केदारनाथ मंदिर से तुंगनाथ मंदिर | Kedarnath to Tungnath Travel
अगर आपने केदारनाथ धाम के दर्शन कर लिए हैं और अब दुसरे केदार तुंगनाथ की यात्रा की तैयारी कर रहे हैं तो हम यहां पर आपको विस्तार से बताएंगे कि आप केदारनाथ से तुंगनाथ कैसे पहुंचे, केदारनाथ से तुंगनाथ की दूरी कितनी है और केदारनाथ से तुंगनाथ पहुंचने के लिए कौन-कौन से साधन है और केदारनाथ से तुंगनाथ पहुंचने में आपको कितना समय लगेगा|
पञ्च केदारो में से केदारनाथ धाम सबसे पहला और प्रसिद्ध केदार है अधिकतर श्रद्धालु केदारनाथ की यात्रा की पश्चात तुंगनाथ और अन्य बाकी पञ्च केदारो की यात्रा करते हैं|
केदारनाथ धाम से तुंगनाथ की दूरी लगभग 91 किलोमीटर के आसपास है जिसको आप आसानी से पूरी कर सकते हैं| तुंगनाथ मंदिर पञ्च केदारो में से दूसरा केदार और सबसे ऊंचाई पर स्थित भगवान शिव का मंदिर है|
तुंगनाथ मंदिर का ट्रैक मात्र 3.50 किलोमीटर का है जिसको आप आसानी से तीन से चार घंटे में पूरा कर सकते हैं|
केदारनाथ से तुंगनाथ की दूरी | Kedarnath to Tungnath Distance Time
केदारनाथ से तुंगनाथ मंदिर की दूरी लगभग 91 किलोमीटर है जिसमें की केदारनाथ से गोरीकुंड तक की 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा और चोपता से तुंगनाथ मंदिर तक की 3.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा की दूरी भी शामिल है|
केदारनाथ से तुंगनाथ मंदिर जाने के लिए आपको सबसे पहले आपको केदारनाथ धाम से गौरीकुंड फिर सोनप्रयाग आना पड़ेगा और फिर वहां से आपको से बस या शेयरिंग टैक्सी से उखीमठ होते हुए चोपता आना है |
केदारनाथ से तुंगनाथ दूरी चार्ट | Distance chart from Kedarnath to Tungnath

केदारनाथ से तुंगनाथ कैसे पहुंचे | From Kedarnath to Tungnath
केदारनाथ से तुंगनाथ जाने के लिए आपको पहले दिन गौरीकुंड तक आना होगा, यदि आप केदारनाथ से शाम तक 4:00 से पहले पहले गौरीकुंड पहुंच जाते हैं तो यहां से आपको उखीमठ तक के लिए टैक्सी आसानी से मिल जाएगी|
गौरीकुंड से टैक्सी पड़कर आप उखीमठ तक आ जाएं जिसका किराया लगभग ₹300 होगा और समय लगभग 2 से 3 घंटे होगा|
गौरीकुंड से उखीमठ की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है | उखीमठ में आप रात्रि विश्राम करे जहा पर आपको रु 800 तक में होटल आसानी से मिल जाते है |
अगली सुबह आप शेयरिंग टैक्सी से उखीमठ से चोपता पहुच जाये , जिसका किराया लगभग रु 300 रहता है | उखीमठ से चोपता की दूरी लगभग 33 किलोमीटर है |
उखीमठ से चोपता के लिए सुबह सुबह आपको बस भी मिल सकती है | उखीमठ से चोपता पहुचने में लगभग 40 से 45 मिनट का समय लगता है |
चोपता पहुच कर आप तुंगनाथ मंदिर के दर्शन की टिकट लेकर यात्रा शुरू कर सकते है | यहाँ से तुंगनाथ मंदिर की दूरी लगभग 3.5 किलोमीटर की है जिसको पूरा करने में आपको 4 घंटे का समय लग सकता है |
