केदारनाथ यात्रा का खर्च:बस,होटल,हेली-कम खर्च पूरी यात्रा ऐसे करे |

यदि आप भी केदारनाथ यात्रा की योजना बना रहे हैं और यह जानना चाहते हैं कि केदारनाथ यात्रा का खर्च कितना होगा| तो हम यहां पर आपको विस्तार से बताएंगे कि आपका केदारनाथ यात्रा का खर्च जिसमें कि आपका किराया – बस, टैक्सी, हेलीकॉप्टर आदि से, होटल में रुकने का खर्च और आपकी यात्रा के दौरान खाने पीने का कुल कितना खर्चा कितना होगा , इन सब के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे|

केदारनाथ यात्रा का खर्च जानने से पहले हम लोग यह जानना चाहेंगे कि केदारनाथ यात्रा मैं हमें कुल कितने दिन लगेंगे अर्थात हम केदारनाथ यात्रा कितने दिन में पूरी करेंगे|

तो केदारनाथ यात्रा सामान्यतः हरिद्वार या ऋषिकेश से शुरू होती है तो यहां पर हम जो खर्चा और दिन की बात करेंगे वह केदारनाथ या ऋषिकेश से आगे की बारे में बात करेंगे उससे पहले आप अपने शहर से ऋषिकेश हरिद्वार में पहुंच गए हैं उसका खर्चा और दिन आप अपने हिसाब से अलग से लगा ले|

केदारनाथ की यात्रा में कितने दिन लगते है

केदारनाथ की यात्रा में कितने दिन लगेंगे यह कई बातों पर निर्भर करता है, जैसे आप कहां से शुरुआत कर रहे हैं, आप कैसे यात्रा कर रहे हैं अर्थार्त बस , टैक्सी , scooty आदि और आप रास्ते में कितना समय बिताना चाहते हैं।

  • आप सबसे पहले ट्रेन के माध्यम से अपने शहर से दिल्ली आ सकते हैं और फिर दिल्ली से आगे की यात्रा देहरादून हरिद्वार या ऋषिकेश कहीं से भी शुरू कर सकते हैं |
  • यदि आप हवाई मार्ग से अपने शहर से आ रहे हैं तो आपको देहरादून के जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पाना पड़ेगा, ओर फिर बस या टैक्सी से आगे ऋषिकेश से होकर केदारनाथ |
  • यदि आप हवाई मार्ग से ही आगे केदारनाथ जाना चाहते हैं तो आपको हेलीकॉप्टर के माध्यम से देहरादून से ही केदारनाथ जाना पड़ेगा
  • यदि अपने शहर से आप सीधे ट्रेन के माध्यम से आ रहे हैं तो आप हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर भी आ सकते हैं,
  • वहीं आप किसी पड़ोसी राज्य से आ रहे हैं तो आप सीधा बस से हरिद्वार ऋषिकेश भी आ सकते हैं|
  • दिल्ली से:
    • हवाई जहाज से: दिल्ली से देहरादून के लिए उड़ान भरें और फिर सोनप्रयाग के लिए हेलीकॉप्टर लें। सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा है। इस यात्रा में कुल मिलाकर 2-3 दिन लगेंगे।
    • सड़क मार्ग से: दिल्ली से सोनप्रयाग तक बस या टैक्सी लें। सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा है। इस यात्रा में कुल मिलाकर 3-4 दिन लगेंगे।
  • हरिद्वार से:
    • सड़क मार्ग से: हरिद्वार से सोनप्रयाग तक बस या टैक्सी लें। सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा है। इस यात्रा में कुल मिलाकर 2-3 दिन लगेंगे।
  • ऋषिकेश से:
    • सड़क मार्ग से: ऋषिकेश से सोनप्रयाग तक बस या टैक्सी लें। सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा है। इस यात्रा में कुल मिलाकर 2-3 दिन लगेंगे।

