पीएम सूर्य घर योजना:-शंका और समाधान पूर्ण

यदि आप भी पीएम सूर्य घर योजना में रजिस्ट्रेशन करने की सोच रहे है ओर आपके मन में कुछ दुविधा है तो हम यहाँ पीएम सूर्य घर योजना के बारे में आपकी सारी शँका और उसका सम्पूर्ण समाधान लेकर आये है |

पीएम सूर्य घर योजना एक नजर में

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना (पीएम सूर्य घर योजना) भारत सरकार की एक पहल है जो देश में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के तहत, सरकार लोगों को सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इस योजना के लिए पात्रता इस प्रकार से है :-

  • आवेदक भारत का नागरिक होना आवश्यक है।
  • आवेदक के पास अपना घर होना चाहिए और छत पर काम से कम 100 स्क्वायर फीट की जगह होनी चाहिए सोलर पैनल लगाने के लिए |
  • आवेदक के घर में बिजली का कनेक्शन होना चाहिए।
  • आवेदक को योजना के तहत निर्धारित सब्सिडी के लिए पात्र होना चाहिए , और पहले योजना के तहत सब्सिडी ना ली हो|

पीएम सूर्य घर योजना के लाभ

  • एक करोड़ घरों को सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना
  • बिजली बिलों में कमी और ऊर्जा के अन्य विकल्पों की तलाश करना|
  • पर्यावरण को लाभ।
  • ऊर्जा सुरक्षा में वृद्धि।
  • 300 यूनिट बिजली स्वयं पैदा कर बिजली में आत्मनिर्भरता पैदा करना|

पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपलब्ध सहायता

  • सरकार सौर ऊर्जा प्रणाली की लागत का 60% तक सब्सिडी प्रदान करती है, जो की 3 किलोवाट पर अधिकतम 78000 तक है|
  • शेष राशि का भुगतान आवेदक द्वारा ऋण या नकद के माध्यम से किया जा सकता है, ऋण लेने में सरकार द्वारा सहायता की जा रही है और सस्ती दर पर लोन दिया जा रहा है जा रहा है

पीएम सूर्य घर आवेदन कैसे करें

जब से इस योजना को शुरू किया गया है लोगों के मन में कई तरह के सवाल आ रहे हैं, वैसे तो यह योजना कोई नहीं लेकिन अब सरकार ने इस योजना के तहत एक करोड़ लोगों को इस योजना का लाभ देने के लिए विशेष अभियान चलाया है, इसके तहत अगले 3 सालों में एक करोड़ लोगों को सौर ऊर्जा में आत्मनिर्भर बनाना है |

इसके लिए सरकार की तरफ से इस बार काफी गंभीर प्रयास किये जा रहे हैं| यह योजना सरकार द्वारा सब्सिडी देने के बाद एक बेहतरीन योजना है और इससे पहले की सब्सिडी या इस बारे में कोई अन्य परिवर्तन हो आपको इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बारे में अवश्य सोचना चाहिए |

यहां पर हम कुछ महत्वपूर्ण सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे|

पीएम सूर्य घर योजना:-शंका और समाधान पूर्ण  जानकारी



पीएम सूर्य घर योजना:-शंका और समाधान पूर्ण

प्रश्न: क्या इस योजना के तहत सभी को सब्सिडी मिलेगी?

उत्तर: नहीं, सब्सिडी केवल उन आवेदकों को मिलेगी जो योजना के तहत निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं।

प्रश्न:- मैं इनकम टेक्स भरता हूं तो क्या मैं इस योजना के लिए सब्सिडी पाने के लिए पात्र हूं?

उत्तर:- हां, इस योजना में न्यूनतम और अधिकतम आय का कोई बंधन नहीं है और कोई भी व्यक्ति जो भारत का नागरिक है और अन्य पत्रताओं को को पूरा करता है इस योजना का लाभ उठा सकता है और सब्सिडी पाने के लिए पात्र है|

प्रश्न: मैं इस योजना के तहत कितनी सब्सिडी प्राप्त कर सकता हूं?

उत्तर: आपको मिलने वाली सब्सिडी आपके द्वारा स्थापित की जाने वाली सौर ऊर्जा प्रणाली की क्षमता पर निर्भर करेगी। 1 किलो वाट के लिए ₹30000, 2 किलो वाट के लिए ₹60000 और 3 किलोवाट से लेकर 10 किलो वाट तक के सौर प्रणाली लगाने पर अधिकतम 78000 की सब्सिडी सरकार की तरफ से दी जा रही है

प्रश्न: मैं इस योजना के तहत ऋण कैसे प्राप्त कर सकता हूं?

