedarnath to Badrinath Route through Rudraprayag


केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे जाते हैं?

ऊपर बताये गए किसी एक मार्ग का चयन अब आपको करना है | आप अपनी सुविधा ओर बजट के अनुसार कोई से भी मार्ग को चुन सकते है |  आप केदारनाथ से बद्रीनाथ या तो सड़क मार्गे से या हवाई मार्गे – हलिकोप्टर से भी  जा सकते है , यहाँ हम चर्चा करेंगे की आप इन दोनों मार्गो से केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे पहुचे |

  • बस से केदारनाथ से बद्रीनाथ ( by bus )
  • टैक्सी से केदारनाथ से बद्रीनाथ ( by Texi )
  • अपनी कार केदारनाथ से बद्रीनाथ (by car )
  • हेलीकॉप्टर से केदारनाथ से बद्रीनाथ ( by Helicopter )

Kedarnath to badrinath best way


सड़क मार्ग से केदारनाथ बद्रीनाथ कैसे जाए?|

सड़क मार्ग से आप बस या टैक्सी से ओर अपनी कार से केदारनाथ से बद्रीनाथ जा सकते हैं | सड़क मार्ग से केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी पहले मार्ग से 212 किलोमीटर जिसमें बद्रीनाथ पहुंचने में 8 से 9 घंटे लग जाते हैं , वहीं दूसरे मार्ग से केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी 223 किलोमीटर है जिसमें बद्रीनाथ पहुंचने में 9 से 10 घंटे लग जाते हैं | अब हम तीनों माध्यमों के बारे में चर्चा करेंगे कि आप इन तीनों में से किस प्रकार केदारनाथ से बद्रीनाथ पहुंच सकते हैं कितना समय लगेगा और कितना खर्चा आएगा:-

टैक्सी द्वारा केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे जाएं | Kedarnath to Badrinath distance by taxi

अगर आप तीन-चार व्यक्ति हैं तो केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने का एक और आसान तरीका टैक्सी के माध्यम से भी है केदारनाथ से बद्रीनाथ तक टैक्सी बुकिंग का किराया 7000 रुपए से लेकर ₹10000 तक हो सकता है| केदारनाथ से बद्रीनाथ तक की टैक्सी आपको 7 से 8 घंटे में बद्रीनाथ पहुंचा देगी| इसके अलावा आप चाहे तो सोनप्रयाग या गुप्तकाशी से शेयरिंग टैक्सी भी ले सकते हैं| इसके अलावा आप सोनप्रयाग से रुद्रप्रयाग आ सकते हैं और उधर प्रयाग से आपको बहुत सारी शेयरिंग टैक्सी जोशीमठ या बद्रीनाथ के लिए मिल जाती हैं|

बस द्वारा केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे जाएं | Kedarnath to Badrinath distance by bus

केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने के लिए बस आपको सोनप्रयाग बस स्टेशन पर मिल जाएगी| इस बात का ध्यान रखें की सोनप्रयाग से बद्रीनाथ के लिए बस सुबह 6:00 से पहले रवाना हो जाती है, यहां से आपको उत्तराखंड परिवार निगम की बसें देवभूमि ट्रेवल की बसें आराम से बद्रीनाथ के लिए मिल जाती हैं जिनका किराया ₹600 से लेकर ₹1000 तक|

आप चाहे तो सोनप्रयाग से बद्रीनाथ के लिए ऑनलाइन बस भी बुक कर सकते हैं| यात्रा सीजन में बद्रीनाथ जाने के लिए बसों की समस्या रहती है इसीलिए आप ऑनलाइन एप से एडवांस में बुक कर सकते हैं | यदि फिर भी आपको बस नहीं मिलती या आप सोनप्रयाग बस स्टेशन परपर थोड़ा लेट पहुंचते हो, तो आप रुद्रप्रयाग के लिए बस पकड़ ले और फिर उधर प्रयाग से आपको जोशीमठ या बद्रीनाथ के लिए बहुत सारी बस मिल जाएंगे| केदारनाथ से बद्रीनाथ बस से पहुंचने में आपको 9 से 10 घंटे लग जाते हैं|

kedarnath se badrinath bus booking
Red Bus

हेलीकॉप्टर द्वारा केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे जाए | Kedarnath to Badrinath distance by Helicopter

हेलीकॉप्टर से केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने के लिए एकमात्र साधन है चार धाम यात्रा या दो धाम यात्रा बुकिंग पैकेज के माध्यम से| यदि आपने चार धाम यात्रा का या दो धाम यात्रा का हेलीकॉप्टर से पैकेज बुक कराया है तो ही आप केदारनाथ से बद्रीनाथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से जा सकते हैं| फिलहाल सरकार की तरफ से केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने के लिए कोई सीधी हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध नहीं है|

केदारनाथ से हेलीकॉप्टर पैकेज का किराया लगभग एक लाख रुपए तक हो सकता है| इस पैकेज में देहरादून से आपको सुबह के समय केदारनाथ और शाम के समय बद्रीनाथ के दर्शन करा कर वापस शाम को देहरादून में हेलीकॉप्टर से छोड़ देते हैं| इस प्रकार आप हेलीकॉप्टर से केदारनाथ से बद्रीनाथ की यात्रा एक दिन में ही पूरी कर सकते हैं| आप चाहे तो अपने पैकेज के अनुसार एक दिन केदारनाथ और एक दिन बद्रीनाथ हेलीकॉप्टर की पैकेज को भी ले सकते हैं|

केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने में कितना समय लगता है ?

