PM सूर्यघर के लिए लोन कैसे मिलेगा

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि पीएम सूर्य घर योजना के लिए भारत के सभी नागरिक पात्र हैं| यदि आप भी PM सूर्यघर के लिए लोन लेने की सोच रहै तो हम यहाँ आपको बतायगे की PM सूर्यघर के लिए लोन कैसे मिलेगा ओर आप ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे | भारत सरकार द्वारा भारत के एक करोड़ लोगों को पीएम सूर्य घर योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए 78000 तक की सब्सिडी जा रही है|

अब आपके मन में पहला सवाल आता है कि क्या मैं अपने घर पर सोलर पैनल लगवा सकता हूं और क्या मैं इस योजना के लिए पात्र हूं तो चलिए सबसे पहले हम यह जानते हैं पीएम सूर्य घर योजना के लिए क्या पात्रता है |


पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए कौन पात्र है?

प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB)) की 1 मार्च की सुचना के अनुसार, भारत के सभी नागरिक पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए पात्र ओर पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • भारतीय नागरिकता.
  • सौर पैनल लगाने के लिए उपयुक्त छत-ओर उस घर का स्वामित्व।
  • वैध बिजली कनेक्शन।
  • सौर पैनलों के लिए पूर्व सब्सिडी ना ली हो |

तो इस प्रकार आप पात्रता को पूरा कर पीएम सूर्य घर योजना ( PM surya Ghar Yojna) के लिए आवेदन कर सकते हैं| इसके अलावा ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको एक मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी| आप पीएम सूर्य घर योजना (PM surya Ghar Yojna) के लिए ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं या फिर डाकघर में जाकर भी आवेदन कर सकते हैं चुनिंदा डाकघर आपको पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन करने में सहायता करेंगे|

PM सूर्यघर के लिए लोन कैसे मिलेगाऑनलाइन


PM सूर्यघर के लिए लोन| Loan Facility for Rooftop Solar in hindi

घर के लिए रूफटॉप सोलर सिस्टम (10 किलोवाट तक) लगाने के लिए कम ब्याज दर वाले ऋण सुविधाएं उपलब्ध हैं, जिनके लिए किसी जमानत की आवश्यकता नहीं होती है. PM सूर्यघर के लिए ऋणों पर ब्याज दरें कम से कम 7% से शुरू होती हैं. अधिकतर सभी बैंक PM सूर्यघर ( PM surya Ghar Yojna) के लिए लोन की सुविधा प्रदान करे रहे है , जिनमे से स्टेट बैंक ऑफ़ इडिया ओर बैंक ऑफ़ बरोदा के बारे में हम बिस्तर से बताएँगे |

पीएम सूर्य घर योजना ( PM surya Ghar Yojna) के पोर्टल पर आपको फाइनेंसिंग ऑप्शन के तहत उन सभी संस्थाओं और बैंकों की लिस्ट मिल जाएगी जो पीएम सूर्य घर योजना के लिए लोन की सुविधा प्रदान कर रहे हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार इनमें से किसी भी बैंक से इस योजना के लिए लोन ले सकते हैं | सामान्यतः ब्याज की दर 7% से लेकर 12% के बीच है|

pm surya ghar loan facility


लोन ब्याज दर RBI द्वारा समय पर निर्धारित मौजूदा रेपो रेट से 0.5% अधिक निर्धारित की जाती है. उदाहरण के लिए, यदि रेपो रेट वर्तमान 6.5% से घटकर 5.5% हो जाता है, तो उपभोक्ताओं की प्रभावी ब्याज दर 7% से घटकर 6% हो जाएगी. लेकिन उससे पहले मैं जान लेते हैं कि आपको कितने क्षमता वाले सौर पैनल की लागत कितनी होगी और आपको कितनी लोन मिल सकता है:-


PM सूर्यघर के लिए सौर पैनल की लागत और सब्सिडी के बाद लागत, अनुमानित एरिया ओर बिजली उत्पादन , सालाना बचत :-

