बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा कैसे करें

बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा करने के लिए युवाओं में आजकल एक नया साधन बनता जा रहा है खास कर चार धाम राजमार्ग की खुली ओर चौड़ी सड़क होने के कारण, यदि आप भी अपने बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा करना चाहते हैं तो यहां पर हम आपको विस्तार से इस बारे में बताएंगे कि आप किस प्रकार से दिल्ली, हरिद्वार/ ऋषिकेश से आगे अपनी बाइक से केदारनाथ धाम जाएंगे, किन बातों का आपको ध्यान रखना है और इस दौरान कितना आपका खर्चा होगा |

बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा:- योजना बनाना ओर तैयारी करना

मैंने अपना अनुभव शेयर कर रहा हूँ, जब मैंने बाइक से केदारनाथ, गंगोत्री,और उत्तराखंड के कई अन्य जगहों की यात्रा की है |

आप अपनी बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा कर सकते हैं उसके लिए आपके पास दो तरीके है :-

  • पहले आप अपने शहर से बाइक के माध्यम से पूरी केदारनाथ यात्रा कर सकते हैं |
  • दूसरा आप अपने शहर से बस, टैक्सी, ट्रेन से हरिद्वार या ऋषिकेश आ सकते हैं और फिर हरिद्वार ऋषिकेश से बाइक रेंट पर लेकर आगे केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं|

दोनों साधनों में से आपके लिए कौन सा सही रहेगा यह अब आपको निर्णय लेना है वैसे हम आगे चलकर आपको दोनों ही सदनों के बारे में विस्तार से बताएंगे|

हालांकि मैं दिल्ली से ही अपनी बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा और चार धाम की यात्रा के लिए निकल पड़ता हूं लेकिन उससे पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा :-

  • मौसम (Season):– बाइक से केदारनाथ यात्रा का सबसे अच्छा समय अप्रैल-जून या सितंबर-नवंबर का रहता है | इस दौरान मौसम सुहाना रहता है और रास्ते खुले रहते हैं. हालाँकि मानसून के दौरान बाइक से केदारनाथ यात्रा से बचें | जुलाई-अगस्त में मानसून का मौसम होता है, जिससे भूस्खलन और सड़क बंद होने का खतरा रहता है.
  • मोटरसाइकिल और स्कूटी की क्षमता (Bike Capicity):- क्योंकि ऋषिकेश के बाद यात्रा पहाड़ी इलाकों में शुरू हो जाती है इसलिए आपको कम से कम 125 सीसी से अधिक की क्षमता की बाइक और स्कूटी ही इस यात्रा के लिए प्रयोग करनी चाहिए| हालाँकि पहाड़ो में आपको 150 सीसी से 160 सीसी की बाइक अच्छी mailage देगी |
  • बाइक का चुनाव (Bike Choice): विश्वसनीय और दमदार बाइक चुनें | पहाड़ों में यात्रा के लिए रॉयल एनफील्ड या पल्सर जैसी मजबूत बाइक सही रहती है, हालाँकि अब सड़के बढ़िया है आप स्कूटी से भी यात्रा करे सकते है |
  • टायर की स्थिति ( Good Quality Tyres) :- यदि आप अपनी बाइक /स्कूटी से केदारनाथ यात्रा कर रहे हैं तो टायर की स्थिति को अच्छी तरह से जांच करवा लें यदि संभव हो सके तो आप नए टायरों का प्रयोग करें|
  • सभी इलेक्ट्रॉनिक वायरिंग का सही ढंग से काम करना:– पहाड़ी इलाके में सड़के घुमावदार होती हैं आपको कहीं-कही अचानक ब्रेक लगाने पड़ सकती है, इसलिए अपनी गाड़ी की अच्छी तरह से इंजीनियर से जांच करवा ले |
  • ब्रेक और ब्रेक पैड (Break and break pad):- अपनी गाड़ी के ब्रेक और अन्य सामान की भी जांच आप कर लें
  • परमिट और दस्तावेज (Permits & Documentation):जरूरी दस्तावेज में गाड़ी के रजिस्ट्रेशन पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (Pollution Control Certificate) और उत्तराखंड के लिए इनर लाइन परमिट (Inner Line Permit – ILP) साथ रखें.
  • आवश्यक सामान (Gear Up): गर्म कपड़े, रेनकोट, मजबूत जूते, हेलमेट, प्राथमिक उपचार किट और जरूरी बाइक टूल्स पैक करें. ऊंचाई वाले इलाकों में समय समय पर गर्म कपड़े पहनने की आवश्यकता होती है, इस बात का ध्यान रखें
  • शारीरिक फिटनेस (Fitness):यात्रा से पहले खुद को तैयार करें ओर चुनौतीपूर्ण रास्तों और ऊंचाई वाली जगहों के लिए stamina बनाने के लिए पहले से अभ्यास करें.
  • रिसर्च और बुकिंग (Research & Booking): यात्रा के मार्गो , रास्ते के पेट्रोल पंपों , यात्रा पड़ावों ओर यदि बाइक किराये परे ले रहे है तो रिसर्च करें , खासकर पीक सीजन और मानसून के दौरान, जांच लें.
  • सुरक्षा :- यात्रा के दौरान यदि आप अपनी बाइक या किराये की बाइक से जा रहे है हमेशा बढिया quality का हेलमेट ही प्रयोग करे |
  • बुकिंग: रहने का ठिकाना पहले से बुक कर लें.
बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा


दिल्ली से केदारनाथ बाइक यात्रा करने के फायदे :

  • स्वतंत्रता और सफ़र में लचीलापन: आप अपनी गति से यात्रा कर सकते हैं और रास्ते में अपनी पसंदीदा जगहों पर रुक सकते हैं।
  • प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव: आप उत्तराखंड के शानदार परिदृश्यों का आनंद ले सकते हैं, जिसमें ऊंचे पहाड़, घने जंगल और बहती नदियां शामिल हैं।
  • साहसिक कार्य: यह एक चुनौतीपूर्ण और रोमांचक यात्रा है जो आपकी बाइक चलाने के कौशल का परीक्षण करेगी।
  • आध्यात्मिक अनुभव: आप केदारनाथ मंदिर, जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है, की यात्रा कर सकते हैं। व्यक्तिगत विकास: यह यात्रा आपको आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता सिखा सकती
  • पहाड़ों में जाने के लिए हाईवे के अलावा भी कई ओर छोटे ओर मनोहर रास्ते होते हैं जो आपकी मंजिल तक पहुंचा सकते हैं, इसलिए आप अपनी मर्जी से रास्ता चुन सकते हैं.
  • बाइक या स्कूटर से यात्रा करने पर आपको पूरी आजादी मिलती है |

बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा के लिए आपको बाइक में कितना पेट्रोल भरना होगा?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस इंजन क्षमता वाली बाइक का इस्तेमाल कर रहे हैं:

  • 350 सीसी बाइक: आम तौर पर, एक 350 सीसी बाइक को पूरी यात्रा के लिए 15-20 लीटर पेट्रोल की आवश्यकता हो सकती है |
  • 220 सीसी और 180 सीसी बाइक: चूंकि इन बाइक्स की इंजन क्षमता कम होती है, इसलिए उन्हें 350 सीसी बाइक की तुलना में कम पेट्रोल की खपत होगी ओर ये बाइक्स 10-15 लीटर पेट्रोल में चलेंगी |
  • 150 सीसी और 160 सीसी बाइक ओर scooty : ये बाइक ईंधन की किफायती मानी जाती हैं और आमतौर पर 10-12 लीटर पेट्रोल में चल सकती हैं |

दिल्ली से केदारनाथ बाइक यात्रा – 5 दिन की आध्यात्मिक बाइक यात्रा

दिन 1: दिल्ली से ऋषिकेश प्रस्थान

पहले दिन अपनी यात्रा दिल्ली से शुरू करें और रमणीय शहर ऋषिकेश की ओर चलें. मेरठ एक्सप्रेस वे से होकर , हरिद्वार की पवित्र संगम नगरी की सुंदरता का आनंद लें. ऋषिकेश में रात का ठहराव करें. याद रखे लम्बी यात्रा पर अगर दो व्यक्ति है तो यात्रा आरामदायक रहती है ओर कम खर्चीली भी |