उत्तर: आप योजना के नोडल बैंक से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। अभी सरकार ने 8 से अधिक बैंकों को पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदकों को लोन देने के लिए अधिकृत किया है और जल्द ही अधिक बैंकों को सरकार द्वारा अधिकृत किया जाएगा|

प्रश्न: इस योजना के तहत सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने में कितना समय लगता है?

उत्तर: सौर ऊर्जा प्रणाली स्थापित करने में आमतौर पर 2-3 सप्ताह लगते हैं।

प्रश्न:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोन लेने पर ब्याज की दर क्या है और क्या ब्याज की दर पर छूट भी है?

उत्तर:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत बैंक से लोन लेने पर सामान्यतः 7% की दर से ब्याज लिया जाता है, यदि आपने इन बैंकों से होम लोन भी ले रखा है तो यह बैंक आपको ब्याज में कुछ छूट दे सकते हैं|

प्रश्न: पीएम सूर्य घर के तहत बैंक से लोन लेने के लिए क्या आवश्यक दस्तावेज़ चाहिए?

उत्तर:- 3 किलोवाट से कम सोलर पैनल के लिए लोन लेने के लिए आपको किसी विशेष डॉक्यूमेंट की आवश्यकता नहीं है आपको केवल पीएम सूर्य घर योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करा कर , प्रोजेक्ट को स्वीकृत करना है, यदि 3 किलो वाट से अधिक सौर पैनल के लिए लोन ले रहे हैं तो उसके लिए आपको अपनी मासिक आय का स्रोत देना होगा|

प्रश्न:- पीएम सूर्य घर योजना के लिए मुझे बैंक से कितना लोन मिलेगा?

उत्तर:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत सौर पैनल की लागत का 80% तक लोन बैंक आपको दे देगा और बाकी के रकम का भुगतान आपको स्वयं करना होगा| तीन किलो वाट के पैनल तक बैंक ₹200000 और 3 किलोवाट से लेकर 10 किलो वाट तक के सोर पैनल के लिए बैंक 10 लख रुपए तक लोन दे सकता है|


प्रश्न:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत मुझे सब्सिडी कब मिलेगी?



उत्तर:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत सबसे पहले आपको अपने घर की छत पर सोर पैनल लगाना होगा और पूरी रकम का भुगतान या तो स्वयं या लोन के माध्यम से सौर पैनल वेंडर को करना होगा, उसके पश्चात एक महीने के अंदर आपके खाते में सब्सिडी की रकम आ जाएगी| यदि आपने बैंक से लोन लिया है तो आपको उसे खाते की डिटेल बैंक को देनी होगी जिसमें सब्सिडी आएगी और सब्सिडी आने पर यह रकम बैंक द्वारा आपके लोन में एडजस्ट कर दी जाएगी|

प्रश्न:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत सौर पैनल और मीटर On Grid या Off Grid है ?

उत्तर:- यही योजना On Grid है और आप का मीटर बिजली कंपनी के ग्रिड से कनेक्ट होगा ताकि काम और ज्यादा होने पर बिजली ग्रिड में ट्रांसफर हो सकेऔर सौर पैनल से बिजली न मिलने पर ग्रिड से बिजली ली जा सके|

प्रश्न: इस योजना के तहत मुझे 300 यूनिट फ्री बिजली कैसे मिलेगी?

उत्तर:- सरकार द्वारा 3 किलो वाट तक के सोलर पैनल के लिए 78000 की सब्सिडी दी जा रही है और यह मान के चल सकते हैं कि आपके महीने में 300 यूनिट बिजली खर्च होती है तो यह सोर पैनल को लगाने के बाद आपकी यह 300 यूनिट बिजली की जरूरत पूरी हो जाएगी, इस तरह से यह 300 यूनिट बिजली आपको फ्री में मिल जाएगी|

प्रश्न:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगाने वाला सौर पैनल की कीमत कितने साल में वसूल हो जाएगी और इसकी जीवनकाल कितना है?

उत्तर:- सामान्य इस योजना के तहत लगाए जाने वाले सौर पैनल की कीमत 5 से 6 साल में वसूल हो जाती है और लगाए जाने वाले सौर पैनल का जीवनकाल लगभग 25 साल होता है|

प्रश्न:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगाने जाने वाले सोलर पैनल में बैटरी भी लगती है क्या?

उत्तर:- नहीं, इसमें कोई बैटरी नहीं है केवल इनवर्टर लगता है इनवर्टर आप अपने हिसाब से अपने बजट के हिसाब से लगा सकते हैं|

प्रश्न:- पीएम सूर्य घर योजना के लिए मेरे पास बिजली का मीटर का होना जरूरी है?

