ऋषिकेश में Motorcycle, Scooty, Bike किराये पर कैसे ले – पूरी जानकारी
यदि आप भी इस साल ऋषिकेश घूमने की योजना बना रहे हैं तो ऋषिकेश या उसके आसपास की जगह जिसमे की बद्रीनाथ केदारनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री की यात्रा भी शामिल है बाइक के माध्यम से भी कर सकते हैं|
ऋषिकेश में घूमने के लिए आजकल के युवाओं में मोटरसाइकिल और बाइक एक लोकप्रिय साधन बन गया है इसके अलावा तरह अधिकतर तीर्थ यात्री केदारनाथ की यात्रा भी मोटरसाइकिल के माध्यम से करते हैं|
इसलिए यह जरूरी है कि आप ऋषिकेश से मोटरसाइकिल किराए पर लेने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखें इसके अलावा यहां हम आपको यह भी बताएंगे कि आपको ऋषिकेश में मोटरसाइकिल किराए पर लेने के लिए किन-किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होगी|
ऋषिकेश में Motorcycle, Scooty, Bike किराये पर कहा से ले ?
आपके मन में पहला सवाल आता है कि ऋषिकेश में मोटरसाइकिल, स्कूटी या बाइक किराए के लिए कहां से लें| ऋषिकेश में मोटरसाइकिल किराए के लिए जानकारी आपको काफी सारे यूट्यूब वीडियो के माध्यम से ले सकते हैं| हालांकि मोटरसाइकिल किराए की अधिकतर दुकाने हरिद्वार में है जिनमें की घुमो बाइक एक प्रमुख दुकान है इसकी जानकारी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी |
इसके अलावा बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है इनके माध्यम से आप ऋषिकेश -केदारनाथ यात्रा के लिए मोटरसाइकिल किराए पर ले सकते हैं | इस बात का ध्यान रखें कि आप ऑनलाइन मोटरसाइकिल किराए पर लेने के लिए बुकिंग करते समय कभी पूरे किराए का भुगतान न करें और स्कूटी किराए पर लेने के लिए वास्तविक दुकान पर जाने के बाद ही करें बुकिंग करें|
हालांकि की यात्रा के सीजन मई – जून में मोटरसाइकिल किराए पर लेने के लिए काफी बुकिंग रहती है इसलिए आप यात्रा की पहले से तैयारी कर ले तो आपको मोटरसाइकिल की किराए पर लेने में ज्यादा परेशानी नहीं|
ऋषिकेश में बाइक रेंटल का किराया कितना है?|Rishikesh bike rent per day
ऋषिकेश में आप विभिन्न प्रकार की बाइक या स्कूटर किराए पर ले सकते हैं, जिनकी कीमतें इस प्रकार हैं:
- एक्सेस 125 सीसी/एक्टिवा – ₹500/दिन (Access 125 cc/Activa – ₹500/day)
- पल्सर/अवेंजर/FZ – ₹800/दिन (Pulsar/Avenger/FZ – ₹800/day)
- रॉयल एनफील्ड 350 सीसी – ₹1200/दिन (Royal Enfield 350 cc – ₹1200/day)
- रॉयल एनफील्ड हिमालयन – ₹1800/दिन (Royal Enfield Himalayan – ₹1800/day)
यदि आप ऋषिकेश के अलावा जैसे केदारनाथ बद्रीनाथ के लिए मोटरसाइकिल किराए पर ले रहे हैं तो उसका किराया आपके द्वारा किराए की अवधि, यात्रा के स्थान और मोटरसाइकिल के प्रकार के अनुसार निर्धारित होता है |
सामान्यतः ऋषिकेश से केदारनाथ के लिए आप 125 सीसी की मोटर स्कूटी का किराया 1200 से लेकर ₹1500 के बीच रहता है|
ऋषिकेश में बाइक किराए पर लेने के लिए दस्तावेज़
- ऋषिकेश में बाइक किराए पर लेते समय, आपको अपना मूल पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि जमा करना होगा।
- यह पहचान पत्र भारत सरकार द्वारा जारी किया गया आधार कार्ड / पासपोर्ट / मतदाता पहचान पत्र हो सकता है।