दिन 2: ऋषिकेश से सोनप्रयाग

ऋषिकेश से सुबह सोनप्रयाग की और चले , रास्ते में कई जहग , जैसे देवप्रयाग , श्रीनगर , रुद्रप्रयाग , गुप्तकाशी की ओर अपनी सवारी जारी रखें| इस रास्ते में, आश्चर्यजनक परिदृश्य और नदी घाटियों को देखें. सीतापुर / सोनप्रयाग में बाइक पार्किंग करे ओर में रात का ठहराव करें.|

kedarnath bike route

kedarnath bike route


दिन 3: गौरीकुंड से केदारनाथ

एक रोमांचक दिन के लिए खुद को तैयार करें क्योंकि आप सोनप्रयाग से 18 किलोमीटर लम्बी यात्रा से पवित्र केदारनाथ धाम तक ट्रैक करते हैं या हेलीकॉप्टर की सवारी कर सकते हैं | दिन की लम्बी 10 से 12 घटे की पैदल यात्रा के बाद भगवान शिव के आरती में शामिल हो ओर केदारनाथ में रात को आराम करे | अगली सुबह सुबह बाबा केदारनाथ के दर्शन ओर फिर वापसी की यात्रा |

दिन 4: केदारनाथ से ऋषिकेश

अब केदारनाथ से ऋषिकेश की ओर उतरें. ऋषिकेश की शांति का आनंद लें और पवित्र नदी के तट पर गंगा आरती में भाग लें. ऋषिकेश में रात का विश्राम करें. यदि रखे यदि रास्ते में अपने हिसाब से आप रुद्रप्रयाग , श्रीनगर में भी रूक सकते है | यदि आगे की यात्रा में आप तुंगनाथ /चोपता /कार्तिक स्वामी / त्रियुगिनागारण / कोटेश्मंवर महादेव / धारीदेवी ओर कई पवित्र स्थानों की यात्रा भी कर सकते है | इससे आपका बजट ओर समय बढ़ सकता है |

दिन 5: दिल्ली वापसी

ऋषिकेश में आराम के बाद सुबह सुबह कुछ आश्रम / घाटो पर आप घुमे ओर फिर बाइक से दिल्ली के लिए चल पड़े |

image : copilot

दिल्ली से केदारनाथ: रोमांचक बाइक यात्रा का मार्ग (The Route)

बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा की शुरुआत (Starting Point):

  • ज्यादातर लोग ऋषिकेश से बाइक यात्रा की शुरुआत के तौर पर चुनते हैं, आप बाइक किराए पर ले सकते हैं या अपनी बाइक ला सकते हैं.

दिल्ली से केदारनाथ बाइक से लोकप्रिय मार्ग ( kedarnath bike Popular Route):

दिल्ली – मुज़फ्फरनगर – रूरकी – हरिद्वार – ऋषिकेश – देवप्रयाग – श्रीनगर – रुद्रप्रयाग – गुप्तकाशी -सोनप्रयाग (रात का ठहराव) – गौरीकुंड (बाइक को सुरक्षित रूप से पार्क करें)- कुल 566 किलोमीटर -समय दो दिन

गौरीकुंड से यात्रा अब -अपने विकल्प चुनें:

  • ट्रेक (Trek): पैदल यात्रा का आनंद लें (18 किमी), लेकिन ऊंचाई के कारण धीमी गति से चलें. 10 से 12 घन्टे में केदानाथ धाम |
  • घोड़े की सवारी (Horse Ride): गौरीकुंड में उपलब्ध, दरों के बारे में पहले से बातचीत करें. गौरीकुंड से केदानाथ तक लगभग रु 3000 एक व्यक्ति का घोड़े का किराया |
  • हेलीकॉप्टर सेवा (Helicopter Service): सबसे तेज लेकिन सबसे महंगा विकल्प, अग्रिम बुकिंग कराएं |

दिल्ली से केदारनाथ के बीच पड़ने वाले प्रमुख शहर

  • गाजियाबाद: 38 किलोमीटर, 45 मिनट
  • मेरठ: 78 किलोमीटर, 1 घंटा 30 मिनट
  • मुज़फ्फरनगर: 100 किलोमीटर, 2 घंटे
  • रुड़की: 102 किलोमीटर, 2 घंटे 15 मिनट
  • हरिद्वार: 33 किलोमीटर, 45 मिनट
  • ऋषिकेश: 25 किलोमीटर, 30 मिनट
  • तपोवन: 12 किलोमीटर, 20 मिनट
  • शिवपुरी: 6 किलोमीटर, 15 मिनट
  • तीन धारा: 8 किलोमीटर, 20 मिनट
  • देवप्रयाग: 23 किलोमीटर, 45 मिनट
  • श्रीनगर: 36 किलोमीटर, 1 घंटा
  • धारीदेवी मंदिर: 11 किलोमीटर, 25 मिनट
  • अगस्त्यमुनि: 17 किलोमीटर, 40 मिनट
  • कुंड: 12 किलोमीटर, 30 मिनट
  • गुप्तकाशी: 18 किलोमीटर, 45 मिनट
  • सोनप्रयाग: 18 किलोमीटर, 45 मिनट
  • गौरीकुंड: 9 किलोमीटर, 25 मिनट