इस प्रकार आप किसी भी माध्यम से या किसी भी साधन से अपनी यात्रा की शुरुआत करते हैं ,तो हेलीकॉप्टर से यात्रा करने में आपको कम से कम 3 दिन तो वही हेलीकॉप्टर के अलावा बस टैक्सी या कैब यात्रा करने में आपको कम से कम 3-4 दिन तो चाहिए ही और हम आगे इसी हिसाब से आपकी यात्रा में होने वाले खर्च की चर्चा करेंगे|

केदारनाथ यात्रा ओर खर्च


केदारनाथ यात्रा का खर्च:- आने जाने का, रहने का और खाने का खर्चा

केदारनाथ की इस तीन से चार दिन की यात्रा में आपके मुख्य तौर पर तीन से चार खर्च होंगे जो इस प्रकार से है:

  • केदारनाथ आने और जाने का खर्चा– हवाई जहाज से, बस से, ट्रेन से,और घोड़े खच्चर का|
  • केदारनाथ में ठहरने का खर्चा:- होटल का, या धर्मशाला का खर्चा |
  • केदारनाथ यात्रा के दौरान खाने पीने का खर्चा: केदारनाथ धाम पहुंचने तक का केदार धाम में रुकने के दौरान खाने-पीने का और वापसी में खाने पीने का खर्चा |
  • केदारनाथ यात्रा के लिए आवश्यक सामान का खर्चा:- इस यात्रा के दौरान आपको कुछ गर्म कपड़े, रास्ते में टोपी, डंडे, प्रसाद, पूजा सामान और अन्य कुछ खर्च भी हो सकते हैं

केदारनाथ यात्रा का खर्च:- अपने शहर से देहरादून हरिद्वार या ऋषिकेश तक

सबसे पहले आप अपने शहर से हवाई जहाज से. ट्रेन से या बस के माध्यम से देहरादून या हरिद्वार में आएंगे जिसका अनुमानित खर्च इस प्रकार से हो सकता है, यहां एक तरफ का खर्चा है और एक व्यक्ति का खर्चा है:-

  • अपने शहर से हवाई जहाज से देहरादून:- लगभग ₹5000 और समय तीन से चार घंटे
  • अपने शहर से ट्रेन के माध्यम से हरिद्वार तक: लगभग ₹1000 और समय 14 से 16 घंटे
  • अपने शहर से बस के माध्यम से हरिद्वार तक:- लगभग ₹1000 और समय 18 से 20 घंटे
  • अपने शहर से हरिद्वार ऋषिकेश तक कार आय टैक्सी से :- लगभग ₹1000 का पेट्रोल ₹500 टोल टैक्स और समय 10 से 12 घंटे|


1.केदारनाथ यात्रा का खर्च: हरिद्वार और ऋषिकेश से आगे

पहला खर्चा :- केदारनाथ धाम के लिए आप अपनी यात्रा मुख्य तौर से ऋषिकेश हरिद्वार से शुरू करते हैं यहां से यात्रा शुरू करने पर आपके पास यात्रा शुरू करने के लिए कई सारे साधन है जैसे कि आप बस से जा सकते हैं आप टैक्सी बुक करके जा सकते हैं और शेयरिंग टैक्सी जा सकते हैं आप ऋषिकेश में स्कूटी बुक करके केदारनाथ जा सकते हैं| तो आपकी यात्रा का कुल खर्च आपकी यात्रा के साधन पर निर्भर करेगा |

दूसरा खर्चा :- ठीक उसी प्रकार जब आप सोनप्रयाग में पहुंच जाते हैं तो आगे की यात्राओं के दौरान आप एक कम बजट का होटल ले सकते हैं मध्य बजट का होटल ले सकते हैं एक बढ़िया होटल ले सकते हैं या आप एक डॉरमेट्री या टेंट में रूक सकते हैं, तो आपका रुकने का खर्चा इन सब पर निर्भर करेगा|

तीसरा मुख्य खर्चा :– जो है खाने पीने का है उसमें तो आपको बेसिक खर्चा तो करना ही पड़ेगा क्योंकि आदमी की मूल जरुरत है, हां यह रहता है की यात्रा के दौरान कई सारे जगह भंडारे वगैरा लगे रहते हैं तो थोड़ा बहुत आपका खर्चा कम हो सकता है अन्यथा एक दिन का खर्चा तो कम से कम ₹500 प्रति व्यक्ति तो है ही|