बद्रीनाथ से केदारनाथ जाने में लगने वाला समय आपके द्वारा तय किए गए माध्यम पर निर्भर करता है जो किस प्रकार है:-

यात्रा का माध्यमयात्रा का समय
केदारनाथ से बद्रीनाथ बस से यात्रा8-10 घंटे
केदारनाथ से बद्रीनाथ टैक्सी से यात्रा 8 घंटे
केदारनाथ से बद्रीनाथ अपनी गाड़ी से यात्रा7 घंटे
केदारनाथ से बद्रीनाथ मोटरसाइकिल से यात्रा8 घंटे

कार से केदारनाथ से बद्रीनाथ यात्रा कैसे करे :-

आप अपनी कार से केदारनाथ से बद्रीनाथ की यात्रा कर सकते हैं खासकर यदि आपको पहाड़ों में गाड़ी चलाने का अनुभव है,| कार से केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी आप 8 से 9 घंटे में पूरी कर सकते हैं, यदि आपको पहाड़ों में गाड़ी चलाने का ज्यादा अनुभव नहीं है तो आप केदारनाथ से बद्रीनाथ वाया रुद्रप्रयाग वाला मार्ग चुन सकते हैं|

इस मार्ग में आपको जगह-जगह रहने, खाने पीने, ठहरने की जगह मिल जाएगी और पेट्रोल पंप मिल जायेंगें , सड़के चोडी और खुली है| केदारनाथ से बद्रीनाथ की कार से यात्रा करने में आपका पेट्रोल का कुल खर्च ₹2000 से से ₹3000 तक एक तरफ का आ सकता है , हालांकि बरसात के समय में केदारनाथ से बद्रीनाथ सड़क मार्ग अपनी गाड़ी से यात्रा करने से बचना चाहिए|

कार से केदारनाथ से बद्रीनाथ यात्रा


बद्रीनाथ धाम से भारत के प्रमुख शहरों की दूरी(Badrinath Distance from Major Cities)

शहर (City)बद्रीनाथ तक दूरी (Distance) (km)
मुंबई (Mumbai)1777
पुणे (Pune)1842
लखनऊ (Lucknow)1232
बेंगलुरु (Bengaluru)2564
दिल्ली (Delhi)525
कोलकाता (Kolkata)1661
जयपुर (Jaipur)836
अहमदाबाद (Ahmedabad)1489
हैदराबाद (Hyderabad)2072
पटना (Patna)1423
आगरा (Agra)795
चंडीगढ़ (Chandigarh)630
इंदौर (Indore)1362
चेन्नई (Chennai)2692
देहरादून (Dehradun)337
लुधियाना (Ludhiana)712
पानीपत (Panipat)620
भुवनेश्वर (Bhubaneswar)1804
केदारनाथ (Kedarnath)243
ऋषिकेश (Rishikesh)294
हरिद्वार (Haridwar)319



केदारनाथ से बद्रीनाथ की यात्रा के दौरान आपको क्या सावधानियां रखनी चाहिए:


केदारनाथ से बद्रीनाथ की यात्रा करते समय आपको निम्नलिखित सावधानियां ध्यान में रखनी चाहिए:-