दिल्ली से केदारनाथ मंदिर तक बाइक यात्रा का बजट| delhi to kedarnath bike trip cost

बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा का 4 दिन और 3 रात का यात्रा का बजट(kedarnath bike trip cost) निम्नलिखित मदों पर खर्च होगा:

  • यात्रा (Travel):
    • बस टिकट: दिल्ली से ऋषिकेश तक बस का किराया आपके यदि आप ऋषिकेश से बाइक किराया पर लेते है ₹500 से ₹1000 प्रति व्यक्ति के बीच हो सकता है |
    • ट्रेन टिकट: दिल्ली से ऋषिकेश या हरिद्वार तक ट्रेन का किराया आपके चुनाव के अनुसार ₹200 से ₹1200 प्रति व्यक्ति के बीच हो सकता है.
      • कोशिश करे की रात में दिल्ली से ऋषिकेश की यात्रा करने का प्रयास करें ताकि आप अच्छी नींद ले सकें क्योंकि अगली सुबह आपको बाइक चलाना शुरू करना है| हो सके तो बाइक की रिसर्च पहले करे ले |
  • बाइक रेंटल (Bike Rental): बाइक किराए पर ले , हरिद्वार या ऋषिकेश में आसानी से बाइक रेंट पर मिल जाती है | जिसका एक दिन का किराया लगभग 1500 रहता है | इस प्रकार 3 दिन का किराया रु 4500/-| यदि आपकी अपनी बाइक तो रेंट नहीं | बाइक किराये पर सावधानीपूर्वक ले ओर अच्छी तरह से जाँच कर ले |
  • आवास (Accommodation): ऋषिकेश ,सोनप्रयाग ओर केदारनाथ में कई लॉज, होटल और कैंप हैं. एक कमरे का किराया ₹500 से ₹3000 प्रति रात तक हो सकता है. भोजन की लागत प्रति व्यक्ति ₹350 से ₹500 के बीच हो सकती है |
  • पेट्रोल (Petrol): ईंधन का खर्च लगभग ₹2000/- होना चाहिए | पहाड़ो में पेट्रोल पंप सिमित होते है अत अपना बाइक का टैंक फूल करा करे ही चले |
  • व्यक्तिगत खर्च (Personal Expenses): इसमें खाने-पीने की अतिरिक्त चीजें, प्रवेश शुल्क और अन्य व्यक्तिगत खर्च शामिल हैं. इस मद के लिए बजट आपकी आदतों पर निर्भर करता है.

इस प्रकार कुल मिलाकर, बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा 4 दिन और 3 रात की यात्रा का बजट ₹10,000 से ₹15000 प्रति व्यक्ति के बीच हो सकता है |

यह अनुमानित बजट है जो की आपकी यात्रा की अवधि , ठहरने के साधन आदि पर भी निर्भर करता है , यदि आप दो व्यक्ति एक साथ बाइक पर यात्रा करते है तो यह ना केवल आपके लिए एक सस्ती बल्कि एक सुरक्षित यात्रा भी रहेगी |

इसके अलावा आपको अपने साथ हमेश एक्स्ट्रा कैश रखना चाहिए, कई बार यात्रा मार्ग में एटीएम /मोबाइल नेटवर्क ठीक से काम नहीं करते ओर किसी प्रकार की अनहोनी में आपके काम आसानी से होगा |

यदि आप एक नये बाइकर हैं, तो अपने साथ एक अनुभवी साथी को लेना उचित होगा जो बाइक चलाने में कुशल हो खासकर पहाड़ी इलाकों में ओर प्लेन रास्ते में आप बारी-बारी से बाइक चला सकते हैं |

बहुत से लोग सुबह 6 बजे से पहले ऋषिकेश से रवाना होते हैं ताकि सोनप्रयाग पहुंच सकें. ऋषिकेश से सोनप्रयाग लगभग 230 किमी दूर है और वहां पहुंचने में औसतन 7-8 घंटे लगते है |

सुबह जल्दी ऋषिकेश से केदारधाम निकलने का फायदा यह है कि आपके पास घूमने-फिरने के लिए ज्यादा समय होगा ओर शाम को सूरज डूबने से पहले सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं |


बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा के लिए बाइक/स्कूटी कहाँ से किराए पर लें?