- ऋषिकेश में बाइक किराये के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की मूल प्रति भी साथ लाना ज़रूरी है।
- विदेशी पर्यटकों को रिशिकेश में बाइक किराए पर लेने के लिए दुकानदार को अपने पासपोर्ट की एक प्रति भी जमा करनी होगी।
रिशिकेश में बाइक किराए पर लेने की प्रक्रिया| Rishikesh Bike Rental Guide in Hindi
भारतीय नागरिकों के लिए:
- ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी और ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस भी साथ रखे
- मूल आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड (बाइक/स्कूटी वापसी तक जमा रखना होगा)
विदेशी नागरिकों के लिए:
- ड्राइविंग लाइसेंस की फोटोकॉपी
- पासपोर्ट की फोटोकॉपी
- कोई भी मूल आईडी कार्ड (बाइक/स्कूटी वापसी तक जमा रखना होगा)
सिक्योरिटी जमा| Security for bike rent in Rishikesh
- बाइक किराए पर लेते समय आपको एक गारंटी राशि जमा करनी होगी।
- यह राशि बाइक के प्रकार, उसकी स्थिति और दुकानदार के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है।
- यह वापसी योग्य राशि होती है, जो बाइक को सुरक्षित रूप से वापस करने पर लौटा दी जाती है।
- अगर बाइक को कोई नुकसान होता है, तो मरम्मत का खर्च जमा राशि में से काट लिया जाएगा।
- आप चाहें तो बाइक को वापस करने से पहले खुद भी ठीक करवा सकते हैं।
खराबी की स्थिति में| Recovery Policy of Bike for Rent in Rishikesh in case damage of bike
- ऋषिकेश में बाइक किराए पर लेने के दौरान यदि बाइक में कोई खराबी होती है तो अपनी यात्रा शुरू करने से पहले आप तुरंत इस बारे में सूचित करें
- यात्रा के दौरान छोटी-मोटी तकनीकी कमियां या कोई हानि के लिए आपको नुकसान की भरपाई करनी पड़ सकती है|
- वहीं कहीं दुकानदार प्रतिदिन किराए में थोड़ी बढ़ोतरी कर आपको ऐसी पॉलिसी देते हैं कि यदि यात्रा के दौरान बाइक में कोई नुकसान हो जाए तो आपको उसकी भरपाई नहीं करनी पड़ेगी
- उदाहरण के लिए केदारनाथ के लिए किसी स्कूटी का किराया प्रतिदिन के हिसाब से एक हजार रुपए हैं यदि आप ₹1200 प्रतिदिन के हिसाब से बाइक किराए पर लेते हैं और इस दौरान कोई नुकसान होता है दुकानदार आपसे कोई भी नुकसान की भरपाई के लिए नहीं कह सकता हालांकि हो सकता है की यात्रा के दौरान किसी प्रकार के नुकसान ना हो लेकिन आपको किराया ₹1200 के हिसाब से देना होगा इस प्रकार के किराए में अंत में आपको थोड़ा बहुत मानसिक शांति को रहती है
- बाइक किराए पर लेते समय अच्छी तरह से जाँच पड़ताल कर लें और हो सके तो उसका एक वीडियो बनाकर दुकानदार को भेज दे|
बाइक लेने और वापसी की प्रक्रिया को ध्यान से पूरा करे :-
- आपको तयशुदा जगह से ही बाइक किराए पर मिल सकती है और वापसी भी उसी जगह पर करनी होगी।
- कुछ दुकानदार बस स्टेशन आया रेल स्टेशन पर बाइक पहुँचाने या आपको लेने की सुविधा भी देते हैं।
- अगर आप तयशुदा जगह पर बाइक वापस नहीं कर पा रहे हैं, तो आपको दुकानदार को सूचित करना होगा या पहले से ही जगह तय करे ले |
ऋषिकेश में आपको किराए पर मिलने वाली कुछ बाइक्स हैं:
- नियमित बाइक्स: Avenger Street 220, Bajaj Avenger, Himalayan, Classic 350, Bajaj Pulsar -150, Mahindra Duro 125 और Royal Enfield and many more.