वैकलिपक खर्चा :- यदि आप गौरीकुंड से केदारनाथ यात्रा घोड़े से करते है तो रु 3000 का एक तरफ का खर्चा अलग से होगा |


1.1 केदारनाथ यात्रा का खर्च: हेलीकॉप्टर से

यदि आप केदारनाथ की यात्रा हेलीकॉप्टर से करना चाहते हैं तो उसका खर्चा इस प्रकार से हो सकता है:-

  • हरिद्वार या ऋषिकेश से गुप्तकाशी आने जाने का का खर्चा:- ₹3000 लगभग बस से, ₹10000 टैक्सी से बुकिंग में
  • सोनप्रयाग में रुकने का होटल का खर्चा:- एक दिन का ₹3000
  • सोनप्रयाग से केदारनाथ हेलीकॉप्टर का खर्च आने जाने का:- ₹7740
  • यात्रा के दौरान खाने पीने का कुल खर्च:- ₹2000


1.2 केदारनाथ यात्रा का खर्च: बस या शेयरिंग टैक्सी के माध्यम से

आप हरिद्वार या ऋषिकेश से उत्तराखंड रोडवेज की बस या शेयरिंग टैक्सी से सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं इस यात्रा में आपका अनुमानित खर्च इस प्रकार होगा:-

  • हरिद्वार/ऋषिकेश से सोनप्रयाग तक आना-जाना बस का खर्चा:- ₹2000, यदि शेयरिंग टैक्सी का प्रयोग करते हैं तो ₹3000
  • होटल का खर्चा 3 दिन का एक साधारण होटल या डॉरमेट्री में: ₹2500
  • यात्रा के दौरान खाने-पीने का खर्चा :-₹1500


1.3 केदारनाथ यात्रा का खर्च: कार के माध्यम से (Kedarnath Car trip Cost)

केदारनाथ यात्रा करने का एक और सुविधाजनक साधन है अपनी कार के माध्यम से यात्रा करना | जैसे की हम पहले ही बता चुके हैं कि अपने शहर से ऋषिकेश तक अपनी कार से पहुंचने में आपका खर्चा लगभग ₹2000 हो सकता है| ऋषिकेश से केदारनाथ यात्रा पर अपनी कार से जाने का आगे का खर्चा इस प्रकार हो सकता है:-

  • ऋषिकेश से सोनप्रयाग तक आने और जाने का कार से पेट्रोल का खर्चा:-लगभग ₹4000, एक तरफ 230 किलोमीटर की दूरी, पेट्रोल 104 रुपए प्रति लीटर| पार्किंग का खर्चा हजार रुपए|
  • होटल या डॉरमेट्री में रुकने का दो रात का किराया- ₹3000
  • रास्ते में और होटल में खाने-पीने का खर्च ₹3000
केदारनाथ यात्रा का खर्च: कार  के माध्यम से



1.4 केदारनाथ यात्रा का खर्च: स्कूटी के माध्यम से (kedarnath bike trip cost)

आप चाहे तो हरिद्वार-ऋषिकेश से स्कूटी किराए पर लेकर केदारनाथ की यात्रा कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको पहाड़ों में स्कूटी चलाने का अनुभव है तो आपको काफी सुविधा रहेगी |

आपको ख़ासकर बरसात के समय में स्कूटी से यात्रा करने से बचना चाहिए, हालांकि स्कूटी से यात्रा करना अब थोड़ा आरामदायक साधन हो गया है क्योंकि चार धाम यात्रा के बाद सड़क काफी खुली और चौड़ी हो गई है तो अधिकतर यात्री इस माध्यम को भी प्रयोग करते हैं | बाइक से केदानाथ यात्रा करने (kedarnath bike trip cost) से आपका कितना खर्चा आएगा लिए देखते हैं:-

  • स्कूटी का किराया एक दिन का 1200×3 = ₹3600 – ( ऋषिकेश से किराये पर )
  • पेट्रोल का खर्चा :- ₹1400
  • होटल का किराया :- ₹3000
  • खाने पीने का खर्चा :- ₹2000