तुंगनाथ मंदिर के कपाट भी केदारनाथ मंदिर के बाद हर वर्ष अप्रैल-मई के महीनो में ही खुलते है और नवंबर के बाद 6 महीने के लिए बंद हो जाते हैं|
यदि आप नवंबर से अप्रैल के बीच में तुंगनाथ का ट्रैक करते हैं तो इस दौरान आपको मंदिर बंद मिलेगा और मंदिर के आसपास खाने पीने की कोई दुकान भी नहीं मिलेगी हालांकि इस दौरान अधिक बर्फबारी के कारण तुंगनाथ का यात्रा मार्ग पूरी तरह से बर्फ से ढक जाता है|
यदि तुंगनाथ मंदिर खुला है तो आप तुंगनाथ मंदिर के दर्शन करने के पश्चात इससे आगे डेढ़ किलोमीटर की चंद्रशिला ट्रैक पर भी जा सकते हैं| तुंगनाथ मंदिर से चंद्रशिला मंदिर का एक ट्रैक आप दो से ढाई घंटे में पूरा कर सकते हैं हालांकि इस ट्रैक पर खड़ी चढ़ाई है|
चंद्रशिला मंदिर के दर्शन करने के पश्चात आप तीन से चार घंटे में चोपता वापस पहुंच जाएंगे और यहां से टैक्सी पकड़ कर आप शाम तक ऊखीमठ में आ जाएं|
यदि आप चोपटा की खूबसूरत वादियों का आनंद लेना चाहते हैं तो आप एक दिन चोपता में भी रुक सकते हैं हालांकि चोपता में रहने और खाने के साधन यात्रा सीजन में आपको थोड़ा महगे मिलेंगे|
इस प्रकार आप केदारनाथ से तुंगनाथ की 91 किलोमीटर की दूरी को ऊपर बताए गए तरीके से आसानी से पूरा कर सकते हैं जिसके लिए आपको कम से कम 2 से 3 दिन का समय तो चाहिए|
अधिकतर यात्री इससे आगे तीसरे केदार यानी कि मद्महेश्वर मंदिर की यात्रा पर भी जाते हैं जो कि इसी यात्रा मार्ग में आगे की तरफ रांसी गांव के पास है और मध्यमहेश्वर मंदिर ट्रैक को पूरा करने के लिए भी आपको चार से पांच दिन का समय चाहिए|

केदारनाथ से तुंगनाथ के बीच मुख्य स्थान | Major points between Kedarnath to Tungnath distance by road
केदारनाथ ➜ गौरीकुंड ➜ सोनप्रयाग➜ फाटा➜ गुप्तकाशी ➜ कुंद➜ ऊखीमठ➜ चोपता➜ तुंगनाथ
सोनप्रयाग- तुंगनाथ की दूरी | Distance between Sonprayag to Tungnath
सोनप्रयाग से तुंगनाथ की दूरी लगभग 73 किलोमीटर है जिसमे 3 किलोमीटर चोपता से तुंगनाथ मंदिर तक पैदल ट्रेक यात्रा भी शामिल है |
गौरीकुंड से तुंगनाथ की दूरी | Distance between Gaurikund to Tungnath
गौरीकुंड से तुंगनाथ मंदिर की दूरी 75 किलोमीटर है |
उखीमठ से तुंगनाथ की दूरी | Distance between Ukhimath to Tungnath
उखीमठ से तुंगनाथ की दूरी लगभग 33 किलोमीटर है जिसमे 3.5 किलोमीटर का पैदल ट्रक भी है |
केदारनाथ से तुंगनाथ के लिए टैक्सी से कैसे जाएं | Kedarnath to Tungnath by Taxi
केदारनाथ से तुंगनाथ जाने का एक मात्र साधन टैक्सी के माध्यम से है क्योंकि इस यात्रा मार्ग पर डायरेक्ट बस सेवा की सुविधा लगभग ना के बराबर है|
तुंगनाथ जाने के लिए आपको गौरीकुंड से सुबह के समय में शेयरिंग टैक्सी आसानी से चोपता तक के लिए मिल जाएगी लेकिन शाम के समय में आपको टैक्सी पड़कर उखीमठ तक ही जाना चाहिए और वही विश्राम कर अगले दिन फिर आप आसानी से चोपता होते हुए तुंगनाथ जा सकते हैं|