बाइक से केदारनाथ मंदिर की यात्रा के लिए आपके पास खुद की बाइक या स्कूटी हो सकती है, या आप किराए पर भी ले सकते हैं.

  • बाइक रेंटल स्थान (Bike Rental Locations):
    • आप ऋषिकेश या देहरादून से बाइक किराए पर ले सकते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग यात्रा की शुरुआत ऋषिकेश से ही करना पसंद करते हैं | यहाँ पर आसानी से बाइक रेंट पर मिल जाती है |
  • कौन सी बाइक किराए पर लें (Bike Choice):
    • आप 150 सीसी से अधिक वाली कोई भी बाइक किराए पर ले सकते हैं जो को पहाड़ो में चालने के लिए सही है , अगर आप चाहे तो स्कूटी भी ले सकते है |
    • आरामदायक यात्रा के लिए रॉयल एनफील्ड 350 सीसी या 125सीसी स्कूटी आपके आप्शन हो सकते है |
    • बाइक रेंट पर लेने से पहले youtub ओर वेब पर रिसर्च करे ले |
  • बाइक किराए पर लेने से पहले उसकी अच्छी तरह से जांच कर लें और किराये की शर्तों को ध्यान से पढ़ें | आप चाये तो बाइक या स्कूटी का पहले विडियो बना करे रेंटल को दे |

दिल्ली से केदारनाथ बाइक यात्रा की लागत क्या है ?

दिल्ली से केदारनाथ की बाइक यात्रा की लागत लगभग एक व्यक्ति की ₹8000 से ₹10000 तक रहती है जिसमे की पेट्रोल ,यात्रा के दौरान रहने ओर खाने-पीने खर्च शामिल है|

क्या मैं अपनी बाइक गौरीकुंड ले जा सकता हूं?

आप अपनी बाइक गौरीकुंड ले जा सकते हैं और वहां पर पार्किंग की सुविधा भी उपलब्ध है| अधिकतर केदारनाथ बाइकर यात्री इसी माध्यम से अपनी केदारनाथ यात्रा करते हैं हालांकि आपको पहाड़ों में बाइक चालने का थोड़ा अनुभव होना चाहिए|

क्या मैं बाइक से दिल्ली से केदारनाथ जा सकता हूँ?

आप अपनी बाइक से आसानी से दिल्ली से केदारनाथ जा सकते हैं, आज के समय में चार धाम यात्रा मार्ग काफी सुगम और सरल हो गया है हालांकि बरसात के समय में आपको चार धाम यात्रा बाइक से करने से बचना चाहिए|

देहरादून से केदारनाथ बाइक से यात्रा कर सकता हु ?

देहरादून से आप ऋषिकेश होते हुए आसानी से केदारनाथ की बाइक से यात्रा कर सकते हैं| देहरादून से केदारनाथ की बाइक से दूरी लगभग 250 किलोमीटर है|

हरिद्वार से केदारनाथ की दूरी बाइक से कितनी है ?

हरिद्वार से केदारनाथ की बाइक से दूरी लगभग 265 किलोमीटर है जिसको आप 6 से 7 घंटे में पूरा कर सकते हैं|

केदारनाथ बाइक यात्रा पैकेज कितना रहता है ?

केदारनाथ बाइक से यात्रा करने के लिए आप पैकेज भी ले सकते हैं | पैकेज की कीमत आपकी बाइक की चॉइस, यात्रा का कुल समय आदि पर निर्भर करता है| सामान्यतः ऋषिकेश से केदारनाथ का बाइक का पैकेज एक व्यक्ति का जिसमे की रहना भी शामिल है ₹10000 से ₹15000 तक रुपए रहता है|

मैं केदारनाथ में अपनी बाइक कहाँ पार्क कर सकता हूँ?

आप अपनी बाइक से गौरीकुंड तक जा सकते हैं और बाइक को आप गौरीकुंड में ही पार्क कर सकते हैं जहां पर 24 घंटे का पार्किंग चार्ज एक बाइक का ₹100 तक रहता है|

Leave a Comment