1.5 केदारनाथ यात्रा का खर्च:- जरूरी सामान का खर्चा

इसके अलावा केदारनाथ यात्रा के दौरान आपको कुछ जरूरी सामान जैसे बैग, जूते, छाता, बरसाती, और कई तरह के समान की भी आपको जरुरत पड़ सकती है जिसका खर्चा कम से कम ₹2000 तक आ सकता है|

तो इस प्रकार से आपके अपने शहर से लेकर केदारनाथ यात्रा का आने और जाने का खर्चा बस के माध्यम से कम से कम ₹10000 से ₹12000 है |

जब आप केदारनाथ यात्रा पहली बारी करते हैं तो आपको बहुत सारी चीजों के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती लेकिन जब आप अगली बार यात्रा करते हैं तो आपकी यात्रा थोड़ी किफायत हो जाती है क्योंकि आप अपने पहले अनुभव से सीख कर अपनी यात्रा को और अच्छी तरह से सुनियोजित करते हैं|


केदारनाथ यात्रा कम से कम खर्चे में कैसे पूरी करें?

अब आपके मन में सवाल आ रहा है कि अपने सभी साधनों से कुल खर्च का विवरण तो बता दिया लेकिन इस यात्रा को हम कम से कम खर्चे में कैसे पूरी कर सकते हैं| तो केदारनाथ यात्रा को कम से कम खर्चे में पूरी करने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जो हमारे अनुभव के आधार पर हैं और इस प्रकार से हैं:-

  • आप अपने शहर से हरिद्वार/ ऋषिकेश तक ट्रेन के माध्यम से आ सकते हैं, यह यात्रा का पहला चरण का सबसे सस्ता साधन है
  • हरिद्वार या ऋषिकेश से आप बस के माध्यम से सोनप्रयाग पहुंच सकते हैं | यह यात्रा के दूसरे चरण का सबसे सस्ता साधन है|
  • सोनप्रयाग पहुंचकर एक सस्ते होटल या डॉरमेट्री या फिर होमस्टे भी देख सकते है और केदारनाथ धाम पहुंचकर टेंट में रूक सकते हैं जिसका एक रात का प्रति व्यक्ति का खर्चा 500 से लेकर ₹700 तक होता है, यह आपके इस केदारनाथ यात्रा के दौरान रुकने का सबसे कम खर्च करने का तीसरा साधन है |
  • इस यात्रा के दौरान आपको कम से कम दो व्यक्तियों को एक साथ यात्रा करनी चाहिए इससे न केवल आपका खर्चा कम होगा बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से दो व्यक्तियों का साथ होना बहुत जरूरी है ताकि किसी भी प्रकार की विषम परिस्तिथि में दूसरा व्यक्ति आपकी सहायता कर सके, खासकर केदारनाथ की 18 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई के दौरान आपको एक अच्छे साथी की जरूरत होती है|
  • केदारनाथ यात्रा को कम से कम खर्चे में पूरा करने के लिए सबसे बढ़िया साधन है आप यात्रा के पीक सीजन में आने से बचे , सितंबर अक्टूबर और नवंबर यह यात्रा करने का सबसे बढ़िया समय रहता है|
  • इस यात्रा समय में भीड़ कम रहती है, होटल काफी सस्ते होते हैं और मौसम बहुत सुहाना होता है| तो इस दौरान अगर आप अपनी यात्रा करेंगे तो आपकी यात्रा कम से कम खर्चे में पूरी हो जाएगी|

केदारनाथ जाने के लिए कितना खर्च लगता है?

आपके अपने शहर से लेकर केदारनाथ यात्रा का आने और जाने का खर्चा बस के माध्यम से कम से कम ₹10000 से ₹12000 है |

केदारनाथ जाने का सबसे सस्ता तरीका क्या है ?

केदारनाथ यात्रा को कम से कम खर्चे में पूरा करने के लिए सबसे बढ़िया तरीका है की आप यात्रा के पीक सीजन में जाने से बचे , सितंबर अक्टूबर और नवंबर यह यात्रा करने का सबसे बढ़िया समय रहता है|


Leave a Comment