- On Special Request: बीएमडब्ल्यू, हार्ले डेविडसन, हिमालयन, केटीएम ड्यूक, यामाहा एफजेडएस जैसी प्रीमियम हाई-एंड बाइक्स का इंतजाम किया जा सकता है।
- स्कूटी: यदि आप लक्जरी बाइक्स नहीं लेना चाहते हैं, तो किफायती विकल्प के तौर पर आप एक्टिवा, जैसी स्कूटी भी किराए पर ले सकते हैं, जो की ऋषिकेश और उसके आस पास की जगह घुमने के लिए सबसे बढ़िया साधन है |
ऋषिकेश में बाइक किराए पर लेने के लिए कुछ उपयोगी सुझाव
- भुगतान करने से पहले बाइक की अच्छी तरह जांच करें: बाद में दुकानदार के साथ किसी भी तरह की गलतफहमी से बचने के लिए, बाइक किराए पर लेते समय उसकी स्थिति की प्राथमिकता के साथ जांच करें।यदि हो सके तो बाइक का विडियो बना कर दूकानदार को भेज दे |
- यह सुनिश्चित करें कि वाहन का हर हिस्सा, जिसमें टायर, ब्रेक, इंजन, लाइट आदि शामिल हैं, उत्तम स्थिति में हों.
- यह सुनिश्चित करें कि जिस रेंटल कंपनी से आप बाइक किराए पर ले रहे हैं, वह आपको बीमा प्रमाण पत्र, रजिस्ट्रेशन कार्ड और प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की प्रतियों के साथ प्रदान करती है.
- बाइक वापसी का समय और तारीख पहले से तय करे ले ताकि आप समय पर बाइक वापस कर सकें और देरी से होने वाले जुर्माने से बच सकें।
- किराये के समझौते को ध्यान से पढ़ें और समझौते में उल्लिखित किसी भी मौजूदा क्षति को नोट करें ताकि किसी भी मौजूदा क्षति के लिए दायित्व से बचा जा सके।
- हमेशा दुकानपर जाकर बाइक का निरीक्षण करने के बाद ही बाइक फाइनल करे |
- जहा तक हो सके बाइक किराये परे लेने की शर्तो को लिखित में या अपने फ़ोन पर whatsup पर ले |
- ऋषिकेश में बाइक किराये पर लेने से पहले youtube से दूकानदार की जानकारी और रिव्यु देख ले |
ऋषिकेश में स्कूटर किराए पर लेकर घूमने के लिए बेहतरीन स्थान
ऋषिकेश में घूमने के लिए कई बेहतरीन स्थान हैं| स्कूटर किराए पर लेकर आप इन जगहों को आसानी से देख सकते हैं:
- पार्थम निकेतन (Parmarth Niketan): गंगा नदी के तट पर स्थित परमार्थ निकेतन एक आध्यात्मिक स्थल है। यह ध्यान करने और योग सीखने के लिए एक आदर्श स्थान है। यहां दैनिक आरती समारोह भी आयोजित किए जाते हैं, जिन्हें देखना अपने आप में एक अनुभव है।
- बीटल्स आश्रम (Beatles Ashram): महर्षि महेश योगी आश्रम के नाम से भी जाना जाने वाला बीटल्स आश्रम, ऋषिकेश के बाहरी इलाके में स्थित एक परित्यक्त आश्रम है। 1960 के दशक में, प्रसिद्ध बैंड ‘बीटल्स’ ने ध्यान करने के लिए कुछ समय यहीं बिताया था। वर्तमान में यह एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है। यहां आप ध्यान कक्षों और भित्ति चित्रों को देख सकते हैं।
- राजाजी राष्ट्रीय उद्यान (Rajaji National Park): ऋषिकेश से लगभग 21 किमी दूर स्थित राजाजी राष्ट्रीय उद्यान वन्यजीव प्रेमियों के लिए स्वर्ग है। यह बाघ, हाथी, तेंदुए और विभिन्न प्रकार के पक्षियों का घर है। आप यहां जंगल सफारी का आनंद ले सकते हैं और वन्यजीवों को उनके प्राकृतिक आवास में देख सकते हैं।