पैनल क्षमतामूल अनुमानित लागतसब्सिडी राशिअंतिम लागतछत का  अनुमानित क्षेत्र ( sq.Feet)सालन बिजली उत्पादन ( KWH )सालाना बचत (रु )निवेश पर प्रतिफल (%)पैसे बसूली / वापसी की अवधि ( साल )
1 किलोवाट50,00030,00020,00013015764730245
2 किलोवाट100,00060,00040,00020031539460265
3 किलोवाट145,00078,00067,000300473014191275
4 किलोवाट185,00078,000107,000400630718921265
5 किलोवाट225,00078,000147,000550788423652245
6 किलोवाट240,00078,000162,000650946028382236
7 किलोवाट280,00078,000202,000750110373312236
8 किलोवाट320,00078,000242,0008001261437843236
9 किलोवाट360,00078,000282,0009001419142573226
10 किलोवाट400,00078,000322,00010001576847304226

ऊपर के उदाहरण से स्पष्ट है कि 3 किलोवाट के सोलर पैनल की लागत सब्सिडी के पश्चात 67000 आती है, इस सौर पैनल से आप हर साल रु 14191 बचत करेंगे तो इस प्रकार 5 साल ( 14191×5) में आपकी सौर पैनल की लागत वसूल हो जाती है, जबकि इस सौर पैनल की अनुमानित उम्र 25 साल आंकी गई है|

इस प्रकार आपको अपनी छत पर सोल पैनल लगाने में कोई नुकसान नहीं है, हालांकि आपके पास यदि सौर पैनल लगाने के लिए अभी पर्याप्त रकम नहीं है तो सरकार ने भी इसके लिए विशेष प्रावधान किए हुए हैं और सभी प्रमुख बैंक सस्ते दरों पर लोन दे रहे हैं|

उदाहरण के लिए आप अगर 3 किलो वाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो इसके लिए आपको 67000 में से 10% अर्थात 6700 अपनी तरफ से देने होंगे और बाकी रकम का लोन हो जाता है| यह लोन आप स्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन से आवेदन करके भी ले सकते हैं या जो वेंडर आपका सौर पैनल लगवा रहा हैं वह वेंडर भी आपको लोन दिलवाने में सहायता करेगा|

वैसे तो पीएम सूर्य घर योजना में सौर पैनल लगाने के लिए बहुत सारे बैंक लोन दे रहे हैं लेकिन यहां पर हम मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ़ बरोदा द्वारा प्रदान किए जाने वाले लोन और उसकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बात करेंगे


PM सूर्यघर के लिए लोन स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया | Loan Facility for Rooftop Solar by SBI

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सबसे सस्ती दर पर पीएम सूर्य घर योजना के लिए लोन दिया जा रहा है, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा दिया जाने वाला लोन और उसकी विशेषता इस प्रकार से है:-

  • योजना का उद्देश्य:- इस योजना के तहत 10 किलोवाट तक के सोर पैनल के लिए ऋण की सुविधा प्रदान करना है |
  • लोन की राशी:- अधिकतम 6 लाख रुपये
  • आयु और अन्य पात्रता शर्तें:- आवेदक की अधिकतम आयु 65 वर्ष तक , अपने घर पर छत लगाने के लिए आवश्यक अनुमति, 6 महीने के बिजली के बिल, किसी भी बैंक में बचत खाता, मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस अनिवार्य है|
  • पैन कार्ड:- लोन लेने के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है|
  • आवेदन आवेदक द्वारा स्वयं फंडिंग:- इस योजना के तहत अधिकतम 80% लोन बैंक द्वारा दिया जाएगा और 20% योजना की राशी आवेदक द्वारा स्वयं वाहन करना पड़ेगा|
  • ब्याज की दर:- पीएम सूर्य घर योजना के लिए लोन 7% प्रतिशत की दर से ब्याज लिया जाएगा|
  • लोन की अवधि:- पीएम सूर्य घर योजना के लिए लोन की अवधि अधिकतम 120 महीने अर्थात 10 साल होगी, आप चाहे तो इससे पहले बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के के लोन का भुगतान कर सकते हैं| न्यूनतम अवधि की कोई सीमा नहीं है
  • गिरवी:- पीएम सूर्य घर योजना के लिए लोन सौर पैनल बैंक के पास लोन पूरा होने तक गिरवी रहेंगे|
  • वार्षिक आय:- पीएम सूर्य घर योजना के लिए 3 किलो वाट तक के लोन के लिए किसी प्रकार की वार्षिक आय की आवश्यकता नहीं है हालांकि 3 किलो वाट से अधिक के लोन के लिए वार्षिक आय की आवश्यकता है|
  • आपको वेंडर से घर की छत पर सौर पैनल इंस्टॉलेशन की रिपोर्ट बैंक में सबमिट करनी होगी लोन अप्लाई करते समय आपको अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भी देनी होगी जिस अकाउंट में सब्सिडी आनी है ताकि सब्सिडी आने पर वह रकम बैंक से सीधे आपके लोन खाते में एडजस्ट हो जाए|
  • 3 किलो वाट से अधिक सौर पैनलों का बीमा करना अनिवार्य है के लागत ग्राहक द्वारा वहां की जाएगी|