उत्तर:- हां इस योजना के तहत आपका नाम से बिजली का मीटर होना आवश्यक है और घर पर लगाने के लिए आवश्यक जगह भी होनी चाहिए अर्थात मालिकाना हक आपके पास होना चाहिए|

प्रश्न:- क्या में पीएम सूर्य घर योजना के तहत ढाई किलो वाट का सोलर पैनल लगा सकता हूं |

उत्तर:- नहीं,पीएम सूर्य घर योजना के तहत उपलब्ध 1 किलोवाट से लेकर 10 किलो वाट के बीच का ही कोई सोलर पैनल लाभ लगा सकते हैं तभी आपको सब्सिडी मिलेगी|

प्रश्न :- क्या मुझे सरकार द्वारा अधिकृत वेंडर से ही सौर पैनल लगाना है या मै प्राइवेट वेंडर से भी सौर पैनल लगा सकता हूं ?

उत्तर:- नहीं, सब्सिडी पाने के लिए आपको सरकार द्वारा अधिकृत वेंडर से ही सौर पैनल लगाना होगा|

प्रश्न:- क्या मैं कुछ पैनल डीसीआर (DCR) और कुछ पैनल नॉन डीसीआर (non dcr solar panel) लगा सकता हूं अर्थात 3 किलोवाट तक सब्सिडी पाने के लिए डीसीआर पैनल और 4 से 10 किलोवाट तक के लिए नॉन डीसीआर पैनल?

उत्तर:- नहीं, इस योजना का लाभ लेने के लिए और अपने सौर पैनल की अधिकतम आयु के लिए आपको हमेशा ही डीसीआर पैनल लगाने चाहिए|

प्रश्न:- मैंने पिछली योजना में अप्लाई कर है और मेरी एप्लीकेशन अभी अंडर प्रोसेस है तो क्या मैं पीएम सूर्य घर योजना के तहत आवेदन कर सकता हूं|

उत्तर:- नहीं, आपका आवेदन पिछली वाली योजना के अनुसार ही पूरा होगा|

प्रश्न:- क्या यह सब्सिडी केवल रेजिडेंशियल एरिया में सोलर पैनल लगाने पर मिलेगी?

उत्तर:- हां, अभी पीएम सूर्य घर योजना के तहत केवल रेजिडेंशियल एरिया में सोलर पैनल लगाने पर ही सब्सिडी मिलेगी|

प्रश्न:- मेरे मीटर का लोड 1 किलोवाट है तो क्या मैं 3 किलो वाट के सोलर पैनल के लिए आवेदन कर सब्सिडी के लिए पत्र हूं ?

उत्तर:- हां, मगर आपको लोड बढ़ाने के लिए भी साथ में आवेदन करना होगा|

प्रश्न :- यदि एक घर में 2 मीटर हैं तो क्या हर मीटर पर अलग-अलग सब्सिडी मिलेगी?

उत्तर:- हां, यदि छत पर सौर पैनल लगाने के लिए पर्याप्त जगह है |

प्रश्न:- क्या हम अपने RWA के तहत भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं?

उत्तर:- इस बारे में सरकार द्वारा जल्द ही योजना लाई जाएगी?

पीएम सूर्य घर योजना के लिए वेंडर कैसे चुने



प्रश्न:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत सौर पैनल लगाने के लिए मुझे वेंडर का चुनाव किस प्रकार करना चाहिए?

उत्तर:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत वेंडर की लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध है आपको सबसे पहले अपने एरिया के वेंडर की लिस्ट में से कुछ वेंडर के पास जाकर देखना चाहिए कि उनके द्वारा पूर्व में आपके इलाके में कितने सोर पैनल लगाये गए थे , उनका सर्विस का रिकॉर्ड क्या है, और उनके द्वारा लगाये जाने वाले सौर पैनल, इनवर्टर, और अन्य सामान की कवालिटी , सोर पैनल लगाने के बाद की सर्विस और कुल लागत क्या है| इन सब के आधार पर आपको एक अच्छे वेंडर का चुनाव करना है|

प्रश्न:- मानसून में यदि सोलर पैनल काम नहीं करता है तो बिजली किस प्रकार से मिलेगी?

उत्तर:- जैसे की इस योजना में सौर पैनल के साथ मीटर ग्रिड के कनेक्ट होगा सोर पेनल से बिजली न मिलने पर आपको ग्रिड से बिजली मिलेगी|

प्रश्न:- क्या अतिरिक्त बिजली के बदले मुझे बिजली कंपनी से कुछ पैसा मिलेगा?

उत्तर:- यदि सौर पैनल से इतनी बिजली पैदा होती हैं कि आपके घर की बिजली की जरूरत पूरी होने के बाद कुछ बिजली बच जाय तो वह बिजली ग्रिड मैं चली जाती है मगर इसके बदले कंपनी के द्वारा कितना पैसा दिया जाएगा यह राज्य की बिजली कंपनी पर निर्भर करता है, कुछ राज्यों में अतिरिक्त बिजली के बदले बिजली कंपनी द्वारा लिया जाने वाला मासिक सरचार्ज या अन्य खर्च को आपका बिल में से कम कर दिया जाता है|

प्रश्न:- योजना के तहत अप्लाई करने के लिए कोई अंतिम डेट भी है?