सोनप्रयाग से चोपता तक की टैक्सी की दूरी लगभग 70 किलोमीटर है और टैक्सी की माध्यम से सोनप्रयाग से चोपता पहुंचने में आपको 5 से 6 घंटे के समय लग सकता है वही किराए की बात करें तो सोनप्रयाग से चोपता तक का टैक्सी का किराया ₹500 तक रहता है जो की यात्रा सीजन के हिसाब से काम ज्यादा होता रहता है|
यदि आप सोनप्रयाग से चोपता के लिए शेयरिंग टैक्सी के बजाय पूरी टैक्सी बुक करते हैं तो सोनप्रयाग से चोपता के लिए टैक्सी का किराया लगभग रु 3000 से ₹4000 के बीच रहता है जो की यात्रा सीजन के हिसाब से घटता और बढ़ता रहता है|
केदारनाथ से तुंगनाथ के लिए बस से कैसे जाएं | Kedarnath to Tungnath by Bus
केदारनाथ से तुंगनाथ के लिए कोई सीधी बस सेवा नहीं है हालांकि आप सोनप्रयाग से बस पड़कर गुप्तकाशी या फिर कुंड तक आ सकते हैं और फिर यहां से आप बस पकड़ कर उखीमठ से होते हुए चोपता जा सकते हैं|
इस प्रकार केदारनाथ से तुंगनाथ बस के माध्यम से जाने में आपको 5 घंटे से ६ घंटे का समय लग जाएगा और केदारनाथ से तुंगनाथ तक बस का किराया ₹400 के करीब रहता है| केदारनाथ से तुंगनाथ के बीच कोई सीधी बस सेवा न होने के कारण अधिकतर श्रद्धालु से टैक्सी का ही प्रयोग करते हैं|
वही दूसरी और कुछ बस सोनप्रयाग से बद्रीनाथ सुबह के समय वाया चोपता मंडल होकर जा सकती है यदि बस आपको मिल जाय तो आप उस बस से चोपता तक जा सकते है मगर यह तभी होगा जब आप सुबह के समय सोनप्रयाग में होंगे |
अधिकतर यात्रा शाम तक सोनप्रयाग पहुचकर उसी समय उखीमठ तक पहुच जाते है |
केदारनाथ से तुंगनाथ जाने का सबसे अच्छा समय | Time to visit Tungnath from Kedarnath
केदारनाथ से तुंगनाथ जाने का सबसे अच्छा समय अप्रैल से मई और अक्टूबर से नवंबर के बीच में रहता है | इस दौरान न केवल केदारनाथ और तुंगनाथ मंदिरों के कपाट खुले रहते हैं बल्कि मौसम भी सुहाना रहता है|
हालांकि अप्रैल और मई में यात्रियों की भीड़ थोड़ी अधिक रहती है इसलिए आप यदि बजट यात्रा करना चाहते हैं तो अक्टूबर नवंबर का मौसम सबसे बढ़िया रहता है|
वहीं दूसरी और आप तुंगनाथ और चंद्रशिला का ट्रैक करना चाहते हैं और साथ ही बर्फबारी का भी आनंद लेना चाहते हैं तो नवंबर से अप्रैल का बीच का मौसम इस ट्रैक के लिए आपका एक चुनाव हो सकता है|
हालांकि इस दौरान यात्रा मार्ग की दुकाने बंद रहती हैं और मंदिर भी बंद रहता है तो रास्ते के लिए आपको खाने-पीने का इंतजाम स्वयं ही करना होगा

इसके अलावा इस सीजन में आपको तुंगनाथ की यात्रा गाइड के मार्गदर्शन में ही करनी चाहिए क्योंकि इस दौरान बहुत अधिक बर्फबारी के कारण पूरा यात्रा मार्ग बर्फ से ढक जाता है और वास्तविक यात्रा मार्ग की पहचान करना काफी कठिन हो जाता है|
I explored Kedarnath Temple last year but missed Tungnath. Thanks for sharing this guide with us, will plan soon.