PM सूर्यघर के लिए लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे| Pm surya ghar yojana loan apply online :-

PM सूर्यघर योजना के तहत स्टेट बैंक द्वारा केवल ऑनलाइन माध्यम से आए लोन के आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा इसीलिए आपको जन समर्साथ की साईट ( https://www.jansamarth.in/home) पर जाकर आवेदन करना है लेकिन उससे पहले आपको इस योजना के लिए पीएम सूर्य योजना की वेबसाइट पर सौर पैनल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर लेनी है|

PM सूर्यघर के लिए लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया :-


स्टेप 1: आपको पहले  pmsuryaghar.gov.in Registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा |


स्टेप-2 फिर Jan Samarth Portal पर जाएं।

pm suryaghar loan apply on jan samath portal


स्टेप-3 अब आपको यहाँ Apply Now पर क्लिक करना होगा है।


स्टेप-4 – अब आपको समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा |


स्टेप -5 जिस्ट्रेशन के बाद आप आसानी से लोन के लिए अप्लाई कर सकेंगे।



PM सूर्यघर के लिए Bank of baroda loan लोन- :-

पीएम सूर्य घर योजना के तहत बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा भी उन लोगों को छत पर सौर पैनल लगाने के लिए इस योजना के तहत लोन दिया जा रहा है जिनके पास अपना घर और छत पर सोलर पैनल लगाने का अधिकार है |इसके अलावा उनके पास अपनी आय का भी कोई स्रोत होना चाहिए बैंक ऑफ़ बड़ोदा द्वारा पीएम सूर्यगढ़ योजना के तहत कुल योजना का 90% तक लोन दिया जा रहा है|

Bank of Baroda PM-Surya Ghar Yojana Loan -Benefits

  • 90% तक लोन
  • 3 किलोवाट तक की लोन के लिए किसी प्रकार की गारंटी /दस्तावेज की आवश्यकता
  • सरकार द्वारा 78000 तक की सब्सिडी
  • ब्याज की दर 7% से शुरू

PM सूर्यघर के लिए लोन : Features

पात्र ग्राहक (Eligible Customers):

  • वेतनभोगी व्यक्ति या स्वरोजगार / व्यवसाय / कृषि से आय प्राप्त करने वाले व्यक्ति इस योजना के लिए पात्र हैं।
  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष ओर अधिकतम आयु वेतनभोगियों के लिए – सेवानिवृत्ति आयु तक तो वही स्वरोजगारियों के लिए – 65 वर्ष
image of solar panel with text pm surya ghar loan from bank of baroda

PM surya Ghar Yojna लोन की ब्याज दरें (Rate of Interest):

ब्याज दरें repaying capicity और चुने गए ब्याज दर विकल्प (fixed or floting) पर निर्भर करती हैं।

  • इकाई क्षमता 3 किलोवाट तक: 7.00% ओर किलोवाट से अधिक और 10 किलोवाट तक: ब्याज दरों के लिए बैंक से संपर्क करें।

Estimated Loan Limit:Minimum Limit: Rs. 50,000/- Maximum Limit: Rs. 10,00,000/-

PM सूर्यघर लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज (PM-Surya Ghar Yojana – Required Documents for loan )