उत्तर:- नहीं ,सरकार द्वारा अभी पीएम सूर्य घर योजना के लिए कोई अंतिम तारीख तय नहीं की गई है सरकार का लक्ष्य एक करोड़ घरों में सौर पैनल लगाने का है और उम्मीद है कि इसके तहत काम से कम 2 से 3 करोड लोग रजिस्टर्ड हो सके|

प्रश्न:- क्या पीएम सूर्य घर योजना के तहत मुझे रजिस्ट्रेशन करने के लिए ईमेल और मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है?

उत्तर:- हां पीएम सूर्य घर के योजना के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस होना अनिवार्य है क्योंकि रजिस्ट्रेशन के पश्चात, सभी प्रकार के पत्राचार आपको कंपनी द्वारा आपकी मेल आईडी के माध्यम से की जाएंगे|

प्रश्न:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत वेंडर द्वारा मुझे क्या-क्या सामान दिया जाएगा और उसके खर्चे में क्या-क्या शामिल होगा?

उत्तर:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत वेंडर द्वारा दिया जाने वाले सामान में मुख्य तौर पर माड्यूल, इनवर्टर ,तार, इंस्टॉलेशन के चार्ज, नेट मीटर ,एएमसी चार्जेस यदि आप कर रहे हैं तो आदि शामिल है|

प्रश्न:- पीएम सूर्य घर के तहत दिए जाने वाले सौर पैनल इनवर्टर की क्या गारंटी रहती है?

उत्तर:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत लगाए जाने वाले इनवर्टर की गारंटी सामान्यतः 5 साल रहती है और सौर पैनल माड्यूल का जीवनकाल लगभग 25 साल रहता है|

प्रश्न:- पीएम सूर्य घर योजना के तहत मुझे वेंडर को सौर पैनल लगाने के लिए एडवांस में कितना पैसा देना चाहिए?

उत्तर:- वैसे तो यह आपके और वेंडर के आपसे एग्रीमेंट पर निर्भर करता है लेकिन फिर भी यदि वेंडर जब आपके पास सामान देकर जाता है तो आप उसको 20% एडवांस दे सकते हैं उसके बाद जब वेंडर आपके घर पर सौर पैनल इंस्टॉल करके मीटर लगा देता है तो आप 50% उसको पेमेंट कर सकते हैं, बाकी का 30% आप आपसी सहमति से भुगतान कर सकते हैं यह केवल एक सलाह है|

प्रश्न:- यदि मैं बैंक में लोन लेने जाता हूं तो बैंक द्वारा अधिकृत वेंडर से ही मुझे सामान लेना होगा?

उत्तर:- हां अभी तो बैंक द्वारा अधिकृत वेंडर से ही आपको सोलर पैनल लगाना है, हालांकि बैंकों द्वारा अभी अधिक से अधिक वेंडर को अधिकृत किया जा रहा है|

प्रश्न:- सौर पैनल के लिए मुझे कितने अर्थिंग लगानी चाहिए?

उत्तर:- सौर पैनल के साथ-साथ आपके घर में इनवर्टर भी लगाया जा रहा है इसलिए आपकी अपनी सुरक्षा के लिए आपको कम से कम तीन अर्थिंग तो उसे लगानी चाहिए|

प्रश्न:- क्या मैं अपने घर के गार्डन में सौर पैनल लगा सकता हूं और मुझे सब्सिडी मिलेगी?

उत्तर:- हां बिल्कुल आप लगा सकते हैं|

प्रश्न:- क्या मैं सोर पैनल लगाने के पश्चात अपने घर में AC चला सकता हूं?

उतर :- यह आपके सौर पैनल के लोड पर निर्भर करता है |

प्रश्न :- क्या मुझे राज्ये सरकार की सब्सिडी भी मिलेगी , जैसे उत्तर प्रदेश ?

उत्तर :- हां , दोनों सब्सिडी मिलेगी , जैसे 2 KW के लिए उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा 30000 और केंद्र सरकार द्वारा 60000 रुपये निर्धारित है कुल सब्सिडी 90000 हज़ार हुई । जानकारी www.upneda.org.in पर चेक की जा सकती हैं।



अधिक जानकारी के लिए

  • योजना की वेबसाइट: https://solarrooftop.gov.in/
  • योजना का हेल्पलाइन नंबर: 1800-180-6446
  • अधिक जानकारी के लिए यहाँ देखे :-
  • Detail FAQ

Detail online apply process :-

Leave a Comment