  • केदारनाथ की यात्रा पूरी करने के बाद गौरीकुंड या सोनप्रयाग में आकर यह निर्णय लें कि आप शारीरिक रूप से बद्रीनाथ जाने के लिए स्वस्थ हैं कि नहीं, क्योंकि बद्रीनाथ की लंबी पैदल यात्रा के पश्चात कुछ यात्रियों को आगे की यात्रा में समस्या हो सकती है|
  • केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने के लिए होटल और बस की एडवांस बुकिंग करने से पहले यह देख ले कि आप गौरीकुंड से केदारनाथ की आने और जाने की यात्रा समय पर पूरी कर ले, यदि केदारनाथ यात्रा के रास्ते में आपको कोई परेशानी होती है तो आपका होटल और बस जो आपने बद्रीनाथ के लिए बुक किया है उसके एडवांस वापस मिलने में आपको प्रॉब्लम हो सकती है|
  • केदारनाथ की वापसी यात्रा में सोनप्रयाग आने पर यदि आपको बद्रीनाथ के लिए कोई बस नहीं मिलती है तो आप परेशान ना हो और रुद्रप्रयाग आ सकते हैं रुद्रप्रयाग में रुकने की काफी व्यवस्था है और रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ या जोशीमठ के लिए बस ,शेयरिंग टैक्सी शाम को तीन चार बजे तक आराम से मिल जाती है|
  • यदि आपको बद्रीनाथ तक की कोई बस नहीं मिलती है तो आप जोशीमठ तक भी जा सकते हैं और वहां पर रात्रि में आराम करके अगले दिन बद्रीनाथ के लिए जा सकते हैं जोशीमठ से भी बद्रीनाथ के लिए आराम से बस टैक्सी मिल जाती हैं जो की बद्रीनाथ से 40 से 45 किलोमीटर दूर है |
  • बद्रीनाथ में पैदल मार्ग बहुत कम है और आप सड़क मार्ग से कुछ दूर पैदल चलकर आराम से बद्रीनाथ धाम पहुंच सकते हैं बद्रीनाथ धाम में ठहरने के लिए होटल और धर्मशालाएं उपलब्ध हैं|
  • बद्रीनाथ धाम से वापसी के लिए बस सुबह-सुबह 6:00 बजे से पहले ही मिलती हैं इसीलिए आप शेयर टैक्सी या कैब से जोशीमठ, रुद्रप्रयाग, ऋषिकेश या हरिद्वार आ सकते हैं|
  • बद्रीनाथ में भी केदारनाथ की तरह ठंड रहती है इसीलिए अपने साथ गर्म कपड़े आवश्यक दवाइयां खाने पीने का सामान अवश्य लेकर चलें|

केदारनाथ या बद्रीनाथ कौन सा बेहतर है?

केदारनाथ भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग के लिए जाना जाता है वहीं बद्रीनाथ भगवान विष्णु के तपस्या स्थल के रूप में जाना जाता है| हिंदू मान्यताओं के अनुसार, केदारनाथ के दर्शन के पश्चात व्यक्ति को बद्रीनाथ धाम के दर्शन भी अवश्य करने चाहिए इसीलिए दोनों धर्मिक स्थलों का अपना-अपना महत्व है|

मैं केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे जा सकता हूं?

आप केदारनाथ से बद्रीनाथ बस के माध्यम से जा सकते हैं जिसका किराया ₹600 से लेकर ₹1000 तक है और जो 8 से 10 घंटे में आपको बद्रीनाथ पहुंचा देगी इसके अलावा आप शेयरिंग टैक्सी से भी जा सकते हैं जिसका किराया 1200 से ₹1500 के बीच है| आप दो धाम की या चार धाम की हेलीकॉप्टर की यात्रा बुक करके भी केदारनाथ से बद्रीनाथ जा सकते हैं जिसका कुल किराया ₹300000 तक है |

बद्रीनाथ से केदारनाथ कितने किलोमीटर?

केदारनाथ से बद्रीनाथ 246 किलोमीटर है| केदारनाथ से बद्रीनाथ वाया चोपता होते हुए 212 किलोमीटर और केदारनाथ से बद्रीनाथ वायर रुद्रप्रयाग 223 किलोमीटर की दूरी है| इसके अलावा 18 किलोमीटर की दूरी गौरीकुंड से केदारनाथ की पैदल यात्रा अलग है|

केदारनाथ से बद्रीनाथ का बस का किराया कितना है?

केदारनाथ से बद्रीनाथ के बस का किराया ₹600 है वहीं प्राइवेट बस का किराया ₹1000 तक है|

केदारनाथ से बद्रीनाथ की दूरी (Kedarnath se Badrinath ki doori)कितनी है ?

केदारनाथ और बद्रीनाथ के बीच की सड़क दूरी 246 किलोमीटर है जिसमे 18 किलोमीटर केदारनाथ से गौरीकुंड तक का ट्रैक की दूरी भी शामिल है |

केदारनाथ और बद्रीनाथ कितने दिन के लिए पर्याप्त है?

केदारनाथ धाम में 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी होती है इसीलिए केदारनाथ धाम में आपको कम से कम 3 दिन चाहिए वहीं बद्रीनाथ में सड़क मार्ग से केवल तीन-चार किलोमीटर पैदल यात्रा करके आप मंदिर में पहुंच सकते हो इसीलिए बद्रीनाथ में आप दो दिन की यात्रा काफी है इस प्रकार केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए आपको कम से कम 6 से 7 दिन चाहिए||

बद्रीनाथ केदारनाथ कब जाना चाहिए?

यदि आप केवल दो धाम की यात्रा कर रहे हैं तो आपको सबसे पहले केदारनाथ धाम जाना चाहिए और उसके पश्चात ही बद्रीनाथ जाना चाहिए|

केदारनाथ का तापमान आज का क्या है ?

केदारनाथ का तापमान | Kedarnath Temperature Today

2 thoughts on “केदारनाथ से बद्रीनाथ कैसे जाएं-यह है बेस्ट तरीका”

  1. We want to go Yamnotri and Gangotri from Badrinath.
    Kindly guide us route chart with distence.
    Arun
    Cont.No. 99585***

    Reply

Leave a Comment