  • आवेदक/सह-आवेदक के केवाईसी दस्तावेज :- पहचान पत्र आधार कार्ड पैन कार्ड मतदाता पहचान पत्र आदि, इसके अलावा पता प्रमाण के लिए आधार कार्ड बिजली का बिल या राशन कार्ड की कॉपी आवश्यक है|
  • वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:- 6 महीने की वेतन स्लिप|
  • गैर-वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए:- पिछले 2 साल का आयकर की रिटर्न:
  • पिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण : जिस खाते में ऋण राशि जमा की जाएगी, उसका विवरण।
  • 5KW से 10 KW तक की सौर इकाई के लिए अन्य दस्तावेज:-
    • यदि आवासीय संपत्ति जिस पर सौर ऊर्जा स्थापित की जानी है, वह किसी अन्य बैंक/वित्तीय संस्थान के पास गिरवी रखी है, तो मौजूदा ऋणदाता बैंक/वित्तीय संस्थान से एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र)।
  • 6 महीने का बिजली बिल : जिस घर में सौर ऊर्जा स्थापित की जाएगी, उस संपत्ति का बिजली बिल।
  • 3 किलोवाट तक की इकाई क्षमता के लिए आय दस्तावेज की आवश्यकता नहीं है।

PM सूर्यघर योजना के लिए महत्वपूर्ण लिंक:-

s.nowebsiteLink
1jan Samarth websiteclick here
2Official Websiteclick here
3SBI loan Detailsclick here
4Bank of Baroda Loan Detailsclick here


PM सूर्यघर योजना लोन के लिए पात्रता Pm surya ghar yojana loan eligibility

पीएम सूर्य घर योजना के लिए लोन लेने के लिए ऊपर बताए गए एसबीआई और बैंक ऑफ़ बड़ौदा की स्कीम के आधार पर निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए:-

  • आयु सीमा 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर 680 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पास अपने नाम का घर होना चाहिए। किराए पर रहने वाले लोगों को इस योजना के तहत ऋण नहीं मिलेगा।
  • :घर की छत पर इतनी जगह खाली होनी चाहिए जितने में सोलर पैनल को स्थापित किया जा सके। यह जगह 100 Sfq से अधिक होनी चाहिए|
  • आवेदक केवल अपने बचत खाते से ही ऋण का लाभ उठा सकता है।
  • आवेदक के पास नवीनतम बिजली बिल होना चाहिए।
  • pm सूर्य घर योजना के लिये रजिस्ट्रेशन ( PM suryaghar registraction) :– लोन के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है| |
 engineer checking loan eligibility  for  loan under pm suryaghar yojna
  • आवेदक पहले से किसी भी बैंक से डिफाल्टर घोषित नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक द्वारा पूर्वे में सोलर योजना का लाभ न लिया हो |
  • यदि आवेदक 3 किलोवाट से अधिक का सोलर पैनल के लिए लोन चाहता है तो उसकी मासिक आय का साधन सैलरी या बिज़नस से |
  • अतिरिक्त दस्तावेज:पहचान प्रमाण (Identity Proof),पता प्रमाण (Address Proof),आय प्रमाण (Income Proof)

PM सूर्यघर योजना कैलकुलेटर |Pm Surya ghar yojana loan calculator

पीएम सूर्य घर योजना के लिए आपको कितना लोन मिलेगा, यह दो बातों में निर्भर करता है कि आप कितने वोट का सोलर पैनल लगा रहे हैं, और आप किस बैंक से लोन ले रहे हैं| सामान्यतः 3 किलोवाट तक की सोलर पैनल के लिए सब्सिडी के बाद कुल लागत का 10% योगदान आपको करना होगा अर्थात इतना पैसा आपको देना होगा और बाकी 90% लागत पर आपको बैंक लोन दे देता है, वहीं दूसरी ओर 3 किलोवाट से अधिक सोलर पैनल लगवाने पर 20% लागत का खर्चा आपको खुद उठाना होगा और बाकी 80% पर बैंक आपको लोन दे देगा| इसको हम नीचे एक उदाहरण से समझते हैं:-

पैनल क्षमतामूल लागतसब्सिडी राशिअंतिम लागतआपका योगदानलोन अमाउंट
1 किलोवाट50,000.0030,00020,000200018,000
2 किलोवाट100,000.006000040,000400036,000
3 किलोवाट145,000.007800067,000670060,300
4 किलोवाट185,000.0078000107,0002140085,600
5 किलोवाट225,000.0078000147,00029400117,600
6 किलोवाट240,000.0078000162,00032400129,600
7 किलोवाट280,000.0078000202,00040400161,600
8 किलोवाट320,000.0078000242,00048400193,600
9 किलोवाट360,000.0078000282,00056400225,600
10 किलोवाट400,000.0078000322,00064400257,600