- तेरा मंजिल मंदिर (Tera Manzil Temple): त्रयंबकेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाने वाला तेरहा मंजिल मंदिर, गंगा नदी के तट पर स्थित एक बहु-मंजिला मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। मंदिर की खूबसूरत वास्तुकला देखने लायक है।
- गीता भवन (Gita Bhawan): गीता भवन गंगा नदी के तट पर स्थित एक विशाल परिसर है। यह भगवद् गीता और अन्य भारतीय धर्मग्रंथों के बारे में जानने के लिए एक उत्तम स्थान है। यहां आप व्याख्यान, कार्यशालाओं और योग सत्रों में भी भाग ले सकते हैं।
- स्वर्ग आश्रम (Swarg Ashram): स्वर्ग आश्रम गंगा नदी के तट पर स्थित एक छोटा आश्रम है। शहर के शोर से दूर, यह शांत वातावरण में ध्यान करने और आराम करने का एक शानदार स्थान है।
- लक्ष्मण झूला: ऋषिकेश के सबसे प्रसिद्ध स्थलों में से एक, लक्ष्मण झूला गंगा नदी पर बना एक झूलता हुआ पुल है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम के भाई लक्ष्मण ने इसी स्थान पर जूट की रस्सियों से नदी पार की थी।
- राम झूला: गंगा नदी पर बना एक और झूलता हुआ पुल, राम झूला लक्ष्मण झूला से थोड़ा आगे स्थित है। इसका नाम भगवान राम के नाम पर रखा गया है, जो वनवास के दौरान इसी स्थान पर नदी पार कर गये थे।
- नीर गढ़ झरना: ऋषिकेश से लगभग 6 किमी दूर स्थित नीर गढ़ झरना, हरे भरे जंगलों से घिरा हुआ एक खूबसूरत झरना है। इस झरने को देखने का सबसे अच्छा समय मानसून का मौसम होता है।
- त्रिवेणी घाट: त्रिवेणी घाट गंगा नदी के तट पर स्थित एक पवित्र स्थान है। ऐसा माना जाता है कि इस स्थान पर नदी में स्नान करने से आपके सारे पाप धुल जाते हैं।
क्या हम ऋषिकेश से केदारनाथ के लिए बाइक किराए पर ले सकते हैं?
हां , आजकल अधिकतर युवा यात्री ऋषिकेश से बाइक के माध्यम से केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करते हैं इसके लिए हरिद्वार या ऋषिकेश में आपको ₹1500 प्रतिदिन के हिसाब से बाइक आसानी से किराए पर मिल जाती है| बाइक से केदारनाथ की यात्रा कैसे करें इस बारे में हम आपको पहले से ही विस्तार से बता चुके हैं|
क्या ऋषिकेश में बाइक किराए पर मिलती है?
ऋषिकेश में आप आसानी से ₹500 प्रतिदिन से लेकर ₹2000 प्रति दिन तक बाइक किराए पर ले सकते हैं| इसके अलावा आप ऋषिकेश से बाइक किराए पर लेकर चार धाम की यात्रा भी बाइक के माध्यम से कर सकते हैं|
ऋषिकेश में बाइक किराए के लिए कितनी राशी जमा करनी पड़ती है ?
बाइक किराए पर लेने के लिए आपको जितनी सिक्योरिटी जमा करनी होगी, वो रेंटल कंपनी के नियमों और आपके द्वारा चुनी गई बाइक के प्रकार पर निर्भर करती है | हर जगह और हर बाइक के लिए जमा राशि अलग-अलग हो सकती है, अधिकतर दुकानवाले लगभग रु 1000 तक जमा राशी रखते है |