PM सूर्यघर योजना के तहत सब्सिडी प्राप्त करने की प्रक्रिया :-

  1. PM सूर्यघर पोर्टल पर रजिस्टर करें: राज्य, बिजली वितरण कंपनी, उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसे आवश्यक विवरण प्रदान करते हुए पोर्टल पर रजिस्टर करें।
  2. PM सूर्यघर पोर्टल पर आवेदन करें: उपभोक्ता संख्या और मोबाइल नंबर से लॉग इन करें, और दिए गए फॉर्म के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।
  3. PM सूर्यघरआवेदन की स्वीकृति: संभाव्यता स्वीकृति मिलने पर, किसी भी रजिस्टर्ड विक्रेता से सोलर पैनल लगवाएं।
  4. सौर पैनल का विवरण जमा करें: इंस्टॉलेशन के बाद, प्लांट का विवरण जमा करें और नेट मीटर के लिए आवेदन करें।
  5. कमीशनिंग प्रमाणपत्र प्राप्त करें: एक बार नेट मीटर लगाकर डिस्कॉम द्वारा निरीक्षण कर लिया जाता है, तो एक कमीशनिंग प्रमाणपत्र जेनरेट हो जाएगा।
  6. बैंक विवरण जमा करें: सब्सिडी प्राप्त करने के लिए 30 दिनों के अंदर पोर्टल के माध्यम से बैंक खाता विवरण और रद्द चेक जमा करें।
  7. यदि अपने सोलर पैनल के लिए लोन लिया है तो सब्सिडी आपके लोन खाते में एडजस्टमेंट होगी |

एसबीआई सूर्य घर योजना के लिए कितना लोन देता है

एसबीआई द्वारा सूर्य घर योजना के लिए 3 किलो वाट तक के लिए ₹2 लाख और 3 किलो वाट से ज्यादा सौर पैनल के लिए ₹6 लाख तक का लोन दिया जाता है

पीएम सूर्य घर लोन कितने किस्तों में पूरी करनी होगी ? (SBI Solar Loan Installments)

पीएम सूर्य घर योजना के तहत एसबीआई द्वारा दिया गया लोन अधिकतम 120 किस्तों में पूरा करना होगा

पीएम सूर्य घर योजना पर लिया गया लोन पहले भुगतान करने पर क्या कोई पेनल्टी देनी होगी

नहीं पीएम सूर्य घर योजना पर लिया गया लोन यदि आप समय अवधि से पहले चुकाना चाहते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं इसके लिए कोई भी पेनल्टी बैंक द्वारा नहीं ली जाती है|

Pm surya ghar yojana loan interest rate (ब्याज दर) क्या है ?

पीएम सूर्य घर योजना में लोन पर ब्याज की दर 7% है|

पीएम सूर्य घर योजना में सब्सिडी लोन में कैसे एडजस्ट होगी?

आपके द्वारा सूर्योय घर योजना जना के तहत किए गए लोन पर अपने बैंक खाते का विवरण भी देना होगा ताकि जब सब्सिडी आपके खाते में आए तो यह सब्सिडी बैंक द्वारा आपके लोन में एडजस्ट कर दी जाए

क्या मुझे सौर पैनल लगाने के लिए पहले सारी तक काम एडवांस में देनी होगी?

आपको सोलर पैनल लगाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात केवल रजिस्टर्ड वेंडर से संपर्क करना होगा और उसके पश्चात बैंक में लोन के लिए अप्लाई करना होगा बैंक लोन को रजिस्टर्ड वेंडर को ट्रांसफर कर देगा और फिर रजिस्टर्ड वेंडर, आपकी छत पर सोलर पैनल लगा देगा आपको केवल कुल लागत का 10% और 3 किलो वाट से ज्यादा है तो कुल लागत का 20% रकम देनी होगी

क्या मुझे सोलर पैनल के अलावा अन्य खर्चो जैसे इनवर्टर तार आदि के लिए भी सब्सिडी और लोन मिलेगा?

आपको सोलर पैनल की लागत का 60% तक ही सब्सिडी मिलेगी बाकी खर्चों के लिए कोई सब्सिडी नहीं मिलेगी हालांकि इन खर्चों के लिए आप अलग से बैंक से लोन ले सकते हैं|


Leave a Comment